Translate

Friday, August 9, 2019

पुलिस ने अंतरराज्जीय जहरखुरानी गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया


कन्नौज।। पुलिस ने अंतरराज्जीय जहरखुरानी गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। यह सफलता कन्नौज पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली।गैंग के सदस्यों के पास से बड़ी मात्रा में मिली नशीली गोलियां तथा  तलाशी में 21 मोबाइल एक लेपटॉप सहित एक टाटा इंडिका कार भी बरामद  हुई है।बताते चले जनपद में जहर खुरानी गिरोह काफी लम्बे समय से सक्रीय होकर बारदात को अंजाम देता रहा है पुलिस के लिए यह गिरोह चुनौती बन चुका था । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कन्नौज की सर्विलांस टीम ब स्वाट टीम ने इसके लिए मुखविर लगाए जिसकी सूचना पर बाहन चेकिंग लगाई जिसमे एक टाटा कार पर तीन लोग सबार थे तलाशी में उनके पास से 700 सौ नशीली गोलियां बरामद हुई और कार में 21 मोबाइल एक लेपटॉप सहित ज्वेलरी भी बरामद हुई ।पकड़े गए गिरोह के लोगो ने पूछताछ में खुलासा किया कि बाह त्यौहार के दिनों में दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब जगह चले जाते है और बहा से कन्नौज फरुखाबाद मैनपुरी बेबर आदि डिपो की बसों पर बैठ जाते है फिर यात्रियों से दोस्ती करके उन्हें बिस्कुट खिलाकर उसका सारा सामान लेकर रास्ते मे उतर जाते है ।हाल में दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसमे 70 हजार रुपये जहर खुरानी गिरोह ने लूट लिए थे । जिसमें एक यात्री कन्नौज के छिबरामऊ का रहने बाला था दूसरा मुसावर भरतपुर राजस्थान का रहने बाला था ।घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने बताया कि जहर खुरानी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए जिनके पास से एक लैपटॉप 21 मोबाइल सोने चाँदी की ज्वेलरी एक इंडिका कार सहित बड़ी मात्रा में नशीले पाउडर की गोलियां बरामद हुई । इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला स्वरूप के प्राथमिक विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम नगला स्वरूप के प्राथमिक विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण जिसमें स्कूल के समस्त स्टाफ एवं समस्त स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभाग और स्कूल के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों को वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में पूर्ण जानकारी दी वहीं विधालय की प्रधानाचार्या चेतना सिंह ने वृक्षारोपण कर आने वाले समय में गिरते हुए जलस्तर एवं अशुद्ध हो रही वायु को शुद्ध करने के लिए वृक्ष का होना जरूरी बताया।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वतंत्रता दिवस, ईद पर अवकाश होगे निरस्त

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। उत्तर प्रदेश के  विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने एक पत्र जारी कर समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी भी अधीनस्थ कर्मचारी अथवा अधिकारियो ने इन तिथियों मे अवकाश स्वीकृत कर या हो तो उस अवकाश तुरन्त निरस्त किया जाए साथ स्वतंत्रता दिवस के दिन आदेशित अधिकारी ध्वजारोहण जैसे राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन पूरी श्रद्धा के साथ करे।

अखंड संकल्प यात्रा के समापन पर हुई सभा


रिपोर्ट: राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। रुस्तम नगर सहसपुर से शुरू हुई अखंड संकल्प भारत यात्रा का बिलारी में बुधवार की सांयकाल काल समापन हुआ। वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा। संकल्प यात्रा बिलारी क्षेत्र के अनेकों गांव में घूमी। इसके अलावा देहात क्षेत्र के अंदर घूम कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प भी दिलाया गया। हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में निकली अखंड संकल्प भारत यात्रा में भारी तादात में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइक रैली और डीजे के माध्यम से लोगों को एक सूत्र में पिरोने का संदेश भी दिया गया। बिलारी में दोपहर के बाद संकल्प यात्रा पहुंची। जहां पर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी बाद में बिलारी के मंदिर पोडाखेड़ा पर आकर समाप्त हुई। अखंड संकल्प यात्रा में जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल के अलावा जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर, तेजभान सिंह राघव ने संबोधित कर एकता का संदेश दिया। यात्रा नवे दिन बिलारी में संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश महासचिव जितेंद्र वैश्य शामिल हुए। इन्होंने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और संबोधित करते हुए देश की एकता अखंडता अक्षुण्ण रखने का संकल्प सभी को दिलाया। चेयरमैन प्रतिनिधि ऋषि पाल सिंह, नीतुल सिरोही, कुलदीप नवनीत गुप्ता आदि ने 9 दिन का यात्रा व्रत प्रस्तुत करते हुए अनुभव बताएं। यात्रा 30 को सहसपुर से आरंभ होकर पाकबडा अगवानपुर छजलेट काठ ठाकुरद्वारा मूंढापांडे आदि ने भ्रमण करती हुई बिलारी पहुंची। जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने सभी का आभार जताया संचालन सिद्धार्थ शेखर ने किया।

15 अगस्त को रीडिंग मेले में बच्चे पढ़ेंगे किताबें


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुरादाबाद ।। इस बार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद बच्चे किताबें भी पड़ेंगे। शासन की ओर से आए आदेश के तहत विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम के साथ रीडिंग मेले का भी आयोजन होगा। इसके तहत स्कूलों में रीडिंग कॉर्नर बनाए जाएंगे। जहां पर बच्चों को कहानी, कविताएं और महापुरुषों की कहानियां पढ़ने को मिलेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की ओर से अनिवार्य रूप से रीडिंग मेला आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं इसका उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का विकास करना है।

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। कुंदरकी ब्लाक के हाथीपुर चित्तू गांव में चारों ओर गंदगी ही गंदगी है। गांव के मुख्य मार्ग पर गंदगी के अंबार लगे हैं। ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए न तो अधिकारी और न ही ग्राम प्रधान की ओर से कोई कदम उठाया जा रहा है। गांव में नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे मस्जिद को जाने के लिए नमाजियों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है परेशानियां होती हैं लेकिन इस ओर ग्राम प्रधान का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की प्रधान ने अपने घर के आगे तो पक्की सड़क का निर्माण करा रखा है और गांव में हर तरफ गंदगी ही गंदगी है सुबह स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्कूल जाते हुए बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। ग्रामीण इरशाद हुसैन का कहना है कि गांव में सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खिलवाड़ हो रहा है गांव के प्रत्येक एक रास्तों पर कीचड़ भरी हुई है। सफाई कर्मी केवल व्यक्ति विशेष के घरों के आगे की सफाई करते हैं।

मीटर रीडर के साथ मारपीट पर भड़के


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। कोतवाली के सता रन गांव में मीटर रीडर के साथ मारपीट की घटना को लेकर मीटर रीडर ने कोतवाली में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इससे पहले विद्युत विभाग के एसडीओ को उन्होंने ज्ञापन सौंपा वहीं मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया। क्षेत्र के गांव हरौरा निवासी राजीव पुत्र मोहन सिंह मीटर रीडर के पद पर कार्यरत हैं। वह मैसर्स फ्लूएंटग्रिड कंपनी के तहत मीटर रीडर का काम करते हैं। बुधवार को सवेरे 10:00 बजे वह सत्ता रन  गांव के  एक व्यक्ति  के घर पहुंचे और उपभोक्ता का बिल बनाने लगे। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। साथ ही सरकारी रजिस्टर मीटर रीडिंग से छीनकर फाड़ दिया। बिल बनाने वाली मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरे मामले को लेकर मीटर रीडर ने विद्युत एसडीओ से शिकायत की। शिकायत के बाद कई मीटर रीडर एकत्र हो गए। प्रदर्शन करने वालों में राजीव विक्की सौरव शुभम माथुर रेहान राहुल सक्सेना इस्लाम गुलजार दिनेश मोहम्मद नदीम राहुल कुमार के अलावा भारी तादात में मीटर रीडर मौजूद रहे।

सड़कों पर न करें कुर्बानी, शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार: डीएम


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुरादाबाद।। सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक व बकरीद एक ही दिन होने की चुनौती से निपटने का बड़ा प्लान तैयार कर लिया गया है। बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों की शहर इमाम सैयद मासूम अली की मौजूदगी में ईदगाह मैदान में बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्वक दोनों समुदाय के त्योहार निपटने को निर्णय लिए गए। डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी अमित पाठक, नगर आयुक्त संजय चौहान में अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी सड़कों पर न करें। घरों या बंद जगह में कुर्बानी करें। सुबह 11:00 बजे से पहले कुर्बानी के ओज सड़कों पर न डालें। शहर इमाम सैयद मासूम अली ने भी इसको लेकर ईदगाह मैदान से ऐलान किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन का अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवरियों को भी रास्ता दिया जाएगा। इसके लिए ईदगाह रोड पर डिवाइडर की आधी सड़क यानी आदर्श नगर की साइड खाली रखी जाएगी।

तुलसीदास के जीवन के बारे में विस्तार से बताया


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने आचार्य गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए उनके जन्म के बारे में बताया। उन्होंने सनातन धर्म के लिए श्री रामचरितमानस दोहा वली कवितावली विनय पत्रिका रामलला नाचू अनेक धार्मिक ग्रंथ की रचना की। वह एक सिद्ध संत थे। उनकी रचनाएं लोगों को सीख देती है लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा निर्मल प्रजापति रमेश मौर्य दानवीर सिंह कृष्णकांत अविनाश संजय सैनी नरपत भगत सुरेंद्र सिंह अचार्य मीनू यादव आदि उपस्थित रहे।

शहला वाजिद बनी चेयरमैन


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। हैंडबॉल की पूर्व खिलाड़ी शहला वाजिद को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की फॉरेन अफेयर्स का चेयरमैन 3 साल के लिए बनाया गया है। डरेशन के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पांडे ने अपने नियुक्ति पत्र में दी है फेडरेशन के प्रेसिडेंट डॉ रमा सुब्रह्मणि ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शहला वाजिद ने बताया कि वह हैंडबॉल खेल को कॉमनवेल्थ एसोसिएशन एवं इंडिया ओलंपिक के साथ मिलकर देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।