फिरोजाबाद।। नगर विधायक मनीष असीजा जी के नेतृत्व में गोपीश्याम स्कूल कौसल्या नगर मे हजारों पात्र लोगों की समस्याओं के सीधे-सीधे समाधान के लिये नगर विधायक श्री मनीष असीजा जी व जिलाधिकारी श्री चन्द्रविजय जी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश शंखवार sdm सदर, तहसीलदार सदर , PO डूडा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, XEN बिजली R P वर्मा, ZSO दलवीर, JE प्रवीन निगम से, CMO की टीम, बैंक अधिकारी, आदि अधिकारियों की मौजूदगी में 54 बिद्धुत संयोजन, 97 आय, 52 दिव्यांग प्रमाड पत्र,115 श्रम नए ब 5 मान धन पंजीकरण, 115 बृद्धा, 49 विधवा,44 सुमंगला, 93 आयुष्मान/गोल्डन कार्ड, 70 बैंक खाते,161 pm आवास, 1478 आधार हेतु पत्र, 48 बीमारी को पत्र, 82 अन्य समस्याओं के समाधान को पत्र लिख कर लोगों की मदद की गई, उस शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के श्री सुनील शर्मा, प्रमोद बघेल,अनिल भारद्वाज, अम्बेस् शर्मा, ठा राकेस सिंह, उदय सिंह, DR नवनीत, पुष्पेंद्र पाल सिंह,केसव शंखवार, अशोक शर्मा हरि, चेतन दिक्सित, सूरजपाल बघेल, R K पाठक, वीरपाल शंखवार, लकी गर्ग, आकाश गर्ग , सुरेश मेट, धर्मवीर अरोरा, ईसू राठौर, रतन शर्मा विशाल पचैरी, पार्षद श्रीमती विमला सिंह जादोन श्री श्यामसिंह यादव, योगेश शंखवार, हरिओम वर्मा, सुबोध दिवाकर, प्रेमचंद शंखवार, विद्याराम, प्रमोद राजोरिया, राकेश यादव, सुनील मिश्रा, मनोज शंखवार, विजेंद्र ब संजय यादव लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अला अधिकारी उपस्थित रहें । अगला शिविर कल दिनांक 06 -12-19 को सुबह 9 बजे से शिव पब्लिक स्कूल, बिजली घर से आगे शांति नगर आशावाद पर होगा, सम्मानित नगरवासियों (भाईयों एवं बहनों) से प्रार्थना है,कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँच कर लाभ उठायेें।
फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र