शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील जलालाबाद में फरियादियों की सुनी समस्याएॅ। इस मौके पर 18 प्राप्त हुई जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएँ सुनते वक्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फरियादियों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण समय सम्बन्धित विभाग के अधिकारी शिकायतकर्ता की सन्तुष्टी अवश्य लेलें कि शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं? समाधान दिवस में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत रोस्टर के हिसाब से दी जाए। इसमंे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंह एवं एस0 चन्नप्पा ने बढ़ती ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए तहसील प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कम्बल वितरित किये। उन्होंने बढ़ती ठण्ड को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ पर रहने वाले गरीब असहाय लोगों ठण्ड से बचाव हेतु विशेष प्रबन्ध करने के निर्देष उपजिलाधिकारी को दिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि समय-समय पर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ देखी जाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राइमरी स्कूल जलालाबाद (इंग्लिश मीडियम) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोईघर मंे जाकर भोजन की गुणवत्ता देखी जो संतोषजनक मिली। रसोईयों द्वारा बताया गया कि मानदेय भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि रसोईयों का भुगतान समय पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कक्षा 04 में बच्चों से ईवेन और ओड नम्बर के विषय में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। कक्षा 05 की संजना से पूँछा गया कि आगे चलकर क्या बनना चाहती है? संजना द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग में जाना चाहते है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ बनने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। बच्चों ने उत्साह भरे स्वर में कहा कि अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कक्षा 01 में जाकर बच्चों से महापुरूषों के बने चित्र के विषय में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा लाल बहादुर षास्त्री, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, अब्दुल कलाम आजाद आदि चित्रों को बाखूबी पहचान बताते हुए संतोषजनक उत्तर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिष मीडियम) की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी जलालाबाद, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र