Translate

Monday, April 6, 2020

भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।।  बिलारी भारतीय जनता पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस अमरपुर काशी में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष सैनी समाज बिलारी के आवास पर समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए चूना से रेखांकित किया गया था सब अपने निश्चित स्थानों पर खड़े होकर बारी-बारी से भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धा अटल बिहारी बाजपेई जी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के न्यू के पत्थर रहे उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विचार व्यक्त किया गया आज केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विकास के साथ कार्य कर रही है इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की बीमारी में भी बिना भेदभाव के संकट की घड़ी में पार्टी पूरी निष्ठा भाव से पार्टी के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि माननीय मंत्री सभी प्रदेश के और देश की चिंता में लगे हुए हैं आज पार्टी का जनाधार धीरे-धीरे पूरे देश में फैला है आज कार्यकर्ता विकास खुशहाली के पथ पर अग्रसर हुआ है इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर वृक्षारोपण भी किया अंत में एक संक्षिप्त बैठक के माध्यम से कोरोनावायरस के लाख डाउन को देखते हुए गांव के और जरूरतमंदों में हम किस प्रकार की मदद कर सकते हैं उस पर मंथन किया गया कार्यक्रम में भूत अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान निर्मल प्रजापति सफीपुर लालाराम यादव कुलदीप सैनी अरविंद सैनी लाला गिरधारी सैनी डोरीलाल विजयपुर मेवाराम सैनी समसपुर दिनेश पाल आर्य खेड़ा लोकेश अभिषेक अंशुल सैनी एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वामी महावीर जयंती मनाई


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।।  बिलारी जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर स्वामी महावीर जैन की जयंती श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उस पाचन अर्पित करते हुए धूमधाम से मनाया और बताया वह जीवो पर दया करो अहिंसा परमो धर्मा जीवो के बली करने के प्रबल विरोधी थे स्वामी महावीर जी का जयंती श्वेतांबर एवं दिगंबर दोनों मतों के अनुयाई मनाते हैं हमें जैन समाज से प्रेरणा लेनी चाहिए जीवो पर दया करना चाहिए इस अवसर पर बेजुबान बंदरों गिलहरी कौवा जीवो को एवं जल खिलाया गया इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी लालाराम यादव निर्मल प्रजापति मुकेश कुशवाहा अंशुल शर्मा मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर मण्डल बिलारी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन का 40वा स्थापना दिवस मनाया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। कोरोना लॉक डाउन के चलते नगर मण्डल बिलारी द्वारा संचालित मोदी योगी रसोई पर कार्य कर रहे भाजपा बालेंटियर कार्यकर्ताओं ने भारत माता , पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं प. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर मनाया। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष के के गुप्ता ने सभी  देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं को हृदय से नमन एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी आपदा के बीच भी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से संगठन के निर्देशों पर जन सेवा में लगा है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही है जो किसी भी परिस्थिति में रास्ट्र हित के लिए समर्पित है।।कार्यक्रम में सहकारी समिति के अध्यक्ष ललित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य भाई लवली यादव,सुनील आर्य,आदित्य शाक्य,रमानिवास शर्मा, श्रीकांत गुप्ता, महेश गुप्ता,राजेन्द्र सहाय गुप्ता,संजीव वाल्मीकि,सुरेश गुप्ता,सुबोध गुप्ता,संजय शर्मा, मनोज ठाकुर,अभिषेक राठौर,नितिन गुप्ता, विशाल प्रजापति, डॉ मेघपाल सिंह,ग्रीश बाबू,राजीव शर्मा, भीष्म ठाकुर,आकाशपाल,संदीप अग्रवाल, नंदकिशोर शर्मा, यशवीर त्यागी,विक्रम सिंह, बद्रीनाथ,निहाल सिंह,अमन गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोजन निर्माण व्यवस्था को परखा एवं स्वागत किया


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। बिलारी कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी लॉक डाउन के अंतर्गत जब सब अपने घरों में रहकर 14 अप्रैल तक 21 दिन अपना समय बिताने को माननीय प्रधानमंत्री जी के एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रशासन की देखरेख एवं मदद में घरों के अंदर हैं तब सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संगठन एवं समाज सेवा करने की भावना वाले बढ़-चढ़कर यथा सामर्थ्य अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ी तादात में दान करते हुए गांव गांव नगर गली घर घर पहुंच कर राशन सैनिटाइजर मास्क साबुन अथवा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में बनिया खेड़ा विकासखंड के बड़ी आबादी का ग्राम गुमथल के वर्तमान प्रधान संघ के पूर्व प्रचारक श्रीमान विनय कुमार शर्मा जी प्राथमिक विद्यालय गुमथल में पंडाल लगाकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को लेकर भोजन निर्माण कराकर 24 मार्च से ही निरंतर भोजन वितरण में लगे हुए हैं आसपास के 50 गांव चंदौसी नगर सभी में उनके कार्यकर्ता शाम तक गरम गरम पूरी सब्जी अचार के पैकेट लेकर पहुंच जाते हैं अमरपुर काशी एवं समसपुर विजयपुर पीपली काशीपुर जलगांव भी भोजन के पैकेट भिजवा रहे हैं आज दोपहर में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अमरपुर काशी एवं युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी स्वयं विनय कुमार शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम का भोजन निर्माण करने की व्यवस्था साफ-सफाई श्रद्धा एवं सामग्री सभी चीजों को बारीकी से परखा इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने केसरिया दुपट्टा उठाकर तिलक करके एवं पुष्प वर्षा करते हुए सभी के ऊपर श्रीमद्भागवत गीता गीता सार पुस्तक सभी को भेंट किया ऐसे समाज में गांव गांव संस्कारित एवं अनुशासित प्रमाणिक कार्यकर्ता खड़े हो जाएं यही संघ की मूल अवधारणा है कि हमें हर अच्छे कार्य एवं हर परेशानी के कार्य के लिए संघ का स्वयंसेवक भाव पैदा करना है यही संघ के प्रशिक्षण में संस्कार कूट कूट कर भरा जाता है देश भक्ति राष्ट्रभक्ति सेवा भाव जागृत हो वह कार्य विनय कुमार जी प्रत्यक्ष रूप में करके दिखा रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी से भी फोन पर उनके कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विशेष सूर्योपासना कर किया सूर्य नमस्कार


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।।  कोरोना वायरस के लाख डाउन के समय के सदुपयोग हेतु प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा प्रातः काल की दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता ही सेवा है अपने आसपास साफ सफाई नल नाली की सफाई फर्श की धुलाई एवं पर्यावरण संरक्षण पेड़ पौधों की सिंचाई देखभाल करने के पश्चात ध्यान पूजा में अनुलोम विलोम प्राणायाम योगासन के साथ-साथ विशेष रुप से रविवार के दिन सूर्योपासना करते हुए सूर्य नमस्कार किया भयंकर को रोना बीमारी से पूरे विश्व एवं देश के कोने कोने में जूझ रहे सभी देशवासियों के शीघ्र मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र सूर्य भगवान को विशेष अर्घ्य दिया एवं प्रदक्षिणा करके सभी के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जबतक क्षेत्र कोरोना से मुक्त नही हो जाता इस उपकरण से दवा का छिड़काव होता रहेगा : प्रदीप मिश्रा



कानपुर। देश जब कोरोना जैसे वैश्विक संकट से घिरा हुआ है तब बिठूर के निकट काफी समय से लोगो का भरपूर मनोरंजन कर रहा मन्धना बिठूर मार्ग पर स्थित एशिया का नं एक का ब्लू वर्ड थिम पार्क अपने आपमे इतिहास है बताते चले जबसे देश मे चाइना द्वारा विस्तारित कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है और वैश्विक स्तर पर हजारो लोगो की मौत हो गयी ऐसे मे ब्लूबर्ड थिम पार्क के मालिक प्रदीप मिश्रा ने लगभग 8 लाख की लागत से एक सेनेटाइज मशीन का निर्माण किया हाला कि इस मशीन के निर्माण मे पार्क मे काम करने वाले सात लोगो का टेक्निकली योगदान रहा इस मशीन से लगभग पन्द्रह मीटर तक सडक से स्प्रे करने की क्षमता रखती है इतना ही नही आसपास के एक किलो मीटर तक का फासला तय कर सकती है मिश्रा जी के मुताबिक यह प्रदेश की इकलौती स्प्रे मशीन है जिसके माध्यम से आसपास के ग्रामीण अंचल मे लगातार दवा का छिडकाव करवाया जा रहा है सही मायने मे कहा जाए तो इसे भी देश और समाज के प्रति मानवता वादी विचारधारा या सीधे शब्दो मे देश भक्ति कहा जा सकता है फिलहाल मिश्रा जी का ऐसे शंकट के समय मे दिया गया योगदान अपने आपमे इतिहास बन गया।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना परिसर में भी दीप प्रज्वलन कर एकजुटता का संदेश दिया


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली सहित तमाम क्षेत्रो में पूर्ण रूप से दिखा प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द ही  हमारा संपूर्ण देश इस महामारी से छुटकारा पाएं ।मोहम्मदी कोतवाल ने भी 9:00 से 9:09 तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन किया थाना परिसर में जलाएँ दीप, और तमाम क्षेत्र वासियों ने अपने घरों की सभी लाइट ऑफ कर अपने घर के दरवाजे या बालकनी में दीया ,मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस निर्देश का खुद पालन किया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक दिया देश के नाम प्रधानमंत्री जी के आह्वान का पूरा असर नजर आया


कानपुर । एक वक्त था जब भारत देश का कोना कोना पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के आह्वान का समर्थन  करते हुए लाल गेहू खाने से मना कर दिया था वैसा ही असर देखने मे आया   वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर जब पूरा देश और जनमानस दीपदान को मनाने कै लिए घर और घर के आँगन छतों पर कही कैंडल टार्च दिया जलाने जिसके इनका अभाव था उन्होने मोबाइल की प्लस लाइट जला प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान की मर्यादा रक्खी इस क्रम मे कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने बाकायदा मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप का प्रज्वलन किया एक तरफ कोरोना को समूल नष्ट करने का आह्वान दूसरी तरफ गली गली मुहल्ले मुहल्ले दीपावली सा वातावरण चहुँ ओर पटाखे की गूंज से मानो जनमानस के मानस पटल से कोरोना का भय समाप्त सा होगया लोगो मे एक अलोकिक उर्जा का संचार होते देखा गया हमारे जबलपुर स्टोरी राइटर विश्वास राहतेकर ने दीप जलाते परिवार की फोटो भेजी इधर कानपुर जिला संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि लोगो को नौ बजे का इन्तजार था समय होते ही लोगो ने दीया जलालिया लोगो ने अपने घर के बाजरे पर समय होते ही छोटे बडे बुजुर्गो ने दीप प्रज्वलित कर महामारी को हरादिया यही सोच लगभग हर किसी के चेहरे पर झलक रही थी इसी प्रकार आदि तीर्थ बिठूर ब्रह्मावर्त की गलियों घरों मे विद्युत प्रकाश बन्द कर दीप प्रज्वलित कर लिया हालाकि नौ मिनट के बाद भी कई जगहों पर दीप जलता ही रहा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी केंद्र मुल्लाखेल की कार्यकत्री कुसुमलता पांडे ने क्षेत्र में मास्क वितरण किया


शाहजहाँपुर।।जनपद के  नगर क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र मुल्लाखेल की कार्यकत्री कुसुमलता पांडे ने क्षेत्र में महिलाओं को लॉकडाउन में घर के अंदर रहने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सलाह दी बताते चले विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण भारत में लॉक डाउन किया गया वही लॉक डाउन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आंगनवाड़ी केंद्र मुल्लाखेल की कार्यकत्री कुसुमलता पांडे ने क्षेत्र में मास्क का वितरण किया साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार वितरण किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 5, 2020

भोजन निर्माण व्यवस्था को परखा एवं स्वागत किया


अमरपुर काशी ,बिलारी ।। कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी लॉक डाउन के अंतर्गत जब सब अपने घरों में रहकर 14 अप्रैल तक 21 दिन अपना समय बिताने को माननीय प्रधानमंत्री जी के एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रशासन की देखरेख एवं मदद में घरों के अंदर हैं तब सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संगठन एवं समाज सेवा करने की भावना वाले बढ़-चढ़कर यथा सामर्थ्य अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ी तादात में दान करते हुए गांव गांव नगर गली घर घर पहुंच कर राशन सैनिटाइजर मास्क साबुन अथवा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में बनिया खेड़ा विकासखंड के बड़ी आबादी का ग्राम गुमथल के वर्तमान प्रधान संघ के पूर्व प्रचारक श्रीमान विनय कुमार शर्मा जी प्राथमिक विद्यालय गुमथल में पंडाल लगाकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को लेकर भोजन निर्माण कराकर 24 मार्च से ही निरंतर भोजन वितरण में लगे हुए हैं आसपास के 50 गांव चंदौसी नगर सभी में उनके कार्यकर्ता शाम तक गरम गरम पूरी सब्जी अचार के पैकेट लेकर पहुंच जाते हैं अमरपुर काशी एवं समसपुर विजयपुर पीपली काशीपुर जलगांव भी भोजन के पैकेट भिजवा रहे हैं आज दोपहर में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अमरपुर काशी एवं युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी स्वयं विनय कुमार शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम का भोजन निर्माण करने की व्यवस्था साफ-सफाई श्रद्धा एवं सामग्री सभी चीजों को बारीकी से परखा इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने केसरिया दुपट्टा उठाकर तिलक करके एवं पुष्प वर्षा करते हुए सभी के ऊपर श्रीमद्भागवत गीता गीता सार पुस्तक सभी को भेंट किया ऐसे समाज में गांव गांव संस्कारित एवं अनुशासित प्रमाणिक कार्यकर्ता खड़े हो जाएं यही संघ की मूल अवधारणा है कि हमें हर अच्छे कार्य एवं हर परेशानी के कार्य के लिए संघ का स्वयंसेवक भाव पैदा करना है यही संघ के प्रशिक्षण में संस्कार कूट कूट कर भरा जाता है देश भक्ति राष्ट्रभक्ति सेवा भाव जागृत हो वह कार्य विनय कुमार जी प्रत्यक्ष रूप में करके दिखा रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी से भी फोन पर उनके कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र