Translate

Saturday, March 16, 2019

जितिन प्रसाद ने किया जनसंपर्क तेज



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपना जन संपर्क तेज कर दिया है । उन्होंने कहा हम आपके बीच 12 सालो से है । आप लोगो ने हमे तो अब पहचान ही लिया होगा । जीते थे तब भी आपके बीच रहे और हार गये फिर भी आपके बीच ही रहे है । अब मुझे आप फिर किस प्रकार जिताएंगे बस ये बताओ । अगर न जीताना हो तो भाई हम घर बैठे । हम दूसरे प्रत्याशियों की तरह नही है । कि जितने के बाद हम मुम्बई या दिल्ली भाग जाए । रहेंगे आपके बीच ही । कस्बा जंगबहादुरगंज, बरखेरिया जाट, उचौलिया आदि गांव में भ्रमण किया है । और आमजनता से सम्पर्क कर अपने समय में कराये गये गये अच्छे कार्यो का व्योरा दिया है । सम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा यहां की सडकें आपके सहयोग से हमने पास कराई है। मैगलगंज, जंगबहादुरगंज, महोली को बाईपास आपके सहयोग से हमने दिया है । सभी व्यापारियों को इस भारी मुसीबतों से गुजरना पड़ता नही तो ।  उन्होंने कहा कि कोई नेता जीतने के बाद आपके बीच नहीं रहा हम 12 साल से आपके बीच घूम रहे है। कभी आपको निराश नही किया हमने । अगर कोई नाराजगी हो तो बताओ । जिस पर लोगो ने कहा कि रेखा को जिताकर हम लोगो ने गलती की थी । अब उसका पक्षताताप करेंगे । आप यहाँ से जीतकर ही जायेंगे । जंगबहादुरगंज , बरखेरिया के लोगो ने जितिन को भरोसा दिलाया है।  उधर स्थानीय लोगों ने बाईपास निकलने पर और जंगबहादुरगंज उजडऩे से बचने पर जितिन प्रसाद को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। कहा हम सब आपके आज भी आभारी हैं। जितिन प्रसाद जहां भी कार से उतरकर लोगों से मिले वहीं लोगों की भीड़ लग गई । लोगो ने जितिन से कहा कि भाजपा की सांसद जीतने के बाद हम लोगो के बीच नही आई । वही सपा, बसपा प्रत्याशी तो जीतने के बाद मुम्बई या दिल्ली ही नजर आएंगे इसलिए हम सब आपके साथ है । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, विशाल वर्मा, संदीप गुप्ता,रत्नेश गुप्ता, राहुल कश्यप, गौरव शर्मा मोनू, मुनेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, शारुख मंसूरी, विपिन वर्मा , गौतम, लक्षण प्रसाद,लालाराम सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की 15139 लीटर मिथाइल अल्कोहल किया बरामद

दो ट्रक कन्टेनर ,सेन्टो कार सहित चार गिरफ्तार

आगरा ।। थाना फतेहाबाद  लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक संम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है।विगत शुक्रवार की रात फतेहाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोलप्लाजा से लखनऊ की ओर जाते समय दो ट्रक कन्टेनर एवं एक सैन्ट्रो कार से 344 कैनो मे 15136 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत शुक्रवार की रात लगभग 10.45 बजे सूचना मिली कि हरियाणा से लखनऊ की ओर दो कन्टेनर ट्रको मे बडी संख्या में अवैध शराब लेजायी जा रही हैं।सूचना मिलते ही एसटीएफ और फतेहाबाद पुलिस को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।रात 11.30 बजे जैसे ही कन्टेनर और आगे चल रही सैन्ट्रो कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोलप्लाजा पर पहुंचे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों वाहनो को कब्जे में कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।तीनो वाहनों की तलाशी लेने पर मिथाइल अल्कोहल का जखीरा बरामद किया गया। इन तीनों वाहनों से 344 कैन जिनमे 15136 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया गया।नाम व   पता पूछने पर गुलशन पुत्र सरवर निवासी 101  ललहेंडी रोड रेड़ा बस्ती वार्ड नंबर 7 गन्नौर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,अंकित बाल्मीकि पुत्र अशोक मकान नंबर 396 वार्ड नंबर 8 बाल्मीकि मोहल्ला गन्नौर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,साहिल पुत्र अल्लाह मेहर निवासी ललहेड़ी रोड रेडा बस्ती गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,विकास धन सिंह निवासी मकान नंबर 13/57 सेक्टर 8 राजीव नगर गुड़गांव हरियाणा बताया। पुलिस व्दारा अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

तीन अलग अलग जगहों पर पहुंचनी थी मिथाइल अल्कोहल

मिथाइल अल्कोहल के विषय में गुलशन का कहना है कि हम लोग माल लोड कर हरियाणा से रवाना हुए थे।हमे यह माल मैनपुरी, कन्नौज और लखनऊ मे पहुंचाना था।परंतु पुलिस ने हमें बीच मे गिरफ्तार कर लिया गया। अभी हम मिथाइल अल्कोहल नहीं कह सकते है ।परीक्षण के बाद ही पता चल सकेगा।सामान्य अल्कोहल की कीमत दस लाख रुपये के लगभग है।उन्होंने बताया कि आवकारी विभाग, पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार छापामार कार्यवाही कर रहे हैं।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों की माँग पर उन्हें अधिगृहीत भवन व स्थल उपलब्ध करायेंगे: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट

शाहजहाँपुर।। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की घोषणा के उपरान्त निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रमानुसार जनपद की 27-शाहजहाँपुर (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 131-कटरा, 132-जलालाबाद, 133-तिलहर, 134-पुवायाँ (अ0जा0), 135-शाहजहाँपुर व 136-ददरौल में मतदान 29 अप्रैल को सम्पन्न होगा। निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सीलिंग उनके स्टोरेज तथा सी0पी0एम0एफ0 के प्रवास तथा निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों के लिए सम्यक विचारोपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अमृत त्रिपाठी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-160 के अन्तर्गत जी0एफ0 काॅलेज शाहजहाँपुर के समस्त कमरों को सम्पूर्ण भवन सहित 01 अप्रैल से 05 मई तक की अवधि हेतु  रामलीला ग्राउण्ड, शाहजहाँपुर के सम्पूर्ण ग्राउण्ड को 20 अप्रैल से 01 मई तक अधिगृहीत करते हैं।उन्होंने कहा कि उपरोक्तानुसार अधिगृहीत स्थल के प्रमुख, निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों की माँग पर उन्हें अधिगृहीत भवन/स्थल उपलब्ध करायेंगे। इस आदेश का उल्लंघन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-167 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।


शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिर्पोट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सभी वायलेटियर्स टीमें अपने-अपने थाने में घटनाओं की सूचना देने में पुलिस का सहयोग करेंगी : ए०डी०जी० अविनाश चन्द्र कुमार



शाहजहाँपुर।। ए0डी0जी0 अविनाश चन्द्र कुमार एवं जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अमृत त्रिपाठी ने वायलेटियर्स के साथ पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की। बैठक में ए0डी0जी0 श्री अविनाश चन्द्र ने कहा कि होली का त्यौहार एकता एवं भाईचारे का त्यौहार है। जिसमें हम सभी धर्माें के लोग गले मिलकर भाईचारे का संदेश देते हैं। होली का पर्व यही संदेश लेकर आता है कि हम सब भाई आपस में एक होकर भारत को मजबूत बनायें। इस अवसर पर श्री अविनाश चन्द्र ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रत्येक थाने में वायलेटियर्स की टीमों का गठन किया जाना था, जो गठित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी वायलेटियर्स टीमें अपने-अपने थाने में घटनाओं की सूचना देने में पुलिस का सहयोग करेंगी।  वायलेटियर्स टीम का मुख्य दायित्व यह होगा कि वह अपने क्षेत्र में जहरीली शराब बनाये जाने की सूचना, क्षेत्र में अपराधियों की सूचना, आकस्मिक घटना की सूचना, फेसबुक ट्यूटर, व्हाटसएप पर अफवाहों की सूचना देने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति अगर किसी के घर पर किराये पर रहने के लिए आता है तो उसका बायोडाटा जरूर ले लें। किसी अजनबी व्यक्ति का क्षेत्र में अधिक दिन तक रूकने का उद्देश्य पूँछ लें। होटल, बस स्टैण्डों, ढाँबों, ढेलों, दुकानों पर अगर किसी व्यक्ति द्वारा अनावश्यक रूका जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्हांेने कहा कि दो पक्षों में होने वाली घटना को पुलिस को सूचना दें, और साथ ही घटना को सुलझाने में भी पुलिस का सहयोग करें। ए0डी0जी0 ने कहा कि सड़क हादसे में बहुत सारी घटनाएॅ हो रही हैं उसका कारण है कि परिवहन यातायात नियमों का पालन न करना है।  उन्होंने कहा कि परिवहन यातायात नियमों की जानकारी दें। ताकि सड़क हादसे की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी के अथक प्रयास से जनपद स्वच्छता में परिवर्तन आया है, और जनपद की जनता स्वच्छता, पाॅलीथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान को भलि-भाँति समझ गयी है। यह जिलाधिकारी का पब्लिक के बीच मधुर व्यवहार की कामयाबी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री त्रिपाठी ने जनता के बीच जाकर होली को मिल जुलकर मनाने के लिए प्रयास किये हैं। जिससे जनता ने स्वयं होली को भाईचारे का त्यौहार मिल-जुलकर मनाने का आश्वासन दिया है। जनपद की जनता जागरूक एवं सजग है, इसलिए त्यौहार का आनन्द अलग ही रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, अपर पुलिस अधीक्षक शहर श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुभाष चन्द्र शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिर्पोट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


Friday, March 15, 2019

सामूहिक प्रयास से महिला हिंसा को रोकने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका - राज्य प्रशिक्षक

पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षकों को मिले प्रमाण - पत्र 

आगरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र आगरा मंडल आगरा में आशा माड्यूल 6-7 के तृतीय चक्र के अंतिम बैच  का प्रशिक्षण  समाप्त हो गया।  जिसमें 17 प्रशिक्षणार्थियों ने  प्रतिभाग किया।  प्रशिक्षण उपरांत जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के अध्यक्ष राज्य प्रशिक्षक समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट एवं संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य ज्ञानदेव आर्य द्वारा जिला प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट ने कहा कि सामूहिक  सहभागिता से महिला हिंसा को रोकने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है प्रशिक्षकों द्वारा  आशाओं को प्रशिक्षण देकर महिला हिंसा को सामूहिक प्रयास से रोका जा सकेगा। पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर, प्रीति सिंह, मीनाक्षी दिक्षित, रनवीर सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए महिला हिंसा आदि पर विस्तार से जानकारी दी। जेंडर,  पित्रसत्ता, हिंसा का चक्र सहित अन्य विषयों पर  समूह कार्य कराते हुए विभिन्न विषयों को समझाने का प्रयास किया। प्रशिक्षकों ने आसानी से महिला हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं के बारे में विस्तार से बताया। महिला हिंसा के परिणाम, लक्षण और कारण को बताते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने कहा कि अब प्रशिक्षक आशाओं को महिला हिंसा के बारे में बता पाएंगे और महिला  हिंसा को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे। आपके क्षेत्र में महिला हिंसा का शिकार हो रही महिलाओं की संख्या कम होनी चाहिए और उत्पीड़कों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए कानूनी मदद करें। महिला हिंसा के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए समाज को एकजुट कर महिला हिंसा को रोकना होगा। प्रशिक्षण के दौरान महिला हिंसा के कानूनों पर भी जानकारी दी गई। नवजात शिशु का आहार, कुपोषण पर रोलप्ले द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया। संक्रामक रोग क्षयरोग एवं मलेरिया आदि को विस्तार से राज्य प्रशिक्षकों द्वारा बताया। प्रशिक्षण के दौरान मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात मां की देखभाल पर विस्तार से जानकारी दी गयी । परिवार कल्याण हेतु स्थाई और अस्थाई साधनों पर चर्चा की गयी। समापन अवसर पर सभी 17 प्रशिक्षणार्थियों चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित एनजीओ के प्रतिनिधियों को एनजीओ जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर एडवोकेट सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे पूर्व एक प्रश्न पत्र के माध्यम से 1 घंटे का मूल्यांकन टेस्ट लिया गया। तत्पश्चात पोस्ट टेस्ट कराते हुए प्रशिक्षण  समन्वयक प्रीति सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समापन किया।


आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इनामी बदमाश को मय असलाह के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


कन्नौज।। जनपद के  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 14 मार्च को थाना सौरिख पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चाँद मियाँ उर्फ मुन्ना (हिस्ट्रीशीटर)पुत्र जमाल हुसैन,निवासी- मो. सैयदवाड़ा सकरावा ,थाना-सौरिख के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 114/19,अंतर्गत धारा- 3/25,आर्म्स एक्ट., पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही बताया गया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है,जिस पर कि पूर्व में 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था व जिसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों के अलग-2 थानों पर संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरसौल पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा मे अवैध शराब


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर देहांत के नर्वल थाना क्षेत्र में लगभग 100 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। बताते चले जनपद के नर्वल दे पारा गांव में इंस्पेक्टर राम औतार ने फोर्स सहित छापा मार कर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद किया ।

सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर ,ग्रामीणों ने बिठूर कल्याणपुर रोड किया जाम




मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।। बिठूर थाना क्षेत्र मे सड़क दुर्घटना में नया पुरवा गांव का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें युवक का टायर कट गया है घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिठूर कल्याणपुर मार्ग पर  जाम लगाकर हंगामा किया l मिली जानकारी के मुताबिक ऋषि कुमार मौर्य पुत्र भानु मौर्य निवासी नया पुरवा थाना बिठूर बिठूर मार्केट सामान लेने जा रहा था जैसे ही ऋषि बाकरगंज गांव के सामने पहुंचा उसी समय  बिठूर की ओर से आ रही अनियंत्रित मैंने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और ऋषि मौर्या पैर के ऊपर से बैंक का पैसा निकल गया जिससे पैर बुरी तरह से कट गया घटना के बाद आक्रोशित जनता ने जाम लगा लिया और हंगामा काटने लगे घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित जनता को शांत कराने का प्रयास किया  आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा जिसमें कई ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने के एवज में घायल के परिवारी जनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है  बिठूर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने घायल को उपचार के लिए  हैलट के लिए भिजवाया  है वहीं  घायल की तरफ से प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुकदमा लिखे जाने के बात कही।

महराजगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में टैम्पो स्टैंड के ठेके को लेकर अधिवताओ ने जिलाधिकारी से की शिकायत

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त दिए निदेश अब नही होगी टैम्पो स्टैंड के ठेके में किसी तरह की धांधली


रायबरेली। महराजगंज  सम्पूर्ण समाधान दिवस में टेम्पों स्टैंड में विगत कई वर्षो से एक ही व्यक्ति को बिना निलामी किये ही ठेका मिल जाता था जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं ने किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर को सख्त निर्देश दिया था इस बार लापरवाही धांधली पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिस पर निलामी की निश्चित तिथि स्थगित कर दी गई थी। वहीं  09 मार्च को निलामी होना था जो अनिश्चितकालीन स्थगित कर दिया गया जिसकी नोटिस चस्पा कर दी गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा नगर पंचायत का अगला कदम क्या होगा अधिशासी अधिकारी पवन किशोर ने बताया कि अब आचार संहिता लग गई है अब प्रशासन को दो प्रस्ताव भेजे जाएंगे जिसमें एक प्रस्ताव यह होगा कि मार्च में समाप्त होने वाले टेंडर को देखते हुए नगर पंचायत टेंपो स्टैंड की पूरी जिम्मेदारी खुद निभाए और स्टैंड की वसूली करे दूसरा विकल्प 20 प्रतिशत बढ़ाकर पुराने ठेकेदार को टेंपो स्टैंड की वसूली करने दी जाए। अब देखना यह है की अंदर खाने चल रहे घालमेल में क्या तय होता है दो प्रस्ताव भेजे जाते हैं या एक ही प्रस्ताव भेजकर पुराने ही ठेकेदार को टेंपो स्टैंड की वसूली का अधिकार दे दिया जाएगा एक चीज बिल्कुल साफ है नगर पंचायत कितना भी पारदर्शिता का दिखावा करें पर वह टेंपो स्टैंड की नीलामी होने ही नहीं देना चाहती। जहां 28 तारीख लगाई गई जो बढाकर 9 मार्च की तारीख लगाई गई यह जानते हुए चुनाव की घोषणा होने वाली है और आचार संहिता लग जाएगी उसी की आड़ में यह खेल खेला जाएगा। वहीं अब निलामी की खुली बोली मई में होना तय माना जा रहा है अब यह देखना दिलचस्प होगा की मई में क्या होता है। वहीं अधिवक्ताओं का कहना है टेम्पों स्टैंड निलामी की खुली बोली ना हुई तो सम्बन्धित मामले में कोर्ट की शरण में जाकर  गुहार लगाई जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनाव अचार संहिता लागू होते ही शिक्षा अनुदेशको में मायूसी


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। चुनाव अचार संहिता लागू होते ही शिक्षा अनुदेशको में मायूसी के काले बादल से छा गए। उन्हे उम्मीद थी कि दो वर्षो से घोषित 17 हजार मानदेय दिये जाने की अधि सूचना अचार संहिता लागू हो जाने से पूर्व सरकार कर देगी। सरकार ने अपने चुनावी पिटारे में से आगंनबाड़ी, रसोइयो, पीआडी एवं होमगार्ड जवानो, चैकीदारो एवं संविदा कर्मियो के मानदेय बढ़ाकर उनको और उनके परिवारो को लुभाने के प्रयास किये गये। इसी को देखते हुए शिक्षा अनुदेशको को उम्मीद थी कि उनको भी दो वर्षो से घोषित मानदेय मिलने लगेगा लेकिन सरकार ने शिक्षको से अधिक मेहनत करने वाले शिक्षा अनुदेशको के अरमानो पर पानी फेर दिया। मौजूद समय प्राथमिक शिक्षा में उच्च शिक्षित व बीएड किये हुए शिक्षा अनुदेशक शिक्षा विभाग में रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे है और उन्हे मानदेय मात्र आठ हजार दिया जा रहा है वो भी कई कई माह के बाद। लगभग दो वर्ष पूर्व सरकार ने इन शिक्षा अनुदेशको को 17 हजार मानदेय दिये जाने की घोषणा की थी। अनुदेशक संघ 20 हजार की मांग कर रहा था जो इस बात पर भी तैयार था कि सरकार ने जो घोषणा की थी वही मानदेय दे दे। लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गयी।शिक्षा अनुदेशक संघ धरना, प्रर्दशन और आन्दोलन करता रहा लेकिन प्रदेश सरकार ने नही सुनी। अब जब लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया और मोदी-योगी ने लुभाने के लिये तोहफो की बौछार शुरू कर होमगार्ड, पीआरडी जवानो, आगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं सहयको एवं स्कूलो की रसोइयो के मानदेय एवं सुविधाए आनन-फानन बढ़ा दी। जिन्हे देखकर शिक्षा अनुदेशको को शनिवार तक ये उम्मीद थी कि सरकार आज उनके लिये भी अपने पिटारे में से मानदेय बढ़ाने की सौगात दे सकते है। लेकिन रविार को अचार संहिता लागू हो जाने से उनमे खासी मायूसी सी छा गयी तथा योगी-मोदी के वादा खिलाुफी पर मायूसी ही नहीं आक्रोश सा व्याप्त है।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र