Translate

Sunday, April 5, 2020

विधायक मनोज कुमार पांडेय द्वारा गरीब असहाय लोगो को भेजी गई खाघ सामग्री


ऊंचाहार,रायबरेली।। कोरोना महामारी की वजह से देश मे हुए लॉकडाउन से परेशानियों का सामना कर रहे निर्धन असहाय गरीब परिवारों के लिए विधायक ऊंचाहार डॉ मनोज कुमार पांडे पूर्व मंत्री द्वारा भेजी गए खाद्य सामग्री का वितरण विधानसभा के सभी विकास खंडों में शुरू कर दिया गया है जिसके क्रम में आज ऊँचाहार   ब्लॉक प्रभारी बृजेश यादव ने विधानसभा योजन सभा के युवा नेता विवेक कुमार यादव के साथ मिलकर ग्राम पंचायत कोटिया चित्रा में गरीब और निर्धन लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाई और उन्हें आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर विधायक जी की तरफ से अन्य और सहायता की जाएगी ।खाद्य सामग्री पाए लोगों ने युवा नेता विवेक यादव व ब्लॉक प्रभारी बृजेश यादव की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन के चलते खुलेआम काटे गए हरे नीम के पेड़


डलमऊ,रायबरेली।। जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मजरे मतीनगंज में लाकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए वन माफियाओं ने हरे नीम को बिना अनुमति के काट दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है गदागंज थाना क्षेत्र के बुढनपुर मजरे मतीनगंज में रविवार को वन माफियाओं के द्वारा बिना अनुमति के हरे प्रतिबंधित पेड़ों को काट दिया वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि लाक डाउन में भी कार्यवाही का भय नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुख्तार व अली हसन के विरुद्ध वन अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सलोंन न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल ने लॉकडाउन के चलते छात्र छात्राओं की शिक्षा बाधित न हो इसलिए निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम की शरुवात की


रायबरेली।। न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन रायबरेली ने लॉक डाउन के चलते छात्रों एवम छात्राओ की शिक्षा बाधित ना हो इसलिए निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम की शुरुआत की जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो बच्चो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया,विद्यालय द्वारा निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम के प्रथम चरण में छात्रों एवम छात्राओ से कोरोना महामारी पे जागरूकता हेतु पोस्टर,लेख और स्लोगन ऑनलाइन मांगे गए थे जिसमें सलोन क्षेत्र की छात्रा सहर बानो ने कोरोना जागरूकता हेतु एक पोस्टर बना के विद्यालय के व्हाट्सअप नंबर पे भेजा जिसमे सहर का संदेश ये था कि हम किसी से हांथ ना मिलाए,मुह में मास्क लगा कर रखे और सबसे महत्वपूर्ण बात ही घर पर ही रहे है और लगातार हांथ धोते रहे और भीड़ ना लगाए घर घर से ही नमाज अदा करे,इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने कहा कि आज विपरीत परिस्थितियों में हमे डिजिटल शिक्षा की तरफ बढ़ना है पर ये भी ध्यान देना है कि बच्चो की स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसलिए ज्यादा देर तक बच्चो जो कंप्यूटर या मोबाइल फोन का उपयोग भी ना करने दे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कर्तव्य निष्ठा ही कार्यकर्ता की पहचान होनी चाहिए : पंकज तिवारी


रायबरेली।। जनपद सदैव याद रखेगी अपनी सांसद करुणा,दया,ममता  की आदर्श देवी श्रीमती सोनिया गांधी जी व राष्ट्र के प्रति समर्पित राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारीश्रीमती प्रियंका गांधी जी की कर्मठता व सांसद सांसद प्रतिनिधिआदरणीयभाई साहब श्री के एल शर्मा जी के आवाहन  पर हम कांग्रेस के सिपाही है नाम की जो कार्यकर्ताओं कि फौज कोरोना महामारी जैसी आपदा मे राहगीरो भूखो व परेशान लोगों की मदद के लिए बनाई गई है हम उसके एक सिपाही हैं ऐसी भावना के साथ रायबरेली जनपद के समस्त ब्लॉकों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया व सावधानी को ध्यान में रखकर एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रायबरेली जनपद में भोजन के अभाव से कोई भूखा न रहे एसी भावना से आपदा राहत सामग्री जिले के  सभी ब्लॉको मे समय से पहुंचा दी गई और है जिससे जरूरतमंदों को दी जा सके । जिला अध्यक्ष ने बताया कि माननीय सासंद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री हर ब्लॉक स्तर तक पहुचा दी गयी है आगे ब्लॉक कमेटी हर आखिरी ब्यक्ति तक इसका लाभ पहुचाने में प्रयासरत है ,उम्मीद है कल तक पूरे जिले में हर गांव हर ब्यक्ति तक जिनको आवस्यकता है उन तक राहत सामग्री पहुचा दी जाएगी ,उन्होंने जिला कमेटी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जिन लोगो ने राहत सामग्री पैक व ब्लॉक स्तर तक पहुचाने में एकजुटता दिखाई उनमे से एडवोकेट आर के सिंह, घनस्याम  शुक्ला, महेश शर्मा ,अशोक सिंह , विजय पटेल ,व संजय शुक्ला आदि लोगो की सहभागिता रही ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए : इमरान खान


रायबरेली। भाजपा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक इमरान खान ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में राय बरेली की जनता से अपील है आप अपने आस पास किसी गरीब को भूखा ना सोने दे इस गम्भीर अवस्था को देखते हुए संभभवता हमने जन जन तक खाने का सामान पहुँचाया इस दुख की घड़ी में जनता से आग्रह है हर ग़रीब की मदद करे या हमें फ़ोन करे खाना हम पहुचएँगे और अपना ख़याल रखे और घर पर रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीप जलाकर देशहित में करें सहयोग : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली ।। महा ऋषि कश्यप जी की जयंती पर दिया जलाए जाना भी शुभ संकेत है या बात आज राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी  का कहना है उन्होंने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिए अब तक किए गए *प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री* जी द्वारा किये गए कार्यों से जनता त्राहिमाम से बच गई है लेकिन एक धर्म विशेष द्वारा प्रशासन को जानकारी न देकर अपने घरों में लोग वायरस को जन्म दे रहे हैं जो महामारी का रूप ले सकता है ऐसी स्थिति में लोगों को रोक छिपाने के बजाय बताकर इलाज कराना चाहिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके उन्होंने यह भी कहा कि सरकार रोकथाम में सक्षम साबित हुई है इस संकट से पार होने के बाद उन्होंने कहा कि स्वयं गरीबों की मदद की जाएगी भूखमरी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि जब भी राज्य पर संकट की घड़ी होती है तब दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया जाता रहा है आज भी इस संकट की घड़ी में हमारे राजा और देश का साथ देने के लिए लोग एकजुट होकर दिया जलाकर साथ दें उन्होंने यह भी माना कि लाखों लोगों को दिक्कतें हुई है बड़ी महामारी त्रासदी से भी जनता को बचाया गया है अब वायरस का देश में खात्मा हो चुका है जमात पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं सारा मुस्लिम समुदाय ऐसा नहीं है कुछ लोगकुछ लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसका सबब है की कोरोना वायरस से पीड़ित हो रहे हैं इससे बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके बाद भी सहयोग ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है जिस पर लोग गुमराह कर भड़काने का काम कर रहे हैं इसे रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं साथ ही समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है यही सब है कि कोरोना वायरस पर भारतीय विजय प्राप्त कर रहे हैं। आम जनमानस का पूरा सहयोग मिल रहा है आप सब घरों से बाहर ना निकले हैं राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा की घरों में रहकर रात्रि 9:00 बजे9 मिनट सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दें और पूरे भारत में एकजुटता का संदेश जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उद्योग व्यापार मण्डल डीह अध्यक्ष पवन अग्रहरी ने गरीब जरूरतमंदो को बांटा खाद्यान सामग्री


डीह,रायबरेली।। नोबेल कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश मे फैली हुई है।वहीं इस कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए गरीब जरूरतमंदो एवं असहाय लोगों को अपने वाहन से गरीबों को घर घर जाकर खाद्यान सामग्री चावल, दाल,आँटा ,लाई,बिस्किट,डिटॉल साबुन वितरित किया गया।वयापार मंडल अध्यक्ष(बग्गा गुट) पवन अग्रहरि ने मुनादी कर लॉकडाउन तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर पर ही रहने की अपील की। वाहन को थानाध्यक्ष जे पी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव ,कांस्टेबल ब्रजमोहन यादव ,कुलवीर सिंह ,महिला कांस्टेबल सोनम ,मोनी, पत्रकार भूपेन्द्र पांडेय,समाजसेवी अमरनाथ साहू, हरिओम अग्रहरि ,अजय रावत ,विशाल मिश्रा प्रबंधक यूनिटी पब्लिक स्कूल ,राघेन्द्र अग्रहरि, नन्द कुमार पाल,सुशील तिवारी,राकेश अग्रहरि, मोहम्मद चाँद ,विनय शुक्ला आदि सभी व्यापार मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।वहीं पवन अग्रहरि ने गरीबों को खाद्यान सामग्री देते हुए लोगों को जागरूक करते हुए लोगो को बताया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घर पर ही रहें और जरूरी काम होने पर ही घर से निकले बिना किसी काम के घर से निकलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राहुल गाँधी के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर


डीह-रायबरेली।। डीह विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी न्याय पंचायतों में कोरोना वायरस की महामारी के चलते राहुल गाँधी के निर्देसानुसार जिलाध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल विधान सभा क्षेत्र सलोन के सभी ब्लॉक ,मुख्यालय व  थाना परिसर के सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर और मास्क बांटे और तीनों ब्लॉक सलोन ,छतोह व डीह में राहुल गाँधी द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री वितरित की गयी और सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर पर रहने की अपील भी क्या श्री सिंघल जी ने सभी लोगो से कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्याफ घर पर रहें जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें फालतू में घर से न निकले जिससे आप भी सुरक्षित रहें औऱ आपका परिवार भी सुरक्षित रहे और यदि आप लोग बिना काम के बाहर घूमते मिलेंगे तो पुलिस प्रशाशन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद्र अग्रहरि, सीबू अंसारी ,एडवोकेट टी एन त्रिपाठी, गणेश यादव ,पूर्व प्रधान बड़ैला दर्शन ,आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने दुकानदारों से की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने नगर भ्रमण कर लोगों से लाक डाउन का पालन करने तथा किराना दुकानदारों से ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाए रखने का आवाहन किया। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह आज नगर की प्रमुख सड़कों पर पैदल निकले इस दौरान उन्होंने राहगीरों घरों के बाहर बैठे लोगों से घरों में रहने तथा अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की बात कही वही किराना दुकानदारों से ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा उन्होंने राहगीरों तथा दुकानदारों को लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग क्यों जरूरी है के विषय में समझाते हुए कहा कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से निपटने के लिए यह सब आवश्यक है हम सभी मिलकर कोरोना के खिलाफ इस जंग को हर हाल में जीतेंगे इस दौरान विधायक के साथ ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी सुशील त्रिवेदी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 के दृष्टिगत गेंहू विक्रय करते समय क्रय केन्द्रों पर यह विशेष ध्यान रखा जाये : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्री गिरिजेश चैधरी ने बताया है कि  रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सीधे कृषक वन्धुओं से गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होगी। इस वर्ष गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 1925 प्रति कुण्टल है, 20रू0 प्रति कुण्टल कृषक बन्धुओं का उतराई, सफाई एवं छनाई का मूल्य देना होगा। श्री चैधरी ने बताया है कि गेंहू खरीद हेतु कृषकों का आॅनलाइन पंजीयन आवश्यक है, इसके लिए कृषक बन्धु किसी भी साईबर कैफे, जनसेवा केन्द्र एवं स्वयं मोबाइल से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु कृषकों को खतौनी, आधार-कार्ड एवं बैंक पासबुक अनिवार्य रूप से लाना होगा। खाद्य विभाग की पंजीयन पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। बिना पंजीकरण के गेंहू की खरीद संभव नहीं होगी। इस वर्ष पंजीकरण कराते समय कृषक द्वारा फीड लिये जा रहे मोबाइल संख्या पर ओ0टी0पी0 नम्बर आयेगा जिसकी प्रविष्टि उपरान्त ही रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा। इसलिए आवश्यक है कि रजिस्ट्रेशन करते समय अपना मोबाइल नम्बर एव सी0बी0एस0सी0 बैंक का सक्रिय एकल खाता प्राथमिकता पर प्रविष्ट किया जाये ताकि राजिस्ट्रेशन एवं भुगतान तत्परता से हो सकें। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत गेंहू विक्रय करते समय क्रय केन्द्रों पर यह विशेष ध्यान रखा जाये कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाये। श्री गिरिजेश ने कहा है कि कृषक बन्धु अपने गेंहू को 15 अप्रैल से विक्रय हेतु सरकारी क्रय केन्द्रों पर लायें, तथा धैर्यता बनाते हुए बिचैलियों को कम मूल्य पर गेंहू विक्रय न करें। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने सभी कृषक बन्धुओं से अपील की है कि उपरोक्तानुसार पोर्टल पर साइबर कैफे व अपने मोबाइल से ही पंजीकरण करते हुए भली-भाॅंति गेंहू की फसल को पक जाने पर ही कटाई करें व साफ-सुथरा, चमकदार गेंहू अपने निकटतम गेंहू क्रय केन्द्र पर 15 अप्रैल से ले जाकर मूल्य समर्थन योजना का पूरा लाभ उठायें और गेंहू क्रय केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक मीटर की दूरी बनाये रखें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र