Translate

Friday, July 26, 2019

प्रभात साहू ने स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई और नगर पंचायत महाराजगंज के विकास के लिए की मांग


महाराजगंज,रायबरेली।।नगर पंचायत महाराजगंज के अध्यक्ष पति और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात साहू ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां एक ओर मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद उनसे मुलाकात करने पहुंचे प्रभात साहू नगर पंचायत महाराजगंज के विकास के लिए प्रदेश अध्यक्ष से मांग भी की है महाराजगंज में सीवर लाइन और पाइप लाइन समस्या होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है लाख प्रयासों के बाद जितना नगर पंचायत से हो पाता कराने का प्रयास किया जाता है लेकिन फिर भी सिविल लाइन की प्रमुख समस्या है उसके लिए नगर पंचायत महाराजगंज को सरकार द्वारा किसी भी योजना के तहत बजट उपलब्ध कराया जाए ताकि महाराजगंज तहसील के विकास और पंजीकरण सीवर लाइन जैसी समस्याओं से निजात मिल सके
 बताते चलें कि लगातार महाराजगंज तहसील के विकास के लिए प्रयासरत और काम के प्रति जाने जाने वाले प्रभात साहू लगातार तीन बार से नगर पंचायत महाराजगंज पर महाराजगंज तहसील की जनता से प्यार और  स्नेह उन्हें मिलता रहा है और वह 3 बार से अध्यक्ष पद पर काबिज भी हैं और लगातार महाराजगंज तहसील के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहते प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत यहां उन्होंने करीब 325 परिवारों को आवास उपलब्ध कराएं हैं वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की व्यवस्था भी 400 परिवारों को अब तक पहुंचाई जा चुकी है और उनके द्वारा बकायदा नगर पंचायत  महाराजगंज से विज्ञप्ति भी जारी की गई है कि जो भी इन योजनाओं से लाभान्वित अभी तक नहीं हो पाए हैं या किसी कारणवश उनके आवेदन स्वीकार नहीं हुए वह भी आवेदन कर सकते हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं वहीं प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग भी की है और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष पति वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात साहू की तारीफ करते हुए उनकी सराहना की है और जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर नगर पंचायत महाराजगंज को जो भी सीधा सरकार द्वारा दी जा सकती है उसके लिए वह मुख्यमंत्री से चर्चा भी करेंगे और जल्द से जल्द महाराजगंज के चौमुखी विकास के लिए बजट उपलब्ध कराने की चर्चा भी  करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, July 24, 2019

इन्द्रानगर वासियो का जीवन नरक सा हो गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । योगी सरकार के परवाह न करने वाले अधिकारियों पर यह पंक्ति पूर्णरुप से फिट बैठती है मनो तो मैं गंगा माँ हूँ  न मानो तो बहता पानी। बात बहते पानी की नहीं बात बहते पानी में मिले सीवर पानी की है। सावन के महीने में इन्दिरानगर वासी अपने आराध्य देव शिव जी का अभिषेक सीवर जल से करने को मजबूर हैं। बताते चलें की नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत जल निगम इन्दिरानगर मुख्य रोड पर सीवर लाइन डाल रहा है, जिससे रोड में जगह जगह गढ्ढे हो चुके हैं। टूटी पाइप लाइन , बहते सीवर , टूटी पाइप लाइन व बरसाती पानी से पूरा इंदिरानगर जल मग्न हो चला है। अधिकारी स्वयं नहीं समझ पा रहे हैं कि बहता पानी बरसात का है या टूटी पाइप लाइन का है या सीवर का है। टूटी पाइप लाइन से सीवर मिला पानी सप्लाई हो रहा है।  आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञानप्रकाश का कहना है कि नमामी गंगा योजना के अन्तर्गत पुरानी ३० मीटर सीवर लाइन की सफाई जल निगम को करनी थी, जो नहीं की गयी और ना ही नयी सीवर लाइन का काम पूरा किया गया है। आज जल संस्थान की टीम सारा दिन लगी रही पर कुछ भी सफलता हाथ नहीं आई। अग्रवाल जी का कहना है कि समय रहते विभाग अपना काम पूरा कर देते तो जनता जनार्दन को सीवर का पानी पीने को मजबूर नहीं होना पड़ता। इसे योगी सरकार की बल्ले बल्ले मानी जाए या लापरवाह प्रशासन की महिमा। यू भी महिनो से वर्किंग को लेकर पीडब्लूडी एवं जल निगम के बीच चल रही बावजूद अनिवासी अभियन्ता का यह कहना कि उसकी जानकारी मे समस्या आई ही नही किसी गैरजिम्मेदारी सा लगता है।महिनों पहले अवर अभियंता जल संस्थान रवि कांत जी को समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
१- एक माह से ऊपर हरिजन छात्रावास के निकट मुख्य बैराज की लाइन से पानी बह रहा है।
२- राममनोहर लोहिया पार्क के पास टूटी पाइप लाइन में सीवर का पानी जा रहा है।
३- मुख्य रोड एच आई जी १ तिराहे में बहता सीवर पानी दूर दूर तक भर रहा है।
४- बुद्धा हास्पिटल के सामने सीवर का पानी भरा है।
५- माया तिवारी रोड में महीनों से पाइप लाइन टूटी है।
६- तुलसी पार्क में तीन माह से बैराज के पानी की सप्लाई बन्द है।
इतनी समस्याओं में से एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

गढा युक्त सडक राहगीरों एवं वाहन चालकों सिरदर्द

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । नेता एवं अधिकारी ध्यान दें यह इसलिए कहना जरूरी माना उनकी भी कार कभी न कभी बर्रा बाईपास से कर्रही की तरफ गुजरती होगी इस मार्ग पर  उतरते ही गढ़ो मे कार के टायर हिचकोले का सामना करना पडता होगा स्थिति यह है केवल राह से गुजरने वालो को रोज ही दो चार होना पडता यदा कदा गाडिया खराब भी हो जाती है ऐसे मे किनारे गुजरने वाले वाहनों के पहियों से सडक पर गढ़ो मे भरा पडा गन्दगी गन्दा पानी और कीचड़ दुकानो पर चला जाता है उन्ही मिष्ठान भण्डार वाले अजय सक्सेना अलावा शशी मिश्रा ने हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने पीडितो से बात की इनमे अजय सक्सेना   वार्ड 65 समाज सेवी अलावा संकट मोचन मन्दिर के पुजारी अभिषेक तिवारी  ने बताया कि अधिकारी नकारा हो गए है वरना वो जनता की समस्या को  समझ जाते माना की मुख्यमंत्री योगी जी ने दावा किया था कि वे प्रदेश वासियो को गढा मुक्त सडक देंगे पर अधिकारियो से ही तो काम लेंगे अधिकारी 70साल पुरानी मानसिकता से घिरे हुए है फिलहाल बरसात के चलते लोगो को जो परेशानी हो रही है उसे बयान करना मुश्किल है।

एडिफाई स्कूल में बच्चों द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ0प्र0 के अंतर्गत प्रदर्शनी लगाई गई


फ़िरोज़ाबाद।।एडिफाई स्कूल में बच्चों द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ0प्र0 के अंतर्गत प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी दिमागी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुये अपने द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट को अतिथियों के बीच पेश किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व  डीआईओएस रितु गोयल को बच्चों ने अपने द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट की दी जानकारी ,कार्यक्रम का आयोजन नव परिवर्तन केंद्र के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फ़िरोज़ाबाद द्वारा किया गया ,एडिफाई स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं युवा उद्योगपति हेमन्त अग्रवाल (बल्लू) पूरे कार्यक्रम में अतिथियों के साथ दिखाई दिये ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार नियोजन के साधन अपनाने में आगरा टाप टेन में, 24 पुरुषों ने और 218 महिलाओं ने करायी नसबंदी


आगरा।। जनसंख्या स्थिरता पखवारे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गये प्रयासों का असर दिखने लगा है। पखवारे के बारहवें दिन तक 24 पुरुष नसबंदी और 218 महिला नसबंदी कराकर आगरा टाप टेन में शामिल हो गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि पूरे प्रदेश में 57 ऐसे जिले चिन्हित किये गये हैं। जिनमें प्रति दम्पत्ति औसत जन्म दर टीएफआर 3 या 3 से अधिक है। आगरा का औसत जन्म दर 3 है जिसे 2.1 पर लाने का लक्ष्य है। इसलिए आगरा में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों को विशेष लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में पुरुष नसबंदी के लिए 3 हजार, महिला नसबंदी के लिए 2 हजार, प्रसव पश्चातकापर टी तीन सौ और तीन माह पर लगने वाले त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इन्जेक्शन को लगवाने पर 100 रुपये प्रत्येक बार खाते में भेजा जाता है।परिवार कल्याण की नोडल डा. रचना गुप्ता ने बताया कि पखवारे को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य कर रहे है। टीम को एनएचएम और यूपी टीएसयू की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में सभी का सहयोग भरपूर मिल रहा है। जिसमें हौसला साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत नर्सिंग होम, परिवार सेवा, पापुलेशन सर्विस इण्टरनेशनल, टीसीआईएचसी सहित समस्त सीएचसी, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला पुरुष चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, एसएन मेडिकल कालेज शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आगरा का प्रदर्शन काफी अच्छा है। पखवारे के अन्त तक इसे और आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। 31 जुलाई तक बढ़ी पखवारे की तिथि जिला फैमिली प्लानिंग स्पेशियालिस्ट अंजनी कुमार और जिला कम्यूनिटी प्रासेस मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा 31 जुलाई तक मनाया जायेगा। पहले यह पखवारा 27 जून से 24 जुलाई तक ही मनाया जाना था। राष्ट्र्ीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के निर्देश पर पखवारे की तिथि बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि पखवारे को सफल बनाने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पत्ति सम्पर्क पखवारा मनाया गया। जिसमें आशा और एएनएम ने घर-घर जाकर परिवार नियोजन के योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उनको परिवार नियोजन के साधनो के बारे में बताया और इच्छानुसार विधियों को चुनने पर प्री रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने बताया कि पखवारे के दौरान लगाये गये मेगा शिविर में 15 पुरुषों ने नसबंदी करायी। उन्होंने बताया कि अन्य विभागों का सहयोग लेने के लिए जिला और ब्लाक स्तर पर अन्तर्विभागीय बैठक की गयी और रैलियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 27 जून से चलने वाले पखवारे का आंकड़ा
वर्ष 2018-19 वर्ष 2019-20 पुरुष नसबंदी 8 24 ,महिला नसबंदी 59 218,कापर टी 436 1230,प्रसव पश्चात कापर टी 50 290,गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन 109 679

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

आधार कार्ड की टोकन प्राप्त करने के लिए सुबह से ही लाइनें में खड़े ग्रामीण


फतेहाबाद,आगरा।। ग्रामीण अंचल में लोगों के आधार कार्ड न बनने पर फतेहाबाद के श्रेयस ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए टोकन लेने सैकडों की संख्या में ग्रामीण सुबह 4 बजे से ही एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की संख्या देखकर बैंक स्टाफ के भी हाथ-पांव फूल गये। ग्रामीणों का कहना था कि आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन 20-20 लोग बुलाए जाते हैं। लोगों को सितंबर-अक्टूबर तक के महीनों की तारीख दी गई हैं। ग्रामीणों का कहना था कि आधार कार्ड की व्यवस्था को जनसेवा केंद्रों पर लागू कराया जाए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कड़ी धूप और दोपहरी में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और बूढ़े आधार कार्ड की टोकन प्राप्त करने के लिए लाइन में लगे रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बैंक में ठगी के बाद हरकत में आयी पुुलिस, पुलिस ने की सघन चैकिंग, संदिग्धों से की पूछताछ


आगरा।। फतेहाबाद मे एक युवक द्वारा केनरा बैंक में रुपए जमा कराने आए व्यक्ति से बैंक में ही 84000 ठग कर ले जाने की घटना के बाद थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार दोपहर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार मय पुलिस बल के साथ कस्बा स्थित बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के बाहर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को उठवा कर थाने भिजवाया। वही बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे व सायरन को भी चेक किया गया। यही नहीं इस दौरान थाने से बैंक पर ड्यूटी करने भेजे गए दो होमगार्ड कर्मी बैंक के गेट पर ना बैठ कर बैंक परिसर में बैठे पाए गए इस पर इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने उन्हें फटकार लगायी। स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों में भी पुलिस द्वारा बैंकों के सीसीटीवी कैमरे, सायरन, यूनिटी रजिस्टर चेक किए गए तथा बैंक के अंदर संदिग्ध लोगों की भी जांच पड़ताल की गई। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बैंक आने वाली जनता से अपील की कि वह अपने वाहनों को स्टैंड पर ही लगाये। तथा बैंक में पैसा जमा कराते समय अजनबी लोगों से सावधान रहें अधिक पैसा जमा कराते वक्त परिवार के किसी सदस्य को साथ लाएं या पुलिस में आकर सूचना दें। इस पर थाने से पुलिसकर्मी साथ भेजा जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लोकभारती के द्वारा गर्रा घाट पर चलाया गया सफाई अभियान


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकभारती द्वारा गर्रा पर सफाई अभियान सायँ 4 बजे हुआ,नगर आयुक्त सहित नगर बासियों ने  गर्रा संरक्षण का संकल्प लिया।प्रभाकर वर्मा जी ने अपने को गर्रा भगीरथ के लिए प्रस्तुत किया।अब हर सप्ताह गर्रा घाट पर सुबह रविवार को सफाई होगी।गर्रा घाट पर एक सुलभ शौचालय की आवश्यकता महसूस की गई।जिसको नगर आयुक्त ने तुरंत स्वीकार कर लिया है।इस मौके पर नगर आयुक्त,लोकभारती के सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल जी, व्यवस्था प्रमुख आलोक डॉ० विजय पाठक, सत्य प्रकाश जी,केंट उपाध्यक्ष अवधेश जी,अल्पना श्रीवास्तव जी,नीतेश मिश्रा जी,रामजी अवस्थी,अमित बंटी जी आदि मौजूद रहे।

वृक्षों को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : मिश्र


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्राथमिक विद्यालय बौआ, विकास क्षेत्र मोहम्मदी मे  बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्र के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव नें समय से विद्यालय पहुंच कर बृक्षारोपण किया और बृक्षों का मानव जीवन में कितना अधिक महत्व है इस पर अपने विचार रखे, खंड शिक्षा अधिकारी नें उपस्थित ग्राम प्रधान, प्रबंध समिति अध्यक्ष व ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हम सबके लिये अमूल्य धरोहर है इसलिए वृक्षों को बचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्र नें कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में मोहम्मदी ब्लॉक के स्कूलों में बहुत सुधार हुआ है, आज ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूलों में और बेहतर करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। प्रधानाध्यापिका संध्या मिश्रा नें खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षिका गीता, नीलू, अध्यक्ष हरीराम, ग्राम प्रधान व अनेक ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमी युगल जोड़े का विवाह नगर के संभ्रांत लोगों ने मंदिर में कराया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में एक युवक का विवाह प्रेम प्रसंग के चलते मंदिर प्रांगण में नगर के संभ्रांत लोगों के बीच धूमधाम से कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जी रस्तोगी पुत्र अनिल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहल्ला भीतर मोहम्मदी लगभग 2 वर्षों से मध्य प्रदेश एक कंपनी में कार्य करने के लिए गया हुआ था।उसी दौरान साथ में कार्य करने वाली अंकिता कश्यप से प्रेम हो गया वह अपनी प्रेमिका को लेकर मोहम्मदी आ गया अंकिता के परिवार वाले मोहम्मदी आकर अपनी पुत्री का विवाह नगर के जिम्मेदार लोगों के बीच समझौता कराया गया। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दोनों का विवाह आर्य समाज समिति के अध्यक्ष अनिल पांडे द्वारा विधि विधान से कराया गया।अंकिता की मां मंजू ने बताया मैं देव श्री कॉलोनी प्रीतमपुर जिला धार मध्य प्रदेश की स्थाई निवासिनी हूं। मेरी बेटी एक कंपनी में राम जी के साथ कार्य कर रही थी। दोनों का आपस में प्रेम हो गया मैं और मेरा पुत्र दोनों मिलकर अपनी बेटी का विवाह मंदिर में करवा रही हूं विवाह की व्यवस्था नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक अतुल रस्तोगी नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया एसडीएम स्वाति शुक्ला निकुंज रस्तोगी अमित राठौर नीरज राजपाल सिंह प्रीति रस्तोगी सहित वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र