Translate

Thursday, March 12, 2020

गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायाँ में साधारण सभा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई



शाहजहाँपुर ।। गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायाँ में साधारण सभा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में समिति द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लेखाकार व लिपिक का पद रिक्त होने पर शासकीय कार्य बाधित हो रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त को संज्ञान में लेते हुए तहसील पुवायाँ के लेखाकार को सप्ताह में दो दिवस कार्य हेतु सम्बद्ध करने व कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। समिति द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि चीनी मिल पर बकाया धनराशि का भुगतान करा दिया जाए, तथा रामपाल सफाई कर्मचारी को मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी जाए। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने उक्त प्रस्ताव को पारित करते हुए चीनी मिल के भुगतान को जल्द से जल्द कराने तथा रामपाल सफाई कर्मचारी का फुल टाइम के हिसाब से मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। श्री सिंह ने कहा कि शौचालय व छत की मरम्मत हेतु स्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फर्नीचर व विद्युत उपकरण की मरम्मत हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए ताकि गन्ना किसान डिग्री कालेज जीर्णोधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने भूमि प्रबन्ध के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी पुवायाँ को निर्देश दिये कि गाटावार भूमि उल्लेख कर प्रस्तुत करें, जो जमीन कब्जा युक्त हैं उसे कब्जा मुक्त करें। भूमि का आवंटन वार्षिक ठेके पर किया जाए तथा सरकारी ट्यूबेल हेतु स्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि साधारण सभा समिति की बैठक त्रिमासिक की जाए तथा विद्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहना चाहिए। आवासीय व्यवस्था हेतु अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति के बच्चों को ही उपलब्ध करायी जाए। आवास में रह रहे अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति के बच्चों को सूची बोर्ड पर चस्पा की जाए। आवास में अनाधिकृत रहने वाले व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने गन्ना किसान डिग्री कालेज का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विधायक पुवायाँ श्री चेतराम वर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रामगढ़ नगला मिर्जा में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या


फिरोजाबाद।। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला मिर्जा में अनिल नाम के व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगला मिर्जा निवासी अनिल पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 45 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ,शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह भेजा मृतक के साले ने बताया कि अनिल नशे का आदि  था आए दिन पत्नी से मारपीट झगड़ा होता था हम फिर भी नहीं जाते थे पत्नी को सब्जी लेने के लिए भेज दिया जब पत्नी लौट कर आई तो देखा अनिल ने फांसी का फंदा अपने गले में डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों का आरोप दहेज की मांग को लेकर की गई पुत्री की हत्या। अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी


आगरा।। जनपद के किरावली रोड स्थित थाना  कागारोल के ग्राम बेरी चाहर मेंं रहने वाली 25 वर्षीय कल्पना की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई कल्पना के परिजनों का आरोप है की कल्पना के पति लोकेंद्र ने दारू के नशे में होली के दिन कल्पना को पीटा था उसके बाद जहर देकर  हत्या कर दी। 1 वर्ष पहले भरतपुर गणेश कॉलोनी सेवर रोड में रहने वाले हुकुम सिंह ने अपनी पुत्री कल्पना का विवाह आगरा के किरावली रोड स्थित ग्राम बेरी चाहर में रहने वाले रघुवीर  के पुत्र लोकेंद्र से अपनी पुत्री कल्पना का विवाह सभी रीति रिवाज से किया था विवाह होने के कुछ समय बाद पता चला कि लोकेंद्र की पहले भी विवाह हो चुका था। आए दिन  क्लेशो के कारण पहली पत्नी को घर से निकाल दिया था। यही हरकतें दूसरी पत्नी कल्पना के साथ भी की जा रही थी। आए दिन दारू के नशे में  मारपीट करता रहता था। वह पैसों की डिमांड करता था होली के दिन भी लोकेंद्र दारू पी कर घर आया था। वह दारू के नशे में पत्नी कल्पना को पीटने लगा।  उसको पीटने के बाद जबरन जहर खिला दिया ।जहर खिलाने की वजह से कल्पना  की गंभीर स्थिति होने पर उसे तत्काल हॉस्पिटल  ले गए। हॉस्पिटल में कल्पना को मृत घोषित कर दिया गया ।तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी  सूचना पाते ही  मौके पर पहुंची पुलिस  ने  मृतक कल्पना के  शब को कब्जे में ले  पोस्टमार्टम के लिए  पोस्टमार्टम गृह  भेज दिया गया ।कई घंटों बाद  कल्पना के परिजनों को सूचना दी की  कल्पना ने जहर खा लिया है सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया ।तत्काल परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री  को जहर खिलाकर  वह पीट-पीटकर मारा दीया गया है यह लोग आए दिन पैसों की मांग करते रहते थे। वहीं दूसरी तरफ ससुराली जनों का कहना है की कल्पना  का उसके पति लोकेंद्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था झगड़े के बाद कल्पना ने जहर खा लिया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट  मैं साबित होगा की कल्पना की  मृत्यु किस कारण  हुई है फिलहाल देखना यह  होगा की कल्पना की मौत में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महामाया माँ बगलामुखी पीताम्बरा शक्ति पीठ की ओर से प्रति वर्ष किया जाने वाला हवन यज्ञ होली की पूर्व बेला पर लालपुल स्थित मोक्षधाम पर आयोजित हुआ



शाहजहाँपुर।। महामाया माँ बगलामुखी पीताम्बरा शक्ति पीठ की ओर से प्रति वर्ष किया जाने वाला हवन यज्ञ होली की पूर्व बेला पर लालपुल स्थित मोक्षधाम पर आयोजित किया गया। शक्तिपीठ की अध्यक्ष श्रीमती अवनीश गुप्ता के द्वारा सम्पन्न यज्ञ में व्याधियो से पीड़ित जनपद तथा गैर जनपदों से आये कई परिवारों ने यज्ञ में आहुति दी और सभी के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। इस अवसर पर अवनीश गुप्ता ने कहा कि शक्ति पीठ द्वारा हर वर्ष होली के अवसर पर निशुल्क हवन एवम यज्ञ किया जाता है इसमे कोई भी आहुति डाल सकता है ओर अपनी कामना पूर्ति के लिए प्रार्थना कर सकता है किन्तु किसी विशेष परिस्थिति मे यह कभी भी किया जाता है उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह 37वां यज्ञ किया गया है उन्होने कहा कि मां बगलामुखी का प्रभाव स्थल पर तब तक रहता जब तक उनका आह्वान वहां किया जाता हैै हवन समाप्त होने के बाद उनका प्रभाव तत्क्षण समाप्त हो जाता है। यज्ञ के उपरांत सभी ने वहां देवी बगलामुखी के चित्र पर पीला गुलाल लगाया उसके बाद सभी लोगों ने वहां जम कर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मनाई अंत में शक्ति पीठ की अध्यक्षा ने सभी के होली की मंगल कामनायें दी। यज्ञ हवन के उपरांत प्रसाद एवं भंडारे का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शिवंाशी गुप्ता, कौशिकी गुप्ता, शौणिक ऋषि गुप्ता, प्रतीक गुप्ता उर्फ लव, कमल श्रीमाली, एन्जेल, प्रदीप अग्रवाल, अभय कार्तिक, साधना, रवि वर्मा, राकेश वर्मा, शिवानी सक्सेना, बहादुर सक्सेना, काजल वर्मा, अंकित तिवारी, सुधीर अग्रवाल, पुष्पा वर्मा, आमोद सक्सेना, ज्ञान प्रकाश सक्सेना, ओम प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों श्रद्वालु उपस्थित थे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमेरिका, इंग्लैण्ड एवं नीदरलैण्ड के छः विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 56,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप


लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की मेधावी छात्रा शगुन सिंह को अमेरिका, इंग्लैण्ड एवं नीदरलैण्ड के छः प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है जबकि अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के लिए 56,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। इसके अलावा, सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ एरिजोना, यूनिवर्सिटी आॅफ सिनसिनाटी, ओहियो यूनिवर्सिटी, नीदरलैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ ग्रोनिंगन एवं इंग्लैण्ड की  लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी द्वारा भी उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और होनहार छात्रा ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 67 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी ने किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। होली का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया नगर में 2 दिन होली मनाई गई दोनों दिन भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया गया प्रथम दिन युवा समाज सेवा समिति के द्वारा भीतर मोहम्मदी से शोभायात्रा निकाली गई जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने किया शोभा यात्रा शुक्ला पुर बाजार गंज होती हुई पुनः भीतर मोहम्मदी में संपन्न हुई शोभायात्रा में लिल्ली घोड़ी का डांस देवताओं के स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहे शोभायात्रा में नेतृत्व कर्ता के रूप में अतुल रस्तोगी निकुंज रस्तोगी लक्ष्मीकांत मिश्रा राजेंद्र मिश्रा धीरेश भदौरिया मौजूद रहे इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी सत्य प्रकाश शुक्ला मनोज गुप्ता दीपक अग्निहोत्री दिवाकर रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं दूसरे दिन बाजार गंज गल्ला मंडी से फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा का उद्घाटन फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी गोलू मेहरोत्रा ने किया शोभायात्रा बाजार गंज से शुक्लापुर होती हुई पुनः बाजार गंज में संपन्न हुई शोभायात्रा में आगे-आगे रंग भरी ट्राली प्रेशर मशीन ने लोगों को जमकर भिगोया इसके बाद कपिल बाबरा एंड पार्टी उत्तराखंड के द्वारा बनाई गई झांकियां मनमोहक रही नगर की जनता ने दिल खोलकर झांकियों की तारीफ की शोभा यात्रा का नेतृत्व फ्रेंड्स ग्रुप के अर्जुन राठौर आसाराम राठौर शिवम राठौर ने किया शोभा यात्रा का संचालन रवि शुक्ला ने किया शोभायात्रा में हिंदू युवा वाहिनी के सागर कपूर हर्षित गुप्ता की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा नगर में दोनों दिनों की शोभा यात्राओं के अलावा जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विवाह के बाद पति को दिया तलाक,सात साल के प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने दिया धोखा,हुई जेल


नसीराबाद, रायबरेली।। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है जहाँ एक युवक सात साल तक फ़रेब और झूठ के सहारे गाँव की युवती का शारीरिक शोषण करता रहा और अब लड़की को धोखा दे दिया लड़की के परिवार जनों की तहरीर पर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बताते चलें की एक गाँव की युवती ने बीते सोमवार को थाने में तहरीर दी कि गाँव का ही रहने वाला महेंद्र पुत्र राम अवध लोध शादी का झाँसा देकर उसके साथ पिछले सात सालों से दुष्कर्म करता रहा। इस बीच युवती की शादी भी हो गयी और उसने एक बेटी को भी जन्म दिया। युवती का आरोप है कि महेन्द्र के दबाव डालने और शादी करने के वादे पर ही उसने अपने पति से सम्बंध तोड़ दिया ।उसका जीवन बरबाद करके अब आरोपी ने शादी करने से इन्कार कर दिया है और दूसरी जगह विवाह तय कर लिया है।सोमवार को बरीक्षा कार्यक्रम होने ही जा रहा था कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और महेन्द्र लोध को गिरफ्तार कर थाने उठा लायी।पीड़िता और आरोपी के परिवारीजनों, रिश्तेदारों और सम्भ्रांत लोगों की माँग पर पुलिस ने उन्हें आपसी सुलह समझौते का समय दिया। तत्पश्चात कोई रास्ता न निकलता देख पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया औऱ बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्यवाही की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एलसीआई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा के प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर छात्रों ने प्रस्तुत किये मनमोहक कार्यक्रम


रायबरेली। डलमऊ धार्मिक व पावन नगरी डलमऊ में कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्थान एलसीआई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम हाल में उपस्थित समस्त लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए डॉक्टर शंभू सिंह डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति व पत्रकारिता जगत से आए टीवी 18 न्यूज के स्टेट हेड श्रीप्रकाश दीक्षित ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी। कार्यक्रम में एलसीआई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की चेयर पर्सन नीतू प्रजापति ने छात्रों को वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा की वर्तमान समय में आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया एलसीआई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनीष प्रजापति ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मौजूदा समय में कंप्यूटर शिक्षा के ज्ञान व उसके वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में प्रयोग के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन एलसीआई कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनीष प्रजापति ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।मंच संचालक के रूप में उपस्थित एलसीआई कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के स्टॉप मेम्बर शिवाकांत प्रजापति, शिवांक प्रजापति, अश्वनी सिंह,आजाद कुमार, अभिषेक साहू,राजकुमार यादव ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम का सफल संचालन किया।एलसीआई कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रमाणपत्र वितरण समारोह के दौरान प्रशिक्षित छात्रों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में शिवांगी बाजपेयी व शिवाकांत प्रजापति ने ने बॉलीवुड के गाने रंग भरके चुनर तूने बाँधी जो सर पे गाने पर नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम हाल में समा बांध दिया।छात्राओं में लवली, देविदिता,आरती अवस्थी,प्रियंका सिंह,शिवांगी बाजपेयी, पूजा मौर्या,शिवांशी प्रजापति,आँशी जायसवाल व नन्ही सी प्यारी बच्ची अंशिका सिंह ने बॉलीवुड गानों में नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।छात्रों व स्टॉप मेम्बर में आजाद कुमार अश्वनी सिंह, अभिषेक पाल, शुभम द्विवेदी, आलोक प्रजापति, ताजुद्दीन आदि ने भी बॉलीवुड के गानों में नृत्य प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया।कार्यक्रम के समापन के अंतिम चरण में अभिषेक पाल, शुभम द्विवेदी,रोशन, आलोक,अश्वनी सिंह, ताजुद्दीन ने नाटक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।विदित हो कि एलसीआई कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट मुराई का बाग डलमऊ क्षेत्र का कम्प्यूटर के क्षेत्र में शिक्षा देने वाला सबसे अग्रणी संस्थान है।प्रतिवर्ष यहाँ पर सैकड़ों छात्र कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करके अलग अलग क्षेत्रों में जाकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कक्षा 3 की छात्रा के साथ कुछ दरिंदो ने रेप,मृत्यु


उन्नाव। बीघापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शुक्लाखेड़ा में पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा के साथ कुछ दरिंदो ने रेप किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है जहाँ एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा है वहीं समाज मे छुपे दरिंदे इस तरह मासूमो के जीवन से खेल रहे हैं बहुत स्तब्ध हूँ कि होली जैसे महा पर्व के दिन एक मासूम हवस की भेंट चढ़ गयी ऐसे दरिंदो को बीच चौराहे पर गोली मारनी चाहिए। 

उन्नाव से अमित सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 

Sunday, March 8, 2020

लापता किशोरी का नहीं लगा कोई सुराग ग्रामीणों ने पुलिस को दिया 24 घण्टे का समय

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पुलिस को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम


आगरा।। बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गरगटू में निवास  करने वाली  नाबालिक किशोरी कमलेश  (काल्पनिक नाम )को ग्राम राटोटी मैं रहने वाले युवक सुनील ने युवती को बहला फुसलाकर रात्रि में घर से अगवा कर ले  गया बताया जाता है यह युवक दबंग किस्म का व्यक्ति है। जब इसकी सूचना किशोरी के परिजनों को मिली तत्काल इसकी सूचना  पुलिस प्रशासन को दी गई  सूचना पाते ही  मौका ए वारदात पर 112 नंबर पर तैनात  अधिकारी  पहुंच गए वदबंग युवक सुनील उसके पिता पप्पू व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज  करा दिया गया। मुकदमा दर्ज कराने के  कुछ समय बाद किशोरी के परिजनों को  जान से मारने की भी धमकी दी गई ।जब इसकी शिकायत  पुलिस प्रशासन से की  लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से ना लेते हुए  इस विषय पर ध्यान भी नहीं दिया । यही नहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी किशोरी के घर जांच करने भी नहीं पहुंचे।  किशोरी को लापता हुए 72 घंटे हो चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक किशोरी का पता नहीं लगा सके हैं और तो और जो व्यक्ति किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है सुनील  वह उसके माता-पिता  मैं से  किसी की भी  गिरफ्तारी नहीं हुई है । आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेराव की चेतावनी दी है। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस द्वारा 24 घंटे में किशोरी की बरामदगी नहीं हुई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर दशरथ सिंह,अशोक वर्मा (पूर्व ब्लाक प्रमुख),विष्णु प्रताप बर्मा, राजा राजपूत,गजेंद्र सिंह प्रधान, समरथ सिंह ,विजय सिंह,राजा
राजपूत,सुखदेव वर्मा,राम हरि,अनिल राजपूत,वासुदेव ,सतीश वर्मा,रामकुमार राजपूत,अजय वर्मा,राजकुमार, लाल हंस, नेत्रपाल वर्मा, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र