Translate

Friday, September 13, 2019

जैन समाज के महापुरुष ने पूजा समापन दिवस पर निकाली पदयात्रा


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम नगला स्वरूप में जैन समाज के लोगों द्वारा पूजा समापन पर निकाली गई पदयात्रा उसमें पूरे ग्रामवासी व सर्व समाज के लोग भी बैंड बाजों के साथ उस पद यात्रा का आनंद ले रहे थे और हमेशा से चली आ रही जैन धर्म की पदयात्रा पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ बड़े हर्ष उल्लास का जश्न मनाते हुए निकाली गई जिसमें सभी लोग नाचते गाते पूरे आनंदमय में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि यह प्रोग्राम हर साल इसी पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है और जैन धर्म वाले लोग जो बाहर से महापुरुष आते हैं उनके लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाती है

तहसील एत्मादपुर से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा कल : केदारनाथ गुप्ता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जनपद में स्थित पंडित सरयू नारायण बाल विद्यालय  इंटर कॉलेज के निकट चिड़ियाघर आजाद  नगर  कानपुर में अपराहन 12:00 बजे आहूत की गई है जिसमें सभी प्रबंधक साथियों से एवं विद्यालय संचालकों से अनुरोध है उक्त बैठक में प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित हो और अपने आस पास के  विद्यालय संचालकों एवं प्रबंधकों को भी अपने स्तर से सूचित कर उक्त बैठक में अपने साथ लावे तथा बैठक में आकर प्रबंधक एकता का एवं विद्यालय संचालकों के  एकता का इजहार करें समय का विशेष ध्यान रखें यह जानकारी  प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री पंडित सुरेंद्र नाथ पांडेय ने दी।

बेटियों के शिखर छूने तक पढ़ाई में न आए बाधा : आनन्दीबेन पटेल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । फतेहपुर में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल फतेहपुर के थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचीं और शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सफलता का शिखर छूने तक इनकी शिक्षा में ब्रेक नहीं लगने पाए। पढ़ाई छोड़ चुकी (ड्राप आउट) बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। कहा कि हर स्कूल में प्रतिमाह हीमोग्लोबिन की जांच कराते हुए इन्हें एनीमिया जैसी बीमारी से बचाया जाए। एक कुशल शिक्षक की भांति महामहीम नेछोटी-छोटी खामियों पर नजर टिकाते हुए उन्हें रेखांकित कर सुधार की घूट्टी पिलाई। कहा कि स्कूलों में जब भी मंचीय कार्यक्रम हों तो उनका संचालन बालिकाओं से कराएं ताकि उनकी क्षमता का विकास हो। ऐसी छात्राएं इलेक्ट्रानिक मीडिया, नाट्य और कला के क्षेत्र में भविष्य तलाश सकती हैं। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बालिकाओं से आर्ट बनवाई। कक्षा छह की बालिका संगीता ने कमल का फूल तो वर्षा ने पानी में तैरती बतख बनाई तो उनकी पीठ थपथपाई और ड्राइंग में अपने हस्ताक्षर करके गुड भी लिखा। उन्होंने गणित, विज्ञान के सवाल दागे और सही उत्तर मिलने पर शाबासी दी। चांद पर कौन का यान भारत ने भेजा और पर्वतारोही अरुणिमा राय के बारे में सवाल पूछे। इसके उपरांत उन्होंने एनटीपीसी के डाक बंगले में प्रगतिशील किसानों से बात कर खेती-किसानी के हालात पर गौर किया। यहीं पर उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सामाजिक सरोकारों की तरफ जुटने का संदेश दिया। उन्होंने टीबी रोगियों को गोद लेकर सरंक्षण की राह दिखाई।

कल के बाद डी ज्वाइंट लगा दिया जाएगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इसे कहते है घोर लापरवाही जो किसी मायनों मे क्षमा योग्य तो नही पर इन्ही सजा देगा कौन शासन से लेकर प्रशासन निरंकुश हो चला है। ऐसा इस लिए कहना पड रहा है क्यो कि इन्द्रानगर जहाँ महामहीम राष्ट्रपति आवास तो है पर सायद महामहिम का भय फिलहाल कानपुर शहर जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है पर क्या वो सपना ऐसे ही पूरा होगा सवाल यह भी है सरकार कोई भी हो पर ये प्रशासन है जो अपनी मनमानी किये बगैर नही मान सकता इन्द्रानगर का शुभसंस्कार के पास सीवर लाइन डालने लीकेज बन्द करने को लेकर यहाँ की जनता को आश्वासन और आश्वासन ही दिया जाता रहा मजे की बात तो यह है जनता ने जिस शख्सियत को अपना अमूल्य वोट देकर पहले विधायक फिर शासन ने मंत्री पद दे दिया उन्हे भी उन वोटरों का दर्द दिखाई नही देता माना कि उन्हे मंत्री बनाया जाना क्षेत्र की जनता के लिए गर्व की बात है। अब उन्हे तो भाई अभिनन्दन समारोह से फुरसत नही भला वे कैसे अपने वोटरों की समस्या सुन सकेगी पुरानी कहावत है'नक्कार खाने मे कौन सुनता है तूती की आवाज' यहाँ सपा विधायक एडवोकेट सतीश निगम को लोग महज इस लिए चाहते है क्यो कि वे निवर्तमान होते हुए कल्याणपुर वासियो की समस्या को तहे दिल से सुनते बल्कि हाल ही मे एक सादे समारोह मे जनमानस को यह स्वीकारते देखा गया उनलोगों से गलती हो गयी सवाल यह भी है कि विधायक को चाटुकारो से फुरसत मिले तब उन्हे जनता की आवाज सुनाई दे इधर कार्यदाई विभाग के आर बी सिंह मो नं 9140755935 अलावा रामबाबू साहब मो नं 945148993 से जानना चाहा पर दोनो महाशय फोन उठाना तो दूर यह भी जरूरी नही समझा कि कही को इमरजेन्सी तो नही। हा तो महिनो से खुदी सडक और खुदा पडा गढा कोढ मे खाज की तरह हो चला है उसपर पीली चिकनी मिट्टी लोगो के गिरने और घायल होने का सबब हो चली है विभाग कतई ध्यान देना ही नही चाहता है सवाल यह उठता है आखरी ऐसा क्यो और कबतक चलता रहेगा।

Monday, September 9, 2019

जिला प्रशासन प्रतिमाओं के विसर्जन का कोई विशेष इंतजाम नहीं


फिरोजाबाद ।। पर्यावरण संरक्षण और यमुना नदी में विसर्जन करते समय होने वाली मानव क्षति को रोकने के लिए मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद के जारी किए गए आदेश के अनुपालन में सामाजिक कार्यकर्ताओं के निरंतर अवगत कराने के बाद भी ग्राम चंद्रवाड़ स्थित यमुना किनारे जीर्णोद्धार कराये गये पवित्र प्राचीन कुंडों पर ग्राम प्रधान या जिला प्रशासन फिरोजाबाद द्वारा अभी तक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है जिसकी वजह से श्रद्धालु यमुना नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन करने को मजबूर हो रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन से ही यमुना नदी में विसर्जन किया जा रहा है। 


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन की जनपद स्तरीय बैठक संपन्न हुई


फिरोजाबाद।। जनपद में मिशन मोदी अगेन पीएम सगंठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक फिरोजाबाद के ब्लाक अध्यक्ष रघुवर दयाल वर्माजी की अध्यक्षता में हुई, सभा में मुख्यतिथि मा० चंद्रसेन जादौन (सांसद) फिरोजाबाद, अवधेश सोलंकी (ब्रज प्रांत अध्यक्ष), गजेन्द शर्मा जी (ब्रज प्रांत मंत्री), दीपक चौहान (जिलाध्यक्ष) फिरोजाबाद, मुख्य रूप से उपस्थित थे। संगठन के विस्तार हेतु कार्यकत्र्ताओं को मार्ग दर्शन दिया। तथा उन्हें संगठन के उद्देश्य एवं कार्य योजना से अवगत कराया। एवं यह बताया कि एक लोकसभा क्षेत्र में मिशन मोदी अगेन पीएम, फिरोजाबाद में 11000 कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करेगा। मिशन का कार्य मोदी बनना और मोदी बनाना हैं। संचालक कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने किया। बैठक में राधा दुबे ,पिंकी शर्मा ,प्रभुदयाल प्रजापति,शिवरतन चौहान, सत्य प्रकाश रामबरन राजपूत, दिनेश चन्द्र बधेल,राम दास निषाद,ब्रजेश दिवाकर , गुड्डू राजौरिया,प्रमोद गर्ग, महावीर स्वामी,राम प्रकास, श्री भगवान,धर्मवीर लछ्मण सिंह यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गणेश पंडाल में की पूजा अर्चना


फिरोज़ाबाद।। सिरसागंज में गणेश उत्सव के अवसर पर शिव मंदिर में पहुंचे एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल।की बिधि बिधान से पूजा अर्चना।तथा किया प्रसाद ग्रहण । जिला फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में स्थित थाना परिसर के निकट शिव मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव के अन्तिम दिन पहुँच कर एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने तमाम भक्तों के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना एंव महाआरती की ।उसके उपरान्त शिव मन्दिर में भी आरती की ओर धर्म लाभ उठाया। तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सीओ सिरसागंज डा० इराज राजा   व सोनी शिवहरे ने सपरिवार आरती की। साथ ही साथ प्रभारी निरीक्षक के साथ  समस्त स्टाफ आरती में मौजूद रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चों ने जल बचाओ -जीवन बचाओ, वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया


फिरोजाबाद।। जनआधार कल्याण समिति के छटवें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि IPS नेहा जैन CDO फिरोजाबाद के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किये गए पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को मयूरी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने जल बचाओ -जीवन बचाओ, वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया और ग्रीन ओथ मंडे को पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल सहित विजय कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, गौरव वर्मा, श्याम कृष्ण चतुर्वेदी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 8, 2019

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आगरा में किया गया आयोजन



फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आगरा स्थित राही टूरिस्ट बंगला में आयोजन किया गया जिसमें 38 जनपदों के जिला एवं कार्यक्रम समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यशाला में जनपद फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्विनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम समन्वयक रत्नेश कुलश्रेष्ठ ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वी.के.त्यागी ने स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक और नवाचार में पांच उपविषयों के अंतर्गत सभी प्रकरण पर विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के समस्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी दो वर्गों जूनियर वर्ग (10 से 14 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) बनाकर इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में 02 बच्चों के समूह बनाकर अपने प्रधानाचार्य एवं मार्गदर्शक शिक्षकों से समस्या चुनकर परियोजना पर कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं।कार्यशाला में क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी गाज़ियाबाद डॉ सुरेश चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेंद्र शाह, राज्य कार्यक्रम संयोजक डॉ विवेक सुदर्शन आदि समन्यवक उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 6, 2019

मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर देखीं व्यवस्थायें


फिरोजाबाद।। नगर में जगह जगह धार्मिक उत्सवों की तैयारियां जोरों से चल रही है हिन्दू मुस्लिम पर्वों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ साथ सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी नगर की जनता से अमन चैन बनाये रखने और अफवाहों को न फैलाने की अपील कर रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों व थाना प्रभारी दक्षिण के साथ मुस्ताक बिल्डिंग, कोटला मौहल्ला, नई बस्ती एवं कर्बला क्षेत्र का भ्रमण किया। जिला मोहर्रम कमैटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद को बताया कि मोहर्रम के अवसर पर थाना दक्षिण के क्षेत्र करबला में रामगढ़, कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, सैेलई सहित विभिन्न क्षेत्रों से विशाल जुलूस के रूप में करबला पहुंचते हैं जहां अलम व ताजिये सुपुर्दे खाक किये जाते हैं। विधुत विभाग के अधिकारियों को जर्जर व लटके तारों को मोहर्रम से पूर्व सही करने एवं  SP सिटी प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस की की चाक चौबंद व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिये और स्थानीय दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस अवसर पर फिरोजाबाद के नगर आयुक्त विजय कुमार, अपर जिला सूचनाधिकारी दयाशंकर, थाना दक्षिण प्रभारी, जिला मोहर्रम कमैटी के अध्यक्ष इकबाल हुसैन वारसी सहित सुहेल अब्बास, अजहर सिद्दीकी, सलमान वारसी, जीशान हुसैन, साबिर क़ुरैशी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।हम सामाजिक कार्यकर्ता समस्त नगरवासियों से अपील करते हैं कि वह न तो स्वयं अफवाह फैलायें और न ही फैलाने दें। नगर में अमन चैन कायम रखें। यदि आवश्यता हो तो नजदीकी थाना प्रभारी या डॉयल 100 को तुरंत सूचना दें।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र