Translate

Saturday, May 25, 2019

जिला सेवायाजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित



शाहजहाँपुर।। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला  सेवायाजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र अप्रैल, 2019-20 तक के
प्रशिक्षण हेतु कुछ सींटे रिक्त हैं, इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय में 05.06.2019 तक जमा कर प्रवेश ले सकते हैं एवं प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है तथा हाईस्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो। सम्बन्धित वर्ग के विकलांग अभ्यथी एवं कम्प्यूटर, टंकण तथा आशुलिपि (हिन्दी) का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समपार संख्या 342 SPL पर यातायात बाधित



शाहजहाँपुर।।सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी वे) ने बताया है कि समपार संख्या 345 SPL  खुदागंज रोड ग्राम सालपुर के पास पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 26.05.2019 से 28.05.2019 तक होना है जिस कारण समपार संख्या 342 SPL  पर यातायात बाधित रहेगा। सम्बन्धित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे समपार संख्या 342 SPL  का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत


फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव साखिनी निवासी 17 वर्षीय रामरतन कश्यप पुत्र संतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ पापा को खेत पर खाना देने गया था,उसका दोस्त मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया, जब रामरतन ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देते हुए है कि घायल को आगरा रैफर कर दिया था, आगरा में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। खैरगढ़ के गांव सांखनी में एसएसपी सचिन्द्र पटेल एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया के साथ पहुँचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने कहा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कुछ सूत्र मिले हैं उन पर बदमाशो की तलाश की जा रही है।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही का सच

RTE  के तहत निशुल्क एडमिशन की प्रक्रिया हुई धड़ाम

रायबरेली।। जनपद में RTE की धारा 12 1 C के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत सीट पर निःशुल्क एडमिशन और निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था है साथ ही साथ अभिभावक के खाते में ₹5000 भेजे जाने का भी प्रावधान है।सरकार की इस लाभकारी योजना का पूरा लाभ गरीब दुर्बल और अलाभित समूह को नहीं मिल पा रहा है, जिसकी प्रमुख वजह नगर क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों का नाम आरटीई की वेबसाइट दर्शाया नहीं गया है। जिसमें एक संगठन अभिभावकों के हितों के लिए काम करता है और ये संगठन पिछले 2 वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे हैं की सभी प्राइवेट स्कूलों की सूची RTE की वेबसाइट पर दर्शायी जाए लेकिन नगर शिक्षा अधिकारी और प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत से रायबरेली नगर में मात्र 76 प्राइवेट स्कूल ही आरटीई की वेबसाइट पर दर्शाए गये हैं। अनेक वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी स्कूल दर्शाया नहीं गया है जिस कारण से उन वार्ड के बच्चों का एडमिशन नहीं हो सका है। हमारा संगठन आपसे अनुरोध करता है कि आप अपनी निगरानी में नगर क्षेत्र के समस्त प्राइवेट स्कूलों को सूचीबद्ध कराने की कृपा करें ताकि समस्त प्राइवेट स्कूलों का नाम आरटीई वेबसाइट पर अंकित कराया जा सके। प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब एवं अल्प आय वर्ग के बच्चों के प्रवेश हेतु 6 लाख सीटों पर 92 हजार आवेदन, 5 अप्रैल थी आवेदन की तिथि,16 अप्रैल को पहली लाटरी,होनी थी ग्रामीण क्षेत्र में तो अब तक फॉर्म सत्यापन हेतु कोई सूचना ही नही, कोई कार्यवाही नही,नगर क्षेत्र के स्कूलों में जमकर हुई है धांधली,सभी प्राइवेट स्कूलों के नाम वेब साइट पर नही दर्शाये गये,स्कूलों पर सीटें छुपाने के आरोप,
कई स्कूलों में 1 सीट ही दिखाई गयी, विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं किया प्रचार प्रसार, नगर क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन फ्री पढ़ाई के लिए उपलब्ध 535 सीट के सापेक्ष लगभह 140 आवेदन ही आये,नगर शिक्षा अधिकारी ने फॉर्म सत्यापन के नाम पर की घोर लापरवाही, 
भारी संख्या में फॉर्म निरस्त,कर दिया गयाअभिभावकों का आरोप है कि न ही कोई सत्यापन के लिए आया न ही कोई कॉल आयी,कार्यालय में बैठकर मनमर्ज़ी से हुआ सत्यापन.जिला अधिकारी को संगठन ने दिया शिकायती पत्र सादर अवगत करना है कि नगर क्षेत्र रायबरेली में मात्र 76 प्राइवेट स्कूलों के नाम ही वेबसाइट पर दर्शाये गए  है।  अनेक वार्ड ऐसे है जहाँ एक भी स्कूल नहीं दर्शाया गया। वार्ड का नंबर नही केवल नाम लिखा होने से अभिभावकों को स्कूल चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक बड़े स्कूल ऐसे हैं जिनमे छात्र संख्या कम दर्शायी गयी है, कुछ में तो केवल 1 सीट पर ही एडमिशन का विकल्प दिया गया है। रायबरेली नगर क्षेत्र में मात्र 76 स्कूल में 535 सीट दिखाई गयी है जिनके सापेक्ष 151 ऑनलाइन फॉर्म आये। रिक्त सीट के सापेक्ष लगभग 36 प्रतिशत आवेदन ही आ पाये। नगर शिक्षा अधिकारी की लापरवाही और जल्दबाजी में सत्यापन में 151 में से 32 फॉर्म निरस्त कर दिए है।  जिन 20 प्रतिशत फॉर्म को निरस्त किया गया है उनके अधिकांश अभिभावक जिनका कथन है कि जुगनू 114844 की शिकायत है कि बीच शहर में मिलन सिनेमा के पास मकान है न कोई आया न कोई कॉल आयी। विजय साहू 94202  की  शिकायत है की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो दस्तावेज लगाए थे जांच वाले ने वह दस्तावेज नहीं लिया और फॉर्म निरस्त कर दिया वही शोएब आलम 57251  का आरोप है कि कॉल आयी तो हम कागज लेकर जाने लगे और फिर काल करके पूछा कि बाबू जी आप कहाँ है तो उन्होंने कहा हमने कर दिया है घर जाओ
और शोयब आलम 95005 का कहना है कि  मेरे पुत्र का मोहल्ले के वेलवर्क स्कूल में कर दिया लेकिन पुत्री का दूर के स्कूल संत कँवर स्कूल में किया है। सुदीप  त्रिवेदी 10206  का कहना है कि कोई कॉल नहीं आयी है ऑफिस जाने पे पता चला कि अब कुछ नही हो सकता। अविनाश शुक्ला  99792  का कहना है कि ना किसी का फोन आया ना ही कोई जांच करने आया। जिन अभिभावकों ने ऑफलाइन फॉर्म भरा था उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से अभिभावक जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। रायबरेली बीएसए की लापरवाही और बिना प्रचार प्रसार के 535 सीटों के सापेक्ष भारी मात्रा में लगभग 435 सीट रिक्त रह गई है। आज तक इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए कोई भी विज्ञापन अखबारों में नहीं दिया गया।उपरोक्त 6 प्रकरण को असपा के माध्यम से उठाया गया। अनुराधा मौर्या, नगर शिक्षा अधिकारी की गलतियों को छिपाने में नीतू गुप्ता, जिला समन्वयक प्रशिक्षण  भी सहयोग कर रही हैं, दोनों की मिलीभगत से अभिभावकों का अहित हो रहा है, बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है और एक साल के लिए घर पर बैठना पड़ेगा। इस प्रकरण में अधिकारीयों की प्राइवेट स्कूलों से गहरी मिलीभगत के अनेक साक्ष्य है नगर शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक मिलकर प्राइवेट स्कूलों को अभयदान दे रखे हैं, इसकी उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेट से जांच करायी जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में भाजपाइयों में दिखी खुशी की लहर


रायबरेली। महराजगंज भारत देश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बांटी मिठाईयां तथा दगाए गोले। बताते चलें कस्बा स्थित मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू सिंह की अगुवाई में सेकंडों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बांटी मिठाईयां तथा गोले दगाए। भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू ने कहा कि यह हमारे देश की जनता की जीत है कार्यकर्ताओं की जीत है और सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हुई है। इस अवसर पर सरदार फतेह सिंह, अन्नू सिंह, अनुज मौर्य, अमित श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश वर्मा, पवन साहू, एमडी पासी, दस्सू सिंह, अनुपम जायसवाल, मंगली सिंह सहित सेकंडों की संख्या में मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिला मंत्री सुधा अवस्थी अपने आवास पर जीत की खुशी मनाते हुए अपने पदाधिकारियों के साथ शक्ति रस्तोगी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संगीता जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा त्रिवेदी, मंडल उपाध्यक्ष सभी के साथ अपने आवास पर लड्डू बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया तथा  पदाधिकारियों ने बांटी मिठाईयां तथा दगाए गोले। भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री सुधा अवस्थी ने कहा ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा दीपक जला कर जीत की खुशियाँ मनाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात चार पाइहिया से मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर हुई मौत


महराजगंज,रायबरेली। मोटरसाइकिल को अज्ञात चार पहिया वाहन ने मारी जोरदार टक्कर घटना मे दो युवक की मौत घटना बीती रात्रि कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज रायबरेली रोड के हनुमानगढ़ी स्थित बली चक्की के पास की है जानकारी के मुताबिक सर्वेश पुत्र रामप्रकाश 20 वर्ष निवासी कोटवा भैसाना मौजूदा पता अजीजगंज बल्ला सतीश पुत्र राम गुलाम 20 वर्ष निवासी नवोदय चौराहा अजीजगंज बल्ला मोटरसाइकिल से महराजगंज आ रहे थे तभी अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मार दी ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने  दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रांसफार्मर से टकराई मारुति


मगराजगंज, रायबरेली।। 11000 की लाइन से टकराई मारुति वैन बाल बाल बचे सभी यात्री महाराजगंज से हैदर गढ़ रोड पर गांव पाली के निकट एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर 11000 की लाइन पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई ड्राइवर द्वारा गाड़ी कंट्रोल न कर पाने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा मारुति वैन की हालत को देखकर जिसने भी देखा वह सहम सा गया लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है जहां ड्राइवर के पांव में फ्रैक्चर हुआ एक बच्चे की कमर में चोट आई बाकी सभी सुरक्षित बच गए मारुति वैन अमावा ब्लाक के हरियावां ग्राम सभा के प्रधान की बताई जा रही है हादसा रात करीब 1 से 2 के बीच में हुआ जिससे कि साफ जाहिर होता है कि ड्राइवर निंद्रा में आ गया जहां पाली गांव के लोगों की जिंदादिली ने तुरंत पावर हाउस को फोन कर लाइन बंद कराई अगर कहीं ट्रांसफार्मर नीचे गिर जाता तो एक बड़ा भयानक हादसा हो जाता घटनास्थल के पास ही रहने वाले जगदंबा सिंह ने बताया रात जैसे ही गाड़ी पोल से टकराई उस धमाके से उनकी आंख खुल गई मौके पे जाकर उन्होंने देखा की 11000 की लाइन से जैसे आग के शोले नीचे गिर रहे हो उन्होंने सामने रहने वाले बंसी सेठ को आवाज लगाई बंसी सेठ व  उनके पुत्र प्रदीप मौर्य समेत तमाम ग्रामीण मौके पर सहायता हेतु पहुंच गए पावर हाउस फोन करके लाइन बंद कराई गई जिससे कि अनहोनी होने से टल गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 24, 2019

खीरी व धौरहरा लोकसभा सीट पर भाजपा का लहराया परचम,निघासन उप चुनाव में भी भाजपा जीती


लखीमपुर खीरी ।धौरहरा व खीरी की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है इन सीटों पर शुरुआत से ही भाजपा ने बढ़त बना ली थी देर शाम को खत्म हुई मतगणना में धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने 512805 मत पाकर 160511मतों से जीत दर्ज कराई दूसरे नंबर पर रहे गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी को 352294 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने 162856 मत पाए। लोकसभा खीरी से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने 608015 मत पाकर 218257 वोटों से जीत दर्ज कराए दूसरे नंबर पर रहीं गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा को 389758 मत प्राप्त हुए तथा कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी 91610 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे । इसी के साथ निघासन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के स्वoरामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी को 51282 मतों से हराया यानी उन्हें 120269 मत मिले जबकि गठबंधन प्रत्याशी मोoकय्यूम को 68987 वोट मिले तथा कांग्रेस प्रत्याशी अटल कुमार शुक्ला को सिर्फ 18402 वोट मिले ।आपको बता दें कि शशांक वर्मा के पिता रामकुमार वर्मा के गुजर जाने के बाद निघासन सीट रिक्त हुई थी तथा उनको अपने पिता की सहानुभूति का भी फायदा मिला। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा की भारी भरकम जीत विरोधियो की हार को देश विकास मे लगाए

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         
कानपुर । जनता उन सबको ताना दे रही जो अबकी 17वी लोकसभा के चुनाव मे हार गये बुद्धि जीवियो का कहना है अब जो होगया उसे दरकिनार कर देश हित और विकास योजना मे अपना दिल और दिमाग  लगाए यह जनमानस की ही नही इस युग की भी मांग  है। जिन्हे आइना दिखाया गया जनता का मानना है प्रत्याशियों को सायद दम्भ हो चला था कि वे जो चाहे करे उन्हें कोई नही रोक सकता है राजनेताओं का यह मान लेना आज उनके पतन का कारण बना देश विश्व गुरू था उसे फिर एक बार उसी उचाई पर पहुचाना फिलहाल मोदी जी की मनःस्थिति है और उस सोच को देश का हर सच्चा नागरिक सलाम करता है भाई ब्यक्ति का काम बोलता है यह वक्त की मांग और नाष्त्रेदमस जैसे न जाने कितने योगी यती का उस महापुरूषपर आशीर्वाद है या यू समझो यह उनकी साधना का प्रभाव वाकपटुता धैर्य सन्तोष समर्पण भारत माता के प्रति सच्ची श्रद्धा ने आज उन्हे विश्व के मानस पटल पर श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बना दिया हम आप सब इस दुनिया मे काम ही के लिए आए है। मेरी समझ से उन्होने राम की जीवन को जीने का प्रयास किया है।आप भी कर सकते थे पर लालच और लोलुपता का दिल मे घर कर जाना राजा प्रजा के हित साध्य के लिए सिहाशन वह काठ धातु सोना या फिर दिल का सिंहासन तभी सत्ता भोग सकता है जब वह निरीह से निरीह प्राणी या ब्यक्ति की जरूरतों पे खरा उतरता है ऐश तो वह है जो मोदी जी जो अठारह घन्टे खुद को खाप के देश और समाज हित मे अपने मन-मस्तिष्क को खाए रहते ऐसा ही कुछ भाजपा पूर्व अध्यक्ष मान्यनीय नितिन गडकरी मे गुड्स है जो नित न ई योजना को नया रूप दे देश के उत्थान की सोच रखते है यू तो पूरी कायनात एक दिन फना हो जाएगी अगर कुछ रहेगा तो वह तेरे काम।

चौकीदार की धमक कायम रही

आम चुनाव 2019 की मत गणना सम्पन्न 
           
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            
कानपुर । देशभक्ति सर्जिकल स्ट्राइक साथ ही खुद को देश का चौकीदार बताने वाले नरेन्द्रदास दामोदर मोदी का जलवा आज की काउन्टिग मे साफ नजर आया फिलहाल कानपुर नगर व देहांत मे जिस प्रकार मत पडे वह मोदी जी द्वारा की गयी कैम्पेनिग साथ उनके जैसे धीर गम्भीर ब्यक्तित्व की छाप छोड गयी। अगर यह कहा जाए कि अपने भाषणों मे मोदी की समय समय पर विरोधियो द्वारा जनता के सामने बेइज्जत किया जाना मतदान को महा गठबंधन के नेताओ का मतदान को कम आईने जैसा रहा यह भी कह सकते है आम और खास जिसमे महिलाओ जिन्हे गैस,लाइट,शौचालय यहाँ तक लोगो कै सिर के उपर छत यान पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख की रकम दिया जाना किसानो को आर्थिक सहयोग  अपने आपमे अद्वितीय रहा है। आज मतों की गणना पूर्व निर्धारित पोलीटेक्नीक गणना कच्छ मे आठ बजे सुबह से गणना शूरू की गयी उपरान्त बाद बीजेपी के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले  को 1,20000 मत मिले  ने अपने प्रतिपक्ष के कांग्रेस नेता राजाराम पाल 16000 तो बसपा निशा सचान 32901 इसी प्रक्रार भाजपा से सत्यदेव पचोरी थे मजबूत संगठन के बावजूद पांच हजार लोटे हार गये जिसका उन्हे सदैव मलाल रहता था।हालाकि इसक बाद वह दो बार विधायक बने और हालिया उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री भी है लेकिन अपनी अतीत मे मिली हार को क ई बार सार्वजनिक जगहों पर हार को बयां कर दुख ब्यक्त करते थे जिसकी चर्चा आभार पूरे लोक सभा मे लगातार बनी रही और भाज पाई आबकी बार हर हालमे कांग्रेस उम्मीदवारों को पटकनी देने के लिए रात  दिन एक कर दिया जिसका चलते 15साल बाद पचौरी ने अपनी हार का बादला ब्याज समेत ले लिया  इन सबके चलते पचौरी ने अपने अपने प्रतिद्वन्दी श्री प्रकाश जायसवाल को 1,50 लाख के मतों से पटकनी दे दी।