Translate

Thursday, September 5, 2019

लफौजी की विधवा मां की जमीन पर उपजिलाधिकारी लालगंज के सामने सारे आदेश बेकार,मां आज भी परेशान


रायबरेली।। भारतीय सेना में तैनात फौजी की मां की जमीन का मामला सुलझ ने का नाम नहीं ले रहा । कोर्ट ने आदेश दिया कि जमीन में फौजी के परिवार का कब्जा बरकरार रहेगा । उसमे कोई हस्तक्षेप नही करेगा। लेकिन उपजिलाधिकारी लालगंज जीत लाल सैनी  ने उसके आदेश को दरकिनार करके उस जमीन की नाप तक करा डाली। जिसे कानून के जानकार सीधे न्यायालय के आदेश की उपजिलाधिकारी द्वारा की गई अवहेलना मान रहे है और इसकी शिकायत भी उच्च न्यायालय में करने की बात कही है। सर्वती के परिजनों का कहना है कि मात्र ग्राम प्रधान और तहसील के राजस्व विभाग की मनमानी के चलते वो अपनी खुद की जमीन पर खेती नही कर पा रहे है ।जबकि सरवती देवी में जिले में मा०न्यायालय से लेकर डीएम, मुख्यमंत्री तक फरियाद लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं मिला आखिर में एयरफोर्स के अधिकारियों ने जब पत्र लिखा तब कहीं जाकर कुछ राहत की उम्मीद जगी है। वरना लालगंज उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने तो कोर्ट के आदेश के उल्टा ही कर डाला । न्यायालय से जमीन यथा स्थित  बनाए रखने का आदेश था और जीत लाल सैनी ने जमीन की नपाई करा डाली।इस मामले में ये खास बात है कि अधिकारी ना तो कोर्ट का आदेश और ना ही डिफेंस से आई हुई अधिकारियों की चिट्ठी को मांन रहे । ऐसे में देश की सेवा के लिए सेना में गए जवान के परिवार की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा को कौन सुनिश्चित करेगा यह एक बड़ा सवाल है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेरणा एप्स के चलते रायबरेली के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन



रायबरेली।।सरकार ने शिक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रेरणा ऐप लॉन्च किया है एप में कई जानकारियों देनी है । माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली से जुड़े शिक्षकों ने  एप का विरोध किया है क्योंकि उसमें एक कॉलम ऐसा है जिसमें शिक्षक जब विद्यालय के अंदर प्रवेश करेंगे तो अपनी फोटो खींचकर ऐप में डालेंगे । शिक्षकों का कहना है कि यह उनके मौलिक अधिकार का हनन है। एप में संशोधन की मांग को लेकर आज शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरो दरगाह शरीफ में उमड़े जायरीन लंगर खाने का किया गया आयोजन


खीरों रायबरेली। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के दरगाह में लंगर खाने का आयोजन किया गया।लंगर खाने का आयोजन दरगार कमेटी की तरफ से लंगर खाने का आयोजन किया गया। इसे सफल बनाने में दरगाह प्रबंधक कमेटी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।पुराना खीरों इलाके में स्थित दरगाह शरीफ हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के दरगाह पर लंगर खाने का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी की ओर से लंगर भी लगाया गया। दरगाह अध्यक्ष शिबू खान जरूरतमंदों की सहायता कर के ही हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। सूफी संत हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की ये दरगाह करीब सैकड़ो साल पुरानी है।इस दरगाह में मांगी गई मुराद कभी खाली नही जाती यही वजह है।कि इस संत की दरगाह पर खासों आम सभी मजहब के लोग बेखौफ बेफिक्र अपनी मन्नते लिए चले आते हैं।और उन अकीदतमंदों की दुआ कुबूल होती है। इस दौरान शिबू खान सदर,सुल्तान खा,मोबिन खा,कुन्नू,कलाम बाबा,मुन्ना नेता,मुसर्रत अली,बिरजिश अली,नाजिम अली ,सलमान चिश्ती,घुरू शाह आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्ची से संबंधित किसी के पास कोई भी जानकारी हो वो व्यक्ति ख़बर में दिए नम्बरो पर सूचित करें


फिरोजाबाद।।सोशल मीडिया सैल द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि एक बच्ची लावारिस अवस्था में घूमते हुए शहीद चौक के पास मिली है जो कि अपना नाम - पता ठीक से नहीं बता पा रही है यदि इस बच्ची से संबंधित किसी के पास कोई भी जानकारी हो अथवा कोई इसे पहचानता हो तो वह थाना रसूलपुर के CUG नम्बर - 9454403375, सोशल मीडिया सैल के CUG नम्बर - 7839859141 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सम्पर्क करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 2, 2019

मेडीकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल में सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने सुबह किया औचक निरीक्षण

बीते पिछले दिन लापरवाही करने वाली नर्स को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित

सीएमओ बोले बाकी जांच चल रही है जांच में जो दोषी होगा उस पर होगी कार्यवाही

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में बीते दिन सोशल मीडिया पर चली खबर के बाद सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाएं देखीं तो एसएनसीयू का भी निरीक्षण कर वहां की हकीकत जानीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया बीते दिन जो नवजात बच्चे का मामला संज्ञान में आया उसमें नर्स की गलती सामने आई है। इसलिए उन्होंने नर्स दीप्ती निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बाकी और कमेटी गठित कर जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। उनके निरीक्षण से सौ शैय्या अस्पताल स्टाफ में खलबली सी मच गई। बता दें बीते दिन एक नर्स की लापरवाही से इसी अस्पताल में एक नवजात की हालत बिगड़ी और उसकी देर रात मौत हो गई। फिलहाल सौ शैय्या अस्पताल में कुछ ऐसे ही लापरवाहियों का आलम है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोदी मिशन अगेन में 25 महिला एवं पुरुषों की सदस्यता ग्रहण कराई गई


फिरोजाबाद।। जनपद के  थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड न्यू ओझा नगर में आज मिशन मोदी अगेन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया था जिसमें मोदी मिशन अगेन में महिला एवं पुरुषों की सदस्यता ग्रहण कराई गई जिसमें 25 महिला एवं पुरुषों ने सदस्यता ग्रहण की मोदी मिशन अगेन के जिला अध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास विकास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए देने घोषणा की है एवं बेरोजगारों को रोजगार देने की व महिला साहित्य पुरुषों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया जिसमें जिलाध्यक्ष दीपक चौहान कृष्ण मोहन चक्रवर्ती प्रमोद गर्ग श्याम कुमार शिवदत्त चौहान खुशबू शर्मा सर्वेश देवी शर्मा पिंकी शर्मा मलखान सिंह संतोष कुमार राम प्रकाश जी संचालन कर रहे कृष्ण मोहन चक्रवर्ती रात शर्मा सत्यप्रकाश अंजलि राठौर दुर्गेश कश्यप पूजा राठौर रवि राठौर इंद्र देवी मीरा देवी शिव रतन सिंह चौहान आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम पहुंची

11वीं का था छात्र-मिला एक लिखा हुआ नोट भी-की जा रही मामले की जांच

फिरोजाबाद।। थाना मटसैना क्षेत्र वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जो कि आवासीय है में 11वीं के एक छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके से एक लिखा हुआ नोट भी बरामद हुआ है। आज सुबह मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंच गयी साथ ही चौकी प्रभारी सिविल लाइन सर्वेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे वही शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।बताते चलें कि जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्र नगला ध्यान निवासी 16 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र तेजवीर सिंह फिरोजाबाद के थाना मटसैना क्षेत्र वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में 11वीं का छात्र था और यहीं रहकर पठन पाठन कर रहा था। वह अपनी कक्षा का माॅनीटर भी था। आज तड़के उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। रूम पार्टनर दयानंद की आंख खुली तो पता चला फिर सबको जानकारी दी गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंच गई। छात्र के पास से एक लिखा नोट मिलना भी बताया जा रहा है। जिसमें किसी भगवतशरण मित्र का जिक्र है। फिलहाल मामले की जांच करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाने के साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। दयानंद ने बताया बिजली न होने की वजह से काफी देर तक जागते हुये देर रात सोए थे। सीओ सदर बल्देव सिंह खनेडा ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 31, 2019

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 2 सितंबर को


शाहजहाँपुर।।जिला युवा समन्वयक लोकेश कुमार ने बताया है कि जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  02 सितम्बर 2019 दिन सोमवार को दोपहर 01 बजे विकास भवन सभागार में प्रस्तावित है। बैठक में प्रस्तावित चर्चा निम्न बिन्दुओं पर की जायेगी। वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2018-19 की समीक्षा व चर्चा। वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2019 -20 के लिए अनुमोदन। नमामि गंगे/समन्वय कार्यक्रम। अध्यक्ष  की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्य विषिष्ट आमंत्रित सदस्यों से अनुरोध है कि  02 सितम्बर, 2019 को दोपहर 01 बजे विकास भवन सभागार में बैठक सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत अदालत का आयोजन


शाहजहाँपुर।। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) नोडल अधिकारी (राजस्व विभाग) रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपराधिक शमनीय वाद धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियमक प्री लिटिगेशन वादों, बैंक वसूली वादों, पारिवारिक वादों, श्रम वादों भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी वादों, विद्युत वादों जल सम्बन्धी वादों एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित वादों का सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी कराना सुनिश्चित करें ताकि आम जन मानस को इसका अधिक लाभ मिल सके। उपरोक्त तिथि को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक निर्णीत होने वाले वादों की सूची दो-दो प्रतियों में तैयार कराकर अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय को  30 अगस्त को सायं 03ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें। साथ ही साथ तहसीलदार/चकबन्दी अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त नायब तहसीलदार/सहायक चकबन्दी अधिकारियों के न्यायालय में निर्णीत होने वाले वादों की सूची दो-दो प्रतियों में तैयार कराकर अपने न्यायालय की सूची के साथ संलग्न कर भेजने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों के अनुसार नवजात शिशु सघन इकाई में रखे ज़िंदा बच्चे को नर्स ने बताया मृत

अगर ऐसे होगा सौ शैय्या अस्पताल में नवजात बच्चों का इलाज तो कैसे शांत हो पाएंगे परिजन

बताया जब दूसरी नर्स ने आज सुबह लगाई ऑक्सीजन तब चल रहीं थीं सांसे-बच्चा है ठीक

फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है यह लापरवाही भरा मामला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिला महिला अस्पताल के सौ शैय्या में लापरवाही की हद उस वक्त पर हो गई, जब हाल ही के एक नवजात को जो कि नवजात शिशु सघन इकाई (एसएनसीयू)में रखा था को रात्रिकालीन डयूटी पर तैनात नर्स ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को फोन कर बताया गया कि बच्चा एक्सपायर हो गया है। जब परिवारीजन आये और बच्चे को देखा तब दूसरी नर्स ने तुरंत ऑक्सीजन लगाई तो पता चला बच्चे की सांस चल रही थी। बच्चे के परिजनो ने बताया रात्रिकालीन डयूटी पर तैनात नर्स दीप्ति निगम की बड़ी लापरवाही है यह। नर्सो को अपनी डयूटी पर ध्यान देना चाहिए। फिलहाल यह लापरवाही का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र