आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित
Across Times |
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि रौजा सहकारी गन्ना समिति लि0 में की जा रही सघन जाँच के दौरान विभिन्न ग्रामों एवं चीनी मिलों से सम्बन्धित कृषकों के डुप्लीकेट बैंक एकाउण्ट के आधार पर 36 कृषकों के एवं डुप्लीकेट आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित किये गये तथा उक्त सट्टों को बन्द करते हुए सम्बन्धित कृषकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षक श्री राम रक्षा तिवारी की सूझ-बूझ से ग्राम-त्यूलक निवासी कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल द्वारा प्रस्तुत की गई खतौनी खाता संख्या 003368 के गाटा संख्या 694 में उल्लिखित रकवा 1.01560 है की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पाई गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.1560 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गयी है। फर्जी खतौनी प्रस्तुत करने वाले कृषकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए समिति सदस्यता समाप्त की जायेगी। गन्ना पर्यवेक्षक श्री हरनरायण अनुरागी की सूझ-बूझ से निवासी -पूर्वी लखपेड़ा, पोस्ट मोहम्मदी जनपद-खीरी के हाल निवासी ग्राम-सिसोरा सहमत के शंकर जी के मन्दिर के सरवराकार श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह द्वारा नये समिति सदस्य बनने के लिए प्रस्तुत खतौनी खाता संख्या 00301 गाटा संख्या 349 में उल्लिखित रकवा 0.4050 हैक्टेयर की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पायी गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.2050 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गई है तथा उक्त कृषक को समिति सदस्य बनने से रोक दिया गया है तथा इनके द्वारा प्रस्तुत की गई फर्जी खतौनी के सम्बन्ध में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र