बन्डा,शाहजहाँपुर।। कोरोना वायरस की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के चलते अपने गाँव से बाहर अन्य राज्यों में फँसे हुए लोगों को देखकर राधास्वामी सत्संग व्यास के बाबा जी गुरेंद्र सिंह के सेवादारों द्वारा लॉकडाउन के चलते भूखे व बेसहारा लोगों के लिए पिछले तीन दिनों से करीब 400 से 500 लोगों तक खाना बनाकर पहुंचाने का जिम्मा संभाला है । शाहजहांपुर और बण्डा के सत्संग व्यास में खाना बनने के बाद पुलिस द्वारा लोगों तक खाना पहुँचाया जा रहा है । मीडिया से बातचीत के दौरान सेवादारों ने बताया कि कोरोना वायरस से जहाँ एक ओर पूरा देश जूझ रहा है वहीं इससे निपटने के लिए हम पूरे देश के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं । जब तक पूरे देश से कोरोना गायब नहीं हो जाता है तब तक हम सेवादार अपना पूरा सहयोग कर भूखे व बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाते रहेंगे उप जिलाधिकारी पुवायां व थाना अध्यक्ष बंडा का भरपूर सहयोग रहा ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहाँ एक ओर इस दुःख की घड़ी में सभी सफाई कर्मचारियों का दिल से आभार प्रकट कर रहे हैं। उधर उनकी ही पार्टी के शाहजहांपुर महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने सफ़ाई कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गालियां देकर उन्हें अपमानित करनें में तुले हुए हैं।मामला शाहजहाँपुर का है । जहां भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने सफाई नायक अर्जुन के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया है । जिस पर सभी सफ़ाई कर्मचारी आक्रोश में आ गए और उन्होंने सफाई का काम रोककर कोतवाली चौक सदर तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है सभी का कहना है की जब तक महानगर अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन से नहीं हटेंगे सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की बात मानने से साफ इनकार कर दिया नगर आयुक्त संतोष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए परंतु सफाई कर्मचारी बिना कार्यवाही के मानने को तैयार नहीं हैं।
कानपुर।। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की महिला डाक्टर को दिखाने आई पर देखने वाली बात यह है कोरोना के भय से कोई चिकित्सा कर्मी उसका इलाज तो दूर मरीज को भर्ती करने भी नही पहुँचा।
कानपुर । ऐसे आपात स्थिति मे रायपुरवा थाना प्रभारी शुसील कुमार योगी ने गरीब मजलूम लोगो को खाद्य सामग्री का किया वितरण इस मौके पर सुखदाम् यादव,अश्विनी यादव मौजूद थे।
उन्नाव । कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगो मे मची अफरा तफरी लोग इधर से उधर भागते नजर आए एक ऐसी ही घटना बिठूर उन्नाव मार्ग पर पैदल चल रहे लोगो से बात करने के बाद सामने आई कि कुछ लोग गुजरात , सूरत से भाग कर अपने अपने गांव की ओर पैदल पलायन करते नजर आए लोगो का कहना है कि जहाँ वे रुके थे वहाँ न खाने को मिल रहा था और न रहने को न ही उनके पास पैसे बचे थे 200 से 300 कमाने वाले मजदूर को रोज मर्रा की जिंदगी जीने वालो को जो सूझा उन्होंने ओ किया और अपने गांव की ओर पैदल ही चल दिये उनका कहना है कि जहाँ साधन मिलता गया वहाँ साधन लिया नही तो भूखे प्यासे अपने परिवार से मिलने की होड़ लगाये बस चलते रहे न तो अपने पैरो के छाले देखे न तो अपने तन की चिंता और न तो भूख देखी रास्ते मे जो मिला तो खाया नही तो बस चलते जा रहे है गुजरात से चलकर उन्नाव जिले में पड़ने वाले परिअर की ओर जा रहे 4 युवकों से बात करने पे पता चला कि वे 7 दिनों से पैदल चलकर आज बिठूर घाट से परियर उन्नाव को जाने वाले मार्ग तक पहुचे है साथ ही पलायन करने वालो की सेवा में लगे कानपुर नानकारी बिठूर मार्ग से परियर उन्नाव मार्ग पर बने एक पाल मेडिकल स्टोर एवं शुक्ला जनरल स्टोर के द्वारा पलायन कर रहे लोगो की भूख मिटाने का प्रयास करते हुए लोगो मे बिस्किट पानी आदि सामग्री वितरण की जा रही है जिसमे मौजुद श्याम जी एवं आकाश मौजुद रहे।
उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग से लेकर पोनीरोड, सब्जी मंडी ,दुर्गामंदिर ,रेलवे क्रासिंग तक उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ,नगर पालिका परिषद गंगाघाट चेयरमैन प्रतिनिधी गोल्डी गुप्ता द्वारा आज सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया साथ साथ उन्नाव गुरुद्वारा कमेटी के सरदार गुरुबीर सिंह प्रधान के नृतत्व में आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे भारत वासियों के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए 51 हजार रुपये कि अर्थिक मदद भी की गई जिसमें मौजूद विधायक पंकज गुप्ता , गोल्डी गुप्ता, आशीष जी, के डी त्रिवेदी,नगर पालिका परिषद गंगाघाट प्रशासन सभासद धीरज सिंह एवं उन्नाव गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरबीर सिंह तथा तमाम लोग मौजुद रहे ।
कानपुर । कोरोना से जहाँ मानवता बेहाल है लोगो को भूखे मरने बचाने के लिए सरकार और प्रशासन ने अपने हमदर्दी के दरवाजे खोल दिए है तब फजलगंज की पार्षद अपनी राशनिग की दूकान मे क ई गुना दाम पर खद्या सामग्री बेचते है इतना ही नही पार्षद के नाते वार्ड मे झाडू लगवाने सेनेटाइज करवाना तो दूर नालियाँ तक साफ करवाई नही गयी हालात यह है कि कोरोना जैसी जानलेवा महामारी कभी भी इलाके मे दस्तक दे सकती है।
रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन आदि को देखते हुए एक समाजिक दूरी बनाते हुए 36 से अधिक सेवा देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राम चन्द दुबे आज सेवा निवृत्त हुए उनकी सेवा निवृत्त पर उपस्थित अधिकारियों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए पुष्पगुच्छ देते हुए जनपद के सभी विधानसभाओं की विकास पुस्तके आदि देकर भावभीनी विदाई दी गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आज से 36 वर्ष पूर्व अपनी सेवा जनपद हरदोई से शुरू की थी। कई जनपदों में सेवा देने के उपरान्त आज जनपद रायबरेली में सेवा निवृत्त हुए। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम चन्द दुबे को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण (विकास) अधिकारी सुनीता सिंह कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने समाजिक दूरी बनाते हुए भावभीनी बिदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वि0रा0, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक निदेशक सूचना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए आदि अधिकारियों/कर्मचारियों का असीम सहयोग व स्नेह रहा जिससे कारण मैने सरकारी सेवा को सकुशल सम्पन्न किया।
डीएम-एसपी ने जिला अस्पताल सहित कई निजी सम्पत्ति को आइसोलेशन व कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर आदि के उद्देश्य से किया निरीक्षण, रखे तैयार
रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सम्पूर्ण नगर क्षेत्र सिविल लाईन गोल चौराहा, मामा चौराहा, रतापुर, गल्ला मण्डी, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी जिला अस्तापल पहुची जहां पर उन्होंने आइसोलेशन कक्ष कोविड 19 सस्पेक्टेड मरीज कक्ष को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व अधीक्षक डा0 एन0के0 श्रीवास्तव को उचित दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यदि कोरोना से सम्बन्धित कोई संभावित व्यक्ति चाहे व जिस क्षेत्र का हो उसे आइसोलेशन कक्ष में रखा जाये साथ ही उसको सभी मूल-भूत सुविधाए देते हुए उसका पुरा परीक्षण करें तथा उनके परिजनों को दूर रखते हुए उनसे कहे कि घबराये नही। 14 दिनों के बाद रिपोर्ट आने पर सम्मान सहित परिजनो को समाजिक दूरी बनाते हुए सम्पर्क में आने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बनाये गये आइसोलेशन कक्ष व कोरेण्टाइज फैसिलिटेशन सेन्टर में मेडिकल सुविधा सहित खाद्यान्न पदार्थो आदि सभी आवश्यक सामग्री से आच्छादित है। जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई मरीज व सूचना नही प्राप्त हुई है। एहतिहात के तौर पर लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा रहा है तथा आम लोगों व बाहरी लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। डीएम-एसपी दरियापुर स्थिति कृपालु चिकित्सालय एवं शोध केन्द्र, रतापुर स्थित शान्ति ग्रांट, ओयो जेवीआर, गोल चौराहा स्थित सारस पर्यटन आदि स्थानों का भ्रमण किया तथा सम्बन्धित को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडीओ, व सीटी मजिस्ट्रेट आदि को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में आपातकालीन स्थिति में इन स्थानों को अधिकृत करते हुए कोरोना बचाव के लिए तैयार रखे।
खुटार थाने की महिला आरक्षियों ने प्रधानों को फोन कर दी कोविड़-19 के बचाव के बारे में दी जानकारी
खुटार। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा एक पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें महिला आरक्षियों ने ग्राम प्रधानों को फोन कर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधानों को दिए जाने वाले आवश्यक दिशा निर्देशों में जैसे कि गांव में किसी प्रकार का बाजार नहीं लगेगा, जो लोग अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं, उनमें जो लोग बीमार हो, उन्हीं के बारे में अवगत कराएं, जो व्यक्ति बाहर से आए हैं। उनको उनके घरों में अलग कमरे में रहने के लिए कहा जाए। यदि बाहर से आए हुए व्यक्तियों के घरों में रहने के लिए एक ही कमरा है। तो उनको गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रुकवा दिया जाए। यदि बाहर से आए व्यक्ति बीमार हैं, तो उनके बारे में तत्काल थाने व कंट्रोल रूम के नंबर 05842-22018, 22019 पर सूचना दें। बाहर से आए हुए व्यक्तियों को यह समझा दिया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे। गांव में सभी लोगों को अवगत कराया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे घरों से बाहर ना निकले। इन दिशा-निर्देशों पर समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे गांव के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सकेगा।