महराजगंज,रायबरेली।। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार जहां किसानों को राहत देने के लिए बड़े-बड़े ढिंढोरा पीट रही है तो वहीं दूसरी ओर धान क्रय केंद्रों में बैठे अधिकारी योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं या फिर सरकार ही पानी पानी हो रही है। आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक मामला महराजगंज क्षेत्र समेत पूरे रायबरेली जनपद में लगे धान क्रय केंद्रों का है। जहां किसान द्वारा बेचे गए धान का लगभग 3 महीना बीत जाने के बाद भी खातों में पैसा नहीं आया। जिससे किसान हैरान व परेशान है। वहीं क्षेत्र के किसानों बदलू, राम हरक, ईश्वरदीन, पराग आदि का कहना है कि, किसी को kcc में पैसा जमा कराना है तो किसी की बेटी का ब्याह है, किसी के बेटे का तिलक है तो किसी को टैक्टर की किस्त देनी है। जिसको लेकर किसानों के सामने गंभीर स्थिति बनी हुई है। ऐसे में युवा समाजसेवी शैलेंद्र प्रताप साहू उर्फ़ राहुल का कहना है कि, भारत कृषि प्रधान देश है बावजूद किसानों की ऐसी दुर्दशा सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है। इनका कहना है कि, अविलंब किसानों के खाते में बेंचे गये धान की कीमत सरकार द्वारा पहुंचाई जाय और उस धन राशि के मुताबिक बकाया राशि का ब्याज भी उन्हे दिया जाए। अगर सरकार और संबंधित अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो, क्षेत्र के किसान एकजुट होकर सड़को पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और संबंधित विभाग की होगी। मामले में एसएमआई चंद्रकेश यादव का कहना है कि, किसानों के सभी डाक्यूमेंट्स विभाग के पास भेज दिए गए है। कुछ तकनीकी कमियों के कारण भुगतान राशि किसानों के खाते तक नहीं पहुंच पा रही है। जल्द ही समस्या का निदान होगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र