लखीमपुर-खीरी।।बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत मोहम्मदी रेंज के महेशपुर में डब्लू डब्लू एफ इंडिया के सहयोग से बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में दक्षिण खीरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार ने बताया मोहम्मदी रेंज बाघों की उपस्थिति के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील रेंज है और अधिकांश क्षेत्र मानव आबादी वाले क्षेत्र हैं और आये दिन बाघों की सूचना प्राप्त होती रहती है । मानव वन्य जीव सामंजस्य एंव किसी प्रकार के टकराव को रोकने हेतु यह आवश्यक है कि लोगों को जागरूक कर विशेषकर स्थानीय समुदाय को मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन कार्य में जोड़ना है । विगत सितंबर माह में डब्लू डब्लू एफ के पहल एंव उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद मोहम्मदी रेंज के आस पास गांवो के कुछ जागरूक ग्रामीणों की सहमति व्यक्त करने के पश्चात बाघ मित्र के रूप में चिन्हित किया गया था उनको पहले चरण का प्रशिक्षण डब्लू डब्लू एफ के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण करा कर उनको तकनीकी रूप से दक्ष कर उनसे भविष्य में सहयोग लिया जा सके। डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ समन्यवक डॉ मुदित गुप्ता ने बाघों इलाकों की जानकारी एंव दुधवा टाइगर रिज़र्व से मोहम्मदी रेंज तक बाघो के विचरण का इतिहास बताया तथा चिन्हित बाघ मित्रों को क्षेत्र में वन्य जीवों के उपस्थिति के अनुसार कार्य विवरण तथा सावधानियों के बारे में तथा उनके नेटवर्क के स्वरूप को बताया। डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने वन्य जीवों की पहचान, व्यवहार , उनके अप्रत्यक्ष चिन्हों एंव मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के तरीके तथा निगरानी के बारे में बताया। कार्यशाला को उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला, क्षेत्रीय बनाधिकारी मोहम्मदी श्री मोबीन आरिफ , वन दरोगा श्री राम प्रसाद , संबोधित किया। कार्यशाला में वन दरोगा श्री जगदीश वर्मा , श्री रामनरेश वर्मा, रोहित कुमार श्रीवास्तव के साथ अनिल कुमार एंव ग्राम प्रधान श्री तेजराम उपस्थित रहे । अंत मे वन दरोगा श्री राम प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र