Translate

Sunday, March 8, 2020

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज हो रहे परेशान,भगवान मालिक

         
लालगंज,रायबरेली।। सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लालगंज में रविवार को सन्नाटा दिखा, मरीजों के साथ खानापूरी स्वास्थय केंद्र लालगंज में मरीजों को वीगो के लिए भटकना पडा आप को बता दे विभाग से वार्ता के दौरान ज्ञात हुआ कि अस्पताल में वीगो इत्यादि आवश्यक उपचार में सहायक चीजे उपलब्ध ही नही है । इन्ही कारणों के चलते मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण में जाना पडता है ।इमरजेन्सी में तैनात डाक्टर एस के सिंह को सरकारी कुर्सी से कम प्रेम है । वह अपने आवास में मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं । अस्पताल में मरीजों को जांच लिखने  के दौरान डाक्टर द्वारा बताया जाता है कि कृष्णा पैथालॉजी चले जाओ , जाँच करा लो -- इससे आप समझ सकते हैं कि कमीशन की खुशबू आ रही है और पैथालॉजी वालों को ऐसे डाक्टर मिल जाए तो क्या पूछना उनकी तो बल्ले- बल्ले है ।लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पैथालॉजी का मकडजाल फैला हुआ है और सरकारी डाक्टरों की प्राईवेट फीस वाली दुकानें फल - फूल रही हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली के पावन पर्व के मद्देनजर कोतवाली परिसर मे हुआ पीस कमेटी का आय़ोजन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। होली के पावन पर्व को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली परिसर मोहम्मदी खीरी में पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम स्वाति शुक्ला थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी अधिशासी अधिकारी डीके मिश्रा जामा मस्जिद के पेश इमाम असजद मियां समाजसेवी अतुल रस्तोगी गोविंद गुप्ता पिंटू राठौर वरिष्ठ प्रकार मुजीब सिद्दीकी,विमल सिंह, रियासत उर्फ छोटे,फिरोज मंसूरी, जावेद खान, पालू मिश्रा, किशन, निषाद, मो इलियास क्रिश कुमार, योगेश श्रीवास्तव,शिवम राठौर, व समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम के निर्देश पर चलाया आबकारी ने डण्डा


कानपुर । औरैया के डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई। अंग्रेजी ,देसी व बीयर की  दुकानों में हुई छापेमारी। नकली व अवैध शराब के खिलाफ की गई छापेमारी। हाईवे के किनारे होटल और ढाबों को भी किया गया चेक। होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर। आबकारी विभाग के सख्त रवैया से मचा हड़कंप। छापेमारी के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय, निरीक्षक बीके तिवारी ,देवेंद्र यादव एवं पुलिस फोर्स मौजूद। अजीतमल कोतवाली के मुरादगंज, भीखेपुर, अमावता, समेत दर्जनों जगहों पर हुई कार्यवाही।     

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक मंडल ने महिलाओं को किया सम्मानित


रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रायबरेली डाक मण्डल ने किया महिलाओं को सम्मानित - डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना द्वारा डाक विभाग लगातार उठा रहा है नारी सशक्तिकरण हेतु नए-नए कदम-  डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय जगत में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस उपलक्ष्य पर डाक विभाग के रायबरेली मण्डल  द्वारा अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शहर की कई नामचीन महिलाओं जिंका समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान रहा है, को सम्मानित किया। इसके साथ ही डाक विभाग में कार्यरत विभिन्न पदों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को भी शुभकामनायें देते हुए सम्मानित किया गया। इनमे श्रीमती मनोरमा मिश्रा, श्रीमती शालिनी कनौजिया, श्रीमती मुक्ता भार्गव,श्रीमती शालिनी द्विवेदी, डॉ रुचि सिंह, श्रीमती क्षमता मिश्रा, श्रीमती अनीता नेगी, डॉ रोली मिश्रा को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि छोटी बच्चियों अवनी सिंह, अन्वेशा नाथ, आद्या शर्मा, गौरी त्रिपाठी, राधिका मिश्रा, कश्वी बरनवाल ,आयुषी यादव एवं श्रेया यादव को उपहार व मिठाई वितरित कर सम्मानित किया गया। सुकन्या समृद्धि खाता एक महत्वपूर्ण कदम है नारी सशक्तिकरण का। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में विगत सप्ताह सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने वाली बालिकाओं अवनी सिंह, अन्वेशा नाथ, आद्या शर्मा, गौरी त्रिपाठी, राधिका मिश्रा, कश्वी बरनवाल ,आयुषी यादव एवं श्रेया यादव व उनके अभिभावकों को भी मिठाई व उपहार वितरित करके सम्मानित किया गया। इस संबंध में  सुनील कुमार सक्सेना अधीक्षक डाकघर रायबरेली द्वारा बताया गया की रायबरेली मण्डल में विगतवर्ष घर-घर जाकर 5000 से अधिक 10 वर्ष या इससे छोटी बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए है, जोकि बालिकाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।उन्होने  आगे बताया कि अबतक रायबरेली मण्डल में ग्राम प्रधानों द्वारा 100 ग्रामों को सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम भी घोषित किया जा चुका है।महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना (MPKBY) के तहत अनेक महिलाओं को अभिकर्ता के रूप में डाक विभाग से जोड़ कर उनकी आय के स्रोत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उनके सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है। महिलाएं निभाती है डाक विभाग में अहम भागीदारी आज के समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र जैसे कि खेल, विज्ञान, शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा, कृषि, सेना आदि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं है।डाक विभाग में डाक वितरण का क्षेत्र में चाहे पोस्ट मैन का कार्य हो या ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण पोस्ट मास्टर का या डाकघर के पटल पर डाक सहायक का पद हो या सब पोस्ट मास्टर का, सभी जिम्मेदारियों को महिलाओं द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। यही नहीं डाक विभाग का सर्वोच्च पद डाक महानिदेशक, अथवा डाक सचिव पद पर भी महिलाएं पदासीन रह चुकी है और आज भी डाक विभाग के प्रत्येक छोटे अथवा बड़े कैडर के पदों पर पदासीन हैं। रायबरेली डाक मण्डल में 80 महिलाएं  डाक सेवक पदों पर , 3 पोस्ट मैन पदों पर , 5 डाक सहायक पदों व 2 सब पोस्टमास्टर के पदों पर कार्यरत है। डाक विभाग में महिलाओं को सुगम वातावरण अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने यह भी कहा कि डाक विभाग लगातार नारी सशक्तिकरण की दिशा में अधिक से अधिक सुविधाओं वाला कार्यस्थल महिलाओं को प्रदान कर रहा है। विगत वर्ष रायबरेली डाक मण्डल के विभिन्न विभागीय भवनों में महिलाओं की सुविधाओं हेतु नवीन महिला शौचालयों का निर्माण कराया गया है , साथ ही रायबरेली मण्डल में एक महिला डाकघर की स्थापना पर भी विचार चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान अन्य उपस्थित मंचासीन वक्ताओं डॉक्टर शम्स रिजवान, डॉक्टर संतलाल, श्रीमती मनोरमा मिश्रा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं  महिलों के स्वास्थ व उनके सम्मान के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ाए जाने पर बल देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। डा. संत लाल ने कहा कि महिला ।इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त श्री अमित सिंह श्री करुणा शंकर मिश्रा उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो ने बड़ी धूम धाम से होली मनाई


रायबरेली।। न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन रायबरेली में बच्चो ने बड़ी धूम धाम से होली मनाई इस मौके पे विद्यालय की प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने कहा इस बार होली के पावन पर्व पे कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उपचार से बेहतर निवारण है इसलिए हमे अपने हाथ बार-बार धोएं। अपने हाथों को साफ रखें।बार-बार धोने के लिए सैनेटाइजर और एंटी बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।इससे आपके हाथों में कीटाणुओं का नामो-निशान भी नहीं रहेगा। इस मौके पे विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा त्वचा की सुरक्षा के लिए विशेष देखभाल आवश्यक है। जब भी होली खेलने निकलें, उससे पहले त्वचा पर कोई तैलीय क्रीम या फिर तेल, घी या फिर मलाई लगाकर निकलें, ताकि त्वचा पर रंगों का विपरीत असर न पड़े,होली के दिन आप पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनिए. अच्‍छा होगा कि कपड़े के अंदर कोई स्‍विम सूट पहन लें जिससे होली का रसायनयुक्‍त रंग अंदर जाने से बच जाए. इस दिन बालों पर विशेष ध्‍यान देना जरुरी है. अपने बालों पर एक अच्‍छा तेल लगाएं जिससे नहाने के समय बालों पर रंग चिपके ना और आसानी से धुल भी जाए. चाहें तो टोपी भी पहन सकती हैं. तेल के अलावा अपने होंठों को हानिकारक रंगों से बचाने के लिए उस पर लिप बाम लगाना बिल्कुल न भूलें,इस मौके पे भूपेंद्र यश अनंत शुभम राहुल शिवानी मोहिनी गुलशन अदीब अगम मोना सोना अनमोल अंकुर आदि छात्रों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन


लालगंज,रायबरेली।। एसजेएस स्कूल परिसर मे क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के सामन्जस्य मे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे क्षेत्र के सैकडों गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।होली मिलन समारोह के पावन मौके पर बोलते हुये प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने कहा कि होली का पर्व हिन्दुओं के द्वारा मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारो मे से एक है।होली पूरे भारत मे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है।हर भारतवासी होली का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाते है।श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि होली ही ऐसा पर्व है जब सभी लोग इस दिन अपने सारे गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते है।होली के रंग हम सभी को आपस मे जोडने का कार्य करते है। साथ ही अंबीर गुलाल रिश्तों मे प्रेम और अपनत्व का रंग भरते है। हमारी भारतीय संस्कृति का सबसे खूबसूरत होली के त्योहार को ही माना जाता है। होली हमारा पारम्परिक पर्व है।आदिकाल से होली का पर्व हम मनाते चले आ रहे है,जोकि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन के माह मे मनाया जाता है।होली पर्व पर धार्मिक और फागुन गीत भी गाये जाते है।रंग वाले दिन के पूर्व होलिका दहन भी होता है।इस अवसर पर रामबाबू गुप्ता,सुरेश श्रीवास्तव,यश बहादुर यादव,सुशील शुक्ला,चन्द्रशेखर सिंह,शिवम गुप्ता,पंकज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से डरने के बजाय उससे सुरक्षित रहें : आर0बी0 सिंह

एसजेएस में सुरक्षित होली के साथ कोरोना से बचाने की पहल


लालगंज,रायबरेली।। एसजेएस लालगंज में होली त्योहार के आगमन पर बच्चों को सुरक्षित तरीके से त्योहार को मनाने व विश्व कुख्यात वायरस कोरोना से अपने आप को सुरक्षित करने के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि एसजेएस प्रबंधन उच्चकोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के प्रति भी ध्यान रखते हुये जहां रंगो के त्योहार होली को मिल जुलकर मनाने की सलाह दी व विभिन्न प्रकार के होली से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को मनमोहित कर दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने विश्व कुख्यात कोरोना से बच्चों को अपने को सुरक्षित करने के उपाय भी बताये। प्रबंध निदेशक आरबी सिंह,प्रबंधक अग्रज सिंह,सहप्रबंधिका डाॅ0 अनुश्री सिंह ने अपने संदेश में बच्चों को सुरक्षित खुशहाल होली त्योहार की कामना के साथ कोरोना से डरने के बजाय उससे सुरक्षित रहने की अपील की। प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को होली की
शुभकामनां के साथ कोरोना से सुरक्षित रहने की जानकारी देते हुये सैनेटाइजर व साबुन से नियमित हाथों की सफाई, छींक खांसी आने पर रूमाल का प्रयोग व हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर अभिवादन करने की सलाह दी। इस अवसर पर ज्योत्सना सिंह, मीनाक्षी, प्रियंका बाजपेई, वरीशा समसाद,रेनू श्रीवास्तव, अजय सिंह,आदित्य श्रीवास्तव आदि अध्यापकों सहित समस्त छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया


रायबरेली । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2020 के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जनपद रायबरेली द्वारा विकास भवन परिसर  महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के 125 से अधिक महिलाओं एवं अलग-अलग संस्थाओं से बालिकाओं ने प्रतिभाग किया उन सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेम चंद पटेल पीडी / डीपीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा, उपेंद्र राज सिंह डी पी आर ओ, महिला थाना प्रभारी संतोष सिंह द्वारा सभी महिलाओं एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें  जिला कराटे संघ की  छात्राएं शिवानी साहू,  रितिका गुप्ता,  उर्वशी पटेल,  पूजा गुप्ता, गायत्री,  सावित्री,  निशा,  पूजा तिवारी, विशेष आकर्षण का  केंद्र रही ।इस अवसर पर संचालक श्रद्धा चौबे, सेफाली सिंह,पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, एसएस पांडे, कराटे संघ के महासचिव कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, शिवा सोनकर, कसक सोनकर,आदि  लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर वासियो से अपील सौहार्द भाईचारा दूसरे की मर्यादा का खयाल रखें : विक्रम वीर


उन्नाव । होली जलाते समय खुद व बच्चों को आग से दूर रखें होली में प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करे। होली में एक दूसरे की मान मर्यादा का ध्यान रखे अश्लीलता न फैलायेहोली पर जल संरक्षण का ध्यान रखकर होली खेलेअपरचित लोगो के साथ रंग खेलने से परहेज करें। एक दूसरे की धर्मीक भावना का ध्यान रखकर होली मनाएअफवाह फैलाने वालों पर सतर्कता रखे पुलिस को सूचित करेंअपरचित संदिग्ध व्यक्ति,वस्तुयों से दूर रहे लावारिस संदिग्ध वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचना  दें।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक चालक को लूटने के बाद लुटेरे हत्या कर फरार हो गए तफ्तीश मे जुटी पुलिस


उन्नाव । शहर के दही चौकी में ट्रक चालक की हत्या कर रूपये लूट कर लुटेरे फरार,खाई में ट्रक फंस जाने से ट्रक छोड कर भाग निकले हत्यारे, सूचना पर सी ओ व कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा मौके पर बाद पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर भी पहुँचे। वीर ने अपने मातहतों को कुछ निर्देश दिये समझा जाता है लुटेरे प्रीप्लान से घटना को हज्जाम दे गए फिलहाल पुलिस मामले पर कब तक परदा उठाती है अब यह देखना बाकी है ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र