Translate

Thursday, August 8, 2019

परिंदों को उड़ान नही सिखाता कोई


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
डीह,  रायबरेली। एक ओर जहां दिन प्रति दिन अभिभावकों का परिषदीय विद्यालयों से मोह भंग होता जा रहा है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसे भी गुदडी. के भी  लाल हैं जो निरंतर कई वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग की मर्यादा को बचाए रखें हैं, उनमें से एक हैं विकास खंड डीह में कार्यरत  विशेष शिक्षक बृजेश यादव जिन्होने अपने दृष्टिहीन दिव्यांग बच्चों को जो योग्यता अर्जित करायी है उसे सुनकर व देखकर हर कोई आचंभित हो जाता है, ग्राम पूरे बाबू छत्रपाल का पुरवा, पोस्ट टेकारी दाँदू निवासी अंकित मौर्य पुत्र कन्हैया लाल मौर्या कक्षा 8 का छात्र है जिसे देश विदेश की राजधानियां वहाँ के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्रियों के नाम कंटस्थ हैं साथ ही यह बच्चा भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री राज्यपाल, 25 तक पहाड़ा, स्पेलिंग जनरल नॉलेज व लाखों कारोंडों. का हिसाब आदि जैसे अंकित के बाएं हाँथ का खेल हो, इस शिक्षक ने ऐसे ही कई दृष्टिहीन बच्चों को ऐसी योग्यताएं अर्जित कराकर यह साबित कर दिखाया है कि "मंजिलें उन्हें मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है" l  विकास खंड डीह के दिव्यांग बच्चे सदैव ही जिले स्तर पर भी चर्चा का विषय बने रहते हैं,  और कई  बच्चे जिलाधिकारी आदि से) आदि देकर सम्मानित किया था।



खराब ट्रान्सफार्मरों को बदले या दुरूस्त कर विद्युत व्यवस्था करे सुदृढ़ : डीएम


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में विद्युत  विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारियों से विद्युत विभाग की कमी के बारे में एक जेई से पुछा। जेई द्वारा बताया गया कि जनपद वासियों द्वारा विभाग द्वारा फोन न उठाये जाने की समस्या अधिक होती है। इसके पर जिलाधिकारी द्वारा हामी भरते हुए कहा कि यह स्थिति कई जगाहों व जनपदों में होती है फोन न उठाने पर विद्युत की समस्याओं का निराकरण न होने पर जनपदवासियों में आक्रोश उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने इस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि फोन उठाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण के लिए बारे में संतुष्ट किया जाये। बरसात का मौसम है अधिशाषी अभियन्ता विद्युत की व्यवस्था को दुरूस्त रखें जहां कही भी ट्रान्सफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल बदले या ठीक करें। इसके अलावा डीले तार हो तो उन्हें कसवालें पुराने व जर्जर तारों को बदलवालें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सौभाग्य योजना द्वारा कराये गये कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई मजरों मे कनेक्शन नही हुए है तो उसे तत्काल कनेक्शन कराये। उन्होंने अधिकारी से कहा कि जहां-जहां सरकारी विभाग, विद्यालयों आदि जगह से हाईटेशन लाईन गुजर रही हो तो उसके लिए शासन द्वारा भी निर्देश दिये गये है कि लाईन शिफटिंग का कार्य नियामानुसार कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनो के तार ढ़ीला होने पर तेज हवा के चलने पर प्रायः शार्ट शर्किट के कारण निकलने वाली चिन्गारी से अग्निकाण्ड का खतरा बना रहता है इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से विद्युत लाईन तारो की निरन्तर निगरानी रखने तथा ढ़ीले तारो को उप खण्ड अधिकारियो, अवर अभियंताओ और लाईन मैन आदि के माध्यम से तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शार्ट शर्किट के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी है कि विद्युत लाईनो के समुचित रखरखाव के प्रति सतर्क दृष्टि रखी जाये, तथा इसके लिए तैनात अधिकारियो तथा कर्मचारियो के कार्यो की निरन्तर समीक्षा की जाये। उप खण्ड अधिकारी अपने अधीनस्थो के साथ पहॅुचकर प्रभावितव्यक्ति को तत्काल राहत सहायता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा घटना से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व भी निर्धारित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओ को भी गम्भीरता से लें, तथा समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण करे। इस मौके पर जनपद के समस्त एई/जेई आदि सम्बन्धित अधिकारी, सूचना विभाग के मो0 राशिद उपस्थित थे।

एसडीएम के खिलाफ वकीलो ने शुरू की कलमबन्द हडताल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।बैसवारा अधिवक्ता एसोसियेसन और यंग लायर्स एसोसियेसन तथा वादकारियो के संयुक्त तत्वाधान मे एसडीएम लालगंज के खिलाफ हडताल जारी है।गुरूवार को वकीलो ने तहसील परिसर मे घूम घूमकर एसडीएम विरोधी नारे लगाये।उल्लेखनीय है कि लालगंज के अधिवक्ता गवाह घर,कैंटीन व साइकिल स्टैंड का एसडीएम के द्वारा गलत आवंटन किये जाने से आन्दोलित है।गुरूवार से वकीलो ने कलमबन्द हडताल शुरू कर दी है।अधिवक्ता एसोसियेसन के महामंत्री अषोक शुक्ला और यंग लायर्स अध्यक्ष सुन्दर बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार से स्टाम्प वेंडर,बैनामा लेखक भी कलमबन्द हडताल मे शामिल रहेंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष रामप्रताप सिंह,शैलेष त्रिवेदी,राम नारायण श्रीवास्तव,केकी सिंह,षेर बहादुर यादव,लक्ष्मी शंकर यादव,ज्योतिवेन्द्र मिश्रा,षिवषंकर पाण्डेय,राजेन्द्र चौधरी,सरोज बाजपेयी,रोहितास आदि सैकडो वकील मौजूद रहे।

बिजली के करंट लगने से युवक हुआ घायल विभाग की लापरवाही हुई उजागर


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव मे एचटी लाइन का बिजली का तार टूटकर खेतो मे लगे कटीले तारो की बाड  मे गिरने और करंट होने के चलते उसकी चपेट मे आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया है।बताया जाता है कि मीठापुर निवासी प्रभात पटेल (20) पुत्र सियाराम गुरूवार सुबह खेतो की रखवाली के लिये गया हुआ था तभी करंट की चपेट मे आ गया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

हत्या के मामले मे पुलिस ने रामनरेस को भेजा जेल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव मे जमीनी विवाद के बाबत हुयी मारपीट मे गम्भीर रूप से घायल श्रीनाथ पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गयी है।लालगंज पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपियो मे से रामनरेस को पकडकर जेल भेज दिया है।उल्लेखनीय है कि मारपीट की घटना मे  श्रीनाथ,राजवती व रोषनी तीन लोग घायल हुये थे।मामले मे रोषनी की तहरीर पर रामनरेष,फूलचन्द्र व षिवचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

चोरों के हौसले बुलंद तीन घरों को बनाया निशाना पुलिस को दे रहे चुनौती


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तहत पूरे जीत मजरे हरीपुर गांव मे अज्ञात चोरो ने तीन घरो को निषाना बनाया है।चोरों के द्वारा आभूषण,बर्तन व नगदी पार कर दिया गया है।मामले की सूचना पीडितो ने लालगंज पुलिस को दी है।चोरी की वारदात मे राकेस सिंह पुत्र सूर्यबक्स सिंह के घर से हजारो के बर्तन व कीमती कपडे चोरी हुये है।अमरेन्द्र बहादुर पुत्र कृष्ण बहादुर के यहां बर्तन,कपडे व चांदी के जेवरात चोरी हुये है।भालेन्द्र सिंह पुत्र संत बक्स सिंह के यहां से सोने चांदी के जेवरात,बर्तन व 35 सौ रूपये नगदी चोरी हुयी है।मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना का मुआयना किया है।

शुल्क यूनीफार्म वितरण एवं एमडीएम टास्कफोर्स सम्बन्धी बैठक सम्पन्न


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली।।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में निःशुल्क यूनीफार्म वितरण एवं एम0 डी0 एम0 टास्कफोर्स आदि बिन्दुओं की बैठक करते हुए  कहा कि कम्पोजिट गाण्ट, स्पोर्टस ग्राण्ट, पुस्तकालय ग्राण्ट आदि की धनराशि को नियामानुसार खर्च किया जाये। सरकार द्वारा गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी जनपद के समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, अनुदानित मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत् समस्त बच्चों को 02 सेट निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण किया जाना है तथा एम0डी0एम0 सम्बन्धी माह समूह के गठन व फ्लैक्स बोर्ड, किचन गार्ड, छात्र आधार नामाकंन, औचक निरीक्षण एवं बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत निःशुल्क यूनिफार्म वितरण,समायोजन पाठ्य पुस्तक, जूता मौजा, बेग तथा के0जी0बी0बी0 के बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा डीपीआरओ को निर्देश दिये गये कि कायाकल्प योजना अन्तर्गत विद्यालयों का सौर्न्दयीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये और ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों द्वारा विद्यालयों के शौचालयों के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनें जिन विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यो में रूची न लिये  जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स का विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करे तथा एमडीएम युनीफार्म देखें व उसकी रिपोर्ट दें। इसके अलावा समस्त प्रा0/उच्च प्रा0 विद्यालयों में वृक्षारोपण 9 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत 67252 वृक्षों का रोपण कराना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी पी0एन0 सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दुबे, प्रबन्ध समिति के सदस्यगण एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सूचना विभाग के मो0 राशिद उपस्थित रहे।

पहचान पाने के लिए लोग लगे कतार में सर्वर फेल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली।। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नए नए नियम जनता के हित में लागू किए जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं वही नियम जनता पर भारी पड़ जाते हैं जब सरवर ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण केंद्र पर ए बॉक्स मशीन लगवाई है कि जिससे कोटेदार राशन की कालाबाजारी ना कर सके लेकिन इस मशीन की वजह से कोटेदारों को काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ रही है आपको बता दें कि लगातार तीन दिन से सरवर ना आने की वजह से राशन वितरण नहीं किया जा सका जिसको लेकर कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी रायबरेली को एक ज्ञापन दिया जिसमें कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी से मांग की है की उसका सरवर सही कराया जाए और मशीन में 4G सिम डाला जाए क्योंकि अभी मशीन में जो सिम लगी है वह 3G है जिसकी वजह से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जब इस विषय पर कोटेदारों से बात की गई तो कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पाठक व अन्य लोगों ने बताया कि यह दिक्कत हर महीना आ जाती है जिसकी वजह से हम लोगों को जनता की गालियां सुनने को मिलती हैं वही एक कोटेदार ने कहा कि कभी कभी ऐसी नौबत आ जाती है कि जनता मारने पर भी उतारू हो जाती है तो हम लोग सरकार से मांग करते हैं की सरवर को जल्द से जल्द सही कराया जाए और 4G सिम डाला जाए ताकि हम लोगों को राशन बांटने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस मौके पर सिराज अहमद शंभू प्रसाद द्विवेदी तौकीर आलम धर्मराज यादव सुरैया बेगम जहीर खान फारुकी हरपाल कमलेश सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली।। महराजगंज विगत 1 सप्ताह पूर्व बच्चों के मिड डे मील का राशन डकारने वाली व राज्यपाल का नाम न बता पाने वाली प्रधानाचार्या मंजू मिश्रा के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज को नोटिस भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही थी, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने विद्यालय पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों से बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुरावां जांच करने गया था। 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट बीएसए को दे दी जाएगी। आपको बता दें कि, महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के जमुरावां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्या मंजू मिश्रा इस समय प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने कारनामों से सुर्खियों बटोर रही है, क्योंकि विगत 6 माह पूर्व मिड डे मील का राशन डकारने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्या मंजू मिश्रा को निलंबित कर दिया था। जिसकी जांच सरेनी विकास खंड क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती कर प्रधानाचार्य के पक्ष में रिपोर्ट देकर पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चर्चित प्रधानाचार्य को बहाल कर दिया था। बहाली के दो माह बाद ही उसी स्कूल में तैनाती के दौरान एक बार फिर बच्चों का राशन डकारने वाली प्रधानाचार्या व राज्यपाल का नाम न बता पाने वाली मंजू मिश्रा पूरे जनपद में सुर्खियों में हैं लेकिन, इस बार जमुरावां गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर पुनः  प्रधानाचार्या पर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह होगा कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह द्वारा पूर्व में प्रधानाचार्या को बहाल किया गया था तो वहीं पुनः ग्रामीणों की शिकायत पर उनके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को जांच दी गई है। तो, क्या ऐसी दबंग प्रधानाचार्या पर कोई कार्रवाई होगी या एक बार फिर पूर्व की भांति लीपापोती कर प्रधानाचार्या को क्लीन चिट दे दी जाएगी यह बात तो समय के गर्भ में है।

सीबीआई टीम ने आज भी मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली ।। उन्नाव रेप कांड की पीड़िता और उसके परिजनों की रायबरेली में हुयी सड़क दुर्घटना में मौत की सीबीआई जाँच के आदेश के बाद सीबीआई लगातार रायबरेली आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज घटना के 12 वें दिन आठवीं बार बारिश के बीच रायबरेली पहुंची। सात गाड़ियों से दर्जन भर सीबीआई के अधिकारी घटना करने वाले ट्रक ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास को ले कर कानपूर रोड स्थित मौरंग मंडी पहुंची और मंडी की जगह की तस्दीक करवाई , इसके बाद सीबीआई ट्रक चालक और क्लीनर को लेकर उस दुकान पहुंची जहाँ पर उन्होंने मौरंग उतारी थी। सीबीआई ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को दुकान में मौजूद कर्मचारियों से आमना सामना करवाया जिससे यह पता चला की घटना वाले दिन दोनों ने दोपहर में मौरंग उतारी थी।