Translate

Friday, October 18, 2019

आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित

आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित 

Across Times

शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि रौजा सहकारी गन्ना समिति लि0 में की जा रही सघन जाँच के दौरान विभिन्न ग्रामों एवं चीनी मिलों से सम्बन्धित कृषकों के डुप्लीकेट बैंक एकाउण्ट के आधार पर 36 कृषकों के एवं डुप्लीकेट आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित किये गये तथा उक्त सट्टों को बन्द करते हुए सम्बन्धित कृषकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षक श्री राम रक्षा तिवारी की सूझ-बूझ से ग्राम-त्यूलक निवासी कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल द्वारा प्रस्तुत की गई खतौनी खाता संख्या 003368 के गाटा संख्या 694 में उल्लिखित रकवा 1.01560 है की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पाई गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.1560 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गयी है। फर्जी खतौनी प्रस्तुत करने वाले कृषकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए समिति सदस्यता समाप्त की जायेगी। गन्ना पर्यवेक्षक श्री हरनरायण अनुरागी की सूझ-बूझ से निवासी -पूर्वी लखपेड़ा, पोस्ट मोहम्मदी जनपद-खीरी के हाल निवासी ग्राम-सिसोरा सहमत के शंकर जी के मन्दिर के सरवराकार श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह द्वारा नये समिति सदस्य बनने के लिए प्रस्तुत खतौनी खाता संख्या 00301 गाटा संख्या 349 में उल्लिखित रकवा 0.4050 हैक्टेयर की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पायी गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.2050 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गई है तथा उक्त कृषक को समिति सदस्य बनने से रोक दिया गया है तथा इनके द्वारा प्रस्तुत की गई फर्जी खतौनी के सम्बन्ध में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता अभियान जारी

शाहजहाँपुर।। बदलते मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता एवं एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छर मारो अभियान जारी है, मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों को वेक्टर जनित बीमारी के नाम से जाना जाता है। जिसके अंतर्गत मलेरिया,डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, कालाजार आदि बीमारियां आती है। जिनकी रोकथाम हेतु मच्छरों से बचाव होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया और शेष स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया। डा०पी०के० श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पिछले माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3500 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें 1120 पात्रों ; गमला,कूलर, फ्रिज, छत पर पड़े टूटे फूटे बर्तन टायर आदि में डेंगू लार्वा का परीक्षण किया गया । 288 पात्रों में डेंगू लार्वा पाया गया जिसको तत्काल साफ और खाली करवाया गया। जनपद के तिलहर, जैतीपुर, मिर्जापुर सहित अन्य क्षेत्रो में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया। शहरी क्षेत्र में भी साप्ताहिक रूप से एंटी लार्वा का छिडकाव और फागिंग कर के मच्छरों को अंतिम विदाई दी जा रही है । उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। डेंगू से ना घबराएं, सावधानी से रहे , मच्छरदानी और मच्छर मारने या भगाने के तरीके का इस्तेमाल करें , पूरी आस्तीन के कपड़े  खुद पहने और अपने परिवार एवं सम्पर्क में आने  वाले सभी लोगों को पहनने की सलाह दें अपने कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। यदि संभव ना हो सके तो कूलर में एक से दो चम्मच मिट्टी का तेल या डीजल डालें। ऐसे कपड़े पहने कि शरीर का अधिकांश भाग ढ़का रहे । पानी खूब पिये, डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें , इलाज की सारी सेवाए निः शुल्क प्रदान की जायेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आरपी रावत ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वेक्टर जनित बीमारियों को ख़त्म करने के लिए समस्त जनपद वासियों के जन सहयोग की बहुत ही आवश्यकता है इसके लिए सभी लोग अपने अपने घरो में और घरो के आस.पास साफ सफाई रखे, घर के खाली पात्रों ,कूलर ,टंकी ,टायर आदि में पानी जमा ना होने दें क्योकि रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देता है। जिसमें लार्वा पनपते है। एडीज लार्वा डेंगू एचिकिनगुनिया रोग फैलाते है। जिससे रोगी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जानकारी ही बचाव है हम अपने जनपद शाहजहांपुर को वेक्टर जनित रोगों से मुक्त करना चाहते है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने घरो तथा घरो के आस.पास पूर्णरूप से साफ सफाई एवं स्वच्छता रखें, मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय तेज़ बुखार होने पर ठंडे पानी से शरीर को पोछे औषधियो का सेवन चिकित्सक की सलाह पर करें गंभीर मामलो के लक्षण जैसे खून आने पर चिकित्सालय में तुरंत उपचार करवाएं सावधानी ही डेंगू और मलेरिया का बचाव है, डेंगू के साधारण लक्षण तेज सर दर्द और बुखार का होना मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द का होना आंखों के पीछे दर्द होना जी मिचलाना एवं उल्टी होना गंभीर मामले में नाक, मुहं, मसूड़ों से खून आना कैसे रहें सावधान क्या करें दृपानी के भरे हुए बर्तन व टंकीयों को ढ़क कर रखे। सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके सुखा लें।यह मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह से ढ़के। डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतरने के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं और परन्तु एस्प्रीन या एबुब्रुफेन का इस्तेमाल ना करें अधिक बुखार में डॉक्टर की सलाह लें, डॉक्टर की सलाह पर रोगी को अस्पताल में भर्ती अवश्य करायें ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया


कानपुर।। बिठूर मे गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए व गंगा किनारे बसे शहरों में रहने वाले नागरिकों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर एवं नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपीडिशन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुआ जो कि पश्चिम बंगाल से गंगासागर तक रिवर राफ्टिंग करके 12 नवंबर को पहुंचेगा एक्सप्रेशन गंदा कॉलिंग अर्थात गंगा आमंत्रण नाम दिया गया है जिसके गंगा के किनारे बसे जनसमूह जोड़कर उनको गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए विभिन्न जिलों बदायूं फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर फतेहपुर प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी और गाजीपुर होते हुए 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेगी इस टीम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट भारती भारती कर रहे हैं इसके अलावा 15 सदस्य एनडीआरएफ की एक टीम इस समूह को नदी में सुरक्षा प्रदान करें वही आज इस टीम के बिठूर पहुंचने पर बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट पर प्रमुख सचिव नगर विकास मुकेश कुमार ने  सभी सदस्यों का  फूल माला  पहनाकर  जोरदार स्वागत किया गया यह स्वागत कार्यक्रम नगर पंचायत बिठूर एवं नमामि गंगे निर्माणी संस्था द्वारा आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने अहम योगदान दिया कार्यक्रम में बिठूर के 3 विद्यालयों के बच्चों  राम जानकी इंटर कॉलेज राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल स्वर्णकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रिवर राफ्टिंग कर आए सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली एनडीआरएफ  रिवर राफ्टिंग टीम  के कमांडर  विनीत कुमार  एसआई जितेंद्र सिंह यादव  प्रीतम सिंह कन्हाई सिंह धर्मेंद्र कुमार  अफसर उसैन अंकित कुमार  ओमवीर सिंह लव कुश  विंग कमांडर परमवीर इक्वाडन लीडर दीप्ति के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नाना राव पेशवा स्मारक सहायक प्रबंधक उमेंद्र यादव मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

घण्टाघर निकट नगर ने दुकानों पर चलाया बुलडोजर


कानपुर । खुदको नगर आयुक्त बताने वाले ओ एन पाल के इसारे पर घन्टाघर निकट नेहरू व भारत माता प्रतिमा निकट खडे 8,10 हरे पेड उखडवा दिये लोगो द्वारा हरे पेड़ो की कटान की परमीशन के बारे मे पूछे जाने पर कोई जवाब न दे सका हमारे जिला क्रा संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो मे सुनील राठौर,सुशील तिवारी,सुरेश गुप्ता, राजकुमार यादव, चन्द्राकर दीक्षित , रमा पाण्डेय,आदि ने विरोध मे कहा बिना प्रमोशन पेड़ो का काटना अपराध है ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को चाहिये विधिक कार्यवाही कर दे  बताते लोगो का विरोध देख स्वयं को नगर आयुक्त बताने वाला भाग खडा हुआ हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि उसी के साथ जिनकी दुकाने बुलडोजर उखाडी गयी उन्हे चेतावनी भी दी गयी की दोबारा आतिक्रमण किया गया तो एफ आई आर दर्ज की जाएगी। विरोध के फलस्वरूप आजका अतिक्रमण ध्वस्तीकरण फिलहाल रूकता गया है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग : बी एल द्विवेदी


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस के प्रदेश सचिव बी एल द्विवेदी ने कलर्स टी वी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो '' बिग बाँस '' को तत्काल प्रतिबन्धित करने एवं  भारतीय संस्क्रति और सभ्यता से खिलवाड़ करते हुऐ समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने रहे अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग की है, सूचना और प्रसारण मंत्री भारत सरकार को लिखे पत्र में बी.एल.द्विवेदी ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस समाज मे अश्लीलता फैला रहा है,भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर इस शो ने अश्लीलता और फूहडता के बीच की मामूली रेखा को भी पार कर दिया है , बिग बाँस शो मे लडके और लडकियों को एक साथ बेड शेयर कराया जाता है , इस शो का एक टास्क है जिसमे लडका और लडकी खाना मुँह से एक दूसरे के मुँह मे देते है , कुछ भद्दे सीन ऐसे भी दिखाये जाते हैं जिन्हे परिवार के साथ देखना संभव नही है ,
उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी धर्म में लड़का - लड़की के बीच उचित दूरी रखने की परंपरा है , बिग बॉस ने इस परंपरा को भी कुचलने का काम किया है, जो नाकाविले - बर्दाश्त है,  श्री द्विवेदी ने आगे लिखा - दो प्यार करने वालों मे लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू होतो उसे लव जिहाद का नाम देकर देश मे बबाल मच जाता है , और बिग बाँस शो मे एक कश्मीरी युवक की पार्टनर हिंदू लड़की को बना कर अभिनेता सलमान खान ने इस शो के द्वारा समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने का काम किया है , इस लिए आज पूरे देश मे ' बिग बाँस शो ' का विरोध किया जा रहा है , श्री द्विवेदी ने सूचना और प्रसारण मंत्री (भारत सरकार) प्रकाश जावडेकर को भेजे अपने पत्र मे अय्याशी का अड्डा ' बिग बाँस शो ' को  प्रतिबन्धित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड़ करने व समाज में लव जिहाद का जहर घोलने वाले अभिनेता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने, तथा शो का प्रसारण दे रहे कलर्स टी वी चैनल को भी तत्काल बंद कराने की माँग की है।

जिलाधिकारी ने सही जाँच के प्रमाण पत्र बाटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  जिलाधिकारी विजय विजय विश्वास पंत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रदूषण जाँच अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम में नारायण पैट्रोल पम्प डबल पुलिया काकादेव में आयोजित जांच कैम्प में वाहनों की जाँच  कराकर उनको सर्टिफिकेट दिया।

अवैध पटाखा स्टोर पर पुलिस ने मारा छापा भारी मात्रा में बरामद किया पटाखा


कानपुर । मुखबिर के सटीक सूचना पर अनवरगंज पुलिस बिना समय गवाए नई सडक पर रहने वाले पर वे के घर पर छापा मार और सफलता पाली ढेर सारा पटाखे बरामद कर लिया मजे की बात यह कि जब थाना प्रभारी ने परवेज से पटाखा स्टोर के लिए लाईसेंस पुछा तो उसने मना कर दिया समझने वाली बात यह है कि इतना बडा जखीरा पकडा गया और बिना किसी लाइसेंस के इससे खुलासा हो गया कि आरोपियों कि हिम्मत  कितनी बढी हुयी है ऐसे मौके पर जब देश एलर्ट पर है और जखीरा रिहायशी इलाके मे बरामद हुआ है गर किसी प्रकार का विस्फोट हो जाता तो कितना भीषण रूप ले लेता फिलहाल पुलिस जिसमे खासतौर पर मुखबिर ने साबासी का काम किया है थाना प्रभारी ने बताया परवेज के अलावासादाब,साहेब और मुकेश को भी जेल की हवा खिलादी

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च


फिरोजाबाद।। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव के आवाहन पर यादव महासभा नगर शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया कैंडल मार्च में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव ने कहा पुलिस द्वारा यादव समाज के एक निर्दोष व्यक्ति की जिस पर अभी तक कोई एनसीआर तक दर्ज नहीं है नृशंस हत्या कर दी गई अपनी करतूत को छिपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर बता दिया दोषी पुलिस अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है आगे बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यादव समाज हमेशा जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है। प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा यादव समाज को इतना कमजोर न समझे यादव समाज दबे कुचले गरीब मजलूमों की लड़ाई लड़ता है हम अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्वक आंदोलन चलाते रहेंगे। नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट ने बताया स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति हेतु कैंडल का मार्च का आयोजन किया गया हम पुष्पेंद्र यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता एक करोड़ रुपए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाए, की मांग करते हैं अबसर पर आदि सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी  उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन हुआ


फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 के तहसील स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को टूण्डला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज और वृह्स्पतिवार को श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद रीतू गोयल ने विद्यार्थियों को कुपोषण, संचारी रोग, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण के विषय में समझाते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम सभी पहले मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया करते थे लेकिन अब ज्यादातर घरों में टेफ़लोन, एल्युमीनियम आदि के आधुनिक बर्तन सिर्फ भोजन के लिए ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य औऱ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। इनका प्रयोग करने से खाद्य सामग्री के दूषित होने की संभावना बढ़ जाती है। विशिष्ट अतिथियों वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, सुरेन्द्र सिंह यादव ने भी जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला समन्वयक अश्वनो कुमार जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न परियोजनाओं जैसे बर्तनों का भोजन पर प्रभाव, पानी की गुणवत्ता में सुधार, आन्तरिक वायु प्रदूषण, स्वच्छता अभियान, परागकणों से फैलाब के कारण एलर्जी, क्षेत्र विशेष में जल संरक्षण के उपाय, कचरे से सम्बंधित उपाय, पानी का बचाव, कुपोषण, जल की गुणवत्ता, स्वच्छता, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रदूषण आदि पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये हैं। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में नरेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, श्रीमती भारती शर्मा, कविता एवं श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में शरद पोरवाल, शाहीन अहमद, नीलोफर, ममता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। चयनित किये गए सभी जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन में आगामी 23 अक्टूबर को ब्रजराज सिंह इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद में प्रातः 9 बजे से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में टूण्डला तहसील के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , एन सी आर केंद्रीय विद्यालय, बीरी सिंह इण्टर कॉलेज, कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा, दीनबन्धु इण्टर कॉलेज उसायनी, आर आर एम ए इण्टर कॉलेज बच्छ गांव , के पी सिंह इण्टर कॉलेज गढ़ी अफोह नारखी एवं तहसील फिरोजाबाद के श्रीमती सुगरा बेगम,डी ए वी इण्टर कॉलेज, कस्तूरबा इण्टर कॉलेज, ब्रजराज सिंह इण्टर कॉलेज, कमला नेहरू चन्द्र कुमारी जैन इण्टर कॉलेज, दाऊदयाल इण्टर कॉलेज, एम जी इण्टर कॉलेज आदि विद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए


फिरोजाबाद।। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में गति लाने के लिए न्याय पंचायत व ग्राम स्तर पर सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं अन्य स्थानों पर निकोटिक्स चिंगम कैम्प आयोजित करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि अब तक लगाये गए कैम्पों पर हुए आय - व्यय के विवरण सहित जागरूक होकर गुटखा, तम्बाकू छोड़ने वालों की सूची और उनकी एक्टिविटी फाइल की जानकारी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र