Translate

Sunday, July 28, 2019

हिदी विश्व की ज्ञान वर्धक भाषा : मंत्री बृजेश पाठक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। हिन्दी साहित्य के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित संसद में आजम ख़ान के दिये गए बयान को बताया निंदनीय प्रियंका गांधी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल को बताया प्रियंका को चुके हुए लोग है प्रदेश की कानून व्यवस्था को बताया दुरुस्त हिन्दी भाषा हमारी मातृ भाषा है, सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहियें भाषा एक माध्यम है, हमारी मातृ भाषा में सभी कुछ है,जो अन्य देश अपनी भाषाओं को विकास के लिये कर रहें है हिन्दी भाषा में लिखनें एवं पढ़ने में कोई अन्तर नहीं है हिन्दी भाषा कें प्रचार प्रसार के लिये हम लोगों को दृढ़संकल्पित एवं एकजुट होकर लगना चाहियें। ‘‘दुर्गाप्रसाद हिन्दी शिखर सम्मान’’ हिन्दी भाषा के उत्थान हेतु एक उत्कृष्ट कार्य है।

पत्रकारों ने दिया एसएसपी को दिया ज्ञापन

छायाकार को कैमरा दिलाने एवं आरोपियों को गिरफ्तारी की माग

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जर्नलिस्ट क्लब के आहवान पर सैकड़ों पत्रकार एसएसपी कार्यालय पहुँचे और कल की घटना को लेकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए एसएसपी अनन्त देव को ज्ञापन सौप कर तत्काल एफआईआर और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जिसपर उन्होंने तत्काल एस एच ओ बेकनगंज को मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए साथ ही अवगत कराया कि पुलिस प्रशासन और केस्को की जॉइंट मीटिंग में ये तय हुआ कि छायाकार रोहित त्रिवेदी को केस्को की तरफ से कैमरा दिया जाएगा। प्रमुख रूप से जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी ,महामंत्री अभय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष-अविनाश उपाध्याय,मन्त्री दिलीप सिंह सँयुक्त मन्त्री तरुण अग्निहोत्री, शैलेन्द्र मिश्रा, नीरज तिवारी, पुष्कर बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाण्डेय जी,राजेश द्विवेदी जी, कुमार त्रिपाठी जी , गौरव चतुर्वेदी जी,गौरव श्रीवास्तव जी, संजय त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, संजय लोचन पांडेय, ब्रजेश दीक्षित, शाहिद पठान,अजय पत्रकार, प्रभात गुप्ता, डिम्पल श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मार्शल विपिन गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।

महिला सुरक्षा के गुर बताए एसओ विनोद सिंह ने



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर ।। बिठूर स्थित सभी विद्यालयों में बिठूर थाना अध्यक्ष के द्वारा एंटी रोमियो टीम के प्रभारी के  साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने  उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में जुलाई  माह में चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान (जुलाई अभियान)  प्रभावी तरीके से प्रचार प्रसार करते हुए शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज  बिठूर  में बालिकाओं व महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु 2 घंटे का  पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा अभियान चलाया गया। सभी को काफी प्रभावी व सरल तरीके से शासन द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा संबंधित स्कीमों व उनकी सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस दौरान बालिकाओं के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया।जिसमें बालिकाओं द्वारा  व्यक्त की गई आशंकाओं का निराकरण किया भी किया गया। जुलाई अभियान के उक्त सत्र उपरांत बालिकायें आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आयी। उक्त कार्यक्रम अनवरत रूप से चालू रहेगा। वह चला गया अभियान में प्रमुख रूप से एंटी रोमियो टीम के प्रभारी एसआई विराग मिश्रा सिपाही अभय प्रताप व महिला सिपाही प्रियंका यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

चेकिंग के दौरान चार शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। हैदराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर अपराधियों सहित चार चोरी की मोटरसाइकिल और चार नाजायज असलहो  सहित गिरफ्तार ,पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुकदमा लिख कर चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है तथा इनका अपराधिक इतिहास भी खगाला जा रहा है गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो सकती है, प्रेस वार्ता में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी, थाना अध्यक्ष हैदराबाद धर्मदास सिद्धार्थ  भी मौजूद रहे।

 शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना इंचार्ज जय शंकर सिंह को वैश्य समाज व गौ रक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर उनके सराहनीय कार्य करने की प्रशंसा की


शाहजहांपुर।। जनपद के थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने चार गौकशी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसमे थाना इंचार्ज जय शंकर सिंह को वैश्य समाज व गौ रक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर उनके सराहनीय कार्य करने की प्रशंसा की वैश्य समाज के रजत गुप्ता,संजय गुप्ता,दीपक वैश्य,अंजू गुप्ता,देवेश गुप्ता,सुमित महाजन,काव्य गुप्ता(अर्पित) ,सुरेश गुप्ता, पवन गुप्ता, आशीष वैश्य,मनोज गुप्ता, नमन गुप्ता ,मनीश गुप्ता , ध्रुव गुप्ता , अर्विंद गुप्ता,अनुभव गुप्ता , गौतम गुप्ता , सुहर्ष गुप्ता ,विभू गुप्ता विकास गुप्ता , शिव कुमार, आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआं जिसमें 82 सदस्यों ने मतदान किया


कन्नौज।। अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआं जिसमें 82 सदस्यों ने मतदान किया।।विकासखंड खडनी सौरिख में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया।कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 82 है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख नीलम यादव को कुल 5 मत मिले।जबकि प्रिया राजपूत को 51 मत मिले।कुल 57 मत पड़े।जिसमें एक मत रिजेक्ट किया गया। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला अध्यक्षता में हुए।अविश्वास प्रस्ताव में उनके साथ प्रभारी वीडियो सौरिख नरेश चंद्र सविता जिला विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा के कड़े प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए। जिसमें थाना अध्यक्ष सौरिख राजकुमार सिंह तालिग्राम थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी इंद्रपाल सरोज सहित काफी संख्या में पुलिस बल तथा पीएसी बल मौजूद रहा।प्रशासन द्वारा कई थानों की पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 27, 2019

तालाब में डूबकर 6 वर्षीय बालक की मौत, घर से खेलने निकला था बालक


आगरा।। फतेहाबाद 27 जुलाई को घर से खेलने के लिए निकला 6 वर्षीय बालक घर के पीछे तालाब में डूब गया। 2 घंटे बाद परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव तालाब में उतराता मिला। बालक के घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पुठा झील निवासी लाखन सिंह का 6 वर्षीय पुत्र राजबहादुर शाम 4 बजे घर से खेलने की बोलकर निकल गया था। बाद में जब 2 घंटे तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की बाद में उसका शव घर के पीछे बने तालाब में उतराता हुआ मिला। बताया जाता है।कि तालाब की बाउंड्री वॉल नहीं थी। तथा बच्चा उसमें डूब गया था। मामले की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये तथा शव को बाहर निकलवाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 15 सवारियां घायल हो


कन्नौज।। इन्दरगढ़ के गांव मढ़पुरा के पास अर्जुनपुर नाले मे दिल्ली से कानपुर जाने वाली रोड वेज बस सवारियों से भरी पलटी जिसमे लगभग 15 सवारियां घायल हो गई जिसमें 10की हालत गंभीर वही चीख पुकार सुनकर अर्जुनपुर गांव के लोगों ने घायलो को बस से बाहर निकाला और डायल हन्ड्रेड पुलिस व इन्दरगढ़ पुलिस और एम्वूलैस को सूचना दी  सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुचे इंस्पेक्टर इन्दरगढ़ सुजीत वर्मा ने घायलों एम्वूलैस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भिजवायावही एम्वूलैस चालको ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गये जहां इलाज जारी था वही शासन की लापरवाही लोगो की माने तो नाले पर पुलिया की रेलिंग तक सही तरह नही वनी टूटी पडी कई वार हादसे हो चुके रोडवेज बस पलटने के बाद चालक परिचालक फरार।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कच्ची दीवाल गिरने से हुई बालक की मौत

उपजिलाधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

सौरिख,कन्नौज।। कच्चे मकान की दीवाल भरभराकर गिर गई जिसमे चाय पी रहा बालक दब गया तेज आवाज सुनकर बाहर अपने पति को चाय देने गयी मृतक की मां अंदर आयी नजारा देखकर चिल्लाने लगी जिसको सुनकर पड़ोसी दौडपडे मलबे में दबे हुए लड़के को बाहर निकाल कर डॉक्टर के यंहा ले गए जंहा उन्होंने मृत घोषित करदिया घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए लेखपाल रिपोर्ट बनाने के लिए कहा और छिबरामऊ पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर दी।
सौरिख बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाफराबाद में नित्य की भांति चाय बनाकर अपने बड़े बेटे देवेश को पीने के लिए देकर वह अपने पति रामवीर कठेरिया को देने के लिये बाहर आगई और मृतक वंही बैठ कर चाय पीने लगा तभी खड़ी कच्ची दीवाल भर भराकर गिर गईं  जिसमे देबेश पुत्र रामवीर कठेरिया उम्र 9 बर्ष दब गया दीवाल गिरने की आवाज सुनकर मृतक की माँ उमा घर के अन्दर आयी दीवाल पलटी देख वह जोर जोर से रोने लगी आवाज सुनकर पड़ोसी लोग घर के अंदर आ गये और दीवाल के मलबे में दबे देवेश को बाहर निकाल कर छिबरामऊ में प्राइवेट अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला से प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास न देने की शिकायत करते हुए कहा कि यदि आवास मिल गया होता तो यह घटना नही होती।यह भी बताया कि मृतक देवेश की मां उमा व पिता रामवीर कठेरिया दोनो ही बिकलांग है।भूमहींन होने कारण मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है।मृतक सबसे बड़ा था।दूसरे नंबर के बेटे का नाम अंगद उम्र 7बर्ष, छोटे बेटे का नाम बच्चू है।घटना के बाद से माँ उमा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई महंत की मौत चालक घायल


कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को ड्राइवर को झप्पी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे अयोध्या के महंत सहित ड्राइवर घायल हो गए। इलाज के दौरान महंत की मौत हो गई। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार में महंत रामाज्ञा पुत्र तपस्वी नारायण उम्र60वर्ष निवासी श्री सीताराम आश्रम खटीक शिला अयोध्या और ड्राइवर सरोज सवार थे ।सौरिख कट के पास किलोमीटर संख्या 153 पर ड्राइवर को नींद आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई।और पलट गई जिससे ड्राइवर सहित महंत जी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे यूपीडा पेट्रोलियम प्रदीप कुमार यादव अजय सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने एम्बुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। गया जहाँ इलाज के दौरान महंत की मौत हो गई। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र