Translate

Saturday, August 3, 2019

यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करे अनुपालन : नेहा शर्मा


रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये है कि जनपद में यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराये। परिवहन विभाग व शासन द्वारा जारी वाहन चालको के लिए जारी दिशा निर्देशों को जागरूकता कार्यक्रम, पम्पलेट वितरण, आदि कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी जानकारी को अद्यतन कराने का कार्यक्रम जारी रखें। इसके अलावा ऐसे निजी यान(दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान) के स्वामी जिनके यान पंजीयन की तिथि से 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो और यान के पंजीयन का नवीनीकरण नही कराया गया है उन्हें अवगत कराकर 30 दिनों के अन्तर्गत अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार करायें। यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थायी रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है, तो पंजीयन अतिधकारी के यहाँ आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन का नियमानुसार निरस्तीकरण करा लें। यदि यान के पजीयन की वैधता समाप्त हो गयी है, तो केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम-52 के अन्तर्गत विधिक रूप से पंजीकृत नही माना जा सकता है और इनका सार्वजनिक स्थान पर संचालन विधिमान्य नही है। ऐसी दशा में यह मानने का पर्याप्त कारण है कि उक्त अधिनियम की धारा-53 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत यान का सार्वजनिक जनता के लिए खतरा पैदा करेगा और यान, मोटरयान अधिनियम तथा तत्संबधी नियमावली के प्राविधानो की आपेक्षाओ को पूर्ण नही करता है।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक नोटिस के 60 दिनो के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार कार्यवाही संबन्धित यान के स्वामी द्वारा नही करायी जाती तो यह माना जायेगा कि संबन्धित यान का स्वामी यान के आगे संचालन हेतु इच्छुक नही है और उक्त अधिनियम की धारा-53 की उप धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंजीयन को निलम्बित करने पर विचार किया जायेगा और निलम्बन यदि बिना किसी अवरोध के न्यूनतम 06 माह तक बना रहता है तो उक्त अधिनियम की धारा-54 के अन्तर्गत पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। यदि उपरोक्त प्रकार के किसी यान का स्वामी उपरोक्त सार्वजनिक सूचना के संबध में अपना प्रत्यावेदन, यदि प्रस्तुत करना चाहे तो 60 दिनों के अन्तर्गत पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यदि उपरोक्त निर्धारित समयान्तर्गत कोई प्रत्यावेदन किसी के सम्बन्ध में प्राप्त नही होता है, तो नियमानुसार संबन्धित यान-स्वामियों के यान के पंजीयन को उपरोक्तानुसार निलंबित कर दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व यान के स्वामी का होगा। एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना में की गई व्यवस्था के क्रम में चालक को छोडकर 06 सीट से अधिक समस्त वाहनों को परिवहन यान माना जायेगा और इसी के दृष्टिगत इन्हें ’’फिटनेस रिजीम’’ में सम्मिलित किया गया है। दूसरे शब्दों में चालक को छोडकर 06 सीट से अधिक परन्तु 09 सीट तक को भी प्रत्येक वाहन का फिटनेस कराना अनिवार्य हो गया है चाहे सम्बन्धित वाहन निजी वाहन के रूप में ही क्यों न पंजीकृत की जा रही हो या की गई हो। ऐसे समस्त वाहन स्वामी जो उक्त प्रकार की वाहनों का फिटनेस समय से नहीं करा रहे हैं अपनी वाहनों का नियमानुसार फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित वाहन स्वामियों से अपील है कि बिना स्वस्थता प्रमाण पत्र के संचालित पाये जाने पर ऐसी वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम, 1988 के अंतर्गत निरूद्ध भी किया जा सकता है। अतः असुविधा से बचने के लिए सभी संबंधित से अपील है कि शीघ्र उक्तानुसार कार्यवाही करें जिससे संचालन में असुविधा न हों। वाहन स्वामीअधिक जानकारी के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा अन्य जानकारी भी ले सकते है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा अभियान को पलीता प्रधानाचार्य को ही नहीं मालूम है राजपाल का नाम बच्चों का क्या हाल हो गया


महराजगंज,रायबरेली।। बच्चों का मिड डे मील राशन डकार ने वाली प्रधानाचार्य मंजू मिश्रा को नहीं मालूम है उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि  बच्चों को कौन सी शिक्षा ग्रहण कराऐगीं प्रधानाचार्य जिसकी चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है। बताते चले कि महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के जमुरावाँ का  पूर्व माध्यमिक विद्यालय इन दिनों चर्चा का केंद्र है जहां तैनात प्रधानाध्यापिका मंजू मिश्रा को प्रदेश के राज्यपाल का नाम भी नहीं पता है  ऐसे में यहां की  शिक्षा  राम भरोसे ऐसे में बच्चों के भविष्य का क्या होगा  आज जब स्थानीय पत्रकारों की एक टीम  विद्यालय पहुंची और बच्चों से सवाल किया गया की उत्तर प्रदेश का राज्यपाल कौन है मुख्यमंत्री कौन है और उपमुख्यमंत्री कौन है तो बच्चे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सके आखिर देगें भी कैसे जब वही सवाल  प्रधानाध्यापिका अंजू मिश्रा से पूछ लिया गया कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल  कौन है तो वह भी सवाल का जवाब नहीं दे सकी जवाब देती भी कैसे क्योंकि वो इन दिनों बच्चों का मिड डे मील डकारने में व्यस्त हैं गौरतलब हो कि बीते 24 घंटे पूर्व ही कुछ बच्चों के अभिभावक चंद्र प्रकाश तिवारी अशोक तिवारी शालिग्राम तिवारी ओमप्रकाश अमित त्रिपाठी आदि अभिभावकों ने जिलाधिकारी महोदया को एक शिकायती पत्र देकर विद्यालय  प्रधानाचार्य की कार्यशैली को अवगत कराया था शिकायती पत्र के माध्यम से बताया था कि बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील का भोजन भ्रष्टाचार में संलिप्त है और  को मिड डे मील का भोजन गुणवत्ता हीन घटिया किस्म का दिया जा रहा है और मिड डे मील का भोजन विद्यालय बंद होने से आधे घंटे पहले दिया जाता है जैसी कई गंभीर शिकायतें की थी और जानकारी में ये भी  होकी ऐसी प्रधानाचार्य को छह माह पूर्व पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच में विद्यालय देर से आना मिड डे मील अनियमितता तथा समय से पहले उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर बना देना जैसी घोर लापरवाही के चलते  पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य मंजू मिश्रा को निलंबित भी कर दिया गया था और जांच सरेनी विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी को दी गई थी लेकिन  विद्यालय ना आकर  प्रधानाचार्य से सांठगांठ कर उन्हीं के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी गई जिससे वह फिर बहाल हो गई ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत ढाई सौ से 300 के बीच में  बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा यह चिंता का विषय है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने आकाशवाणी केन्द्र पर किया वृक्षारोपण, दिया संदेश 9अगस्त को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपदवासी अधिक से अधिक करे वृक्षो का रोपण


रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कोडरस बुजुर्ग स्थित आकाशवाणी केन्द्र पर वृक्षारोपण किया तथा आकाशवाणी केन्द्र से आमजन को संदेश भी दिया कि 9 अगस्त को चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है तथा जनपद में 2565110 लाख पौधों का रोपण किया जाना है तथा जनपदवासी बढ़-चढ़ कर इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण करें। सरकार द्वारा 9 अगस्त 2019 को भारत छोड़ों आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर नक्षत्र वृक्ष प्रसापिस सिनरेरिया (शमी) प्रजाति का भी रोपित किया जायेगा। सम्पूर्ण वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का सन्देश आये स्कूल छात्र-छात्राए व बच्चों को बताये बच्चें अपनेमाता-पिता, भाई-बहन व अभिभावक को बेहतर तरीके से बताकर वृक्षारोपण को गति प्रदान करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आकाशवाणी केन्द्र पर जनपदवासियों को आगामी पर्व इज्जुहा(बकरीद), राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, रक्षाबन्धन आदि की भी हार्दिक शुभकामनाए देते हुए जनपद वासियों को हर्षो उल्लास के साथ शान्ति सदभाव, भाईचारे के साथ पर्वो को मनाये।कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ डीएफओ तुलसीदास शर्मा को निर्देश दिये गये कि आयोजित 9 अगस्त के कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग, मीडिया तथा आकाशवाणी केन्द्र व डी0डी0 न्यूज तथा अन्य प्रिंट/इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से बेहतर सामान्जस्य बनाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें के साथ ही वृक्षारोपण करने वाले जन वृक्षारोपण का समुचित रख-रखाव, सुरक्षा तथा शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है। अधिक से अधिक इमली, पाकड़, पीपल, जामुन, आम आदि का वृक्षो का रोपण किया जाये। जिससे 9 अगस्त तक पूर्ण कराना है। निःशुल्क पौध आपूर्ति के लिए जिला वृक्षारोपण समिति से सम्पर्क कर वृक्षारोपण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप गति देना तथा जनपदवासियों का आव्हान भी किया कि जनपदवासी खूब वृक्षारोपण करें व वृक्षारोपण व उनका संरक्षण तथा संवर्धन कर जनपद व प्रदेश को हरा भरा बनाएं।आकाशवाणी केन्द्र की अधिशाषी अधिकारी सुमोना पाण्डेय ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को कराये गये वृक्षारोपण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र द्वारा इन वृक्षों के संरक्षण में विशेष ध्यान दिया जायेगा। सुमोना ने आकाशवाणी केन्द्र की विस्तार से जानकारी भी दी। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित एडी सूचना प्रमोद कुमार, आकाशवाणी केन्द्र की सुमोना पाण्डेय, सहायक अभियन्ता अनूप रावत, प्रसारण अधिकारी रमनदीप भाटिया, आलोक सिंह, विनय सिंह, निगम, वन विभाग के रैजर रमाशंकर तिवारी, इनरवहील क्लब अध्यक्ष शालिनी कनौजिया, सचिव अनामिका मल्हौत्रा, सदस्य डा0 मीरा मलिक, आशा सिंह ममता कपूर, स्नेह तिवारी सहित वन विभाग और आकाशवाणी केन्द्र के कर्मचारियो व ग्रामवासियों ने वृक्षो का रोपण किया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिलौली गाँव मे जहरीले कीडे का काटा रोता हुआ आता है पर जाता है हसता हुआ


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर देहात ।। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चिलौली गांव जहां पंडित राजेंद्र बाजपेई जहरीला कीड़ा काटने का चौबीसों घंटे निशुल्क इलाज के लिए तत्पर रहते हैं हालांकि इस गांव में 50 साल से उनके परिवार में यह कारनामा होता आया है जो इस गांव पहुंचा है वह स्वस्थ होकर ही लौटा है  इस इलाज में दो से ढाई घंटे लगता है जो कि झाड़-फूंक के जरिए वह मरीज को पूर्व की भांति स्वस्थ होकर ही लौटता यह सब सच्ची समाज सेवा अपने आप में अग्रणी है ऐसे व्यस्त समय में उनके द्वारा निशुल्क लोगो का इलाज किया जा रहा है उसमें भी लोग संतुष्ट होकर ही इस गांव से लौटते हैं जबकि अस्पतालों में इंजेक्शन के नाम पर ठगा ही करते हैं तथा कई मरीज दो मौत का शिकार भी बन जाते हैं लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो नाक से खून ना आया हो तो मरीज स्वस्थ होकर ही लौटा है।

नगर पंचायत बिठूर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर  स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के मुख्य यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने थे को यथार्थ करने में प्रतिबंध नगर पंचायत बिठूर ने आज बिठूर के कई क्षेत्रों में वृहद पौधरोपण अभियान कार्यक्रम चलाया l बताते चलें बिठूर नगर पंचायत अंतर्गत विगत 20 दिनों से अनवरत पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत बिठूर का 3950 पौधे लगा जाने का लक्ष्य था जिसे आज कर्तव्यनिष्ठ नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों ने पूर्ण कर लिया जिसमें गाजीपुर स्थित पार्क में और अजीमुल्ला नगर को मिलाकर कुल 1100 पौधे लगाएं आज चलाए गए अभियान में देवरिया जनपद के वृक्ष मित्र डॉक्टर जितेंद्र पांडे एवं विज्ञान संचालक अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी पौधे लगाए यह दोनों देवरिया से हरि धाम आश्रम में चल रहे हैं आरोग्य भारती कार्यक्रम प्रतिभाग करने आए थे डॉक्टर जितेंद्र पांडे ने कहा कि मेरा पूरे भारतवर्ष में घूम-घूम कर 100000 पौधे लगाए जाने का सपना है जिसे मुझे साकार करना है जिसमें ईश्वर की कृपा से मुझे कुछ सफलता प्राप्त हुई और अब तक 20000 पौधे से अधिक होने लगा चुका हूं वहीं बिठूर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने बिठूर की जनता से अपील की कि वह जिस तरह भोजन करना अपने परिवार की देखरेख करना नहीं भूलते उसी प्रकार वृक्ष लगाना भी अवश्य याद रखें क्योंकि आने वाली नस्लों को यदि हमें स्वच्छ वातावरण देना है तो आज से ही प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए आज चला गया अभियान में प्रमुख रूप से मारुत मिश्रा अनिल सविता चंद्र किशोर तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

डीपीएस कल्याणपुर में 5 अगस्त को होगी राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। डीपीएस कल्याणपुर में 5 अगस्त राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होनी है जिसकी तैयारी को लेकर के शनिवार को एक वार्ता का आयोजन किया गया था । प्रेस वार्ता में आयोजक ग्रुप में प्रमुख रूप से प्रखर कल्याणी पाखी सेजल अवनीश ने बताया कि डीपीएस कल्याणपुर में पहली बार राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग तक बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे इस प्रतियोगिता के रंगारंग शुरुआत 5 अगस्त को कानपुर नगर के मंडलायुक्त सुभाष शर्मा के कर कमलों से होगी इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न शहरों से डीपीएस विद्यालयों की 60 से अधिक टीमें भाग लेंगी इस प्रतियोगिता में 300 से साडे 300 तक खिलाड़ियों की भाग लेने की संभावना है उन्होंने बताया कि इस विशाल प्रतियोगिता के आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली गई है जिसमें डीपीएस कल्याणपुर का नवनिर्मित तरुण हड़ताल बनकर तैयार है कानपुर शहर में जब पहला फूल है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का है हाल ही में इस पुल का नवीनीकरण किया गया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से मौजूद विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना निगम ने बताया कि वैसे तो विद्यालय में हर वर्ष कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं पर पहली बार राष्ट्रीय की स्तर तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की आने की संभावना है इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे हो जाएगा 2 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समापन अवसर पर 6 अगस्त की शाम को किया जाएगा।

सांप के काटने से हुई अधेड़ की मृत्यू


सौरिख,कन्नौज।।घर मे रखी गैंहू की बोरी निकाल रहा था ।तभी कंही साँप आगया और उसने काट लिया जिसकी झाड़ फूक कराने लेगये जंहा उसकी मृत्यु हो गयी। ग्रामपंचायत ईजलपुर की मजरा गुलजार नगर के रहनेवाले श्री राम शाक्य पुत्र पंचीलाल शाक्य उम्र 52 बर्ष शुक्रवार को दिनके लगभग 11 बजे  घर के कमरे में रखी गेंहू की बोरी निकाल रहा था।उसे सांप ने काट लिया जिसपर उन्होंने अपनी पत्नी पूर्णा देवी को बताया तो वह रोने लगी जिसको सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होगये और उनको उपचार के लिए ले गए जंहा उनकी मृत्यु हो गयी।मृतक की पत्नी पूर्णा व उनकी पुत्री देवकी का रो रो कर बुरा हाल है ।वंही परजनो के आंशू थमने का नाम नही लेरहे थे।गांव में सन्नाटा छाया हुआ है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति की महिला मोर्चा ने बालिका बाल गृह में रह रहे बच्चो के साथ तीज का त्यौहार


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति महिला मोर्चा की ओर से जिलाध्यक्ष श्रीमती खुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष लक्ष्मी राय के नेतृत्व में सदस्यों ने बालिका बाल गृह पहुच कर वहा रह रही बालिकाओ का हाल चाल जाना व उनके साथ तीज का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम में समिति की ओर से सदस्य डॉ उज़मा सबीर ने बच्चो को मिठाई, वोर्मिता, मेहँदी व अन्य आवश्यक सामान भेट किया। इस अवसर पर बच्चो को तीज की उपयोगिता समझाते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती खुशबू रानी राठौर ने कहा कि “इस समय प्रकृति की छठा देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता है, प्रकृति सिर्फ भौतिक संसाधनों से पूर्ण नहीं होती, बल्कि प्रकृति पूर्ण होती है आप जैसे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान की छठा बिखरने से आप सब के साथ तीज के पर्व का उल्लास दो गुना हो जाता है”, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राय ने कहा कि “इस समय वर्ष अपने चरम पर होता है, प्रकृति में हर ओर हरियाली की चादर बिछी होती है, इसी कारण से इसे तीज का त्यौहार कहा जाता है”, सदस्य डॉ. उज़मा सबीर ने कहा कि “सावन की तीज का पौराणिक महत्त्व भी रहा है, जिसके अनुसार माता पार्वती भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए तीज के वर्त का पालन किया था।और ऐसा माना जाता है कि उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव उन्हें प्राप्त हुए थे”।कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार सदस्य प्रिंसी रस्तोगी ने दिया।इस अवसर पर बालिका बाल गृह की अधीक्षिका सुश्री किरन कुमारी चौहान समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनम रस्तोगी, गीता राय, पम्पा राय, कमल रानी राठौर, ज्योति राठौर, तानिया विश्वास समेत सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

10 साल में नगर निगम ने लाइन की सफाई नही कराई और शोर मचाने पर संज्ञान लिया तो मशीने काम करने के योग्य नहीं : अग्रवाल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इन्दिरानगर की सीवर समस्या कहे या नगर निगम के संसाधनों की कमी या अधिकारियों की लापरवाही। एक माह से ऊपर रोड में भरे सीवर जल से लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। दो दिन पहले लोगों के द्वारा शोर मचाने पर कल से जल संस्थान ने काम चालू किया। ३० फुट गहरी व ३०० एम एम की  सीवर लाइन में दो मेनहोल की दूरी १०० फुट की है। मजे की बात यह है कि जल संस्थान दो दिन में १०० फुट की दूरी की सफाई कराने में असफल है। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि १० साल से नगर निगम ने उक्त लाइन की सफाई नहीं कराई है। आज जनता सीवर के पानी से त्रस्त है तो जल संस्थान के पास तकनीकी ज्ञान नहीं है। सवाल  यह भी उठता है इससे पल विभाग को पता न था की वर्किंग प्लेस पर उनके द्वारा भेजी गयी मशीन वास्तव मे सीवर लाईन पर काम करने योग्य नही बल्कि यह कहना ज्याद सही होगा तकनीकी प्रशिक्षण लेकर विभागीय शोभा बढा रहे इंजीनियरों को न जनता से न सरकार के प्रति कोई संवेदना है ना ही कार्य के प्रति जवाबदेही है समझने वाली बात यह भी है कि इन अधिकारियो को शासन मे बैठे सी एम, या किसी अधिकारी की चिन्ता है वरना महीना भर से काम जस का तस न पडा रहता।

Friday, August 2, 2019

वाहन चोर गिरोह का खुलासा,चोरी की 08 मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस सहित 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 1 अगस्त को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 04 शातिर वाहन चोरों में जितेंद्र मौर्या पुत्र स्व० श्रीराम नि० भवानीगंज थाना हैदराबाद जनपद खीरी, छोटेलाल पुत्र स्व० कल्लू राम नि० पूजा गांव थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी व सुबोध वर्मा उर्फ दीपक कुमार पुत्र परमेश्वरदीन नि० ग्राम ममरी थाना हैदराबाद जनपद खीरी और बबलू मौर्या पुत्र मनमोहन मौर्या नि० पूजा गांव थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को चोरी की 08 मोटरसाइकिल,अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ दतेली बाई पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व से भी कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।