Translate

Thursday, March 5, 2020

एमसीएफ मे सात दिवसीय राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम प्रारम्भ

संरक्षा बुलेटिन पुस्तिका का हुआ विमोचन


लालगंज,रायबरेली।। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में 4 मार्च से 10 मार्च 2020 तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आरेडिका प्रशासनिक भवन के मुख्य सभागार मे महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव के द्वारा संरक्षा शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक भवन के मुख्य सभागार में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव के द्वारा आरेडिका के द्वितीय संरक्षा बुलेटिन का विमोचन किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यस्थल पर संरक्षा एवं कर्मचारियों की संरक्षा सर्वोपरि है और हमेशा सर्तक कर्मचारी ही दुर्घटना मुक्त वातावरण बनाता है। उन्होंने पर्यवेक्षकों का आवह्मन किया कि वे कार्यस्थल पर संरक्षा का विशेष ध्यान रखें और संरक्षा मुक्त कार्यशैली को अपनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाऐ, ना सिर्फ वित्तिय नुकसान पहुँचाती है, बल्कि इससे प्रभावित होने वाले
कर्मचारियों को कई बार स्थाई रुप से अपंग कर देती है, जो कि बहुत ही दुखद होता है । अतः कार्यस्थल पर संरक्षा का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के दौरान  कारखाना के विभिन्न कायशालाओं में कर्मचारियों के बीच संरक्षा संबधी प्रतियोगिता, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की उपयोगिता तथा अग्निशमन प्रणाली के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस संरक्षा सप्ताह के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृृत किया जायेगा। इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार, सीएओ आलोक कुमार, पीएफए आर.के. मनोचा, पीसीएमएम पी.एन. पाण्डेय, पीसीई आर. बी. यादव, सीपीई अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाये जाने की जानकारी एमसीएफ के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा दी गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यात्रा के दौरान दो लोग जहरखुरानी के शिकार


लालगंज,रायबरेली । जनपद के लालगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो लोग ट्रेन से   यात्रा के दौरान जहरखुरानी का शिकार हो गए। आपको बता दे कि अटौरा निवासी शेर बहादुर व प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी भरतलाल दिल्ली में काम करते है और होली के त्योहार को नजदीक देख दोनों अपने घर कल रात ट्रेन से वापस आ रहे थे। आज जब वो लालगंज रेलवे स्टेशन पहुचे तो दोनों को बेहोशी की हालत में  लोगो ने देखा तो रेलवे पुलिस को सूचना दी गई  मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को इलाज़ के लिए सीएचसी लालगंज भिजवाया जंहा दोनों का इलाज़  किया जा रहा है। वही डॉ आर के तिवारी ने बताया कि फिलहाल इलाज़ जारी है अगर गंभीर हालत बनेगे तो रेफर कर दिया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षित जमीन खाली करवाने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत


महराजगंज रायबरेली।। ज़िले की तेज तर्रार जिला अधिकारी सुभ्रा सक्सेना सुरक्षित जमीनों को खाली करवाने हेतु एक बड़ा अभियान चला रही तो वहीं महराजगंज के हैदरगढ़ मार्ग पर 2 बीघे बैनामा और 4 बीघे पर कब्जा जिस पर सुरक्षित जमीन का भी होना पाया गया उस पर तहसील प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा यह बात संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है क्या जिला अधिकारी के आगे तहसील के राजस्व कर्मी की पहुंच ज्यादा है या फिर जिलाधिकारी को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जहां प्रदेश की योगी सरकार  भू माफिया पर  शिकंजा कस रही है  तो वही जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को दिए गए शिकायती पत्र में पाली गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि महराजगंज तहसील  परिसर से 500 मीटर की दूरी पर भूमाफिया सुरक्षित जमीन पर दबंगई से कर रहे हैं कबजा मीडिया में तमाम दिनों से सुर्खियां बटोर रही चर्चित जमीन जिसके कर्ताधर्ता सरदार रणजीत सिंह मोगा है जो इस भूमि का बैनामा धारक होने का दावा करते हैं यह भूमि पहले सीलिंग की जमीन थी फिर बैनामा हुई फिर धूमधरी हो गई गाटा संख्या 913 गाटा संख्या 914 गाटा संख्या 919 जिसमें कालीदीन 13 बिस्वा सरवन और अर्जुन की लगभग 1 बीघा जमीन रामदेव रामजीवन रामकरन की जमीन मिलाकर लगभग 2 बीघे का बैनामा हुआ उक्त जमीन के बगल में 57 बिस्वा ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन है इसी जमीन से सरदार रंजीत सिंह मोगा का खेल शुरू होता है 2 बीघे जमीन की आड़ में ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सरदार रणजीत सिंह मोगा जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं अब इतना बड़ा खेल बगैर प्रशासन की जानकारी के हो रहा है यह बात बड़ी हास्यप्रद नजर आती है अब जो भी लोग प्लाट खरीदेंगे उनके ऊपर भी कार्रवाई की तलवार लटकती रहेगी सरदार रणजीत सिंह मोगा तो माल दबा कर निकल लेंगे रह जाएंगे तो उक्त जमीन में पैसा लगाने वाले लोग आज तहसील दिवस पर डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा गया अब यह देखना दिलचस्प होगा डीएम साहिबा इस भूमाफिया के मकड़जाल को तोड़ पाती है या सरदार रणजीत सिंह अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे यही यक्ष प्रश्न खड़ा है देखें इस प्रश्न का क्या हश्र होता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निरीह जानवरों की तश्करी करने वाले तीन को रंगे हाथ पूलिस ने धर दबोचा

     


कानपुर । महाराज पुर पूलिस बिना समय गँवाए थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी के नेर्तित्व मे थाना क्षेत्र के जंगल मे छापा मारा मुखबिर की सटीक सूचना पर अमल करना उन बैलों की जान बचा गया जिनको जिबह करने के लिए पेड से बाँध रक्खा था। पकडा गया हाथीपुर  निवासी राजू,टैनी,बबलू, दीपू कुरील पर पुलिस ने जानवरो को क्रूरता से मारने मांस की तश्करी करने जैसे गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लाकप मे डाल दिया है।  

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जबाली रिषी के नाम पर जबलपुर शहर का हुआ था नामकरण




जबलपुर। किसी भी स्थान का नामकरण कुछ ऐसे विशिष्ट व्यक्तियों के नाम पर रक्खा जाता रहा ऐसा ही जबलपुर का इतिहास उतना ही पुराना है,  जितना कि धर्मनगरी काशी, पाटलीपुत्र, मगध आदि व  अन्य ऐतिहासिक नगरों का है। पौराणिक आधार पर देखें तो भृगु ऋषि की तपस्या स्थली भेड़ाघाट और प्रकृतिवादी कथित जाबाली ऋषि का नाम जबलपुर से जुड़ा हुआ है। बताते चले तीन सौ इकीस ईसा पूर्व  चन्द्रगुप्त मौर्य ने जब मगध के राजा नंद को पराजित किया तब उनका राज्य नर्मदा के तट तक फैला हुआ था। जबलपुर नगरी कभी गढ़ा गोंडवाना, तो कभी त्रिपुरी के नाम से जानी जाती रही है। यहां कई कलचुरी राजा हुए, जिन्होंने हिमालय से लेकर सागर के तट तक समस्त राज सत्ताओं को त्रिपुरी के अधीन कर दिया था।इनका था जबलपुर से संबंध, मिलता हैं शिला लेख273 ईसा पूर्व में सम्राट अशोक ने बहोरीबंद के निकट रूपनाथ में अपना 256 वां पड़ाव डाला था। यहां लगे एक शिलालेख में सम्राट अशोक ने लिखवाया था कि परिम से नीचे से नीचा व्यक्ति भी ऊंचा स्थान पा सकता है। ईसा पूर्व 94 में जब मौर्य वंश का अवसान हुआ, तब उनसे जो जनपद अलग हुए उनमें त्रिपुरी का भी उल्लेख है।त्रिपुरी में कलचुरि वंश ने शासन की शुरूआत सन्‌ 249 से की।कलचुरी वंश अपने को सहस्त्रार्जुन का वंशज बताता है, जिन्होंने लंकापति रावण को बांधकर रखा था। कलचुरियों की राजधानी भेड़ाघाट रोड स्थित तेवर रही। इनका शासन करीब एक हजार साल तक चला। सन्‌ 875 में कोकल्यदेव राजा हुए। कलचुरी काल में राजा लक्ष्मण राज का शासन 950 में रहा, जिन्होंने अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार पूर्व से लेकर पश्चिम के समुद्र तट तक किया। सन्‌ 1019 में गांगेयदेव ने राज्य की सीमाओं को बढ़ाते हुए दक्षिण में कर्नाटक और उत्तर में समूचे उत्तर भारत तक बढ़ाया। गांगेयदेव की वीरता नेपाल जा तक पहुंची थी। 1030 में जब अरबी विद्वानअलबरूनी आया, तब उसने गांगेयदेव की वीरता का बखान अपनी पुस्तक में किया था। 1041में गांगेयदेव का लड़का कर्णदेव गद्दी पर बैठा, जिसने भारतीय उपमहाद्वीप के तीन हिस्सों तक अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार किया। कर्णदेव ने दक्षिण के चोल, पांड्य, मालावार के मुरलो, कोयम्बटूर के कुंग, कांगड़े के कीर, पंजाब के हूण, मालवा के भोज जैसे अनेक राजाओं को त्रिपुरी की सत्ता के अधीन किया।आज भी मौजूद हैं इस वंश की निशानियांकलचुरी काल में शिल्पकला को विशेष महत्व दिया गया। तेवर, हथियागढ़, भेड़ाघाट में चौसठ योगिनी मंदिर एवं वरेश्वर शिव की प्रतिमा, अमर कंटक का केशव नारायण मंदिर, गोपालपुर के मंदिर, कटनी बिलहरी, रूपनाथ,नोहाटा, कारीतलाई, काशी का कर्णमेरू मंदिर जैसे स्थानों पर जितने भी प्राचीन मंदिर व मूर्तियां हैं, वे सभी कलचुरी काल की देन हैं।देश के कई संग्रहालयों में आज  कलचुरि कालीन शिल्पकला धरोहर के रूप में रखी है।      

विश्वास राहतेकर स्टोरी राइटर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 4, 2020

होली पर यात्रियों की सुविधा को चलाई जाएंगी नई बसें


मुरादाबाद।। लखनऊ से आने वाली 10 नई नॉन एसी बसों को पहले होली की भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाया जाएगा गुरुवार सुबह तक बस मुरादाबाद पहुंच जाएंगे। रोडवेज मुख्यालय ने मुरादाबाद मंडल को 10 नई नॉन एसी बस में आवंटित की है। गुरुवार सुबह तक बसे मुरादाबाद पहुंच जाएंगी। शुक्रवार को नई बसें होली की भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाएगी। होली खत्म होने के बाद 4 बसों को चंदौसी बदायूं होकर दिल्ली तक चलाया जाएगा। चार बसें बिजनौर डिपो और दो बस चांदपुर डिपो भेज दी जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि गुरुवार तक 10 नई बसें मुरादाबाद पहुंच जायेंगी।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंदगी कीचड़ के बीच निकलने को मजबूर ग्रामीण


बरहन,आगरा।। एत्मादपुर ब्लॉक का गांव बास गुमान सिंह आजादी के बरसों बाद आज भी विकास की बाट जोह रहा है। इस गाव की दशा दयनीय बनी हुई है, जिसके सुधार के लिए प्रशासन व सरकार ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। एत्मादपुर ब्लॉक के गांव वास गुमान सिंह में पिछले कई सालों से ग्रामीणों को गंदगी कीचड़ के बीच से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। मुख्य रास्ते में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों की ओर से तहसील प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक झूठे अाश्वासन के अलावा कोई समाधान तक नहीं हो सका है। वास गुमानसिंह में मकानों के आगे नालियों का अभाव होने के कारण सारा गंदा पानी रास्तों पर भरा रहता है। कुछ गंदा पानी मुख्य रास्तों से गुजरता है। दो-तीन रास्ते तो इतनी बुरी तरह से खराब हो चुके हैं कि उन पर से वाहनों से तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल तो पानी कम है, इसलिए इतना पानी सड़कों पर भरा हुआ नहीं है। बरसात के मौसम में पहली ही बारिश में गांव के अधिकतर रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। क्योंकि सभी रास्तों पर पानी भर जाता है। आए दिन गंदे पानी कीचड़ में फिसलने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है। 

ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान को भी बता चुके हैं समस्या

ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार ग्राम प्रधान हुए प्रशासन अधिकारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बता चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान की तरफ से हमेशा झूठा आश्वासन मिलता रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय सचिव बॉबी यादव ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को लेकर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही कीचड़ और जलभराव की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा  जायेगा।

आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील दिवस में आई 100 शिकायतें,आठ का ही हुआ मौके पर निस्तारण


एत्मादपुर,आगरा।। उपजिलाधिकारी ज्योति राय एवं एत्मादपुर विधायक रामप्रताप ने मंगलवार को तहसील कर्मचारियों के साथ तहसील दिवस में जनता की शिकायत सुनी। एसडीएम ने तहसील कर्मियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस की जिन शिकायतों यहाँ निस्तारण नहीं हो पाया है उन शिकायतों को मौके पर जाकर निस्तारित करें।क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप ने जनता दर्शन में आई शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने  के लिए कहा। तहसील दिवस में कुछ अधिकारी तहसील दिवस खत्म होने से एक घंटे पहले निकल गये,एवं सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रही। वही क्षेत्रीय विधायक ने कहा हम हर तहसील दिवस वाले दिन तहसील में आकर जनता की शिकायत खुद सुनेंगे वहीं उपजिलाधिकारी ज्योति राय ने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण के लिए कहा।उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आई शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तो वही कुछ महिलाओं ने पानी और बिजली की शिकायत को लेकर क्षेत्रीय विधायक के सामने रोष व्यक्त किया, जिन शिकायतों में लेखपाल, कानूनगो या पुलिस बल की आवश्यकता होगी, उसे तुरंत मुहैया कराया जाएगा। शिकायतों को गंभीरता से लें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में शांति बनी रहे। यदि शिकायतकर्ता को परेशान किया जाता है तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, नलकूप, बिजली, उपनिबंधक, वन विभाग, आपूर्ति विभाग सहित सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य रही है एवं तहसील दिवस पूरी तरह सफल रहा है।तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी ज्योति राॅय, तहसीलदार प्रीती जैन,क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर सहित सभी कानून एवं लेखपाल,सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

आगरा से देवेंद्र कुमार सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ससुर ने गला दबाकर की पुत्रवधू की हत्या, ससुर पुलिस की गिरफ्त में


मुरादाबाद।। ससुर द्वारा पुत्र वधू का गला घोट कर मौत के घाट उतारने की घटना से मंगलवार को शहर के मझोला थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 4 माह की बच्ची की मां की निर्मम हत्या से पति और मायके वाले सदमे में हैं। वारदात के 14 घंटे बाद पुत्रवधू के कत्ल की स्वीकारोक्ति करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के डिंडोरी गांव के रहने वाले आकाश के मुताबिक में मजदूरी कर जीवन यापन करता है। 2 वर्ष पूर्व उसका विवाह भोजपुर थाना क्षेत्र के गौहरपुर गांव निवासी रमेश की पुत्री सीमा के साथ हुआ था। चार माह पहले ही सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे आकाश प्रमाण पत्र बनवाने सदर तहसील आए थे घर पर पत्नी सीमा बेटी व पिता शंकर सिंह थे। दोपहर करीब 2:00 बजे आकाश के मोबाइल पर उसके पिता शंकर सिंह ने कॉल की और बताया कि सीमा जीने से गिर गई है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। यह सुनते ही आकाश के होश उड़ गए वह तुरंत घर पहुंचा और सीमा को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है पूछताछ की जा रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप!आला अधिकारी मौके पर!जांच शुरू


नसीराबाद,रायबरेली।। नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत जैसी दिल दहल देने वाली घटना से समूचे जिले में सनसनी फैल गयी। जहां एक ही कमरे में पति पत्नी व उसकी 3 वर्षीय बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से समूचे जिले में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में 27 वर्षीय विवाहिता मोनी पत्नी शिवकुमार व उसके पति शिवकुमार उर्फ़ शीबू पुत्र रामेश्वर प्रसाद 3 वर्षीय बेटी अवनी का संदिग्ध परिस्थियों में कमरे के अंदर आग से जला शव मिलने से हड़कम्प मच गया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही आईजी एसके भगत पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल का लिया जायजा।जानकारी के मुताबिक पूरे दुबेनन मजरे बभनपुर निवासी सोनू दुबे दूध देने आया तो कोई दिखा नही तो आवाज लगाई पर कोई बोला नही और कमरे से गन्ध आ रही थी। आस-पास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो घर के अंदर देखा तो पति पत्नी और बेटी की लाश पड़ी थी। जिसे देख कर सभी सन्न रह गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में मय फोर्स के पहुंचे नसीराबाद थानाध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे सलोन सीओ प्रभारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी जांच पड़ताल में जुड़ गए।वहींं एडिशनल एसपी नित्यानंद राय, एसपी स्वप्निल मममैन, आईजी एसके भगत सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बताते हैं कि मृतक अक्षय कुमार के माता पिता जलांधर में हैं। पति पत्नी और बेटी की मौत से समूचे क्षेत्र में मातम सन्नाटा पसर गया।वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के पीछे ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र