Translate

Friday, April 10, 2020

कस्बा में एत्मादपुर में गडरिया आर्मी ने सफाई कर्मचारियों का फूल मेला पहनाकर किया सम्मान


आगर।। एत्मादपुर नगर पालिका में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को गडरिया आर्मी ने फूलमाला माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष राकेश बघेल व गडरिया आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी फौजी सहित राज बघेल अन्य सदस्य मौजूद रहे थे।भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सफाई कर्मचारी अपने कार्य को समय से कर रहे हैं। तो वहीं सभी लोग अपने घरों में हैं। लेकिन सफाई कर्मचारी निरंतर सफाई का कार्य करने में जुटे हुए हैं। जिसके चलते नगर पालिका परिषद एत्मादपुर में गडरिया आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया तो वही सफाई कर्मचारियों को खाद्य सामग्री वितरण की गई यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गडरिया आर्मी कई सामाजिक कार्य कर चुकी है। वहीं सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हम एक योद्धा की तरह काम करेंगे कोरोनावायरस के चलते लोग अपने घरों में रहे हम बस लोगों से यही कहेंगे क्योंकि वायरस एक घातक बीमारी है।हम आपके नगर में साफ-सफाई कायम रखेंगे और गडरिया आर्मी को सफाई कर्मचारियों ने धन्यवाद भी कहा उन्होंने कहा के गडरिया आर्मी ने हमको इस लायक समझा कि इनका सम्मान किया जाए।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन में एत्मादपुर तहसील के गरीबों को नहीं मिल रहा राशन


आगरा।। सिस्टम सुधार समिति की शिकायत पर एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राय ने किया दर्जनभर राशन डीलरों का औचक निरीक्षण निरीक्षण में तीनों राशन डीलर को कालाबाजारी में पकड़ा गया उपजिलाधिकारीने एक गाँव चावली के राजा बेटी राशन डीलर को किया सस्पेंड दो से मांगा जवाबआपूर्ति अधिकारी एत्मादपुर को एसडीएम ने फटकार लगाते हुए निर्देशित किया है। कि 1 सप्ताह के अंदर सभी नागरिकों के राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए राशन दिलाया जाए ऐसा न होने पर होगी कठोर कार्यवाही राशन डीलरों ने कार्ड धारकों को समय पर राशन नहीं दिया तो एफ आई आर होगी।एसडीएम ने राशन कार्ड ऑनलाइन कराने और यूनिट बढ़ाने के लिए आपूर्ति कार्यालय को दिया अपना स्टाफ सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों का भ्रष्टाचार पर लगाम लगी तो आंदोलन करेंगे।एत्मादपुर आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। उनके आवेदन लेने के लिए डीलरों प्रधानों सेक्रेटरी व नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी से इंकार करने पर प्रेमी प्रेमिका पहुंचे थाने , थानेदार ने प्रेमी प्रेमिका को थाने से भगाया


बंडा,शाहजहांपुर।।परिवार वालों के शादी से इनकार करने पर प्रेमी-प्रेमिका थाने पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने वापस घर भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले पीलीभीत के थाना गजरौला के एक गांव की युवती से तय हुई थी लेकिन अब उसके परिवार वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया । शादी से इनकार करने पर युवती सोमवार को परिवार वालों को बिना बताए घर से पूरनपुर आ गई और उसने प्रेमी को फोन कर बुला लिया । लॉकडाउन के चलते प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेने के लिए पैदल ही अपने घर से निकल पड़ा। पूरनपुर से पैदल ही प्रेमी-प्रेमिका प्रेमी के घर वापस चल दिए । प्रेमी ने अपने  घर वालों से बात की तो उसके परिवार वालों ने भी बगैर शादी दोनों को रखने से इंकार कर दिया तो प्रेमी-प्रेमिका बाबा  एकोत्तर नाथ मंदिर में जाकर रात भर रुके । मंगलवार को दोनों पैदल चलकर बंडा थाने आए और पुलिस से शादी कराने की गुहार की लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन का बहाना बना कर दोनों को थाने से भगा दिया । वहीं प्रेमी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वह थाने में अपनी बात रखने गया तो एक सर ने थाने को धर्मशाला बना रखा है क्या, और जूते मारने की बात कहकर थाने से भगा दिया ।घटना की जानकारी लेने के लिए जब मीडियाकर्मी प्रेमी प्रेमिका के पास पहुंचे तो वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी व्यथा बताई । कुछ देर बाद बण्डा थाने के एक होमगार्ड द्वारा प्रेमी-प्रेमिका को प्रेमी के घर भेज दिया गया है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंक्ति वध रहने का अनुशासन बनवाया


अमरपुर काशी बिलारी।।प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में स्काउट गाइड प्रभारी बिलारी जीतू सिंह अपने 11 स्काउट ओं के द्वारा प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक अमरपुर काशी बैंक ग्राहकों को सही ढंग से महिला पुरुष अलग-अलग 1 मीटर के अंतर से खड़े होने को कहां गया शाखा प्रबंधक एसके शर्मा ने श्रीमान जिलाधिकारी के आदेश का पालन करने को आग्रह किया जो धनराशि सरकार से आई है वह कहीं नहीं जाएगी आप तसल्ली से कभी भी पैसा निकालें  बैंक में सात प्रकार की धनराशि आ रही है मनरेगा मजदूरी वरिष्ठ नागरिक विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन आर्थिक सहायता गैस की कीमत आदि इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी सुरेंद्र सिंह लालाराम यादव ग्राम प्रधान पति डॉ नरेश पाल सैनी आदि मौजूद रहे इससे पूर्व पुलिस चौकी अमरपुर काशी के प्रभारी उमेश यादव मैं फोर्स के व्यवस्था बनाने में प्रतिदिन मौजूद रहते हैं स्काउट गाइड की टीम ग्रामोदय महाविद्यालय शोध संस्थान संस्थापक बाबू मुकुट सिंह जी प्राचार्य डॉ अशोक सिंह जी प्रबंधक श्री बलराम शर्मा जी से वार्ता कर सैनिटाइजर समसपुर गांव प्रधान के साथ पूरे गांव के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर लोगों को घरों में अंदर रहने का आग्रह किया घर रहें सुरक्षित रहें कोरोनावायरस से बचकर रहें गांव में भूप सिंह यादव लंबरदार चौधरी वीर सिंह यादव पूर्व प्रधान गांव के युवकों को एवं झुंड बनाकर बैठी महिलाओं को समझा नेकी  जिम्मेदारी दिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार पत्रकार से चौकी इचार्ज ने की बेहूदी


कानपुर। कोरोना के चलते शासन द्वारा लाक डाउन लगा दिया गया ऐसे मे सुबह के समय जब रोजमर्रा के घरेलू सामान खरीदारी के लिए लाक डाउन मे ढील दी गयी थी तब एक पत्रकार परिवार की जरूरत को देखते हुए बाजार अपनी बाइक पर जा रहा था रास्ते मे चौकीइचार्ज दादा नगर सुशील कुमार ने रोक लिया पत्रकार है की प्रमाणिकता के मद्देनजर यूवक ने अपना आई कार्ड जोकि अक्रास टाइम्स द्वारा अधिकृत है को भी दिखाया बावजूद चौ इ ने उनके साथ फोटो खींचने से लेकर बेहूदगी की हद पार करदी फिलहाल मामले को थानाअध्यच्छ के संग्यान मे डाल दिया गया है बाद मण्डल ब्यूरो ने डी आई जी अनन्त देव तिवारी जी के संग्राम मे मामले को डाल दिया गया सवाल यह नही कि जब पत्रकार अपना परिचय आई कार्ड दिखा कर दे रहा तब पत्रकार से चौकी इंचार्ज का यह कहना अभी जेल मे डाल देंगे पत्रकारिता घुसपेठ देंगे कहा तक जायज जबकि शासन द्वारा निर्देश भी दिया गया है कि पत्रकारों से अच्छा संदूक किया जाए।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरतमंदों को किया भोजन वितरण


अमरपुर काशी,बिलारी।। कोरोना वायरस लाख डाउन के अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद दोपहर के भोजन वितरण से पूर्व सभी जरूरतमंदों को प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र का जाप कराया भारत माता की जय कुछ देवी देवताओं का जयघोष करते हुए पहले भगवान का भजन फिर प्रसाद रूप में भोजन ग्रहण करें शुद्ध एवं पवित्र मन से भोजन को प्रसाद रूप में खाएं जिसमें प्रधान पति डॉ नरेश पाल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष सैनी समाज मेघराज सैनी लालाराम यादव मुकेश कुशवाहा अंशुल शर्मा रमेश मौर्य ने भोजन वितरण करने में सहयोग किया भोजन प्राप्त करने वालों में ज्यादातर जरूरतमंद विधवा महिला बुजुर्ग  मूक बधिर दिव्यांगजन अल्पसंख्यक भूमिहीन।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 9, 2020

जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक लॉक डाउन अवधि के दौरान नियमों के उल्लंघन,घटतौली, कालाबाजारी तथा वाहन चेकिंग के तहत की गई कार्यवाही


एटा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोनावायरस के दृष्टिगत लागू 21 दिन के लॉक डाउन की समयावधि में 25 मार्च से 09 मार्च तक जनपद एटा पुलिस द्वारा महामारी के दौरान लॉक डाउन में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लघंन करने,घटतौली तथा कालाबाजारी एवं वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया व विभिन्न स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉक डाउन में सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में धारा 188 आईपीसी के तहत कुल 80 अभियोग पंजीकृत किए तथा कुल 203 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए वही आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कालाबाजारी के तहत कुल 13 अभियोग पंजीकृत हुए तथा 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 18862 वाहन चेक किए गए 1399 वाहनों का चालान किया गया 124 वाहन सीज किए गए तथा 934500 शमन शुल्क वसूला गया और लॉक डाउन के दौरान कुल 136 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा 48 स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए।

 एटा से B.S.Baghel की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स  हिन्दी समाचार पत्र

मेडिकल स्टोर ( स्वामी )यदि कोराेना से संबंधित किसी भी मरीज को बिना डॉक्टरों के पर्चे के नहीं दे सकेंगे दवा,ना मानने पर होगी कार्यवाही : नगर मजिस्ट्रेट कुवँर पंकज सिंह


फिरोजाबाद।।  जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने समस्त मेडिकल स्टोर के फर्म स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि वह वर्तमान समय में कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना बीमारी से संबंधित लक्षणों वाले रोगियों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी प्रकार की दवाएं न दें। उन्होंने कहा है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा  कोरोना वायरस लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई गई और उसकी  स्थिति गंभीर अथवा मृत हो गई तो उस फर्म स्वामी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने सभी फार्म स्वामियों से अपेक्षा की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करते हुए मेडिकल स्टोरों पर मग, पानी, साबुन, व सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रखें तथा कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों की सूचना जिला कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05612 285144 पर उपलब्ध कराकर उसका रिकॉर्ड नाम मोबाइल नंबर एवं पता एक रजिस्टर पर अंकित कराकर स्वयं अपने पास रखें।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कागारोल में पुलिस प्रशासन ने कस्बे में किया पैदल गस्त लोगों ने छतों से की पुष्प वर्षा


आगरा।। कागारोल कस्बे में आज कोरोना महामारी से बचाये रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर दिन रात मेहनत करके लोकडाउन का पालन करने को लेकर एवं भूखे असहाय लोगो को समाजसेवियों के सहयोग से घर घर पहुचाने का जो कार्य किया जा रहा है।उसको लेकर कस्बे में उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अमरीश कुमार बिंद, सीओ वी एस वीर कुमार थाना प्रभारी राकेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया वही कस्बे के लोगो ने पुलिस प्रशासन का अपनी छतों से फूलों से स्वागत किया। ओर प्रशासन का इस कोरोनो से लड़के का साहस दिया और कस्बे के लोगो ने गो कोरोना गो का नारा दिया है।उपस्थि मेंघराज सोलंकी,सचिन गोयल सतीश गोयल,छीतरमल अग्रवाल अचल रावत, हरिओम रावत राहुल जोशी,सचिन बंसल, सुनील सोलंकी ,दीपक गहलोत,सौरभ गोयल,रजत,हैरी रावत आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी चार दुकानों में आग


कानपुर ।। नगर के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट की वजह से कानपुर के गुजैनी इलाके में तीन से चार दुकानों में आग लग गई बताते चले गुजैनी सी ब्लॉक कच्ची बस्ती रतन नगर चौकी के पास गत कल रात करीब 12 बजे राजू टेंट हाउस के आस पास की चार दुकानों ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तत्काल आग की सूचना रतनलाल नगर चौकी को दी गई, सूचना के उपरांत पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

कानपुर से भारत भूषण की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र