Translate

Saturday, April 4, 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 20 व्यक्ति गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने हेतु शासन द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन उल्लंघन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 लोगों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करके बिना अनुमति वाहन पास के ई - रिक्शे से सवारियों को ढोते पाया गया जिन को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया वहीं ई - रिक्शा सीज किए गए।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर रहे जनता फोन के माध्यम से अपने लोग का इलाज विशेषज्ञों से ले सकती है।


उन्नाव।। जिलाधिकारी  श्री  रविंद्र  कुमाार ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए घर बैठे जनता फोन के माध्यम से अपने रोग का इलाज कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित  विषय विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन करके दवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! ईएनटी सर्जन, डॉ एन सी वर्मा मोबाइल नंबर 8765485454, डॉक्टर आशीष गौड़ दंत रोग विशेषज्ञ,मोबाइल नंबर 8840237520, डॉक्टर नितिन चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ,मोबाइल नंबर 9415766205, डॉ प्रवीन सारस्वत बाल रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 8604545800, डॉक्टर अखिलेश सिंह ,हड्डी रोग विशेषज्ञ ,मोबाइल नंबर 9415747029, डॉ वी के सिंह सर्जन 9044996062, डॉक्टर एस के वर्मा फिजीशियन मोबाइल नंबर 9839788598 के नंबर हैं इस पर आप बात करके डॉक्टर इलाज का फायदा उठा सकते हैं ।


कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक घर के अंदर मिले दस जमातियों को क्वारंटाइन के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया

शाहजहाँपुर में अब तक 33 जमाती मिले हैं। जो निज़ामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे जिसमें एक जमाती में कोरोना पॉजिटिव मिला था


शाहजहाँपुर।। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दिलाजाक मोहल्ले में तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति के घर पर आज दस जमाती के मिलने की खबर के बाद प्रशासन ने वहां पर छापा मारा और 10 जमात को पकड़ कर ले आई l इन्हें मेडिकल कॉलेज लाकर कोर्न टाइन वार्ड में रखा गया है l इनकी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है l पकड़े गए जमातीयों में सरफ़राज़ पुत्र मुस्कार जिला बिजनौर ,अब्दुल रफ़ीक पुत्र अब्दुल हफ़ीज जिला देहरादून,आवेश पुत्र नईम अहमद जिला देहरादून ,अमान पुत्र गुल्शेद जिला देहरादून ,ज़ावेद पुत्र आरिफ़ जिला देहरादून ,मेहताब पुत्र महमूद  गुलशाद पुत्र यूसुफ ,जुबेर अहमद पुत्र इरशाद ,ज़ीशान पुत्र समीर ,सुहेल पुत्र मुख्तार अहमद सभी देहरादून निवासी हैl प्राचार्यअभय सिन्हा ने बताया कि इन सभी को कोरोनटाइन वार्ड में रखा गया है और इनकी रिपोर्ट भेज दी गई है ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेयरमैन प्रतिनिधि ने गरीब व जरूरत मन्दो को भोजन किया वितरण


उन्नाव । गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता  द्वारा नगर में कोरोना महामारी के चलते गरीबो भूखो को भोजन वितरण का कार्य करने का संकल्प लिया हुआ है साथी आज विगत लगभग 10 दिनों से प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका  गंगाघाट के सभी छेत्रो में भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है ताहि कोई भी गरीब बे सहारा एवं बुजुर्ग भूखा न रहे और हर गली मोहल्ले में पल पल जानकारी ली जा रही है यदि कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो अभी तक भोजन की व्यवस्था उसतक किसी कारणो वस नही पहुंच पा रहा है तो चयरमैन प्रतिनिधि द्वारा उसकी भी जांच कराई जा रही तथा टोल फ्री ङोल न o  कि भी व्यवस्था कराई गई है ताकि लोग उस न o पर कॉल करके भी कहना मंगवा सकते है और नगर पालिका गंगाघाट के सभी छेत्रो में कीटनाशक दवाओ का भी छिड़काव कराया जा रहा है ताकि सभी छेतरवशियो को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाव में मदद मिले और आपने नगर को तथा नगरवासियों को कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने वाहन चालक व मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ दिया


उन्नाव । शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग से पश्चिमी चौकी तक सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखते हुए लोग एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन सवार होकर चल रहे लोगो को समझा समझा कर थक चुकी है पुलिस फलस्वरूप  पुलिस ने आज नगर में नगर पालिका परिषद गंगाघाट से पुराने गंगा पुल पश्चिमी चौकी प्रभारी तक गाड़ियों के किये चालान जिसमे मौजुद पश्चिमी चौकी प्रभारी राज बहादुर , बिंदा नगर चौकी प्रभारी प्रेमावती यादव एवं एस आई उमेश त्रिपाठी ने कई  गाड़ियों के चालान कर उन्हें लॉक डाउन का पालन करना सिखाया साथी डिस्टेंसिंग को मद्देनजर एक गाड़ी पर एक को ही चलने की हिदायत भी दी जिसमे नगर पालिका परिषद गंगाघाट के सामने हो रहे चलनो के बारे में S I उमेश त्रिपाठी ने बताया कि आज अभी तक लगभग 10 चालान किये जा चुके है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना पॉजिटिव केस के सेंट्रल पॉइंट के 1 किलोमीटर की परिधि में सेनेटाइज किया गया


शाहजहाँपुर।। जनपद में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस आने के क्रम में स्वास्थ्य, राजस्व तथा पुलिस की सयुंक्त 20 टीमों द्वारा कोरोना पॉजिटिव केस के सेंट्रल पॉइंट के 1 किलोमीटर की परिधि में सेनेटाइज किया गया तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुंक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर परिस्थियों का जायज़ा लिया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इस मुश्किल घडी में हम सबको आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिये : गुलमोहम्मद


शाहजहाँपुर।। लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने उत्पन्न हुई खाने पीने की समस्या को लेकर मानवता दिखाते हुये गरीबों की मदद के लिये हाथ आगे बढाते हुये अमर असर टाइम्स के सम्पादक गुल मोहम्मद उप सम्पादक अक्षय कुमार सक्सेना अक्रॉस टाइम्स के सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने सराहनीय कार्य करते हुये जरूरत मन्द गरीब लोगों में बाँटे राशन के पैकट । यह कार्य करके उन्होने परेशानी के समय लोगों को आगे आने के लिये लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया ।  राशन मिलने वाले लोगों ने अमर असर टाइम्स परिवार की इस मुहिम की काफी सराहना भी की । इस मुश्किल घडी में हम सबको आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिये । जिससे कोई भूखा न रहे । आओ इस मुहिम को आगे बढायें कुछ हम करें कुछ आप करें  इस कार्य को देखकर एक फिल्म का गाना याद आ गया साथी हाथ बढाना एक अकेला थक जाये तो मिलकर बोझ उठाना । आओ सब मिलकर देश सेवा में भागीदार बनें । लॉकडाउन का पालन करें।

शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में एक विदेशी करो ना मर इसकी पुष्टि होने पर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की


शाहजहाँपुर।। जनपद में एक विदेशी  कोरोना मरीज की पुष्टि होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने  गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने  इसकी रोकथाम एवं मरीज के सम्पर्क में आये सभी लोगों की जांच के कडे इंतजाम करने हेतु  जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि जनपद में  कोरोना मरीज की पुष्टि होने से जिले में  भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। उपरोक्त के सम्बंध  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री व जनपद  के प्रभारी मंत्री  श्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को फोन करके वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।  मंत्री जी ने कहा है कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगें कि बहुत ही आवश्यक होने पर लोग अपने घर से बाहर निकले  और हमेशा  फेस मास्क का उपयोग करेे। उन्होंने कहा कि यदि मैडिकेटिड मास्क उपलब्ध ना हो तो मुंह पर कम से कम रूमाल या कपड़ा अवश्य बंधा होना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया है कि जिले लाॅकडाउन के पालन से लेकर खाद्यन्न तक की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त है और सभी योजनाओं का लाभ सीधा पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री कपिल देव जी ने भाजपा जिलाध्यक्ष से भी बात की और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक (न्यूनतम 100रू0) धनराशि जमा कराने की अपील की ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान ऋषिपाल संयोजक अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला देवी (आशा ) द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया



सिंधौली,शाँहजहापुर।। जहाँ एक और कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन होने के कारण शासन -प्रशासन सभी को आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश जारी कराती रहती है। वही ग्राम पंचायत शेखूपुर मजरा दुल्हापुर में निर्देश का पालन करते हुए। ग्राम प्रधान ऋषिपाल संयोजक अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला देवी (आशा ) द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया व साथ ही लोगो को घर पर ही रहने के लिए जागरूक भी किया गया 

सिंधौली, शाँहजहापुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी की करे शिकायत- : डीएम शैैलेंद्र कुमार सिंह



लखीमपुर खीरी। जिले में लॉकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दाम यदि वसूले जा रहे हैं। तो इसकी शिकायत तुरन्त दर्ज कराएं। डीएम शैैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार जनपद में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है। फिर भी यदि कोई कालाबाजारी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त,कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार के मोबाइल नंबर 9532910555 और जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर 9452825652 पर कोई भी दर्ज करा सकता है। 


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र