Translate

Sunday, July 21, 2019

शिकायती पत्रो का करे निस्तारण कोतवाली महराजगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस


महाराजगंज,रायबरेली ।। क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए यदि निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा शिकायती पत्रों के निस्तारण की समय सीमा एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें यह उद्गार आज कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नवागत तेजतर्रार उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व्यक्त कर रहे थे वहीं मौजूद क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों व अन्य वाद कारियों की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जा रहा है जिससे कि वाद कारी को त्वरित न्याय दिलाया जा सके वही संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 14 शिकायती पत्र आए जिसमें दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गौं वंशो की हत्याएं लगातार है जारी जल्द हो हत्यारों पर कार्यवाही


महराजगंज रायबरेली ।। प्रदेश की योगी सरकार में गौ वंशो की हत्याए  रूकने का नाम नहीं ले रही हैं जिसके चलते एक बार फिर महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है और कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त की पोल भी गौ मांस तस्करों ने खोलकर रख दी है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र में हो रही गौ हत्याए प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही हैं जिसके पीछे कोतवाली पुलिस की भी संलिप्तता पाई जा रही जिसकी चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है तो वहीं एक ग्राम सभा का दबंग प्रधान व उसके सानिध्य में रह रहे बंजारों का नाम भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और देखना  है कि कोतवाली पुलिस का खासो खास कहा जाने वाला वह ग्राम प्रधान पुलिस के चंगुल से एक बार फिर बच पाता है या फिर कोतवाली पुलिस उस पर कार्रवाई करती है इस बात की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है बताते चलें कि बीती रात कोतवाली क्षेत्र के सीजनी  गांव में गड़वा ताल के पास अज्ञात गौ  तस्करों ने 12 गोवंशो को काटकर पिकअप नंबर यूपी 32 ई एन 6975 पर लाद कर ले जा रहे थे तभी गड़वा ताल के पास पिकअप फंस गई और पिकअप नहीं निकल पाई तब तक सुबह 4:30 बजे ग्रामीण शौच के लिए निकलने लगे तभी देखा कि एक पिकअप में गौ मांस लदा हुआ हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पिकअप गौ मांस को कब्जे में लेकर जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदवा कर  दफन करवा दिया गया  तथा पिकअप को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई लेकिन जैसे ही गौ हत्याओं की सूचना क्षेत्र में फैली वैसे ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह की अगुवाई में लगभग 500 युवा मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगे वहीं पर मौजूद ग्रामीण भी पुलिस के सानिध्य में हो रही ऐसी घटनाओं पर चर्चा करने लगे जिस पर कोतवाली पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का भी भरसक प्रयास किया वहीं मौजूद राष्ट्रीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह ने कोतवाली प्रभारी को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर गौ हत्याओं के हत्या करने वाले अपराधियों का पता न लगाया गया और खुलासा ना किया गया तो क्षेत्र का एक एक हिंदू सड़कों पर उतरेगा और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वही मौके पर मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता दुसौती गांव निवासी देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसी घटना जघन्य अपराध है और पूर्व से ही क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही है जिन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है आश्चर्य तो इस बात का है कि क्षेत्र का पूर्व में भी महराजगंज कोतवाली में गौहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किए गए थे लेकिन उन मुकदमों में खुलासों के दौरान मात्र खानापूर्ति कर निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया जाता था उस समय महराजगंज कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी ग्राम प्रधान की नज़दीकियों के चलते ग्राम प्रधान किसी न किसी निर्दोष को मुखबिरी कर मुकदमे में नामजद करवा कर जेल भिजवा देता है और अपनी इतिश्री कर लेता है देखना यह है कि पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में इस प्रधान का रसूख महराजगंज कोतवाली में इतना ज्यादा था कि जो चाहता था वही होता था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो की स्वयं गायों की पूजा करते हैं और क्षेत्र में हुई 12 गायों की हत्याएं यह साबित करती है कि प्रशासन प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है या फिर उस ग्राम प्रधान का रसूख इस भाजपा सरकार में भी कायम है या फिर कोतवाली पुलिस पर्दाफाश करेगी यह तो समय के गर्भ में है मामले में क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह कहना है कि अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसको जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा मामले में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कहा है कि गाय हमारी माता है और ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा जितनी कठोर से कठोर कार्रवाई होगी वह करवाई जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भोजन एवं वाहन आपूर्ति सम्बन्धी निविदा के लिए करे आवेदन


रायबरेली ।। आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग अवधि के भारत सरकार द्वारा अधिकृत, राज्य स्तर, जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर जनपद रायबरेली/अमेठी के आवासीय/अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के लिए जलपान, नाश्ता दोपहर एवं रात्रि भोजन की आपूर्ति एवं वाहन आपूर्ति हेतु इच्छुक जन अपना आवेदन या निविदा आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में संस्थान के निर्देशों के अनुरूप अलग-अलग सीलबंद निविदा जमा कर दें। जो कि निविदा दाताओं के समक्ष 27 जुलाई 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे गठित समिति के समक्ष खोली जायेगी। यह जानकारी क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के आचार्य डा0 सुरेश सिंह ने देते हुए बताया है कि आवेदन फार्म/निविदा की आवश्यक शर्ते जिसमें निविदा फार्म आचार्य ग्राम्य विकास संस्थान कार्यालय से 500 रू0 नकद/बैंक ड्राफ्ट आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली के पक्ष में देय होगा को जमा कर 27 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे तक अलग-अलग प्राप्त/जमा किया जा सकता है। स्थानीय निविदादाता जनपद रायबरेली ही निविदा डाल सकेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तरित जानकारी आचार्य, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान से ली जा सकती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ड़ा फोल्डर के लिए उपायुक्त (स्वतः रोजगार)/ डीडीओ कार्यालय से करें सम्पर्क


रायबरेली ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त विभागध्यक्ष/कार्यालयध्यक्ष को निर्देश दिये है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा प्लास्टिक उत्पाद यथा प्लास्टिक बैंग, फोल्डर आदि पर पर्यावरण के दृष्टिगत प्रतिबन्ध लगाया गया है। विभागों/ कार्यालयों की बैठकों में स्टेशनी सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्लास्टिक प्रतिबन्ध फोल्डर का प्रयोग किया जाता है जो शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है, जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही विस्तृत निर्देश जारी किये जा चुके हैं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कपड़ा फोल्डर तैयार किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में शासकीय विभागों एवं कार्यालयों की बैठक में प्रयोग किये जा रहे प्लास्टिक फोल्डर के स्थान पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार कपड़ा फोल्डर को प्रयोग किया जाना एक अच्छा विकल्प होगा अपने विभाग से सम्बन्धित बैठकों में वितरित किये जाने वाले प्लास्टिक फोल्डर के स्थान पर समूहों द्वारा तैयार कपड़ा फोल्डर प्रयोग में लाये जायें। इससे जहां एक ओर समूह की महिलाओं को स्वालम्बी एवं सशक्त बनाने तथा आर्थिक रूप से मजबूत करने में बल मिलेगा, वहीं दूसरी ओर शासन की मंशा की भी पूर्ति होगी। कपड़ा फोल्डर ससमय उपलब्ध कराये जाने के लिए उपायुक्त (स्वतः रोजगार)/ जिला विकास अधिकारी को समय से अवगत करा दें।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना चाहिए : श्री सिंह


ऊँचाहार, रायबरेली। गंगा वृक्षा भूषण के तहत शनिवार को वन विभाग की ओर से ब्लाक के कोटरा बहादुर गंज में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पेड़ लगाये गए।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना चाहिए, जिससे हरियाली के साथ ही वातावरण खुशमय रहता है।विभाग द्वारा आम,नीम, पीपल, बरगद कंजी सहित विभिन्न प्रकार के पेड़ रोपित किये गए।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य रंजना चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव, राजमणि शुक्ला,डी एफ ओ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।एमएलसी प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह ने इस कार्य की सराहना की।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

420सी के मामले में सालों से फरार आरक्षी गिरफ्तार


रायबरेली।। मिल एरिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2014 से 420 सी के मामले का फरार आरोपी को मिल एरिया पुलिस ने दबोचा ज्ञात हो कि अभियुक्त ईश्वरचंद्र श्रीवास्तव जो की 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में आरक्षी पद पर नियुक्त था गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा  2013 में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए लगभग ₹70000 का अलग-अलग अस्पतालों का फर्जी बिल बनाकर प्रस्तुत किया गया था इसके संबंध में जब सेनानायक 25 वीं पीएसी वाहिनी रायबरेली द्वारा जांच कराई गई तो गिरफ्तार अभियुक्त जांच में दोषी पाए गया सालो से अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह करता रहता था।और फरार चल रहा था बताते चलें कि ईश्वर चंद श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष पुत्र विश्वनाथ श्रीवास्तव निवासी हसनपुरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर हाल पता 10 /11 बहार ए सहारा स्टेट जानकीपुरम लखनऊ में रहता है जो आज अपने किसी काम से रायबरेली आया हुआ था कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सारस चौराहे पर काली बुलेट से सालो से फरार आरक्षी जो मुकदमा में वांछित चल रहा है वो अभियुक्त रतापुर की ओर जा रहा है । इस सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस की टीम ने अभियुक्त को प्रगतिपुराम मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ व जब जमा तलाशी की गई तो अभियुक्त के पास से कई अन्य वस्तुएं बरामद की गई। जिसमे बुलेट UP J 5482 बरामद कर धारा207 एमवीएक्ट में सीज कर दिया गया वही अभियुक्त को थाने पर लाकर पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 17/14 धारा 419 ,420 ,467, 468, 471 धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में मिल एरिया प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे रतापुर चौकी इंचार्ज उमा अग्रवाल उपनिरीक्षक यदुनाथ उपनिरीक्षक कमर खान अन्य मिल एरिया की टीम मौजूद रही



जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 20, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली।। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया जिससे देश में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले कांग्रेस की कद्दावर नेता दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित राजीव गांधी सरकार में केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री रही थी और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही ,जिन्होंने दिल्ली में मेट्रो जैसी सेवा  का शुभारंभ किया और वर्तमान में भी शीला दीक्षित  दिल्ली प्रदेश कांगेस की अध्यक्ष थी।

पेड़ पर 3 घंटे लटका रहा राष्ट्रीय पक्षी मोर, मौके पर पुलिस पहुंची वन विभाग की टीम नहीं


आगरा। तहसील एत्मादपुर के गाँव नगला स्वरूप में तीन घंटे से राष्ट्रीय पक्षी मोर लटका रहा ,गाँव वालो ने मोर को उतारने की कोशिश की लेकिन गाँव वाले मोर को पेङ से उतारने में नाकाम हुए। जब इसकी सूचना डायल 100 को दी तब डायल 100 मौके पर पहुँची और चौकी इंचार्ज अहारन चेतन भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को फोन कर सूचना दी लेकिन फिर भी नही पहुंची वन विभाग की टीम।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता 
अनिल कुमार सत्संगी 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए जरूरत पेड़ो की : कमल धीर



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं बी एम मेमोरियल स्कूल के तत्वाधान में बाबू पुरा कॉलोनी स्थित नया सेंटर मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन कमल धीर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ किया इस मौके पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा कि पाक बनाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है लेकिन उसे स्थापित रखना क्षेत्री लोगों का हाथ में रहता है और बताया कि जैसे वृद्धों के लिए दवा की जरूरत होती है वैसे ही इस प्रदूषित वातावरण में हमारी सोसाइटी को हरे भरे पेड़ों से भरा एक सुंदर पार्क बनाने की जरूरत होती है साथ ही असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब कमल धीर द्वारा पार्क में अपने हाथों से लगाया और उपस्थित लोगों ने पूरे पार्क में सबसे अधिक पर लगाए जिसमें मुख्य रूप से पटकथा एलोवेरा मीठी नीम अश्वगंधा गुलाब बेल गेंदा कनेल गुड़हल सदाबहार रात की रानी आदि भी शामिल रहे इस प्रोग्राम में बी एम मेमोरियल के लगभग 200 से अधिक बच्चों ने भी भाग लिया साथ ही इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर सोनू कुमार व राजू  उपाध्याय साथिया मेमोरियल स्कूल की कई टीचर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्डलाइन टीम के संबंधित प्रतीक धवन कुमार ओझा रोमान जावेद आज लोग मौजूद रहे।

थाना दिवस में 8 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर एक का निस्तारण किया गया



शाहजहाँपुर।। मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद, डी0आई0जी0 श्री राजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा की उपस्थिति में थाना कोतवाली चैक में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा 8 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जो फरियादी फरियाद लेकर आए हैं उनका निस्तारण समयाधि व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित की जाएँ। शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि काँवड़ियों के रूटों पर समय समय पर सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाएँ। गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। काँवड़ियों के सुरक्षा व्यवस्था में पैनी नजर रखी जाए। पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी काँवड़ियों की सुरक्षा में तत्पर्य रहें। उन्होंने कहा कि काँवड़ियों की देख-रेख हेतु जो वालेन्टियर्स  लगाए जाएगें वह अपना आई0डी0 कार्ड रखेंगे।इससे पूर्व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने थाना काँठ में थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। जिसमें फरियादियों द्वारा 11 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए 04 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद, डी0आई0जी0 श्री राजेष पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने पाकड़ चैकी के पास स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने गायों की टैगिंग स्थिति देखी, जो पूर्ण नहीं थी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन गायों की टैगिंग रह गयी है उनकी टैगिंग तत्काल करा दी जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में भूँसे का स्टाॅक होने के साथ-साथ हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए। गायों के पीने के लिए शुद्ध जल ही दिया जाए। बीमार पशुओं का तत्काल इलाज किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक दिवस गौशाला का निरीक्षण करें। गायों की देख-रेख ठीक प्रकार ढंग से की जाए। बारिश में गायों को भीगने न दिया जाए। गौशाला में नाँद नीचे पर बनी देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि नाँद को ऊँचाई पर बनाया जाए। ताकि गाय ठीक प्रकार ढंग से अपना भोजन कर सकें। टीन सेट के पास अधिक कीचड़ व जल भराव गड्ढे मिलने पर कहा कि मिट्टी का भराव कर जमीन को समतल किया जाए। गौशाला में क्षमता से अधिक गाय न रखी जाए। उनके रहने की व्यवस्था कहीं अन्य स्थान पर की जाए। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम सल्लियाँ विकास खण्ड भाँवलखेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा अपने हाथों से खिलाया, और गौशाला को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। गौशाला में अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, जिला विकास अधिकारी श्री सतीष मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री आर0बी0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र