Translate

Tuesday, April 7, 2020

कोई भी भूखा न सोये" की मुहिम में लगातार 9 दिनों से रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन के वालेंटियर खिला रहे गरीब को खाना


रायबरेली। देश मे संक्रमण की इस घड़ी में  " रायबरेली में कोई भी भूखा न सोये "की इस मुहिम में लगातार शहर में लोग आपस में मिलकर आगे आ रहें हैं, इसी मुहिम में रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन  यहाँ के निवासीयो के सहयोगियों के बल बूते पर पिछले 6 दिनों से गरीबो तक खाना पहुचाया जा रहा।इसमें  हंसराज उर्फ बल्लू ,गंगाराम चौधरी,संजीत चौधरी सभासद वार्ड नं o 17 अमर सिंह चौधरी  सिराज अहमद मोनू राजकिशोर चौधरी पिंकू वर्मा संतोष सोनकर भूपेंद्र चौधरी मनीष सोनी मोनू श्रीवास्तव गोलू चौधरी यह सभी रतापुर निवासी सुबह 4:00 बजे उठकर लोगों तक खाना, पहुंचाने के लिए स्वयं अपने हाथों से खाना बनाकर व उन्हें पैकेट में पैक करते हैं शहर की गरीब बस्तियों में घर घर जाकर उन्हें वितरित भी करते हैं गरीब भूखा नही रहेगा " के साथ  रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन की टीम भी जुड़ गई है जोकि अब किसी को रायबरेली में भूखा नहीं सोने देंगे। इस मुहिम की रफ्तार और तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आगे बढ़ चढ़कर रतापुर के वॉलिंटियरो तक अपने योगदान को पहुंचाने की अपील करता है कृपया इन्हें चावल, आटा,  तेल सब्जी जो कुछ भी बन पड़े इन तक पहुचायें। आगे बढ़ चढ़कर इसमें योगदान करें जिससे कि इस मुहिम को जितने दिन भी प्रधानमंत्री जी का लॉकडाउन रहे उतने दिन तक इस तरह चलाय जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीबों को बांटे मोदी किट


डीह,रायबरेली।। देश मे कोरोना वायरस फैला हुआ है इस कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के निर्देसानुसार देश को लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन के दैरान शाशन प्रशासन पूरी तरह सख्त है लॉक डाउन के कारण कोई भी व्यक्ति घर से बहर नही जा पा रहे हैं और जो लोग मजदूरी करते है उन लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है न उनके पास खाने के लिए राशन है और न ही पैसा जिस्सेबकी वो लोग राशन खरीद कर खा सकें गरीब और असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों की परेशानी को देखते हुए अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र सलोन के ग्रामपंचायत किठाँवां ,पारी पहाड़गढ़ ,मामुनि, सोनबरसा, विसैया आदि कई गाँवो में मोदी किट बाँटी गयी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभ्रांत रस्तोगी, भ ज पा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष  सलोन ठाकुर प्रदीप सिंह ,प्रमोद पटेल ,ब्रजेंद्र,यादव आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान प्रतिनिधि डीह ने गरीबों तक पहुंचाया राशन किट


डीह,रायबरेली।। कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश में फैली है इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते शासन द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन कर रखा गया है जिससे दिहाड़ी मजदूरों गरीबों व असहाय व्यक्तियों को खाने के लाले पड़ रहे है जिसपर डीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील जायसवाल द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के 150 लोगों को जिनके राशनकार्ड नही बने है व जो अत्यंत गरीब असहाय व्यक्ति है उनको राशन किट उपलब्ध कराया। राशन किट पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और गरीबों ने प्रधान प्रतिनिधि को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान कल्लू पासी,विनोद सिंह,सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शार्ट सर्किट से लगी आग कई बीघे गेँहू की फसल जलकर हुई राख


डीह,रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे एचटी लाइन की शार्ट सर्किट से लगी आग कई बीघे गेहूँ की फसल जल कर हुई राख।मिली जानकारी के अनुसार सराय मानिक ग्राम पंचायत में तीन जगहों पर अलग अलग एचटी लाइन के तारों के आपस मे टकराने से शॉर्ट सर्किट से रामबन कुटिया निवासिनी तारावती पत्नी पारसनाथ की तीन बीघा गेहूँ की फसल व गोविंद पुर गाँव निवासिनी देवकली पत्नी श्याम लाल की दस विस्वा व उर्मिला पत्नी दिनेश निवासिनी पूरे सूबेदार मजरे सराय मानिक का डेढ़ बीघा गेहूँ की फसल जल कर राख हो गयी वही इमली तिराहे के पास स्थित धनन्जय बिक्रफील्ड के पास भी हाई टेंसन लाइन की शार्ट सर्किट होने से पुवाल की खरही व कुछ किसानों की थोड़ी गेहूँ की फसल जली सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस व राजस्व लेखपाल ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया जा सका लेखपाल का कहना है कि किसानों की जली फसलों का आँकलन कर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर करे कार्य : डीएम

1 लाख से अधिक निराश्रित असहाय श्रमिको आदि को कम्युनिटी किचन के माध्यम से दिया गया भोजन : डीएम

क्वारंटाइन करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी क्षम्य : शुभ्रा


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा है कि लॉकडाउन के तहत अनावश्यक घुमने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें जरूरतमंदों की हर स्तर पर मद्द की जाये शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह से सर्तकता बरती जाये और जनसामान्य को घरों में रहने की हिदायत व समाजिक दूरी बनाये रखे। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन का 12 दिन चल रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि व सामाजिक दूरी बनाते हुए लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन किया गया है तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी आमजन मानस को घरों से बाहर नही निकला है। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि जो लोग विभिन्न जनपदों में आयोजित जमातों में शामिल हुए है यदि कोई छुट गया है तो उसे खोज कर जनपद में है उन्हें तत्काल नगर में बने क्वारंटीन केन्द्र व आश्रय स्थलों में लाकर उन्हें मूलभूत आवश्यक सुविधाए देते हुए क्वॉरेंटाइन करें। क्वारंटाइन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन लोगों जागरूक करे कि व उनके व उनके परिवार, समाज व देश हित के लिए है क्वारंटीन के लिए अपना पूरा सहयोग करे। शहर व ग्रामीण क्षेत्रो तक जो आश्रय स्थल बने हुए है उनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाको में 90 क्वारंटाइन केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें 16478 लोगों को रखा जा सकता है। अबतक 12283 रोके गये है। जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण व चिकित्सय देख-रेख में रखे जाते है। क्वारंटाइन होम में रोके गये व्यक्तियों को भोजन बिस्तर, साबुन इत्यादि आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। इन स्थानों की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। निराश्रित असाहाय दिव्यांग जन/भिक्षुकों एवं श्रमिको हेतु 68 सरकारी कम्युनिटी किचन जिसमें नगर में 9 ग्रामीण क्षेत्रों में 59 संचालित है। गैर सरकारी/स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित 20 किचन कुल 88 किचन संचालित है। जिसमें सरकारी कम्युनिटी किचन माध्यम से प्रतिदिन 12342 व्यक्तियों को भोजन/पैकेज व गैस सरकारी के माध्यम से प्रतिदिन 7360 व्यक्तियों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। 19702 लोगों भोजन/पैकेट मुहैया कराया जाता है। अबतक कुल लोगों को 126472 व्यक्तियों को भोजन एवं 1423 परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराये गये है। गौशाला एवं निराश्रित पशुओं के लिए जनपद में 42 गौशालाओं जिसमें 6443 पशु है जिन्हे हरा चारा, भूसा, चूनी रोटी आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों पर घुमने वाले निराश्रित पशु कुत्ते, घोड़ा, गधा पशु चिकित्साधिकारी द्वारा भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। जनपद में राशन कार्ड धारकों को युद्ध स्तर पर राशन मुहैया करवाया जा रहा है। जिसमें 548921 कार्ड धारको जिसमें आजतक लाभार्थी 411936 एवं अन्त्योदय कार्ड धारक 188138, अन्त्योदय मनरेगा में पंजीकृत, श्रम विभाग में पंजीकृत 185134 लाभार्थियों को राशन सामग्री प्राप्त कराई जा चुकी है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रासंफर हेतु लाकडाउन से प्रभावित श्रमिक आदि को उपलब्ध कराये जाने वाली अंकन 1000 की धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराकर लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। जिसमें 6617 व्यक्तियों को 6617000 की धनराशि स्थानान्तरित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन की स्थिति में कोटेदार की दुकानों को जनता बाजार में तबदील किया गया है। जहां पर आवश्यक सामाग्री उपलब्ध है जो आमजनमानस आवश्यक सामग्री की सूची जनता में चस्पा के निर्देश है लोगों आवश्यक सामग्री को उसी दर के अनुरूप खरीदारी करें यदि कोई सूची से अधिक या निर्धारित दरों से अधिक कोई कोटेदार दर से अधिक पैसे लेता है तो उसके शिकायत करें। कोई आमजन अनावश्यक रूप से बाहर न निकले उनको खाद्यान्न, दूध, सब्जी दैनिक उपभोग की वस्तुओं को नियमित आपूर्ति हेतु 242 प्राविजन स्टोर को पास निर्गत किये गये है जिसके माध्यम से डोर-टू-डोर उपभोक्ताओं को सामग्री पहुचाई जा रही है। सब्जियों एवं फलों की आपूर्ति हेतु 107 छोटे वाहन एवं 135 हत्थुठेलाओं कुल 242 पास निर्गत किये गये है जिसके माध्यम से सब्जियां व फल उपभोक्ताओं को निगत किये जा रहे है। इसी प्रकार दूध की आपूर्ति के लिए 59 पास व 25 दूधियों को भी पास जारी किये गये है। ताकि दूध आदि सामग्री को घर-घर पहुचा सके। अबतक लगभग 23000 लीटर दूध का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाये।  मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये व्यक्ति 48, अस्पताल/आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व्यक्ति 15, डिस्चार्ज किये गये व्यक्ति 9, शेष व्यक्ति 54 अभी है। जिनको क्वारंटाइन किया जा रहा है। जनपद में दो व्यक्ति जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के कारण उन्हं चिकित्सीय देख-रेख में रखा गया है। 5 व्यक्तियों के सैम्पल्स जांच हेतु भेजे गए है जो रिपोर्ट अप्राप्त है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण व बचाव हेतु रोकथाम की दृष्टिगत अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे तथा सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान रखे अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकले अन्यथा अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस की चैन तोड़ने में आगे आये। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन की अवधि का वेतन न मिलने पर पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत करा सकता है दर्ज


रायबरेली।। कोरोना वायरस के बड़ते प्रकोप के दृष्टिगत लाकडाउन अवधि का वेतन यदि किसी नियोक्ता द्वारा नहीं दिया जा रहा है तो पीडि़त व्यक्ति द्वारा अपनी शिकायत महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रायबरेली को उनके मोबाइल नम्बर 9453717674 पर दर्ज करायी जा सकती है। इसी प्रकार से यदि किसी श्रमिक की कोई अपनी समस्या है तो वह अपनी शिकायत उपश्रमायुक्त रायबरेली को उनके मोबाइल नम्बर 9838427533 पर दर्ज करा सकता है। दर्ज करायी गयी शिकायत का समाधान न होने की दशा में पीडि़त व्यक्ति अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष के मोबाइल नम्बर 9454416625 पर भी सम्पर्क कर सकता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एक अच्छी पहल से लोगों को मिल रहा खाद्यान्न


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार  प्रतिनिधिमंडल ने एक अच्छी पहल से लोगों को मिल रहा खाद्यान्न  मिल रहा है । बताते चले 2 दिन पूर्व कोरोना वायरस जागरूकता अभियान  वैन द्वारा गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक कर रही हैं वही जो गरीब तबके के व्यक्ति हैं जिनके पास खाने की समस्या है उनको व्यापार मंडल डीह की तरफ से पवन कुमार अग्रहरी के अध्यक्षता में लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है व्यापार मंडल में जुड़ने वाले कई समाजसेवी एवं व्यापारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं व्यापार मंडल अध्यक्ष अग्रहरी ने बताया कि क्षेत्रीय कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे  और यह प्रयास हो रहा है कि जरूरतमंद लोगों  तक यथाशक्ति भोजन व खाद्यान्न मुहैया कराया जाए विगत कई कई दिनों से खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम चल रहा है आज  आज कई गांव मे वन द्वारा अहल सीतापुर   डीह जगदीशपुर अन्य कई क्षेत्रों में गाड़ियां घूमी और जरूरतमंदों को खाद्यान्न दिया गया इसमें समाजसेवी अमरनाथ साहू राजेन्द्र अग्रहरी शिव प्यारे अग्रहरी भूपेंद्र पांडे सोनू तिवारी हरिओम अग्रहरी नंदू कुमार पाल मोहम्मद चांद तनवीर हसन विनय शुक्ला सोनू अंसारी आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने 55 परिवारों को राशन घरों में अपने पास से उपलब्ध कराया


जब शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह को समाजसेवी अल्पसंख्यक भाजपा मो, शरीफ से मिली 55 भूखे परिवार गरीबों की लिस्ट तो क्या था शहर कोतवाल अतुल सिंह ने तुरंत अपनी टीम के साथ पहोच गए गरीबो के घर 55 परिवार को राशन घरो में अपने पास से उपलब्ध कराया और कहा कि हमारी कोशिश है कि रायबरेली शहर में कोई भी भूखा न सोने पाए और जिस तरह से रायबरेली में समाजसेवी पूरे जिले में घूम घूम कर राशन एवं खाने के पैकेट वितरण कर रहे है की कोई भी गरीब असहाय भूखा न सोने पाय ये बहोत सराहनीय कार्य है

शहर कोतवाल ने पेश की मानवता की मिशाल  गरीब परिवारों को राशन किया गया वितरण।

रायबरेली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने आज कुछ गरीब परिवारों को सब्जी व राशन न होने के कारण परिवार सहित भुखमरी के कगार पर पहुचने पर हम जीने में असमर्थ हैं। तब प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने उन लोगों को घर घर जाकर राशन व सब्जी  मुहैया करवाया गया। गरीब परिवारों को राशन व सब्जी वितरण किया गया। और जिसमें राणा नगर,ताड़ तल्ला,अली मियां काँलोनी आदि जगहों पर बांटा और अन्य जगहों पर राशन व सब्जी वितरण किया गया। और इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एंव सी ओ गोपी नाथ सोनी एस0एस0आई संजय कुमार सिंह,व कोतवाली नगर पुलिस टीम रही मौजूद।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिक दाम फल बेचने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लॉकडाउन के दौरान प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रवर्तन टीम द्वारा त्रिपुला चौराहा स्थित फुटकर विक्रेता आलोक फल भण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेता द्वारा अधिक दाम पर फल बेचे जा रहे थे जो कि विधि विरूद्ध है। मेसर्स आलोक फल भण्डार प्रो0 आलोक कुमार सोनकर पुत्र चन्द्र शेखर सोनकर निवासी पूर्वी जहानाबाद थाना कोतवाली के विरूद्ध ई0सी0 एक्ट तथा डीएमए एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटाइन बनाए गए सेंटर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष ने वितरण की आवश्यक सामग्री


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने गजराज इंटर कॉलेज में मौजूद लगभग तीन दर्जन लोगो डिटॉल साबुन सेनीटाइजर भोजन की व्यवस्था कराई सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों को जागरूक किया। पालिका अध्यक्ष ने जागरूक करते हुए लोगों को बताया कोरोना एक ऐसी महामारी है जिससे लोगों को जितना अधिक जागरूक होकर घर में रहकर सफाई बाहर निकलने पर मास्क हाथों में ग्लव्स पूरा शरीर की सुरक्षा स्वयं रखने की आवश्यकता है।जीवन उपयोगी किसी भी सामग्री कि अगर आवश्यकता है।तभी घर से आप सब बाहर निकले लॉक डाउन का पालन करें देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री निरंतर आप सभी के लिए सुविधाएं हेतु प्रयासरत है। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी के सहयोग से निरंतर सफाई व्यवस्था समय-समय पर छिड़काव चल रहा है।जिसमें नगरपालिका को आप सभी के सहयोग की भी विशेष आवश्यकता है। पालिकाध्यक्ष ने नगर के  तीन वार्डों का ओचक  निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था  देखी जिसमें  वार्ड नंबर 4 में  गंदगी देखकर  सफाई नायक को  उचित दिशा निर्देश देते हुए किसी भी प्रकार की पूरे नगर में लापरवाही  न बरती जाए इसलिए लिखित अधिशासी अधिकारी के निर्देश में एक आदेश सभी सफाई नायकों को जारी किया गया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा समाजसेवी शिवम राठौर शिवम भदौरिया मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र