Translate

Sunday, May 3, 2020

सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी


लखीमपुर खीरी।। लॉक डाउन 3 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद यूपी सरकार ने जारी किए निर्देश बताते चले मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया कि सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। ऑरेंज व ग्रीन जोन में ही व्यवस्था लागू होगी।वही आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानों को प्रातः 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति की गई है और दुकानों में बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन कराने के आदेश भी दिए है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरेली पुलिस द्वारा आरक्षी सोनू कुमार ने ब्लड देकर बचाई जान


शाहजहाँपुर।। जलालाबाद पत्रकार अजीत मिश्रा  द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @shahjahanpurpol पर ट्वीट कर अवगत कराया गया कि रॉयल सिटी हॉस्पिटल बरेली में जलालाबाद निवासी युवक को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है लॉक डाउन की वजह से कोई नहीं पहुंच पा रहा है कृपया मदद करें एवं संपर्क नंबर दिया गया। उक्त ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लेकर  सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया जिसमें उपरोक्त अस्पताल में भर्ती महिला के देवर गौरव श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू निवासी गुनारा जलालाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी भाभी बरेली के उपरोक्त अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें वर्तमान में ब्लड की आवश्यकता है शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा तत्काल बरेली पुलिस को जरिये फोन अवगत कराया गया कि उपरोक्त अस्पताल में भर्ती पेशेंट की तत्काल मदद की जाए, जिस पर कार्यवाही करते हुए बरेली पुलिस द्वारा आरक्षी सोनू कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन बरेली से ब्लड पूर्ति हेतु तत्काल रवाना किया गया जिसमें उक्त आरक्षी द्वारा 01 यूनिट ब्लड बी पॉजिटिव रक्तदान किया गया शाहजहाँपुर पुलिस एवं बरेली पुलिस की उपरोक्त  कार्यवाही को देखते हुए अस्पताल में भर्ती महिला एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने अवैध शराब व जुआ में 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया


शाहजहाँपुर।।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी व अवैध शराब के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार वही थाना पुवायां क्षेत्र में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया व ₹4000 रूपये अभियुक्तगण से बरामद हुए इस प्रकार कुल 07 नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज, कई विभाग के अधिकारियों पर हो सकती है विधिक कार्यवाही


 शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट शब्दों  समस्त विभाग के नोडल  अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक दशा में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जान सुनिश्चित किया जाए।  उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को आरोग्य एक्सल सीट भेजी है। जिसके द्वारा कितने कर्मचारियों ने आरोग्य सेतु  एप डाउनलोड किया है और कितनों ने डाउनलोड नहीं किया का विवरण आरोग्य एक्सल सीट पर भेजने के निर्देश दिए है। जिसकी गणना और जांच अपने स्तर से कराने को कहा है। जांच में अगर किसी भी विभाग  द्वारा फर्जी रिपोर्टिंग की गई तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दे कि कर्मचारी अपने सम्पर्क में रहने वाले लोगो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए तथा अरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने हेतु लोगो को प्रेरित करे। ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने हेतु अरोग्य सेतु एप के माध्यम से सही तरीके से सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकरी ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, नगर विकास विभाग आदि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगो को अरोग्य सेतु के बारे में प्रेरित कर अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से भी अपील की है कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और घर बैठे कोरोना से सुरक्षित रहने की जानकारी प्राप्त करे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूरी कर घर लौट रहे यूवक की पुलिस ने की पिटाई, युवक पुल से कूदा टूटी रीढ की हड्डी


उन्नाव। गाघाट कोतवाली क्षेत्र के नए पुल  से युवक ने पुलिस की मार से छुब्ध लगाई छलांग जिससे युवक की रीढ़ की हड्डी टूटने की कह रहे है बात सूत्रों की माने तो आज लगभग 7 बजे युवक जो कि कानपुर में मेहनत मजदूरी कर अपना तथा आपने परिवार का पालन पोषण करता था युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ शुक्लागंज में रहता है और कानपुर में मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहा है विगत 27 अप्रैल से शुक्लागंज में हॉटस्पॉट होने के कारण वह कानपुर से नही आ सका जिससे उसके परिवार में भुखमरी चालू हो गई बच्चे भूख से तिन तिन तड़पने लगे तब पत्नी ने फोन से जान करी दी तो आज सुबह 3 मई 2020 को लगभग 7 बजे राशन तथा खाने की सामाग्री लेकर नए पुल से पैदल आ रहा था पुलिस के रोकने पर युवक ने पूरी जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी जिसके बाद भी पुलिस ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक पर ताबड़ तोड़ लाठिया चलना सुरु कर दिया जिससे हतास युवक ने अपने आप को बचाने के लिए पुल से छलांग लगा दी और नीचे जा गिरा यह देख पुलिस वहाँ से रफूचक्कर हो गईगंगाघाट पुलिस अपने साथियो को रात के अन्धेरे में नवीन पुल से आने जाने में करती है मदद गंगाघाट पुलिस हॉट स्पॉट के आदेशों की उड़ा रही धज्जियाँ अपने  साथी पुलिस कर्मी को कानपुर जाने का नवीन पुल से दिखाती है रास्ता      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जब प्रशासनिक जन को ही नहीं मिल रही क्वारंटाइन की सुविधा तो आम आदमी को क्या मिलेगी



कानपुर।। रायपुरवा व अनवर गंज थाने में तैनात सिपाही एक के बाद एक लगातार करोना जांच में पॉजिटिव निकल रहे हैं।आपको बताते चलें कि पहले अनवर गंज थाने से सिपाही सुभाष यादव उम्र लगभग 35 वर्ष जो रायपुरवा थाने में सरकारी आवास में रहते थे जिनकी जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है फिर कुछ ही दिनों बाद मैं रायपुरवा थाने में सिपाही अश्विनी यादव उम्र लगभग 32 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब रायपुरवा थाने मैं तैनात सिपाही राजकुमार यादव की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिस तरह जनहित में कार्य करने वाले जनता के रक्षक सिपाहियों को कोरोना जैसी वैश्विक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन के आला अधिकारी थाने व सिपाहियों को  सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रशासन द्वारा जनहित में कार्य करने वाले तैनात सिपाहियों की सुरक्षा नहीं होगी तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे करेंगे। क्या प्रशासन के आला अधिकारी कोरोना जैसी वैश्विक समस्या का क्षेत्र व रायपुरवा थाने में बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना संकट वैश्विक महामारी के मुक्ति के लिए किया यज्ञ


अमरपुर काशी, बिलारी।। आर्य समाज के आह्वान पर आज संपूर्ण देश में एक साथ पूरे देश के वैश्विक महामारी संकट से मुक्ति पाने के लिए प्रातः 9:30 यज्ञ का आयोजन किया गया इसी क्रम में युवती शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सम्मुख पूरे देश समाज क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल कामना एवं कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी तिथि रविवार को यज्ञ किया गया जिसमें गायत्री महामंत्र सूर्य आवाहन मंत्र महामृत्युंजय मंत्र दुर्गा सप्तशती मंत्र से सर्व कल्याण हेतु आहुति समर्पित की गई अंत में भगवान की आरती संपन्न हुई प्रसाद वितरण हुआ इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र विजेंद्र आर्य एवं मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा जी शारीरिक दूरी के साथ यज्ञ करते हुए अंत में सभी के कल्याण हेतु जयघोष किया गया धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने लॉक डाउन को लेकर जनता को किया जागरूक कर निकाला फ्लैग मार्च


बिलारी,मुरादाबाद।। उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला रेड जोन में आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सभी थानों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करने के लिए बिलारी क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में कोतवाली बिलारी से सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल ब कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी के नेतृत्व में बाइकों को पर सवार होकर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च किला चौक से होते हुए बड़ी मस्जिद, मोहल्ला मालियान, हलवाई चौक होते हुए नई बस्ती आदि क्षेत्रों में  भ्रमण करते हुए कोतवाली बिलारी पहुंचा। सीओ बिलारी महेंद्र कुमार शुक्ल कोतवाली निरीक्षक गजेंद्र त्यागी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के प्रति जागरूक करना एवं उसका कड़ाई से पालन कराना है। उन्होंने कहा कि जनता अनावश्यक रूप से बाहर न निकले बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। सहसपुर चौकी इंचार्ज सचिन तोमर ने सहसपुर की जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेना के द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान


आगरा।। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज और उनकी देखभाल कर रहे हैं लिहाजा सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना योद्धाओं को सलामी दी और फूल बरसाए वही उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में भारतीय वायु सेना ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल बरसा कर उनका सम्मान किया।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा राशन की दुकान का किया निरीक्षण


एटा। लॉकडाउन में राशन वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को डीएम सुखलाल भारती व एसएसपी एसके सिंह जलेसर पहुंचे। उन्होंने सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डीलर को घटतौली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस दौरान साधन सहकारी समिति लिमिटेड महानमई गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां आवंटित 6000 क्विंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 1200 क्विंटल की खरीद हुई है। केंद्र प्रभारी दीपक सिंह को केंद्र पर किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के भी निर्देश दिए। डीएमए ने जलेसर ब्लाक के ग्राम क्यार में छत्रपाल की राशन की दुकान पर पहुंच कर राशन वितरण का जायजा लिया। जहां 550 कार्ड धारकों में से 150 कार्ड धारकों द्वारा राशन लिया गया। निर्देश दिए कि राशन की दुकान पर स्पेशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निर्धारित मूल्य पर समस्त कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराया जाए। इस दौरान एसडीएम जलेसर अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र