Translate

Saturday, February 15, 2020

बच्चे का भविष्य निर्माण करना शिक्षकों का दायित्व है : शरद सिंह


शाहजहाँपुर । बच्चे को जन्म देने वाली मां होती है लेकिन बच्चे का भविष्य निर्माण करना शिक्षकों का दायित्व है और यह दायित्व सभी शिक्षकों को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करना चाहिए । यह बात विकासखंड भावलखेड़ा में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शरद सिंह ने कहा कि विकासखंड भावलखेड़ा में सभी शिक्षक यहां पर प्रशिक्षण में दी जा रही है नवीन जानकारी एवं गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। ब्लाक संसाधन केंद्र भावलखेड़ा पर पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ पचास -पचास शिक्षकों के तीन समूह करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा ईश्वर कांत मिश्र ने बताया कि निष्ठा की अनेक विशेषताएं हैं जैसे विषय और शिक्षण शास्त्र का एकीकरण, सामाजिक सरोकार, लक्ष्य समूह के रूप में शिक्षक, विद्यालय प्रमुख, समाजिक कार्यकर्ताओं में नेतृत्व करने के गुण आदि। यह लक्ष्य समूह समान रूप से प्रशिक्षण लेगा और अनुवीक्षण तथा सहायता प्रदान करने के कार्य में शामिल होगा । जिसके बाद ऑनलाइन वेब पोर्टल और विद्यालय आधारित आकलन की मदद ली जाएगी ।कार्यक्रम में नवनीत सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेयी ने संचालन किया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, ब्लॉक मंत्री अरविन्द त्रिपाठी ,प्रशिक्षक सुखमीत कौर ,नीरज वर्मा ,सचिन अवस्थी ,विनायक मिश्रा, हरीशरण तिवारी, कमल किशोर गुप्ता आदि थे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नगरपालिका में दी गई श्रद्धांजलि


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया के नेतृत्व में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों याद में गांधी जी की प्रतिमा के सामने शहीद हुए जवानों का चित्र लगाकर पुष्प अर्पित कर पालिका अध्यक्ष व समस्त स्टाफ ने श्रद्धांजलि दी पालिका अध्यक्ष ने कहा आज हम सभी आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए इस सभा में सम्मिलित होकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं उन शहीद हुए परिवारों के प्रति भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को प्रत्येक को यह आसिम वेदना सहन करने की शक्ति प्रदान करें।इस अवसर पर समाजसेवी शिवम राठौर ओएसडी शिवनंदन रस्तोगी केएल कुशवाहा रितेश शुक्ला मोहित अवस्थी उदित कमलेश सुमित सोनपाल बलराम कुलदीप अरविंद मिश्रा अनूप सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन के महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम के चौथे बैच का हुआ समापन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ब्लाक संसाधन केंद्र मोहम्मदी पर चल रहे शासन के महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम के चौथे बैच में प्रशिक्षणार्थियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की निष्ठा प्रशिक्षण के विद्यालयों में उपयोग से सभी शिक्षक मिलकर बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल सकते हैं। अतः आप सभी को तन मन से प्रशिक्षण में सीखी हुई।विधियों को हमारे छात्रों के जीवन को बदलने का प्रयोग करना है।इस मौके पर एस आर पी जबीउल्ला केआरपी अनिल कुमार सिंह आफाक राजीव गुप्ता संजीव पाल देवीचरण मिश्र विवेक सक्सेना श्रीमती योगमाया खरे आशीष मिश्र समेत डेढ़ सौ प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में लिखे हुए ज्ञान व विधियों के पश्चात प्राप्त पत्र पर खुशी जताई। इस दौरान ज्योति शुक्ला तनुजा गरिमा सिंह कुशवाहा पूजा पांडे काजल पूजा चौधरी सचिन अरुण निशा समेत समस्त शिक्षार्थी मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरा शरद बाजपेयी को सम्मनित किया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा विगत माह डीजल चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 100 लीटर डीजल, बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार व डीजल चोरी हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण आदि बरामद किया गया था। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरा शरद बाजपेयी, जिलाध्यक्ष खीरी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा पुलिस अधीक्षक पूनम, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी संजय त्यागी एवं उक्त बरामदगी में शामिल समस्त पुलिस टीम को सम्मानित किया गया व पुलिस के कार्य की सराहना की गयी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया वैलेंटाइन डे


कानपुर  । वैलेंटाइन डे के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों  के साथ वैलेंटाइन डे मनाया गया और लोगों से अपील की कि समाज में उपेक्षित इस तरह के बच्चों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ाएं और उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में अपना हर संभव तन मन और धन निछावर करें।  बहाने और उनकी हर संभव मदद कर सभी बच्चों को मिठाइयां टॉफी फल आदि वितरित किए गए साथ ही बच्चों के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई जिसमें बच्चों को शाम का स्वादिष्ट खाना पूरी छोले आदि वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि हमें अपने जीवन में आपसी प्रेम व सौहार्द बना कर रहना चाहिए और दूसरों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए साथ ही लोगों  अपील कि हमें अपनी खुशियों को यदि ऐसे बच्चों के बीच बातें जिन्हें समाज व उसके जीवन मैं दुख के सिवा कुछ नहीं दिया बच्चों को सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक श्री कमल कांत तिवारी द्वारा बताया गया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्व को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रो0 सतीश चंद्र गुप्ता सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक व संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के।  भूतपूर्व कृषि विशेषज्ञ।  डॉ अशोक कुमार चौबे सेना के पूर्व सूबेदार श्री नरेश मिश्रा सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला आशा सचान पम्मी सहित सुभाष चिल्ड्रन होम के 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।

मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 14, 2020

अमर शहीद श्यामबाबू की पहली बरसी पर याद कर उनको दी श्रद्धाजली


कानपुर । एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन गत 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बस से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बना विस्फोटक से उड़ा दिया था सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे उनमे कानपुर देहात के रैगवां के रहने वाले श्यामबाबू भी हुए हमले में हुए थे शहीद के गाँव में हवन , पूजन और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रक्खा गया शहीद श्यामबाबू की मांगता जी व पिता सहित सैकड़ों लोगों ने दी शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि मे सैकड़ो युवाओं ने तिरंगा लेकर बाइक  पर रैली निकाली। उधर विधना के भगत सिंह  चौराहे पर भी पुरवा मे हुए शहीदो को याद किया गया लोगो ने मोमबत्ती जलाई और जिन्दाबाद के नारे लगाए साथ ही पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी इस मौके पर कैप्टन ओमप्रकाश सिह चौहान,सूबेदार मेजर आर के तिवारी, निर्मला सिह चौहान ,भानू ठाकुर,कुणाल तिवारी,कूलदीप कठेरिया, चंदन पोरवाल,नीरज यादव,अरूण सक्सेना,प्रेमलता,अवनीश भदौरिया आदि मौजूद थे।       

मधुकर राव मोघे कानपूर मण्डल ब्यूरो 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा कांग्रेस दवरा पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानो को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रधांजलि


शाहजहाँपुर।।  युवा कांग्रेस शहर विधानसभा अध्यक्ष शाश्वत पांडेय के नेतृत्व में युवा कोंग्रेसियो ने कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन से टाउन हाल शहीदो की प्रतिमाओं तक मौन कैंडल मार्च निकाला ततपश्चात प्रतिमाओं के पास कैंडल लगाकर पुलवामा शहीदो को श्रधांजलि अर्पण की। इस मौके पे शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस शाश्वत पांडेय,शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया,शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सेन सिंह,हर्षित मिश्रा,विशाल पांडेय,मोंटू सिंह,ऋषि त्रिपाठी,फैज़ खान, शुभम, हर्षित मिश्रा,नदीम खान, दीपक, विभु, नितीश,उत्कर्ष मिश्रा,चन्दन,रोहित मेहरा,निर्भय यादव,देवराज यादव,दीपक अवस्थी,नेहाल,गौरव,नुमान,फैज़,नमन सिंह,निर्भय,यावर,शैलू, आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तिकोनिया पार्क काकादेव मे रिपब्लिकन पार्टी की बैठक सम्पन्न



कानपुर । भारतीय जनता पार्टी की जुझारू सदस्य श्रद्धा देशपाण्डेय ने काकादेव के तिकोनिया पार्क मे सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजन की गयी जिसमे राज्य मंत्री रामदास आठवले के दिशा निर्देश पर भाजपा का एक धडा रिपब्लिकन पार्टी के विस्तार को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी की सदस्य श्रद्धा ने लोगो को पार्टी की जन कल्याण नीति का हवाला देते हुए प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा देश और जन हित मे किये गये कार्यों को गिनाये 370,35ए,गरीबों को घर दिए जाने, के अलावा देश की सुरक्षा के मद्देनजर लिए गये फैसलों को गिनाये हुए लोगो सदस्यता ग्रहण करते को लेकर प्रेरित किया अलावा रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख रामदास आंवले के कार्यो को भी गिनवाया इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, कुनाल,कपिल मिश्र,शशी,सन्तोष विश्वकर्मा,एव लाल सिह मौजूद थे।             

मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आवाहन


बिलारी ।नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्रीराम मैरिज हॉल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।संगोष्ठी में ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ, नवंबर माह में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा, तहसील स्तरीय समन्वय समिति का गठन , बिलारी में गायत्री परिवार के कार्यालय निर्माण तथा परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा हुई।नगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की संगोष्ठी से पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग दृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर जिला समन्वय आई पी सिंह तथा जोन प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने उच्च स्वर में गायत्री महामंत्र  के साथ पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। जिला समन्वय आईपी सिंह ने कहा कि आज के दौर में चारों तरफ हाहाकार मचा है। हर व्यक्ति पीड़ित है उस सबका  मुख्य कारण है हमारे खान-पान और व्यवहार  मैं परिवर्तन होना।चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि आज मनुष्य अपने स्वाद के कारण  न खाने योग्य पदार्थों का भक्षण कर अनेकों बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है तथा ईश्वर से दूरी बनाए हुए हैं ।उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि गांव-गांव जन-जागरण  कार्यक्रम चलाकर युवाओं को नशा पान, मध्य पान से होने वाले हानियों को बताकर उनके स्वर्णिम जीवन को बचाया जाए। गायत्री परिजनों से आव्हान किया कि वह गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे युवा पथभ्रष्ट होने से बच सकें। जोन प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने कहा कि नवंबर माह में बुद्धि को परिवर्तित करने के लिए प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होना आवश्यक है। प्रज्ञा पुराण कथा के माध्यम से युवाओं की बुद्धि को परिवर्तित किया जा सकता है। ग्राम स्वराज, गंगा सफाई अभियान ,झोला पुस्तकालय  नशा उन्मूलन , बाल संस्कार शाला, सत साहित्य का प्रचार व विस्तार आदर्श ग्राम बनाने के लिए  रैलियों द्वारा जन जागृति लाई जाए। संगोष्ठी में मुख्य रूप से सुरेश चंद्र गुप्ता राम सिंह यादव आचार्य विजयपाल सिंह राघव अमर सिंह बी पी सिंह कुलदीप नेत्रपाल सिंह इंद्रपाल सिंह महेंद्र यादव रामचंद्र सैनी सुखबीर यादव सुरेश यादव कृष्ण वीर शर्मा रमेश यादव चेतन पाल सिंह आदित्य राघव चौधरी विजय सिंह दलपत सिंह आदि सहित अन्य गायत्री परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह यादव तथा संचालन विजय पाल सिंह राघव व सुखबीर सिंह  ने संयुक्त रूप से किया ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल थी सरोजिनी नायडू


बिलारी। बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में सामान्य ज्ञान वादन में उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल सरोजिनी नायडू के विषय में छात्रों को बताया कि वह एक कुशाग्र बुद्धि और कुशल राजनेता थी। हमारा देश प्रतिभाओं का धनी रहा है। महिलाएं भी किसी से कम नहीं रही है ।उन्हीं में थी एक डॉक्टर सरोजनी नायडू। गुरुवार को सामान्य ज्ञान वादन में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल सरोजिनी नायडू एक कुशाग्र बुद्धि और कुशल राजनेता थी। 13 फरवरी 1879 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद नगर में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम अघोरनाथ चट्टोपाध्याय एक विद्वान तथा इनकी मां कवित्री थी। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि होने के कारण 12 वर्ष की अल्पायु में ही कक्षा 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की और 13 वर्ष की आयु में लेडी ऑफ द लेक नामक कविता की रचना कर  अपनी विद्वत्ता प्रकट की। बताया कि सरोजिनी नायडू लंदन के किंग्स कॉलेज में अध्ययन किया 1895 में उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गई और अनेकों कविताएं लिखी। इंग्लैंड में पहली बार गांधी जी से मिलकर उनके विचारों से प्रभावित होकर देश सेवा के लिए समर्पित हो गई। भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल बनी ।देश की सेवा करते हुए 2 मार्च 1949 को उनका देहांत इलाहाबाद में हुआ। भारत सरकार ने 1964 मैं उनके सम्मान में 15 पैसे का एक डाक टिकट भी जारी किया। इस दौरान मुख्य रूप से शंकरलाल आबिद हुसैन आदित्य राघव अजीत कुमार वीरेश सागर इकबाल हुसैन रिजवान हुसैन कार्तिक नाजिम हुसैन शुभम कुमार अजय सागर कुमारी रचना कश्यप ज्योतिष ना रजनी कुमारी आरती कुसुम लता सीता कश्यप राखी गोस्वामी खुशबू गोस्वामी हंस मुखी कुमारी वंदना सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र