Translate

Friday, June 21, 2019

48 घंन्टे मे बहाली नही तो दो अवर अभियन्ता के निलम्बन के विरोध होगा प्रदर्शन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन उ प्र जलनिगम के सहायक अभियंता सत्रुघ्न सिंह और जू इ राघवेन्द्र प्रताप कै विभाग द्वारा किये गए विलम्ब को लेकर संगठन के सदस्यों ने मण्डल अध्यक्ष इ संदीप कुमार की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी सर्व मत से दोनो अधिकारीयो बहाली के जमकर किया जाएगा धरना प्रदर्शन करेगे सभी का कहना था जब ठेकेदार  सतीश चन्द्र सचान ने नियम के विरूद्ध रात के अन्धेरे मे बिना विभाग एवं चार्ज अधिकारी को अवगत कराए बिना करवाया और ऐसे मे दो  मजदूरो की मलवे के नीचे दब कर मौत हो गयी। सवाल यह उठता है कि जब दोषी ठेकेदार  सचान के विरूद्ध एफ आई आर कर दी गयी तो फिर सहायक अभियंता  शत्रुघ्न सिंह अलावा जू इ संदीप कुमार का विभाग ने निलम्बन खारिज क्यो नही किया मामले को तूल क्यो दिया जा रहा है। इस मौके पर इ घनश्याम द्विवेदी,प्रान्तीय उपाध्यक्ष इ ए के शर्मा, इ मनोज जी क्षेत्रीय सचिव सचिन सिंह यादव,ब्रजेन्द्र पुष्पाकर,आदि लोग मौजूद थे।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला


आगरा।। शमशाबाद बाईपास पर रिफाइंड तेल भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रोड पर बिखरे पड़े रिफाइंड तेल के पैकेट कस्बा शमशाबाद क्षेत्र के बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब तेज रफ्तार से रोड पर दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रिफाइंड तेल से भरा हुआ ट्रक पलट गया।ट्रक पलटने से राहगीरों व स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रक को पलटा देख आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी।गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई ड्राइवर और कंडक्टर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। खैरियत यह रही के ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।बड़ा हादसा होने से टल गया हादसे में ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ड्राइवर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। ट्रक जयपुर से कोलकाता जा रहा था। ट्रक में रिफाइंड तेल के पैकेट भरे हुए थे। ट्रक शमशाबाद बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरे हुए  रिफाइंड तेल के पैकेट खाई में बिखर गए।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पहिया व चार पहिया वाहनो का चलाया गया चेकिंग अभियान


निघासन,लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश/ क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा व  कोतवाली प्रभारी अमित कुमार दुबे के निर्देशन में निघासन कोतवाली के पढुवा चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें आधा दर्जन चालान व 1300 का समन शुल्क काटा गया और दो पहिया वाहनों को शाक्त हिदायत देते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की बात कही चार पहिया वाहन बीमा व शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की बात कही। निघासन कोतवाली के पढुवा चौकी इंचार्ज  तेजतर्रार वह कर्तव्यनिष्ठ एस आई हनुमंत लाल तिवारी अपने दल बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान जिसमें  हेड क0 राज कोकिल , हेड क0 अखिलेश यादव, हेड क0 रमेश कुमार , क0 अतुल कुमार, क0 रामु सिंह व पुलिस स्टाप मौजूद रहा।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां भगवती के जागरण में झूमे श्रद्धालु


बिलारी,मुरादाबाद।। मां भगवती का बारवा विशाल जागरण एवं भंडारा प्रजापति धर्मशाला नई सड़क बिलारी में हुआ इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूजन के बाद गुरु वंदना गणेश वंदना की। अमन सांवरिया रुद्रपुर गायक कलाकार ओमकार देवा मुरादाबाद कपिल बावरा ने भेंट सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिद्धिविनायक जागरण पार्टी ठाकुरद्वारा के कलाकारों ने मां की भेंटे प्रस्तुत कर समा बांध दिया। आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया भूपेंद्र प्रजापति गौरव प्रजापति प्रमोद प्रजापति आकाश प्रजापति सुशील प्रजापति बबलू प्रजापति जॉनी प्रजापति हरीश प्रजापति रजनीश प्रजापति विशाल प्रजापति आदि ने सहयोग किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहसी और महत्वाकांक्षी बने महिलाएं


बिलारी,मुरादाबाद।। रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर अमरपुर काशी में वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इतने महारानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष राधा सिंह राघव के आवास पर महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधा सिंह राघव ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने वीरता से अंग्रेजों का मुकाबला किया। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महारानी लक्ष्मीबाई ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। महिलाओं को महारानी लक्ष्मी बाई से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सीबी सक्सेना नीतू सिरोही पुष्पा सिंह नीरज कुमारी मोनी आरती सक्सैना विमला देवी राजकुमारी देवी वीरमति शिवानी सिंह प्रतिभा सिंह कनिष्का सिंह कमला देवी मुन्नी देवी रामादेवी आदि ने भागीदारी की।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दस पर बिजली चोरी की रिपोर्ट


बिलारी,मुरादाबाद।। अवर अभियंता आशीष कुमार ने नगर में बिजली चेकिंग के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। नसीम हैदर वकील अहमद मोहम्मद इब्राहिम अशरफ हुसैन वसीम सुल्तान उर्फ रोजी चांद तालिब नईम सलीम चौधरी के घर बिजली चोरी पकड़ी इन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियों ने काटा केक, मनाया जन्मदिन


बिलारी,मुरादाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कांग्रेस के जिला सचिव शाकिर मलिक ने केक काटा और वितरण किया। सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दीर्घायु और अगली बार प्रधानमंत्री बनने की कामना की। इस अवसर पर जिला सचिव हाजी सट्टा मलिक संगठन सचिव मोहम्मद अयाज पाशा अब्दुल मजीद अंसारी मोबीन मिस्त्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद अली मुशाहिद अली मोहसिन हाशमी मोहम्मद यासीन मुख्तार अंसारी खलील अहमद आदि उपस्थित रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी ने सहसपुर की टीम को 20 रन से हराया


बिलारी,मुरादाबाद।।  सरकारी अस्पताल के निकट खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने शुभारंभ कराया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सौहार्द के लिए खेलने का आह्वान किया। बिलारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रन से मैच जीत लिया। अभिषेक ने 3 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रबंध समिति का चुनाव 26 जून को


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी की प्रबंध समिति का चुनाव 26 जून को विद्यालय परिसर में होगा। प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव अधिकारी हरीश कुमार सोलंकी प्रधानाचार्य राम रतन  इंटर कॉलेज बिलारी होंगे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार खड़े ट्रक से टकरा गई मौके पर तीन की हुई मौत



आगरा। आगरा लखनऊ  एक्सप्रेस वे आज सुबह चलती कार खड़े ट्रक में घुस गई दौड़ती कार मौत का सफर तय कर गई।हादसा शुक्रवार सुबह का है। बताया जा रहा है।कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा से 35 किलोमीटर की दूरी माइलस्टोन लखनऊ की ओर एक्सप्रेस वे पर दौड़ती एक आई ट्वेन्टी कार खड़े कैंटर में टकरा गई इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस सीओ फतेहाबाद मौके पर पहुचे। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मगर खड़े कैंटर में घुसी आई 20 कार दिल्ली नंबर की है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली नंबर की यह कार नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर तय करके आगरा की ओर आ रही थी जो फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हादसाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र