Translate

Tuesday, December 17, 2019

तहसील जलालाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौके पर 18 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें 01 शिकायत का मौके निस्तारण


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील जलालाबाद में फरियादियों की सुनी समस्याएॅ। इस मौके पर 18 प्राप्त हुई  जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएँ सुनते वक्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फरियादियों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण समय सम्बन्धित विभाग के अधिकारी शिकायतकर्ता की सन्तुष्टी अवश्य लेलें कि शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं? समाधान दिवस में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत रोस्टर के हिसाब से दी जाए। इसमंे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंह एवं एस0 चन्नप्पा ने बढ़ती ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए तहसील प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कम्बल वितरित किये। उन्होंने बढ़ती ठण्ड को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ पर रहने वाले गरीब असहाय लोगों ठण्ड से बचाव हेतु विशेष प्रबन्ध करने के निर्देष उपजिलाधिकारी को दिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि समय-समय पर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ देखी जाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राइमरी स्कूल जलालाबाद (इंग्लिश मीडियम) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोईघर मंे जाकर भोजन की गुणवत्ता देखी जो संतोषजनक मिली। रसोईयों द्वारा बताया गया कि मानदेय भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि रसोईयों का भुगतान समय पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कक्षा 04 में बच्चों से ईवेन और ओड नम्बर के विषय में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। कक्षा 05 की संजना से पूँछा गया कि आगे चलकर क्या बनना चाहती है? संजना द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग में जाना चाहते है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ बनने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। बच्चों ने उत्साह भरे स्वर में कहा कि अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कक्षा 01 में जाकर बच्चों से महापुरूषों के बने चित्र के विषय में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा लाल बहादुर षास्त्री, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, अब्दुल कलाम आजाद आदि चित्रों को बाखूबी पहचान बताते हुए संतोषजनक उत्तर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिष मीडियम) की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी जलालाबाद, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सत्संग से लौट कर अपने घर जा रही महिला को जबरन दबोच कर गांव के ही दो युवको ने किया दुष्कर्म


आगरा।। जनपद के थाना बसई अरेला के एक गांव में रविवार को सत्संग से लौट कर अपने घर जा रही एक महिला को जबरन दबोच कर गांव के ही दो युवको ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और करीब 1 घंटे बाद उसे सड़क किनारे छोड़ गए भाग गए, बदहवास हालत में महिला घर पहुंची और इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला रविवार को कस्बा जरार के पास चल रहे विश्व हरि का सत्संग सुनने गई थी। महिला का आरोप है।की सत्संग सुनने के बाद जब वह शाम को अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही आरोपी दो युवक रामवीर पुत्र बहादुर सिंह, बचन सिंह पुत्र जीतपाल ने उसे जबरन दबोच लिया पास के ही एक प्राइवेट विद्यालय में उसे ले गए,महिला के मुताबिक करीब एक घंटे तक उन्होंने जबरन उसके साथ  दुराचार किया उसके बाद उसे गांव से बाहर सड़क के किनारे बदहाल हालत में छोड़कर भाग गए महिला ने घर आकर यह घटना पति को फोन पर बताई पीड़ित महिला सोमवार को अपने पति और परिजनों के साथ थाना बसई अरेला पहुंची पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ, मामला दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है। साथ ही पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़कर हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपिओ के खिलाफ  दुराचार की धारा 376d में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आये दिन नवजात का लावारिश मिलना करिश्मा का हो रहा उपचार


कानपुर ।  नगर मैं नवजात बच्चों के त्यागने की कई घटनाएं प्रकाश मैं आ चुकी है और चाइल्ड लाइन द्वार अपील भी की गई की नवजात के हत्यारे न बने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दे जिससे उसका जीवन तो सुरक्षित रहें और यदि आपके पास ऐसी गतिविधि हो रही हो तो उसकी जानकारी दे सूचना करता का नाम वह पता गुप्त रखा जाएगा साथ ही उक्त नवजात की सूचना पाकर गोद लेने के इच्छुक दर्जन भर लोग कार्यालय आये वह चाइल्ड लाइन के निःशुल्क  10 98 पर 50 से अधिक काले आई जिनकी चाइल्ड लाइन द्वार काउंसलिंग की गई और बच्चा गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया बताई गयीं चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन  ने बताया  की नवजात बच्ची का नाम चाइल्ड लाइन द्वार करिश्मा रखा गया है जिसको उसकी माँ वह किसी नए के द्वार लोक लाज के चलते त्याग कर दिया गया है जिसके साथ ही बच्ची का इलाज हैलट NICU में चल रहा है साथ ही उंहोंने बताया  की बालिका को उसकी माँ  द्वार झाड़ियों  में  मरने के लिए त्याग दिया गया था  शुक्र है की बच्ची  किसी गलत हाथों मैं नहीं पड़ी जिससे वह मरने से बच गयीं साथ ही बताए की किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत बच्ची को दत्तक ग्रहण मैं देने का अधिकार जिला जज अथवा मान्यता प्राप्त दत्तक ग्रहण को है जिसके साथ ही परित्याग बच्चों  को गैर कानूनी ढंग से रखना किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धार 32 के अनुसार किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन एवं बालक के अधिकारों का हनन मान जाता है और इसे गैर कानूनी गोद देने व लेने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवायी हो सकती है जबकि चाइल्ड लाइनें के संज्ञान मैं बालक को त्यागने का मामले प्रकाश मैं आता है तो तो परिजनों की जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त करवाई करें जायेगी            

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार को प्रेम मई होते हुए परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग बताया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हो रही 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली पूज्य दीदी श्री माहेश्वरी जी के श्री मुख से नगर मोहम्मदी - गोला रोड गिरिराज मैरिज लान में प्रथम दिन की कथा पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुई । कथा का संचालन समाजसेवी गोविंद गुप्ता , अरुण तिवारी ने किया । प्रथम दिन कथा स्थल श्री जी का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय पदाधिकारी साध्वी प्राची जी ने पहुच कर पुष्प व वस्त्र भेंट कर किया । प्रथम दिन की श्री कथा में श्री जी ने सत चित आनन्द स्वरूप परमात्मा का शिव जी के श्री मुख से व्याखया को बताया जिसके साथ श्री राम चन्द्र जी के श्री मुख से की गई व्यख्या का वखान किया । तथा श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में वृंदावन से पधारी हुई पूज्य देवी महेश्वरी श्रीजी ने धुंधकारी और गोकर्ण की कथा सुनाने के तत्पश्चात भागवत में  नारद जी का आगमन वेदव्यास जी के द्वारा भागवत के श्लोकों का निर्माण की कथा सुनाई  एवं जब भगवान भोलेनाथ मां आदिशक्ति को राम जी की कथा सुनाने के लिए एकांत में ले गए  वहीं पर कथा सुनते सुनते मां पार्वती को निद्रा आ गई उधर शुक  के बच्चे ने मां पार्वती की जगह पर हुंकारी भरने लगा जब  सती जी की आंख खुली तो वै आगे का दृष्टांत शिवजी से पूछने लगी इससे शिवजी के मन में विचार आया कि अगर सती सो  गई थी तो यह कथा कौन  सुन रहा था जब देखा शुक  एक बच्चे ने कथा सुन ली है तो उसे मारने के लिए शिवजी उनके पीछे दौड़े वह दौड़ते दौड़ते वेदव्यास जी की पत्नी के मुंह में प्रवेश कर गया और 12 वर्ष तक उन्हीं के उदर में वास किया तत्पश्चात शुकदेव जी का जन्म हुआ वेदव्यास जी के द्वारा शुकदेव जी की शिक्षा हुई शुकदेव जी ने भागवत के श्लोक  का श्रवण कर वो वन की ओर प्रस्थान कर गए इसी कथा में देवी जी ने परीक्षित जी की कथा सुनाते हुए कलयुग का आगमन बताया द्रोपदी पांडव इत्यादि प्रसंगों का  विस्तृत वर्णन करते हुए परिवार को प्रेम मई होते हुए परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग भी बताया  । गोला नपाप अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल डॉ विजय पाठक , दिनेश कुमार गुप्ता , समाजसेवी गोपाल बिहारी सिन्हा समाजसेवी शिवम राठौर सहित कथा में आयोजक समिति से अनुज शुक्ल ,सौरभ रस्तोगी , संतोष देवल , सुमित शुक्ला , अंकित मिश्रा , राम जी गुप्ता , जुगुल किशोर , सीमा गुप्ता , शिवा गुप्ता , रवि शर्मा , अरुण राठौर , मीना गुप्ता समेत सैकड़ो श्रवण कर्ता मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हो जाए सर्तक असामाजिक तत्वों को देगी दण्ड करनी सेना


औरैया । करणी सेना ने लहरापुर की भूमि से या जंग का ऐलान अब समाज के अराजक तत्वों को सजा देने का काम करणी सेना करेगी इस समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू ठाकुर प्रदेश सचिव कुंवर आशू भदौरिया जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट आईटी सेल प्रभारी शिवम यादव मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सह संयोजक के पी सिंह और सुनील भैया युवा हिंदू वाहिनी जिला प्रभारी प्रदीप सिंगर अमन ठाकुर रविंद्र चौहान डीएसपी पुलिस सुशील कुमार सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा ग्राम लहरापुर के सैकड़ों क्षत्रिय भाइयों ने करणी सेना की सदस्यता लि

औरैया से रविन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार के घर जाकर जान से मार डालने की धमकी से परिवार में दहशत का माहौल घर के छोटे बच्चों ने स्कूल जाना छोडा


मोहम्मदी खीरी।। नगर मोहम्मदी के शातिर किसम के एक व्यक्ति द्वारा एक पत्रकार को जान से मार डालने की धमकी के साथ मुर्गा फार्म में आग लगाकर जान से मार डालने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने कां अनुरोध किया है ,सुत्रो के अनुसार एक दैनिक अखबार के पत्रकार मोहम्मद इलियास जिनका तहसीलदार द्वारा सरैया हार में तीन तालाब का पट्टा मछली पालन के लिऐ.किया गया है ,जिसमें उपरोक्त तालाब पर दीपक कहार निवासी मोहम्मदी जो लगातार शराब पीकर तालाब पर मौजूद चौकीदार को धमका कर तालाब से भाग जाने के लिए प्रेरित करता रहा है, जिसमें उसकी मछलियां पडी है,तथा तालाब मे मछलियों को भी नुकसान पहुचाने के लिऐ तालाब मे जहर डाल कर मछलियो को भी नुकसान पहुचा सकता है. हद तो तब हो गई जब उपरोक्त व्यक्ति ने पत्रकार के घर पहुंच कर जहां पर घर में मौजूद महिलाओं थी और बच्चों को गंदी गंदी गालियां देख कर जान से मार डालने की धमकी के साथ तालाब के समीप बने मुर्गा फार्म पर भी आग लगाने की धमकी दे दी उपरोक्त व्यक्ति शातिर किसम का लगता है तथा दिन दहाड़े नाजायज असलहा और धारदार हथियार भी रखता है इससे पूर्व प्रार्थी के फार्म में आग लग चुकी है यह व्यक्ति लगातार धमकी पर धमकी देता है जिस से प्रार्थी ने अपने छोटे बच्चों को स्कूल भी जाने से प्रतिबंधित कर दिया है जिसकी सूचना लिखित रूप से उपजिलाधिकारी को दी गई है जिसमे उपजिलाधिकारी ने पुलिस से तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिऐ है ,इस घटना से परिवार वाले दहशत के माहौल में हैं तथा कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित होने की आशंका व्यक्त हो रही है ।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औरैया में कई पात्रों को भी नही मिला पी एम आवास की सुविधाएं



औरैया।। अयाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोशन पुर में सिस्टम की खामियां नजर आ रही है जिम्मेदारियों की अनदेखी से जरूरत मंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा जव की केंद्र की मोदी सरकार हर पात्र गरीव को छत मुहैय्या करवा रही किन्तु गरीब लोग आज भी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन व्यतीत करने में विवस है कुछ लोग तो खुले  आकाश में रहनो को मजबूर है कुछ लोग पन्नी डालकर अपना जीवन यापन कर रहे है  और सरकारी मशीनरियों को जिम्मेदार ठहराया जाए या पात्र लोगो को खोज बीन नही कर पाते  है ।सरकारी कर्मचारिगण इसको विडंवना कहा जाये या रिश्वत  खोरी औरैया जिले में अयाना क्षेत्र के  ग्राम पंचायत रोशनपुर में 40,45 पात्र लोगो के नाम इस प्रकार है। बबलू ,राम नाथ कोरी मुन्नी वेगम,वेटालालबीनू,रामनाथ ,मुकेश कुमार राम कृष्ण,नसीम,गोधन खाँ आदि ग्रामीण लोग है  प्रधानमंत्री आवास के पात्र लोग अपने परिवार के साथ कच्चे मकान ,झोंपड़ी ,पन्नी या तिरपाल डालकर और खुले आकाश के नींचे सर्दियों के समय मे रहने को मजबूर है।उनको न  आवास मिला है न ही किसी भी योजनाओ का लाभ मिल सका प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन उन्हें आवास नही मिल सका रोशनपुर गाँव के पात्र लोग के परिवार बरसात में छप्पर व कच्चे मकान गिरने का डर सताता रहता है वही लोग सर्दी के मौसम में एक,एक रात काटने को मजबूर है,पर उनकी दशा किसी भी अधिकारियोँ को दिखाई नही दे रही है प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की संख्या भी कागजों मे लाभ दर्शाई जा रही है।जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है व्या कर रही है बस इन गरीवों का गुनाह केवल इतना है कि सर्वे के दौरान संबधित अधिकारियों को उनके द्वारा मांगें गये कमीशन नही दे सके तथा अपनी गरीबी का भी प्रमाण नही दे पाए गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए  प्रधानमंत्री योजना चलाई जा रही है जनगणना के आधार पर झोपड़ी कच्चे मकान छप्पर में रहने वाले लोगों को आवास का लाभ दिया जाना चाहिए।सर्वे कौन सी चश्मा लगाकर किया गया जिसमें जिम्मेदारों को गरीब की झोपड़ियां दिखाई ही नही दिए जबकी अभी भी रोशनपुर में सैकड़ो की तादात में कई लाभार्थियों  के कच्चे मकान व  झोपड़ी पन्नी ,छप्पर,डालकर रहनो को बिबस है अभ देखना यह है कि इन पात्र लोगों को सरकारी छत कब नसीब होगी।

रविन्द्र सिंह चौहान संवाददाताऔरैया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ना समिति पर किसानों से किया जाए अच्छा व्यवहार : लोकेन्द्र


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में गन्ना समिति मोहम्मदी जेबी गंज के सचिवों तथा एसीडीआई कुम्भी ब अजवापुर को किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने सेंटरों पर किसानों को आ रही समस्याओं को दूर करने तथा समिति में जाने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के कार्यालय में गन्ना समिति मोहम्मदी ब जेबीगंज के सचिवो तथा एसीडीआई कुंभी ब अजवापुर के साथ बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के संबंध में कड़े निर्देश दिए विधायक ने कहा कि जो सट्टे लाक हैं उनको तत्काल चालू करें ,पर्ची वितरण ठीक ढंग से किया जाए, तथा क्रय केंद्र पर उतराई के नाम पर किसानों से जो अवैध वसूली हो रही है उसे तत्काल बंद किया जाए वही उपज बढ़ोतरी पर पुनर्विचार कर उसे ठीक करें तथा पूर्व में जिन किसानों का सट्टा लाक होने के चलते भुगतान रोक दिया गया था वह भुगतान तत्काल कराया जाए विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि समिति कार्यालय पर समस्या लेकर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाए किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की जिम्मेदारी समिति की है विधायक ने कहा कि किसान अन्नदाता है किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ना लेने तथा उनसे अच्छा व्यवहार न करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा विधायक ने कहा तमाम फर्जी सट्टे बंद हुए हैं फर्जी सट्टा  बंद होने का लाभ किसानों को ही होना चाहिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला  गन्ना समिति मोहम्मदी सचिव राजीव सिंह जेबीगंज सचिव गजेन्द्र कटियार एसीडीआई अंगद सिंह डायरेक्टर सुशील त्रिवेदी आदित्य सिंह सुरेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता सहित तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या अरोपी को कल्याणपुर पुलिस धर दबोचा


कानपुर । कल्याणपुर क्षेत्रा अधिकारी अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे हत्या आरोपी 31ए/2मदारपुर थाना क्षेत्र कल्याणपुर  अवधेश प्रजापति को घेरकर पुलिस दल ने पकड लिया उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा साथ मे कारतूस बरामद हुआ है बताते चले गत 9 जून को सूरज राजपूत निवासी 121/581शास्त्री नगर को रूपए के लेन देन को लेकर गोली मार कर हत्या करदी थी हत्या मे उसके अन्य साथियों मे तनूबाजपेयी,आशू,महेश, चुन्नू के अलावा गुडडू सामिल थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस मे उप निरिक्षक विवेक कुमार,अवधेश,प्रबल प्रताप आदि थे       

विकाश कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीडिया के माध्यम से जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त जनपद वासियों से की अपील


लखीमपुर-खीरी।। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्टर सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की प्रेस वार्ता में पुलिस की मुखिया एसपी पूनम जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल सीओ सदर एसडीएम सदर सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों से अपील की कि नागरिकता विधेयक संशोधन के बिल के नाम पर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं ऐसी अफवाहों में आप लोग ना आए व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर पर अफवाहें ना फैलाएं यदि कोई गलत पोस्ट करता है तो तत्काल संबंधित थानाध्यक्ष सीओ या सीधे हम लोगों से संपर्क कर अवगत कराएं जो भी अराजक तत्व समाज में माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे ऐसे लोगों के खिलाफ चिन्हित कर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी एसपी ने पत्रकारों से बताया कि व्हाट्सएप फेसबुक एवं ट्विटर के लिए विशेष मीडिया सेल बनाया गया है जिसकी मानीटरिंग की जा रही है जिले को  सेक्टर के तहत बांटा गया है हर सेक्टर पर एक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है पुलिस क्षेत्राधिकारी व हर थाने के थाना प्रभारी चौकी  इंचार्जों सहित बीट के सिपाही को भी निगरानी के लिए लगाया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं वह सभी लोग अपने ग्रुप की सेटिंग बदल दें जिससे कि कोई भी अराजक तत्व गलत पोस्ट ना कर सके क्योंकि पोस्ट कोई भी करें एफ आई आर ग्रुप एडमिन के खिलाफ की जाएगी।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र