Translate

Saturday, March 7, 2020

सी.एम.एस. में धूमधाम से मना काॅमनवेल्थ समारोह


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा 21वाँ काॅमनवेल्थ दिवस समारोह आज बड़ी धूमधाम से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में मनाया गया। मुख्य अतिथि, श्री एस. राजलिंगम, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, सोनभद्र, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने काॅमनवेल्थ थीम ‘डिलीवरिंग ए काॅमन यूचर: कनेक्टिंग,  इनोवेटिंग, ट्रान्सफार्मिंग’ विषय पर विशेष रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विश्व समाज में एकता, शान्ति व सद्भाव का संदेश प्रसारित किया। इसके अलावा, छात्रों द्वारा प्रस्तुत विश्व शान्ति प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, काॅमनवेल्थ गीत आदि अनेकों कार्यक्रमों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री एस. राजलिंगम, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, सोनभद्र, उ.प्र., ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को विश्व समाज से जुड़ने एवं एकता, शान्ति व सौहार्द का वातावरण बनाने में प्रेरक की भूमिका निभाते हैं। यह बड़ी ही अच्छी बात है कि सी.एम.एस. ने विश्व एकता व विश्व शान्ति के प्रयास में छात्रों एवं युवा पीढ़ी को सम्मिलित किया है। श्री राजलिंगम ने कहा कि कामनवेल्थ समारोह हमेें इस बात के लिए प्रेरित करता है कि हम स्वतन्त्रता, सहिष्णुता, मानवीय अधिकार, विकास एवं समानता आदि मूल्यों को अपने जीवन में स्थान दें। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ ‘स्कूल प्रार्थना’ से हुआ एवं इसके उपरान्त सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व शान्ति प्रार्थना ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। इस भव्य समारोह में रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जीवन का उल्लास बिखरते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों को मन जीत लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ का प्रस्तुतिकरण सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा छात्रों ने गीत-संगीत, नृृत्य नाटिका, कोरियोग्राफी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की छाप छोड़ी। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि  विश्व में शान्ति स्थापना का मकसद छात्रों एवं युवा पीढ़ी के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। काॅमनवेल्थ महोत्सव हमें एक वृहत विश्व परिवार से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने कहा कि काॅमनवेल्थ दिवस पूरी दुनिया का एक करने, शान्ति व एकता स्थापित करने तथा मानवजाति को एक करने की उम्मीदों के साथ मनाया जाता है। सबसे खास बात यह है कि यह काॅमनवेल्थ दिवस हमारी उसी संस्कृति व सभ्यता को बढ़ावा देता है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के रूप में सदैव हमारा आदर्श रही है और सारे विश्व को एकता की कड़ी में पिरोना ही इस दिवस को महत्वपूर्ण उद्देश्य है। समारोह के अन्त में काॅमनवेल्थ दिवस समारोह की संयोजिका व सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्यूरो चीफ लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद उद्यान से डूडा कार्यालय तक महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया


शाहजहाँपुर।। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) परियोजना अधिकारी श्री अतुल पाठक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सुझाव के अनुसार शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह/ए0एल0एफ0 के माध्यम से 07 मार्च, 2020 को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा शहीद उद्यान से डूडा कार्यालय तक महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के समापन स्थल पर परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) श्री अतुल पाठक द्वारा लैंगिंग समानता के अधिकार के साथ महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करने का अवाहन किया गया। साथ ही ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ के प्रति वचन वद्धता के विषय में रैली के प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। रैली में आमंत्रित महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा ने महिलाआंे को जागरूक करते हुए कहा कि जब महिलाएॅ सशक्त होंगी तभी समाज में परिवर्तन होगा। ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के अन्तर्गत ड्राॅपआउट बच्चियों का विद्यालय में पंजीकरण कराने का अवाहन किया गया। रैली ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ की ब्राण्ड एम्बेस्डर कु0 मधुपाल, नूर फातिमा तथा अनुज्ञा मिश्रा द्वारा विशेष रूप से इस रैली में प्रतिभाग किया गया। जिसमें शहर मिशन प्रबन्धक श्री दीपक सिंह व प्रभाकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। नूर फातिमा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में लड़के व लड़कियों में भेदभाव किया जाना एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है जिसको पूर्ण रूप से समाप्त किया जाना नितान्त आवश्यक है। साथ ही अनुज्ञा मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि लाज-शर्म महिला का गहना है किन्तु लाज-शर्म को आधार बनाकर महिलाओं की बेड़ियों के रूप में बाॅधना एक सामाजिक बुराई है जिसको हम सभी को साथ मिलकर समाप्त करना है। रैली में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों एवं नगर की सामाजिक कार्य कत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

9 व 10 मार्च को पूरे दिन जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माॅडलशाप, भाॅग, डिनेचर्ड स्प्रिट की थोक व फुटकर दुकाने पूर्णतया बन्द रहेंगी: जिलाधिकारी


शाहजहाँपर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्ष होली का त्यौहार जनपद में 10 मार्च, 2020 को मनाया जायेगा। होली के परिपेक्ष्य में जनपद में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए होली के पर्व के अवसर पर लोकहित मेें शान्ति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टि से दिनांक 9, व 10 मार्च, 2020 को पूरे दिन जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माॅडलशाप, भाॅग, डिनेचर्ड स्प्रिट की थोक व फुटकर दुकाने तथा सी0एल0-2 एफ0एल0-2, एफ0एल-2बी, बी0डब्लू0एफ0एल0-2ए/2बी0 आदि थोक अनुज्ञापन एवं बार अनुज्ञापनों व एफ0एल0-9/9ए अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेंगी। उक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उक्त आदेश का अनुपालन सुनिष्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से आवष्यक निर्देश समस्त प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को जारी करने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर पंचक्रोशिय परिक्रमा सम्पन्न लाखो श्रद्धालु उपस्थित रहे



कानपुर । बिठूर तीर्थ पर आज पंचकोसी परिक्रमा बिठूर के ब्रह्मा वर्तं घाट से यात्रा की शुरुआत होती जो लव कुश आश्रम वाल्मीकि आश्रम ,भूतेश्वर,बडेहनुमान, पटकापुर से सिद्धेश्वर, खण्डेराव,दत्तात्रेय, होते हुए ब्रह्मा वर्तमान पर आकर ही समापन किया जाता है इस परिक्रमा में राम जानकी बड़ा मंदिर से श्री राम दरबार की पालकी यात्रा में शामिल ढोल नगाड़ा बाजे गाजे के साथ एवं गुदरदास आश्रम से भी श्री प्रभु का गुणगान करते हुए पैदल परिक्रमा पूर्ण की गयी इस परिक्रमा में लोग बांस की छड़ी अपने परिवार व वंश बढ़ाने के लिए लेजाते हैं बताते हैं कि 1 दिन पहले परियर परिक्रमा होती है दूसरे दिन फाल्गुन एकादशी को बिठूर की पंचकोशी परिक्रमा होती है इन दोनों परिक्रमा में सभी श्रद्धालु एक बांस की छड़ी जरूर लाते हैं यह मान्यता है कि जो बांस की छड़ी लाते हैं वह अपने वंश को बढ़ाने की कामना करते हैं ढोल नगाड़ा भजनों के साथ यात्रा का आनंद लेते पूर्ण करते हैं।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर राज्य देह व्यापार मे लिप्त गिरोह का कल्याणपुर पुलिस ने किया भण्डार फोड


कानपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकरपुरम के म नं 3/1644आवास विकास 3 मे मुखबिर की सूचना पर प्रभारी अजय सेठ के नेत्रित्व मे अचानक छापा मार कर  सेक्स रेकट संचालक प्रमोद गुप्ता उर्फ सोनू औरय्या हाल निवास म नं 3 समेत अंकित सोनकर, शिवम कश्यप,अमित कुमार,मंगेश शुक्ला,लक्ष्मी मलिक,लक्ष्मी मण्डल,किरण,विनीत आदि को सेक्स के आपत्ति जनक क्रिया मे लिप्त पकड जेल भेज दिया                 
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

विद्युत विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते उपभोक्ता परेशान


कानपुर । इसे उन्नाव क्षेत्र के वद्युत विभाग के बिलिग अनुभाग की घोर बेपरवाही ही कहा जाएगा कि बिल जमा किये जाने के बावजूद दोबारा जमा तिथी का बिल भेज दिया अक्रास टाइम्स समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ कुन्दन कूमार के साथ की गयी इस धांधली का तब पर्दाफास हुआ जब जमा तारीख का बिल दोबारा माँग की तारीख पर विभाग द्वारा जारी किया गया जिसकी एक बानगी हम आपके सामने पेश करते है सवाल यह उठता है जब समाज सेवी पत्रकार के साथ धांधली की जा सकती है तो फिर साधारण विद्युत उपभोक्ता के साथ क्या नही करते होगे आज गर लाखो मुकदमे अदालतो मे पेण्डिग चल रहे है तो उसका सबसे बडा कारण बोलिंग सेक्सन की घोर लापरवाही ही है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले का पहला पूर्णतयः डिजिटल स्कूल बना यू०डी० ,सभी शिक्षकों को मिले टैबलेट,सभी कक्षाओं में लगाई गयीं स्क्रीन

यू० डी० के सभी टीचर अब टैब से पढ़ायेंगे

शिक्षकों को दी गयी 7 दिन टैब प्रयोग की कार्यशाला, पेरेंट्स एप के माध्यम से ले सकेंगें सारी जानकारी


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर का उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी इस शैक्षणिक सत्र से पूर्णतयः डिजिटल हो गया है, स्कूल में इस वर्ष एन० सी० ई० आर० टी० के साथ साथ लीड का पाठ्क्रम भी लागू किया गया है, लीड पाठ्क्रम पूर्णतः डिजिटल कार्यक्रम है जिसमें सभी शिक्षक एक टैब के माध्यम से कक्षा में लगी स्कीन को प्रयोग करते हुए पढ़ायेंगे, इस टैब में शिक्षकों के लिए लेसन प्लान, विडियोज, फोटो, प्रेजेंटेशन तथा अन्य कई डिजिटल चीजों को समायोजित किया गया है, टैब के माध्यम से ही अब से सभी शिक्षक पढ़ाने के साथ बच्चों की उपस्थिति दर्ज करेंगें, टैब के माध्यम से ही पैरेंट को सीधे उनके मोबाइल पर शिक्षक गृहकार्य भेज सकेंगें तथा टैब के माध्यम से ही शिक्षक हर परीक्षा के नंबर भी दर्ज कर सकेंगें जो कि अभिभावकों को उनके मोबाइल पर क्षण भर में मिल जायेंगें। पेरेंट्स के लिए भी एक अलग से एप होगी जिसके माध्यम से वह अपने बच्चे की उपस्थिति, उसका क्लासवर्क, होमवर्क तथा हर विषय के उसके नंबर जान पायेंगें। स्कूल के अकादमिक संयोजक उमेन्द्र वर्मा, नवीन मिश्र, रियासत अली, अमित पाण्डेय, नंदिनी पाण्डेय, फरहा खान तथा पुष्पा यादव ने बताया कि शिक्षक टैब पाकर बहुत प्रसन्न हैं तथा उन्हें विश्वास है कि अब से बच्चे ज्यादा प्रायोगिक रूप से चीजों को सीख पायेंगें। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने सभी शिक्षकों को टैब देते हुए कहा कि आज के इस डिजिटल युग में समय के साथ बदलाव बहुत आवश्यक है, आज के बच्चे टेक्नोलॉजी के साथ बड़े होते हैं और वह टेक्नोलॉजी के माध्यम से ज्यादा तेजी से सीखते हैं। चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सभे शिक्षक टैब से पढ़ा पायें इसके लिए उनकी सात दिनों की कार्यशाला हुयी है तथा 15 दिनों तक उनकी डेमो कक्षाएं हुयी हैं ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ही उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी को इनोवेशन के लिए देश के प्रतिष्ठित मैगजीन एजुकेशन वर्ड ने खीरी में पहला तथा प्रदेश में नवां स्थान दिया था।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यकर्ता अनुशासित रहकर कार्य करें अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी : जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनोद वर्मा रहे बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी कार्य योजना तथा एमएलसी चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा गया। बैठक में आए हुए मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कहा कि संगठन का अनुशासन पर विशेष जोर है सभी कार्यकर्ता अनुशासित रहकर कार्य करें अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनोद वर्मा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी बूथ पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों के घरों पर जाना सुनिश्चित करें मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्षों के घर पर माह में एक बार जरूर जाएं इसके अलावा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर 12 से 15 मार्च तक विधानसभा स्तर पर मतदाताओं की बैठकों का आयोजन तथा 25 मार्च से 1 अप्रैल तक मतदाताओं के घर-घर संपर्क किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनुशासन का पालन करें भाजपा एक अनुशासित पार्टी है यहां अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव के मोहम्मदी पोलिंग प्रभारी बनाए गए दिनेश गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष बरबर अखिलेश त्रिवेदी बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वेत कुमार सिंह राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा नगर महामंत्री रवि शुक्ला नगर उपाध्यक्ष सुशील वर्मा गुड्डू गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी सहित सभी मंडल महामंत्री तथा प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पचीस हजारिया मो०राशिद किया गया गिरफ्तार


कानपुर । गोविन्द नगर पुलिस व सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से दुबली वेस्ट के किराए के मकान मे रह रहे शातिर बदमाश मो राशिद के पैर मे गोली मार पहले घायल किया फिर गिरफ्तार कर हायलट हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया पकडे गए बदमाश पर शहर के क ई थानों मे लिखे गए मुकदमा की लम्बी फेहरिश्त है। पकडे गए बदमाश पर पचीस हजार का इनाम है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

यूपी सरकार दो बच्चों से ज्यादा वाले लोगों के लिए बना रही सख्त नीति, नहीं मिलेंगी कई सुविधाएं


 
लखनऊ।।  दो से ज्यादा बच्चे होने पर पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। सरकारी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सरकारी योजनाओं का लाभ देने में उन्हीं दम्पति को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके दो या उससे कम बच्चे होंगे। ये संकेत प्रदेश सरकार की तैयार हो रही प्रस्तावित जनसंख्या नीति से मिले हैं।

पंचायत चुनाव में लागू हो सकती है नई जनसंख्या नीति

प्रस्तावित जनसंख्या नीति को सरकारी नौकरियों से भी जोड़ने पर विचार चल रहा है। यह नीति भर्ती से लेकर प्रोन्नति के मामलों मे भी लागू रहेगी। इस साल होने वाले पंचायत और उसके बाद स्थानीय निकाय चुनावों से पहले ही नई जनसंख्या नीति बन जाने की संभावना है। नीति को सबसे पहले पंचायत चुनावों में लागू किया जा सकता है।

साल 2025 तक 2.1 सकल प्रजनन दर का लक्ष्य

सरकार ने साल 2025 तक सकल प्रजनन दर 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक शहरी आबादी में तो सकल प्रजनन दर 2.1 है। यह शहरी लोगों की खुद की जागरूकता के कारण दर बनी है। लेकिन ग्रामीण आबादी में यही दर 3 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकार का फोकस ग्रामीण आबादी पर ज्यादा रहेगा। एक जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ से अधिक है। प्रदेश की आबादी हर 10 साल में 20 फीसदी बढ़ रही है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश की नीति पर विचार

परिवार कल्याण के महानिदेशक डा.बद्री विशाल ने कहा है अभी राजस्थान और मध्यप्रदेश की जनसंख्या नीति को मंगवा कर उसका अध्यन्न किया जा रहा है।   प्रस्तावित जनसंख्या नीति में सरकार नसबंदी ऑपरेशन पर जोर नहीं देगी। बल्कि दो बच्चे वाले दपत्तियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या नीति  को सरकार के अधीन सभी सेवाओं पर लागू करने पर विचार किया जा रहा है।   

विधानसभा में मंत्री ने जनसंख्या नीति की बात कही

अभी हाल में हुए विधानसभा सत्र में भी चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने दूसरे राज्यों की तर्ज पर  जनसंख्या नीति बनाने की बात कही थी।  उन्होंने आबादी नियंत्रण के बारे में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की थी।  उन्होंने कहा कि कुछ राज्य पंचायत चुनाव व सरकारी नौकरी में आने की अर्हता को आबादी नियंत्रण उपायों से जोड़ रहे हैं। मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की सकल प्रजनन दर  2015-16 के अनुसार 2.7 है। इसे 2.1  के स्तर तक लाना है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए   03 से अधिक सकल प्रजनन दर वाले 57 जिलों में 24 अप्रैल 2017 से मिशन परिवार विकास योजना लागू किया जा चुका है।

सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने भी कहा था कि सरकार जितने संसाधन बढ़ा ले लेकिन बढ़ती आबादी के आगे यह सब बौने ही साबित हो रहे हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया है। इसे गंभीरता से देखेंगे और विचार करेंगें।

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव लड़ने पर लगी थी रोक

पिछले साल उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में पंचायत चुनाव में इस तरह की पाबंदी लगायी थी। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने इस बाबत जो कानून बनाया उसमें 25 जुलाई 2019 से पहले से इस कानून को प्रभावी किये जाने का प्रावधान किया गया जिसे नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। नैनीताल हाईकोर्ट ने पिछली तारीख से कानून लागू करने के राज्य सरकार के फैसले को अंसवैधानिक करार दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। मगर 25 जुलाई 2019 के बाद से यह कानून प्रभावी हो गया है। उत्तराखंड के अलावा राजस्थान, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा, हिमांचल प्रदेश व मध्य प्रदेश में पहले सही दो से अधिक बच्चे वाले दम्पत्तियों के पंचायत व निकाय चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लागू है। यूपी समेत कुछ अन्य राज्य भी इस राह पर अग्रसर हैं। 



ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र