Translate

Sunday, April 5, 2020

विश्वास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कम्युनिटी किचन में तैयार खाना, पहुंच रहा है जरूरतमदों के घर


उन्नाव  ।  लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए इसके लिए विश्वास वेलफेयर सोसाइटी  कम्‍युनिटी किचन चला रहा है, जहां निर्धन, असहाय, श्रमिक वर्ग के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।विश्वास वेलफेयर सोसाइटी  सामाजिक कार्य में लगी हुई है आपको बताते चले देश में लॉक डाउन के चलते विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कानपुर शहर में के कई इलाकों में कम्युनिटी किचन चल रही है जहाँ निर्धन,दिहाड़ी मजदूरों,असहाय,श्रमिक वर्ग के परिवारों को भोजन की व्यवस्था रोज घरों-घरों में जाकर की जाती है ताकि शहर में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसके साथ-साथ जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उन परिवारों को कच्चा राशन आटा-चावल के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी कर रही है ताकि वह अपने परिवार जनों का जीवन यापन कर सकें हमारी संस्था विभिन्न क्षेत्र रैन बसेरा,एक्सप्रेस रोड,माल गोदाम,मेस्टन रोड, काहूकोठी,मनीराम बगिया,कुली बाजार,धनकुट्टी,कलेक्टर गंज, भूसा टोली,दालमंडी,नया गंज आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिडकाव भी करवा रही हैइस मौके पर अमित गुप्ता,अमरीश गुप्ता,मनोज अग्रवाल, अभिषेक, संदीप जौहरी,रितेश तिवारी,रवि द्विवेदी,हर्षित गुप्ता, अनु चाचा,उत्तम मिश्रा,कपिल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे । 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडाउन के बाद भी पैदल घर जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों को पुलिस ने रोका कराई जांच


लालगंज,रायबरेली।। घर जाने की चाह रखने वालों पर लाकडाउन का कोई असर नही पड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी उनके लिए कोई बाधा नही बन रही। वह कई दिनों से पैदल चल रहे हैं। साधन मिला तो ठीक नही तो पैदल ही चल दिए। ऐसे ही पैदल घर वापस जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों को पुलिस ने रोंक लिया। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। सभी स्वस्थ बताए गए हैं। रविवार की सुबह मजदूरों का जत्था पैदल जाता दिखा।सभी को कोतवाली पहुंचाया गया। वहां पहले उनके नाश्ते की व्यवस्था कराई गई फिर भोजन की। सूचना मिली तो एसडीएम जीतलाल सैनी, सीओ इंद्रपाल सिंह व आईपीएस पलाश बंसल भी पहुंच गए। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। लालगंज अस्पताल से पहुंचे चिकित्सक डा.दीपिका, डा.एसके निगम की टीम कोतवाली पहुंची और सभी का चिकित्सीय परीक्षण किया।  83 मजदूरों ने बताया कि वह सब हरदयाल कोल्ड स्टोर, टूंडला, आगरा में मजदूरी करते थे। कोल्ड स्टोर बंद हो जाने पर चार दिन पहले अपने घर बिहार प्रांत जाने के लिए निकले थे। 70 मजदूरों ने बताया कि वह एसडीएमएनके कोल्ड स्टोर, हाथरस में काम करते थे। इसी प्रकार 36 मजदूर बेंगलूरू से गोंड़ा जा रहे थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुंदर फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा दैनिक मजदूरों को वितरित की खाद्य सामग्री


लालगंज। रायबरेली नगर सुंदर फाउंडेशन द्वारा दरीबा दैनिक मजदूर को खाद्य सामग्री वितरित किया है आज वार्ड नंबर 3 में 50 लोगों को वितरित किया गया कोरोना वायरस संपूर्ण देश में महामारी का रूप लिया है जिसमें गरीब लेबर मजदूर असहाय लोगों को एक वक्त की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है ऐसे में लालगंज के प्रमुख समाजसेवी के संस्था के अध्यक्ष आशीष मौर्य सुंदर फाउंडेशन व सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी वार्ड व गांव में गरीबों को आटा चावल आलू तेल ब्रेड मसाला किट बांटी जाती है आज वार्ड नंबर 3 कृष्णा नगर में 50 गरीबों को दिया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक यह महामारी रहेगी तब तक निरंतर गरीबों तक खाद्य सामग्री उनके घर घर तक पहुंचाई जाएगी इस मौके पर आशीष मौर्य नितिन मौर्य आचार्य सुरेंद्र अतुल मौर्य दिनेश कुमार सत्येंद्र अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

53 ग्राम सभाओं से उन परदेसियों को लाकर तय किए गए 8 बड़े विद्यालयों में 1301 लोगों को क्वारंटाइन किया गया


महराजगंज, रायबरेली।।  ब्लॉक क्षेत्र के 53 ग्राम सभाओं से उन परदेसियों को लाकर तय किए गए 8 बड़े विद्यालयों में 1301 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा मौजूदा प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत क्षेत्र के जाने-माने लोगों के जिम्मे कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने बढ़ चढ़कर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। सूची के मुताबिक उन लोगों को गांव गांव से लाकर इन केंद्रों पर रखवा दिया है। जिसकी सराहना लोग कर रहे हैं। वहीं मुख्य कस्बे महराजगंज के अंदर बाहर से आए सभी 10 वार्डों में मिलाकर 25 परदेसियों के अपने अपने घरों पर रुकने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प, जिसमें कोरोना से बचाव के लिए डिस्टेंसिंग का फार्मूला फेल हो रहा है। कस्बे के परदेसियों के बारे में यह चर्चा आम है कि, वह केवल अपने घरों पर रहते हैं बल्कि घूम टहल कर बाजारों में भी दिखाई पड़ते हैं। जिससे कस्बे वालों में संक्रमण फैलने का भय व्याप्त है। आपको बता दें कि, महराजगंज कस्बे में मुंबई दिल्ली के अलावा विदेशों से भी लोग लौटे हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग ने हर घर जाकर किया और लोगों को आइसोलेट रहने की सलाह दी। इसी क्रम में परदेसियों ने अपने अपने घरों में ही अलग कमरे में रहने का दावा किया था। इसी प्रकार का दावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ था, किंतु प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाहर से आए सभी लोगों को ग्राम पंचायतों में अलग ठहराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जिसका प्रशासन ने विशेषकर पुलिस ने बढ़-चढ़कर काम किया और लोग अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में अलग स्कूलों आदि ने रखवा कर व्यवस्थित कर दिए गए थे। हालांकि 2 दिन पहले पुनः जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर तहसील महराजगंज में पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य व विकास से जुड़े लोगों की बैठक करके यह निर्णय लिया गया था कि, बाहर से आए लोगों को गांव में न रखकर बड़े-बड़े विद्यालयों में रखा जाए और उनकी समुचित व्यवस्था की जाए। इसी के चलते कल 4 अप्रैल 2020 को ब्लॉक क्षेत्र के 8 बड़े विद्यालयों में सभी 53 गांव से 1301 लोगों को पुलिस ने लाकर ठहरा दिया था। विकास विभाग के जिम्मे इनके खाने-पीने की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जैसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था, यहां का काम सुचारू रूप से शुरू तो हो गया, लेकिन इस आपाधापी में प्रशासन महराजगंज तहसील मुख्यालय के नगर पंचायत के सभी 10 वार्डों में इस प्रकार की व्यवस्था करने का मामला भूल ही गया। हालांकि एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में महराजगंज कस्बे के परदेसियों को ठहराने के लिए राजा चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज को चिन्हित किया गया था। इसी क्रम में कोतवाल महराजगंज अरुण कुमार सिंह ने विद्यालय जाकर वहां मौजूद कर्मचारियों को परिसर और कमरों की साफ-सफाई कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन आज 5 अप्रैल को जब राजा चंद्रचूर सिंह इंटर कॉलेज का मुवायना किया गया तो, उसका मुख्य द्वार बंद पाया गया। वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि, यहां की व्यवस्था पूरी तरह तैयार है। लेकिन अभी तक एक भी आदमी ठहरने के लिए नहीं लाया गया है। इस मामले में जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर राधाकृष्णन से बातचीत की गई तो, उन्होंने बताया कि, महराजगंज कस्बे के 25 ऐसे लोगों की सूची इओ नगर पंचायत को उपलब्ध करा दी गई है। इसके पश्चात कई आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो फोन लाइन पर केवल कस्बे के लेखपाल विपिन कुमार मौर्य ही उपलब्ध हो पाए। उन्होंने बताया की सूची इओ महराजगंज के साथ-साथ उन्हें भी मिली है और वह प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई भी परदेसी सेंटर में जाने को तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि, कल वापस लौटे 3 परदेसियों ने क्वॉरेंटाइन अस्थल जाने से साफ मना करते हुए बताया कि, उन्होंने अपने टेंपरेचर की जांच करा ली है। उनको किसी आइसोलेशन की जरूरत नहीं है। इसके उपरांत इओ महराजगंज डॉ राजेश कुमार से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूची मिल गई है। उस सूची को उन्होंने कोतवाल महराजगंज को भिजवाने की कोशिश की किंतु, कोतवाल नहीं मिले। आज बहुत जरूरी मीटिंग के सिलसिले में रायबरेली आए हुए हैं। व्हाट्सएप के जरिए महराजगंज कोतवाल को सूची भिजवाई जा रही है। जबकि कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि, अभी तक उन्हें महराजगंज कस्बे के परदेसियों की सूची नहीं मिली है। सूची मिलते ही 11 परदेसी को ढूंढ कर क्वॉरेंटाइन अस्थल पर पहुंचा दिया जाएगा। वही पूरा माजरा देखने के बाद यह समझ में आता है कि, प्रशासन नगर पंचायत सीमा के अंदर पढ़ने वाले क्षेत्र में लोगों के क्वॉरेंटाइन स्थल पर न पहुंच पाने के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल का अभाव दिख रहा है। जिसका परिणाम है कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी महराजगंज का एक भी परदेसी क्वॉरेंटाइन अस्थल नहीं पहुंचा। मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा जांच किए जाने की बात वाजिब लगती है, ताकि प्रशासनिक मशीनरी की सक्रियता में गड़बड़ी ना आने पावे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी जगदीप कुमार द्वारा लॉकडाउन के दसवे दिन भी जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया


महराजगंज, रायबरेली।। कस्बे के अग्रणी व्यापारी व जाने-माने समाजसेवी जगदीप कुमार वर्मा द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन के दसवे दिन भी जरूरतमंदों में भोजन पैकेट वितरण का सिलसिला जारी रहा। आपको बता दें कि, इसी क्रम में उनके पुत्र आयुष वर्मा आदि के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन टीमों ने विभिन्न इलाकों में जाकर एक हजार से अधिक लंच पैकेटों का वितरण किया। जिनमें होमगार्ड के जवानों, पीआरडी के जवानों के साथ-साथ समाज के निर्बल व कमजोर लोगों की बस्ती में जाकर घर घर पैकेट वितरण कराया गया। जगदीप वर्मा ने बताया कि, जब तक संपूर्ण लाकडाउन रहेगा। तब तक वह अपनी ओर से यथासंभव भोजन वितरण करवाते रहेंगे। उन्होंने आशा जताई की क्षेत्र में कोई भी परिवार संपूर्ण लाकडाउन से भूखा नहीं रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाहर से आए 177 लोगों को किया गया क्वारंटाइन


लालगंज रायबरेली। देश के दूसरे प्रदेशों और नगरों से आने वाले परदेसियों को लेकर लालगंज प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। उसी सतर्कता के मद्देनजर लालगंज पुलिस के द्वारा गांधी चैराहे पहुंचे करीब 177 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बैसवारा डिग्री कॉलेज के कैंप में रखा गया है इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम जीत लाल सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के तहत किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कैंप में रखा जाएगा जहां उनके भोजन और इलाज की समुचित व्यवस्था है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से लडने को थाना पुलिस ने कराया सामूहिक मुंडन


आगरा।। फतेहपुर सीकरी कोरोना वायरस महामारी से लडने के लिये थाना पुुलिस के प्रभारी निरीक्षक समेत 75 पुलिस कर्मियों ने सामूहिक मुंडन कराकर एकता का संदेश दिया हैं। प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान ने कहा कि हम कोरोना से लडने के लिये लोगो को सचेत कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी थाना में मौजूद प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान, निरीक्षक क्राइम अमित कुमार के साथ नौ उपनिरीक्षक पन्द्रह मुख्य आरक्षी एंव 49 आरक्षियों ने सामूहिक रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये एक राय होकर अपना मुंडन करा लिया हैं। जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। कि पुलिस द्वारा सामूहिक मुंडन क्यों कराया गया हैं। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान ने बताया कि हम कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये पुलिस में एकरूपता एंव एकजुटता का सदेंश देते हुये लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व सचेत कर रहे हैं। कि वें घरो से बाहर न निकले एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिसके चलते हम पुरजोर और एकजुट होकर संक्रमण से बच सकें।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगातार ग्यारहवें दिन भी व्यापार मंडल का चला भंडारा


लालगंज रायबरेली।। बीते 11 दिनों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज की अगुवाई में गांधी चैराहे के बाजपेई होटल मे बनी सामुदायिक रसोई से लोगों को पका पकाया भोजन प्राप्त हो रहा है ,यह जानकारी देते हुए सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी ने बताया कि प्रतिदिन 1000 के लगभग लोग भोजन करते हैं और यह रसोई लालगंज नगर के व्यापारियों और दानदाताओं के सहयोग से चल रही है । 11वे दिन भी लोगों को पूरी सब्जी का वितरण किया गया ।प्रातः 8बजे से देर रात तक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।व्यापार मंडल के इस पुनीत कार्य में तहसील और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है ।वास्तव में लालगंज एसडीएम जीत लाल सैनी की प्रेरणा से व्यापार मंडल गरीबों को भोजन करा रहा है। लालगंज के व्यापारी गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। गरीबों को भोजन कराने के इस पुण्य कार्य में विवेक शर्मा,सुशील शुक्ला, रूपेश अग्निहोत्री,शिवेंद्र चैधरी,अनिल सोनी,अमित गुप्ता,दीप चंद्र गुप्ता ,सर्वेश सिंह,सुनील मिश्रा,चंद्रशेखर सिंह,सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित शर्मा,मृत्युंजय बाजपेयी,महेस सोनी,संदीप गुप्ता,कपूरचन्द्र गुप्ता,आसीस बाजपेयी, कैलाश बाजपेई ,मनोज उर्फ गुड्डू सर्राफ,रितेस गुप्ता,सिवप्रकास पाण्डेय,रामकुमार गुप्ता, विजय बाजपेई,सचान बाबू सोनू शुक्ला, लघु चंद्र दुबे श्यामू दीक्षित मोहम्मद सगीर ,राजन, रिंकू गुप्ता, लाला आढ़ती,अफजल आढ़ती, वफाती आढ़ती, खलील आढ़ती, सलीम आढ़ती आदि लोगों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो झोपड़ी मे लगी आग सेनेटाइजर मशीन से आग पर काबू पाया गया


उन्नाव । एक तरफ कोरोना जैसी महामारी दुसरी तरफ बेरोजगारी और भूख कंगाली लाचार गरीब अचानक घटे इस भीषण व ाक्या मे गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंद कदमो की दूरी पर आग की चपेट में आई दो झोपड़ीया जिसमे एक झोपड़ी में खरबूजे की दुकान है तो दुसरी झोपडी में एक गरीब सब्जी बेचने वाली महिला अपने तथा अपने परिवार का सब्जी बेच कर भरण पोषण करती है आज लगभग  3 बजे झोपड़ी में  अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई तभी मोहल्ले में रहेने वालो ने फोन से पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही थाना गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुची वहीं इलाके  मे सेनेटाइजर का छिड़काव कर रही उन्नाव नगर पालिका परिषद कि गाड़ी से आग को काबू किया गया जिसमें आग बुझाने में खरबूजे वाले का पैर झुलस गया वही बीमार पड़े सब्जी विक्रेता के पति को भी आग से सकुशल बचा लिया गया है ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

99 अधिकारियों एव कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन ऑनलाइन एकत्रित कर संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल को ऑनलाइन किया


रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के नोडल प्रधानाचार्य श्री आर.एन. त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि जनपद स्थित समस्त संस्थानों के समस्त 99 अधिकारियो/कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन रु.1,93,286 ऑनलाइन एकत्रित कर संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल को ऑनलाइन स्थान्तरित किया है।जिसे निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु विभाग की और से सौपा जायेगा।प्रधानाचार्य ने संकट की इस घडी में इस नेक कार्य हेतु जनपद स्थित समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए उनके इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र