Translate

Friday, August 2, 2019

प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न


सौरिख,कन्नौज।। प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक बी आर सी में सम्पन्न हुई ।बैठक में शिक्षक की समस्याओं पर  चर्चा हुई। सौरिख ब्लॉक संसाधन केंद्र में ब्लॉक अध्यक्ष नीरज यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।ब्लॉक मंत्री अशोक कुमार ने शिक्षक डायरी ,और दीक्षा,ऐप्प का  नियमित रूप से प्रयोग करने को कहा।अध्यापक संदीप यादव ने कहा कि समस्त प्रधानध्यापक यूनिफार्म का सेम्पल सुरक्षित रखे।जिसकी जांच कराकर ही फर्म का भुगतान किया जायगा।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज यादव नेसभी शिक्षको की आने वाली समस्याओं का निस्तारण करने आश्वासन दिया। बैठक में रामशरण शाक्य,हिमांशु प्रताप सिंह ,सत्यराम,अरविंद सिंह, नीलम गुप्ता,प्रीती शर्मा,सीमा, अनामिका सिंह,पूनम,व सतेंद्र सिंह सहित तमाम अध्यापक उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के दौरान विगत दिनों में थाना कोतवाली सदर, थाना निघासन व थाना पलिया द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी,गोहत्या व अन्य आर्थिक अपराध कारित करने वाले 10 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

1- साधू भार्गव पुत्र रामप्रकाश भार्गव नि0 सोनारीपुर थाना भीरा जनपद खीरी । 
2- विकास गिरी पुत्र कमलेश गिरी नि0 राणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी । 
3- धमेन्द्र उर्फ भूरे गिरी पुत्र राधेश्याम गिरी नि0 सोनारीपुर थाना भीरा जनपद खीरी । 
4- वाजिद अली पुत्र राफिद अली नि0 अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी । 
5- नसीम पुत्र छोटे नि0 माहीगिरान थाना पलिया जनपद खीरी । 
6- अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल करीम नि0 साहूफारा लाइनपार गोटिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । 
7- अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल करीम नि0 साहूफारा लाइनपार गोटिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । 
8- लक्ष्मण पासी पुत्र चुन्नी लाल नि0 सहतेपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी । 
9- शेरा उर्फ श्याम सिंह पुत्र फूलचनद्र नि0 सहतेपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी । 
10. अनिल सिंह पुत्र रामसिंह नि0 कस्बा व थाना निघासन जपनद खीरी।

ईद के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पीस कमेटी की मीटिंग


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार खीरी में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम की अध्यक्षता में आगामी त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ क्षेत्र के संभ्रात व्यक्ति, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण व नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए त्योहार को आपसी भाईचारे व सौहार्द से मनाए जाने की अपील की गई।

विकास कार्यों को धीमी गति देने वाले अधिकारियों पर कसा जायेगा शिकंजा: जिलाधिकारी


उमाकान्त सक्सेना सह सम्पादक
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में की गयी घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं का मुर्हूत रूप दंे अधिकारी। विकास कार्यों को धीमी गति देने वाले अधिकारियों पर कसा जायेगा शिकंजा। उन्होंने बैठक में परियोजना प्रबन्धक राज्य सेतु निगम बरेली की अनुपस्थिति पाये जाने पर स्पष्टीकरण के दिये निर्देश। श्री सिंह ने शहीद ठाकुर रोशन सिंह के ग्राम नवादा दरोबस्त के पुल निर्माण की भौतिक प्रगति 65 प्रतिशत, ग्राम टिकरी विकास खण्ड ददरौल में राजकीय इण्टर कालेज की भौतिक प्रगति 7 प्रतिशत को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाली बैठक में कार्य की प्रगति ठीक दशा में होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ग्राम मिश्रीपुर कान्हा गौशाला का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होंने कहा कि योगवेलनेस सेन्टर की स्थापना की भूमि तत्काल चिन्हित की जाए, विलम्ब होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। ग्राम संगेड़ी विकास खण्ड कलांन में राजकीय इण्टर कालेज की जमीन का निरीक्षण करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक व सी0एन0डी0एस0 को दिये। ग्राम ढका में राजकीय डिग्री कालेज के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। मण्डी समिति परिसर का आधुनिकीकरण जल्द से जल्द कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम बरौरा विकास खण्ड तिलहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम सिउरा विकास खण्ड ददरौल के कार्याें में गति लाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। नवीन राजकीय नलकूप कटरा, तिलहर, पुवायाँ, ददरौल, सदर आदि के कार्य पूर्ण पाये जाने पर हैण्डओवर करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। श्री सिंह ने नवादा दरोबस्त में शहीद ठाकुर रोशन सिंह के नाम से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शासन से धनराशि मांग कर तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। नवादा दरोबस्त में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष प्राक्कलन तैयार करने के निर्देष सम्बन्धि को दिये। उन्होंने मुक्ताकाशी जिम का निर्माण कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0रावत, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिव महापुराण कलश यात्रा का भव्य स्वागत

कथा व्यास प्रशान्त प्रभु जी महाराज ने झाकीयों का पूजन कर किया शुभारम्भ
कथा के दौरान होगा शिवार्चन नगर विकास मंत्री भी पहुॅचेगें कार्यक्रम में

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।। खिरनी वाग रामलीला मैदान में आयोजित 12 दिवसीय श्री शिव महापुरा कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया लोधीपुर खन्नौत पुल से शायं 05 बजे से आर्कषक झाकियांे का गाजे बाजे के साथ शुरू कलश यात्रा का भव्य स्वागत नगर वासियों ने फूल वर्षा कर किया।कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचने पर बनारस से पधारे कथा व्यास परम पूज्य संत प्रशान्त प्रभु जी महाराज ने झाकियों व कलश काक पूजन कर कथा का विधिवत शुभारम्भ किया शहर के प्राचीन खिरनी वाग रामलीला मैदान में 02 अगस्त दिन शुक्रवार से 13 अगस्त तक चलने वाली  श्री शिव महापुराण कथा के लिए पहले दिन श्री शिवमहापुराण कथा की कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं पहुॅची सिर पर कलश धारण कर उन्होने लोधीपुर खन्नौत पुल से राजकीय क्रीडा स्थल खिरनी वाग रामलीला मैदान तक शोभा यात्रा निकाल कर वातावरण को शिवमय बना दिया। कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर पुराण स्थापना वेदी पूजन एवं पुराण महिमा का व्याखान हुआ। वेदी पूजन पं0 विवेकानन्द शर्मा ने विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया। वेदी पूजन में आज के मुख्य यजमान हरीशरण बाजपेई नीरज बाजपेई ने सपत्नी पूजन सम्पन्न कराया। कलश शोभा यात्रा में आयोजन समिति के संयोजन नीरज बाजपेई सह यजमान अशोक कुमार गप्ता उद्योगपति पुवाॅया कोषाध्यक्ष नन्द कुमार दीक्षित विश्व मोहन बाजपेई चाहत मिश्रा सीमा बाजपेई पिंकी बाजपेई सैफाली बाजपेई नेहा मिश्रा रेखा मिश्रा हिमाशु कश्यप राहुल अमित कुमार विन्दु मिश्रा विद्या शकंर अवस्थी राहुल मिश्रा दीप श्रीवास्तव कल्पना श्रीवास्तव वन्दना मिश्रा रचना अवस्थी विष्णु मिश्रा मुकेश बाबू यादव राजेश सक्सेना रेनू मिश्रा ज्याति रिचा मिश्रा सुनीता कृष्ण कुमारी उमा तिवारी रीता देवी आराधना गुप्ता रूपा मिश्रा लता मिश्रा रानी मिश्रा सुमन देवी शुरभी मिश्रा स्नेह लता शिवानी मिश्रा शिवानी दीक्षित आदि का सहयोग रहा। आयोजन समिति के संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी का आभार प्रकठ किया।

धर्मसम्राट करपात्री महाराज की जयन्ती श्रद्धा से मनायी गयी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर स्थित सनातन मंदिर एवं मनु शतरूपा मंदिर प्रांगण में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर करपात्री जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम में सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने पूज्य स्वामी करपात्री जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता थे उन्होंने भारत और श्री राम राज्य की स्थापना के लिए अखिल भारतीय राम राज्य परिषद नामक राजनीतिक दल का गठन किया था धर्म शास्त्रों इनकी पद्धति एवं अतुलनीय मित्रता को देखते हुए इन्हें धर्म सम्राट उपाधि से सम्मानित किया गया स्वामी करपात्री महाराज राम मंदिर एवं गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए बड़े-बड़े जन आंदोलन किए थे सनातन मंदिर चेतना सोसायटी उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करते हुए भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर एवं राम राज्य के सपना के लिए संकल्पित है संस्था ने 21 फरवरी 2019 को सनातन मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद से ही राम जन्म भूमि मंदिर के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इन प्रयासों के अंतर्गत संस्था के सदस्य लगातार एकादशी व्रत रहकर समाज के विभिन्न बोकारो से मिल रहे हैं और सामाजिक सद्भावना कहां रखते हुए भगवान राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय मिश्रा दिनेश दुबे अनिल पांडे विनय मिश्रा प्रमोद शुक्ला महेश तिवारी मनोज द्विवेदी आदि प्रमुख थे ।

छात्राओं को सुरक्षा एवं मासिक पीरियड पर कैसे एहतियात बरतने को लेकर किया जागरूक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आशा वेलफेयर सोसायटी एवं रोटरी क्लब के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर में मासिक धर्म पर स्वच्छता तथा समाज में जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका आरंभ आशा वेलफेयर सोसाइटी की  संरक्षिका श्रीमती नैना सिंह चैहान जी  ने किया उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम जागरूकता कार्यक्रम ही है जिसके द्वारा हम फैली दूषित मानसिकता को बदल सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सिंह  ने छात्राओं को महावारी के समय होने वाली समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके रोकथाम के लिए उचित जानकारी दी उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखकर ही आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।कार्यशाला में उपस्थित डॉक्टर जया गुप्ता ने छात्राओं को मानसिक समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि महावारी के समय सामाजिक रूढ़िवादी विचारों के कारण बालिकाओं को महावारी के समय अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर ऐसे में वे मानसिक रूप से तैयार रहेंगी तो उन्हें भविष्य में कोई समस्या नहीं उठानी पड़ेगी इस अवसर पर आशा वेलफेयर सोसायटी की सचिव मिनी सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के प्रबंधन से हम कम से कम 10ः बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं इंसीनरेटर मशीन प्रयोग में लायी गयी  सैनिटरी नैपकिंस को जीवाणु रहित राख में बदल देती है इस अवसर पर वशी इवेंट्स - चैरिटेबल सोसाइटी की कोषाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि महावारी में स्वस्थ रहने के लिए सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है इन इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी नैपकिन को नष्ट  क्योंकि इस्तेमाल करना  
इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य शाहीन जहान तथा वशी  इवेंट्स एंड चैरिटेबल सोसायटी के सचिव शिवम सिंह,सौरव सोनकर,अफ्शा सुल्तान संगीतासिंह, अलका, मिथलेश, पूनम,सुमन  आदि उपस्थित रहे।

कृषि विभाग की तरह गन्ना विकास विभाग में भी डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना लागू


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की तरह गन्ना विकास विभाग में भी डी0बी0टी0 यानी डायरेक्ट बेनीफिट ट्ान्सफर योजना लागू है। किसान भाई विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये कृषि विभाग की बेबसाइट पर जाकर गन्ना विकास विभाग पर अपना पंजीकरण कराये। पंजीकरण उन्हें जिस योजना का लाभ चाहिए उसके लिये करना होगा। राष्ट्ीय कृषि विकास योजना में आधार पौधशाला स्थापना, प्राथमिक पौधशाला स्थापना, कृषि यन्त्र, सूक्ष्म पोषक तत्व, एवं उत्पादकता पुरस्कार में पंजीकरण करा सकते है। इसी प्रकार जिला योजना में आधार एवं प्राथमिक पौधशाला स्थापन, पेडी प्रबन्धन, बीज एवं भूमि उपचार एवं जैव उर्वरक मद में पंजीकरण करवाकर लाभ ले सकते है। पेडी प्रबन्धन, बीज भूमि उपचार, एवं जैव उर्वरक में पंजीकरण कराने वाले किसानों को इन कृषि निवेशों पर आधी छूट मिलेगी। आधार पौधशाला स्थापन पर 50 रू0 प्रति कुन्टल, एवं प्राथमिक पौधशाला स्थापन पर 25 रू0 प्रति कुन्टल उत्पादित बीज वितरण पर अनुदान दिया जायेगा। वर्तमान में सभी मदों में पंजीकरण हो रहा है। किसी भी तरह की असुविधा के लिये सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक या ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। पंजीकरण कराने वाले किसानों को खाद एवं दवायें आधी कीमत पर मिलेगी। जो किसान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के तहत पंजीकरण करेगें उन्हे 9000 रू0/हेक्टेयर दलहन/तिलहन की सहफसली खेती पर अनुदान मिलेगा। डी0बी0टी0के अन्तर्गत लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक की तर्ज पर देय होगा। यदि पंजीकरण में किसी किसान को कोई समस्या हो रही है तो वह अपने समस्त अभिलेखों जैसे खतौनी, आधार कार्ड नम्बर, बैंक पास बुक की छायाप्रति, लेकर गन्ना विकास परिषद कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते है। जिन किसानों का पंजीकरण हो जायेगा उनके खाते में अनुदान की धनराशि सीधे स्थानान्तरित कर दी जायेगी। किसी भी असुविधा के लिये ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजा, तिलहर, पुवायां एंव निगोही से सम्पर्क कर सकते है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जायेगा: जिलाधिकारी




गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी ने बताया है कि तहसील समाधान दिवस के स्थान पर सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया है। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जायेगा। माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2019 के प्रथम मंगलवार एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाएगें। सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के बाद जिला विकास अधिकारी द्वारा चयनित किसी एक ग्राम का निरीक्षण अद्योहस्ताक्षरी द्वारा किया जाएगा। जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारीगण अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित रहेंगे। समस्त उपजिलाधिकारी तहसील एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होने के लिए अपने स्तर से निर्देश जारी करेंगे तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस की प्रथम तथा तृतीय मंगलवार की सायं तथा एवं मासिक सूचना प्रत्येक माह की अन्तिम तारीख का प्रारूप पर विविध लिपिक, कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्य जीव प्रभाग व सुपरिन्टन्डेन्ट, इंजीनियर विद्युत जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक व उप निदेशक कृषि अद्योहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहेंगे।

चोरी के जेवरात सहित अवैध तमंचे मय कारतूस के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। डा0 एस चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, श्री मंगल सिंह रावत क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैतीपुर पुलिस व सी.आई.डब्लू की संयुक्त टीम को बडी सफलता हाथ लगी है। बताते चले कि 1 व 2 अगस्त की रात्रि को थाना जैतीपुर पुलिस व सी.आई.डब्लू की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखने रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित अपराधी हेतु भ्रमणशील थी,कि मुखबिर खास की सूचना पर बनखण्डी पुलिया के पास पहुँचे तो सामने 04 व्यक्ति गाडीयो की रोशनी मे खडे दिखाई दिये कि शक होने पर गाडी रोककर उतरकर टोकते हुये रुकने को कहा तो नही रुके पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मुडकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर  फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल- बाल बची, पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुय सी.आई.डब्लू टीम की मदद से दौडाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त इदरीश व रहमत को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूराना अपराधिक इतिहास है जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात सहित अवैध तमंचे मय कारतूस भी बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दविशें दी जा रही है ।