Translate

Saturday, June 22, 2019

महिला की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा



कन्नौज।। जनपद के सौरिख  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरिफपुर दबंगों द्वारा महिला की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। शांति देवी पत्नी जिलेदार निवासी आरिफपुर ने बताया। उनकी भूमि पर दबंगों ने जबरजस्ती घास फूस का बंगला रख लिया।महिला ने मामले की गुहार दौलताबाद चौकी इंचार्ज से तथा थाना सौरिख में लगाई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई शांति देवी का कहना है।कि उन्होंने कई बार इस समस्या के लिए कई बार तहसील दिवस थाना दिवस पर इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई महिला के अनुसार गांव के ही दबंगों ने जबरजस्ती महिला की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूड़ा फेंकने गई युवती को रोडवेज बस ने रौंदा मौके पर ही मृत्यु



कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सहोरा में रूपम पुत्री विजय सिंह उम्र 20 वर्षीय कूड़ा डालने के लिए जा रही थी। तभी अनियंत्रित रोडवेज मैनपुरी डिपो जो कि प्रतिदिन सौरिख से वाया कुसमरा होते हुए आगरा जाती है।ने रूपम को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही रूपम की मृत्यु हो गई। रूपम बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी अपने घर में चार बहनों में सबसे छोटी थी।रूपम के दो भाई हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रोडवेज बस को सकरावा चौकी में पुलिस द्वारा खड़ा करवाया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरवेश यादव के हत्या के मुख्य आरोपीत मनीष बाबू शर्मा की इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में हुई मौत



आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष एटा निवासी कुमारी दरवेश यादव की हत्या के मुख्य आरोपित मनीष बाबू शर्मा ने भी आज दम तोड़ दिया है। आगरा की दीवानी परिसर में स्वागत समारोह के बाद कुमारी दरवेश यादव पर 12 जून दिन बुधवार की दोपहर को ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने वाले मनीष बाबू शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली थी। उसका गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा था।अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है।मनीष बाबू को बेहद गंभीर हालत में 13 जून को मेदांता अस्पताल में लाया गया था। मनीष के सिर में गोली लगी थी। मनीष बाबू शर्मा को होश नहीं आया था। मनीष बाबू शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव को आगरा की दीवानी परिसर में गोली मारने के बाद अपनी कनपटी में गोली मार करे आत्महत्या करने का प्रयास किया था।अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा को आगरा पुलिस की  टीम बेहोशी की हालत में मेदांता अस्पताल लेकर आई थी। इसके बाद से मनीष बाबू शर्मा को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज शुरू होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ था।आज दिन में करीब डेढ़ बजे मनीष शर्मा को मृत घोषित किया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वर्षा ऋतु में बारिश के पानी को ज्यादा से ज्यादा संचयन किये जाने के सम्बन्ध में गाँधी भवन प्रेक्षागृह में हुई बैठक



शाहजहाँपुर।। मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने वर्षा ऋतु में बारिश के पानी को ज्यादा से ज्यादा संचयन किये जाने के सम्बन्ध में गाँधी भवन प्रेक्षागृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के सभी ग्राम प्रधानों को सन्देश पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया है कि वर्षा ऋतु का जल संचयन करने व खेतों की मेड़ बन्दी, नदियों और धाराओं में चेकडैम का निर्माण और तटबंधी, तालाबों की खुदाई एवं सफाई, वृक्षारोपण, वर्षा जल के संचयन हेतु टांका, जलाशुरूय आदि का बड़ी संख्या में निर्माण करें। ताकि खेत का पानी खेत में और गाँव का पानी गाँव में संचित किया जा सके। प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया कि अगर ऐसा कर पाये तो न केवल फसल की पैदावार बढ़ेगी बल्कि हमारे पास जल का बड़ा भण्डार होगा। जिसका हम अपने गाँव के कई कार्यों में सदुपयोग कर पाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल संचयन कार्यक्रम  22 जून, 2019 से पूरे भारत में प्रारम्भ किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री तंवर सिंह ने कहा कि जब देश बदलने की बात मा0 प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं तो हम सभी का परम कर्तव्य बनता है कि जनपद की तस्वीर को बदला जाए। उन्होंने कहा कि जहाँ पर बारिश अधिक होती है वहाँ पर फसल को नष्ट करती है। जहाँ पर बारिश नहीं होती है वहाँ पर फसल सुखे से नष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर गर्मी है तो ए0सी0 चला लेते है अशुद्ध पानी को आर0ओ0 के माध्यम से शुद्ध पीने योग्य पानी बना देते हैं। परन्तु सबसे बड़ी समस्या को हम सबको समझने की जरूरत है कि पर्यावरण शुद्ध व जल का संचयन किस प्रकार किया जाए, यह एक गम्भीर समस्या है। समस्या का निदान पाने हेतु पर्यावरण व जल संचयन के मुद्दे पर हम सबको आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का समय आ गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में आए हुए समस्त अधिकारियों से कहा कि जनपद में जल संचयन करने हेतु प्रत्येक अधिकारी एक ग्राम पंचायत को गोद लें, और गोद ली गयी ग्राम पंचायत में जितने भी तालाब आते हैं उनकी खुदाई नरेगा के माध्यम से प्रधान, सचिव, ग्राम सेवक का सहयोग लेकर तालाब की खुदाई कराना प्रारम्भ कर दें, और साथ ही तालाबों के किनारे वृक्षारोपण भी करायें। ताकि जनपद में शुद्ध वातावरण व जल का संचयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल संचयन अभियान 15 दिनो तक चलेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी यह कार्य 15 दिनो के अन्दर पूर्ण कर लें। ताकि बारिष का पानी तालाबों में ठहराया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर आगामी बारिष में सभी तालाब पानी से भरे रहें तो किसानों की जल की समस्या दूर होगी।  इस अवसर पर डी0सी0मनरेगा श्री हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री पवन कुमार,  मनोरंजनकर अधिकारी श्री षैलेन्द्र कुमार परदेसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



गौरब शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरस्वती शिशु मंदिर जलालाबाद में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग भी योग करने में सहभागिता निभाई । 

जलालाबाद,कन्नौज।।जलालाबाद सरस्वती शिशु मंदिर में आज के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी आचार्य प्रधानाचार्य एवं अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। माना गया है कि किस जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस माननीय श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था तभी से प्रत्येक व्यक्ति यहां तक कि विदेशों में भी लोग योग करने लगे हैं। इसी पहल को रखते हुए सरस्वती शिशु मंदिर जलालाबाद के प्रधानाचार्य प्रताप नारायण मिश्रा प्रतिवर्ष इसका आयोजन करते चले आ रहे हैं और लोगों की निरंतर सहभागिता भी बनी हुई है । योग करने में बृजकिशोर मिश्रा उमेश चंद्र अमित पाठक सुमित पाठक विवेक पाठक सचिन पाठक और भी काफी लोग उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 21, 2019

निशुल्क ड्रेस वितरण हेतु कार्यशाला का आयोजन


कन्नौज।। जनपद के सौरीख नगर में स्थित बीआरसी में निशुल्क ड्रेस वितरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को बताया। किस शासन के निर्देशानुसार बच्चों के ड्रेस के कपड़े में 65 प्रतिशत कॉटन तथा 35 प्रतिशत पोलिस्टर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ड्रेस का वितरण 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई 2019 तक करना सुनिश्चित करें ।तथा ब्लॉक के हर एक विद्यालय में ड्रेस वितरण हेतु एक कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें कुल 4 सदस्य होंगे जिसमें प्रधानाचार्य ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य विद्यालय के अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत का एक गणमान्य व्यक्ति इस कमेटी में मौजूद रहेगा। जिसकी देखरेख में ड्रेसो का वितरण किया जाएगा इस मौके पर सौरिख ब्लॉक के विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित संदीप यादव राजेश कुमार रामानंद दुष्यंत यादव संजय वर्मा विजेंद्र यादव नीरज यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत सौरीख मैं मनाया गया योग दिवस


सौरिख,कन्नौज।।  नगर  में नगर पंचायत द्वारा अभिषासी अधिकारी दीपक शर्मा के संचालन में योग दिवस मनाया गया।जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों साथ नगर के वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया।जिसमें शिवपाल सिंह यादव तथा आदेश दुबे ने सभी को योगाभ्यास कराया। तथा योग से होने वाले फायदों को भी बताया शिवपाल सिंह ने बताया की योग करने से शरीर निरोग रहता है। योग करने बाले व्यक्ति के शरीर से आलस्य दूर रहता है। योग कई गंभीर बीमारियों को दूर कर सकता है। इस मौके पर आदेश दुबे हिमांशु चतुर्वेदी जानू नवाजिश अली अर्पित शुक्ला मनोज अवस्थी आशीष वर्मा नितिन शाक्य विजय कुमार सैनी सहित काफी लोग मौजूद रहे

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भी मनाया गया योग दिवस


सौरिख,कन्नौज।। नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर फार्मासिस्ट नर्सों ऐनम द्वारा विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया।तथा योगाभ्यास से होने वाले फायदों पर भी प्रकाश डाला गया।जिसमें योग से होने वाले फायदों में योग शरीर को निरोगी बनाता है। आलस्य को दूर भगाता है। रोग चाहे कितना भी बड़ा हो योगाभ्यास द्वारा उस रोग पर काबू पाया जा सकता है। योगाभ्यास करने से शरीर की इंद्रियां स्वता जागृत हो जाती हैं।जिससे हमारा शरीर निरोगी रहता है।ऐनम श्वेता गुप्ता बताती हैं ।की योग करने से सांस की बीमारी जैसे अस्थमा को दूर किया जा सकता है। योगाभ्यास में सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार किया जाता है। योगाभ्यास करने से शरीर निरोगी रहता है। डॉक्टर आलोक सिंह का कहना की योग करने से शरीर निरोगी रहता है ।योगाभ्यास प्रतिदिन करने से यह आलस्य को दूर भगाता है।जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाइनमैन बल्लू से क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान शाम ढलते ही हो जाता मस्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में विधुत की सप्लाई 18 घण्टे की वजह 3 घंटे ही मिल रही है जिस कारण जनता इस भीषण गर्मी में परेशान है  वही शाम होते ही विधुत विभाग के आला अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हो जाते है उससे भी गम्भीर बात यह है कि लाइनमैन अपने आला अधिकारियों की भी नही सुनता और न ही कोई बिजली विभाग का अधिकारी किसी भी उपभोक्ता का फोन उठाते है अगर किसी का फोन उठ भी गया तो कहते हैं बल्लू जाने किसी भी अधिकारी की शाम ढलने के बाद नहीं पड़ती  हिम्मत।

वारंट अफसर के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

खेरेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार 


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  बिल्हौर वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में शहीद हुए वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा के पार्थिव शरीर को घर पहुंचने की सूचना पर उनके अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय लोग सुबह से ही उनके घर के बाहर एकत्रित होने लगे।
तीन जून को खराब मौसम के चलते वायूसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन 32 विमान में सवार शहीद हुए 13 लोगों में एक क्षेत्र के उत्तरीपूरा निवासी कपिलेश मिश्रा का पार्थिव शरीर वायूसेना द्वारा काफी खोजबीन के बाद 21 जून शुक्रवार को उनके घर पहुंचाया गया। पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग सुबह से उनके अंतिम दर्शन को उनके घर के बाहर घोड़ा मैदान एकत्रित हो गए। घर पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद खेरेश्वर में गंगा नदी के तट पर उमड़े जनसैलाब के मध्य हिंदू रीति-रिवाज से पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर उपजिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता तहसीलदार अवनीश कुमार क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह एवं हजारों की तादाद में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।