मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में एनजीओ द्वारा की जा रही घटिया मध्यान भोजन की सप्लाई पतली दाल तहरी में चावल और आलू के अलावा कोई सब्जी नहीं रोटियां कच्ची दूध सिर्फ जुलाई से अभी तक दो बार दिया गया बच्चे घटिया खाना खाने को मजबूर जिम्मेदार कानों में तेल डालें चुप बैठे हैं स्कूलों के अध्यापकों का कहना है एनजीओ संचालक का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक अध्यापक भी इसलिए शिकायत नहीं करते कि कहीं उन्हीं के खिलाफ ना हो जाए कार्रवाई नगर के एक विद्यालय में चावल में परोसा गया कीड़ा इसलिए बच्चों ने नहीं खाया खाना।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र