Translate

Wednesday, March 13, 2019

चुनाव के मद्दे नजर आचार संहिता लगते ही गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब


रिपोर्ट शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरवर,खीरी।।बरवर चौकी इंचार्ज अतुल कुमार सिंह ने अपने आरक्षियों के साथ गश्त के दौरान रसूल पुर क्षेत्र में गन्ने के खेत से भारी मात्रा में लहन नष्ट की और मौके पर ही बीस लीटर अबैध शराब बरामद कर उपकरण कब्जे में लिए। चौकी इंचार्ज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस अवैध शराब के धंधे से जुड़े ईश्वरदीन पुत्र ठकुरी व पट्टे पुत्र लालजीत निवासी रसूलपुर को पकड़ कर चालान भेज दिया गया है।इस सर्च ऑपरेशन में राजकुमार,सुरेंद्र पटेल,सूरज कुमार व पवन रहे।

आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही प्रशासन का तेवर भी बदल गया। सोमवार दोपहर कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने  सख्त तेवर  दिखाते हुए  क्षेत्र  भर में चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंगों को  हटवाया। इसके साथ  सभी को  यह भी बताया  कि किसी भी दशा में चुनावी प्रचार सामग्री  बैनर, पोस्टर ,वालपेटिंग आदि न लगाएं नहीं तो चुनाव आचार संहिता उल्लंघन  के मामले में कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें  कस्बे, बाजार, तिराहे -चौराहे पर लगी  चुनावी व राजनीतिक पार्टियों के  बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटवाए गए । 

रोडवेज बस ट्रैक्टर की आमने सामने भीषण भिड़न्त में 6 यात्री गम्भीर रूप घायल


कन्नौज।।जनपद के छिबरामऊ कोतवाली कस्बे के कांशीराम कॉलोनी के सामने की‌ तेज रफ़्तार रोडवेज बस ट्रैक्टर की आमने सामने भीषण भिड़न्त में 6 यात्री गम्भीर रूप से  घायल हुए वही रोडवेज बस में फसें सभी यात्रियों  स्थानीय लोगो की मदद से निकाला गया तथा गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक को 100 सैया हॉस्पिटल में उपचार के बाद तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।एनएच 91 में हुये भीषण सड़क हादसे में रोडवेज और ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरो ने ज्वेलर्स सहित तीन दुकानों के शटर तोड़ लाखों रुपये का सामान चुराया



आगरा।। ताज नगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद थाना बरहन के आंवलखेड़ा चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर माँ भगवती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बदमाशों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर हजारों की नगदी और दुकानों का सामान पार कर दिया यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। क्योंकि आगरा जलेसर रोड़ पर पूरी रात वाहनों का आवागमन रहता है।और पुलिस भी गश्त करती रहती है। जानकारी के मुताबिक मीसा ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने उसमें रखे हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने चाँदी के आभूषण पार कर दिये। वहीँ पास में हरिओम रावत की परचून की दुकान का भी शटर तोड़कर हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सामान के अलावा तीसरी तरफ बनी जगन प्रशाद रावत की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर 5000 हजार रुपये नगद व हजारों रुपये के पंखा, एलईडी, आदि सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी तड़के लगी वहां से गुजर रहे लोगों को हुई तो इसकी सूचना संबंधित दुकानदारों के अलावा 100 डायल और पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही दुकानदार घटना स्थल पहुंचे। ये सब देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा मय फोर्स के घटना स्थल पहुँचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। एसओ बरहन भी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। कुछ ही समय बाद क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर भी घटना स्थल पर पहुँच कर बदमाशों की जाँच में जुट गए। वही क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है।कि घटना का जल्द खुलासा कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा। दुकानदारों द्वारा थाने में बदमाशों के विरुद्ध अलग-अलग तहरीर दी गई हैं।वही सपा नेता दिनेश यादव घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना का जल्द खुलासा किया जाए यदि जल्द खुलाशा नहीं किया गया तो जनता सड़कों पर उतर जायेगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है। आंवलखेड़ा बाजार के लिए 24 घंटे 2 सिपाहियों की तैनाती की जाए जिससे ऐसी घटना नही हो सके।।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बसपा को लगा तगड़ा झटका दो बार रहे चुके विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने थाम लिया भाजपा का दावन


आगरा। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं ने भी रणभेदी बजा दी। बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक रहे वरिष्ठ बसपा नेता ने अचानक पार्टी छोड़ दी। उनके पार्टी छोड़ने की खबर से राजनीति के गलियारे में अचानक सरगर्मियां तेज हो गई। लखनऊ में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले बाह विधानसभा क्षेत्र से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके उमेश सैंथिया भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं। बसपा को लगा तगड़ा झटका भारतीय जनता  पार्टी ने गुटियारी लाल दुबेश को भगवा खेमे में करने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बसपा को तगड़ा झटका दिया है। बसपा में पिछले एक महीने में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कई नेताओं को अनुशासनहीनता के नाम पर बाहर का रास्ता दिखाया गया तो कुछ पार्टी में अपनी बात नहीं रख पाने के चलते खुद व खुद बाहर हो गए। दो बार के विधायक रहे गुटियारी लाल दुबेश के पार्टी छोड़ने की खबर के बाद बसपा को ये बड़ा झटका माना जा रहा हैं।

छावनी क्षेत्र में दिखाया था नीले खेमे में दबदबा

गुटियारी लाल दुबेश ने आगरा में दो बार विधानसभा का चुनाव जीता था। 2017 के चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन, भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं 2012 के चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी। उस समय सरकार बेशक अखिलेश यादव की बनी थी। लेकिन, आगरा से मायावती के छह विधायक विधानसभा पहुंचे थे।



सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

वाहनों का जमावड़ा,डिप्टी पडाव चौराहा पर लोगो का निकलना हुआ मुश्किल ,प्रशासन मौन


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर के सबसे विजी डिप्टी पड़ाव चौराहे से यदि आपको निकलना हो तो आप 2 घंटा पहले इस चौराहे से गुजरे अपने कानपुर शहर के यातायात अधिकारी है नाराज नहीं देते किसी प्रकार ध्यान क्योंकि डिप्टी पड़ाव पर लगता है  जटिल जाम इस चौराहे से होकर गर्भवती महिलाएं एम्बुलेन्स से उर्सला डफरिन जैसे हॉस्पिटल इसी चौराहे के जाम में फंसकर हृदय रोग से पीड़ित मरीज एंबुलेंस में ही तोड़ देते हैं 
कई बार खबर चलाने पर भी हमारे कानपुर शहर के यातायात अधिकारियों ने अक्सर खबर चलाने पर एक या दो दिन की खानापूर्ति के लिए लगते  है यातायात होमगार्ड के सिपाही और फिर कुछ दिनों में हो जाते हैं नदारद डिप्टी पडाव चौराहा तीन थानों के अंतर्गत आता है जब जाम बहुत जटिल हो जाता है तब थाना अनवरगंज और  रायपुरवा के सिपाहियों के साथ क्षेत्रीय लोग मिलकर इस जाम में घंटों जूझने के बाद राहत की सांस ले पाते हैं डिप्टी पडाव क्षेत्र के सभी दुकानदारों व जाम में फंसे मरीजों की यातायात अधिकारियों से एक विशेष पुकार जाम में फंसे हम मरीजों के लिए भी सोचो एक बार।

ऐसे होगा क्या आचार संहिता का पालन



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। धौलसलार के अटक नदी की पुलिया पर पार्टी की गयी वाल पेंटिंग  आचार संहिता लगने के बाद भी प्रशासन का इस ओर नहीं हुआ कोई  रुख ,वहीं उतरीपुरा के मान निवादा में लगे हैं पार्टी के बोर्ड ,पोस्टर आचार संहिता के चलते अभी नहीं हटाया गया होर्डिंग बोर्ड । क्या इसी प्रकार प्रशासन कर्तब्यो का पालन करेगा

Tuesday, March 12, 2019

मतदान का प्रतिशत का हर हाल में बढ़ाने का प्रयास -अमृत त्रिपाठी

अगर आप इन 12 बूथों में मतदाता है तो मिलेगा निमत्रण पत्र

शाहजहांपुर। जिला अधिकारी अमृत  त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत है कि मतदान का प्रतिशत पिछली बार से अधिक हो सके | उन्होंने कहा इसके लिए उन बूथों को चिन्हित कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा ,जिनमे मतदान का प्रतिशत कम रहा था ऐसे 12 बूथ चिह्नित कर बुधवार से जागरूकता अभियान शरू किया जाएगा | इसी के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तमंर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढाकर मतदाता को जागरूक विशेष मुहीम कर रहा है  उन्होंने कहा  कि  जिला प्रशासन केव पास उन बूथ की जानकारी है जिनमे मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा । ऐसे 12 बूथ चिह्नित कर बुधवार से  जागरूकता सुरू होगा | उन्होंने कहा जिला प्रशासन की ओर से इनके मतदाताओं को मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा ,135 शहर विधानसभा के बूथ नंबर 40 और 88 के अंतर्गत आने वाले इलाके मे जनता को वोट का प्रतिशत बङाने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव मे इन दो बूथ पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था।136 विधानसभा के बूथ नंबर 392 और 184 पर जनता को निमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।131 विधानसभा के बूथ नंबर 44 और 252 पर निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।132 विधानसभा के बूथ नंबर 133 और 176 पर निमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे।133 विधानसभा के बूथ नंबर 183 और 146 पर जिला प्रशासन जनता को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र बाटेंगा।134 विधानसभा के बूथ नंबर 117 और 118 पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके घर जाकर उनको निमंत्रण पत्र बाटेंगे और उनसे कहा जाएगा कि वह मतदान करने जरूर आएं।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश नही करूँगा : एसपी सुनील कुमार सिंह

लापरवाही व अपनी दुइटी के समय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने 1 निरीक्षक व 12 अर्चियों को किया निलंबित

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने उठाया कड़ा कदम बताते चले कि कुछ पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य व लापरवाही बरतने वाले लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति कड़ा कदम उठाते हुवे उनको बार बार सूचित करने के बाद भी अपने कर्तव्य पर वापस न आने वाले कर्मियों के प्रति आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई है और कार्यवाही की सूचना भी कर्मियों के पते पर भेज दी गई है 1 निरीक्षक व 12 अर्चियों को निलंबित किया गया


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ओ0सी0एफ0 ग्राउण्ड एवं पल्लव निकेतन विद्या मंदिर एवं डब्ल्यू0-डब्ल्यू0ए0 जूनियर हाईस्कूल एवं रौजा मण्डी का किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ओ0सी0एफ0 ग्राउण्ड एवं पल्लव निकेतन विद्या मंदिर एवं डब्ल्यू0-डब्ल्यू0ए0 जूनियर हाईस्कूल एवं रौजा मण्डी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को देखते हुए 29 अप्रैल, 2019 को होने वाले मतदान महापर्व को सुव्यवस्थित, सकुशल कराने के लिए मैदान में गाड़ियों की पार्किंग के लिए व्यवस्था कराने हेतु बैरीकेटिंग करने के निर्देश एक्शीयन पी0डब्ल्यू0डी0 को दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वी0वी0पैड एवं ई0वी0एम0 मशीन को धूप से सुरक्षित रखने हेतु स्टाक रूप विधान सभावार बनाये जायेंगे। जिसमें पल्लव निकेतन विद्या मंदिर एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी परिषद हैं। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने रौजा मण्डी का निरीक्षण किया। जिसमें स्टाक रूम, काउन्सलिंग, गाड़ी खड़ी करने एवं मीडिया कर्मियों को ठहरने आदि की व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कम्प्यूटर से कनेक्ट कर मतगणना की सूचना मीडिया कर्मियों को देंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, एक्शीयन पी0डब्ल्यू0डी0 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र