Translate

Tuesday, February 19, 2019

काँग्रेस ने निकाली पाकिस्तान की सब यात्रा फूका पुतला



शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद में जिला काँग्रेस कमेटी ने जिला प्रवक्ता पंकज दीक्षित के नेत्रत्व में पाकिस्तान की सब यात्रा निकाली । मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे लोक सभा खीरी प्रभारी श्री मनीष भण्डारी ने कहा जम्मू के पुलवामा मे आतंकी हमले मे शहीद हुए सी. आर. पी. एफ जवानो की शहादत पर देशवासी गमगीन है, अब निदा की जगह पाकिस्तान को उसकी हरकतो पर सबक सिखाना होगा, पाकिस्तान  की इस कायराना हरकत का भारत सरकार को मुहतोड जबाब देना होगा, और आतंकी संगठनो की कमर तोडनी होगी, पाकिस्तान को हमेशा करारा सबक कांग्रेस पार्टी की सरकारो ने दिया था, उसी की तर्ज पर पाकिस्तान पर हमला करके उसकी नापाक आतंकवाद फैलाने की नीति पर प्रहार किया जाये।जिला अध्यक्ष कु. राघबेन्द्र सिंह ने कहा दहशतगर्द यह भूल जायें कि इस तरह की कायराना हरकत से यह देश डरने वाला है । इस तरह की घटना पर सभी देशवासी कंधे से कंधा मिलाकर साथ खडा़ है । पंकज दीक्षित ने कहा देशवासियों से अपील है कि इस हमले को हिन्दू मुस्लिम का रंग ना दें । इस सोंच ने देश को खोखला किया है । देशभर मे काम करने वाले  काश्मीरी भाईयों को टारगेट ना किया जाये। इससे केवल तनाव ही पनपेगा। और काश्मीरियों मे असुरक्षा की भावना पनपेगी। यही पाकिस्तान चाहता है ।इस दौरान युवा काँग्रेस के अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ,, एन.एस.यू.आई. के जिला सयोजग शुभम रस्तोगी ,, मो. कामिल , शकील अहमद , शकील मंसूरी , राजीव मिश्रा , हिमाशु तिवारी , अभिषेक शुक्ला ,, पंकज शुक्ला , मोहम्मदी मीडिया प्रभारी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,,संजय गोस्वामी ,, नितिन धवन आदि सैकडो काँग्रेसी मौजूद रहे ।।

किसान सम्मान योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विगत रात्रि किसान सम्मान योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार मंे आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कर दी गयी है। जिसका शुभारम्भ 24 फरवरी को जनपद गोरखपुर में किया जायेगा। जिसमें प्रत्येक जनपद के पात्र किसानों के खाते में योजना की प्रथम किश्त की धनराशि उनके खाते में भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के पात्र किसानों को योजना का त्वरित लाभ दिलाये जाने हेतु ब्लाॅक स्तर, तहसील स्तर, विभिन्न विभागों के कार्यालय स्तर, स्कूल, इंस्टीट्यूट आदि संस्थानों के माध्यम से कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा अधिकारियों की निगरानी में पात्र किसानों के फार्म फीडिंग कराये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फीडिंग किये गये फार्म का डाटा जिला कृषि अधिकारी को भेजा जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि 20 फरवरी तक प्रत्येक दषा में ब्लाॅक स्तर पर किसानों का फार्म फीड हो जाना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की, और अधिकारियों को निर्देशित दिये कि आगामी होने वाले चुनाव में सभी अधिकारी निष्ठापूर्ण अपनी ड्यिूटी पर लग जायें, और कार्याें का ठीक ढंग से सम्पादन करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/प्रभारी उपजिलाधिकारी पुवायाॅ श्री अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीष पाठक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Monday, February 18, 2019

मदरसा इदारा महमूदिया में प्राइमरी से अरबी फारसी और हिफ्ज़ की वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्रो की हौसला अफज़ाई के लिये अंलकरण समारोह का आयोजन


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नगर के सबसे पुराने दीनी मदरसा इदारा महमूदिया में रविवार को प्राइमरी से अरबी फारसी और हिफ्ज़ की वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्रो की हौसला अफज़ाई के लिये अंलकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबन्धक पेश ईमाम मौलाना असजद मियां ने प्रतिभाशाली छात्रो को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर प्रबन्धक सहित अन्य वक्ताओ ने कश्मीर के पुलवामां की आतंकी घटना की निन्दा करते हुए आतंकवाद को इस्लाम का दुश्मन बताया। कार्यक्रम के अन्त में आतंकी हमले में शहीद जवाने के लिये खारिज-ए-अकीदत पेश की गयी। नगर के 70 वर्ष पुराने दीनी मदरसे मदरसा इदारा महमूदिया में पूर्व वर्षो की भाति इस वर्ष भी ‘‘मेघावी छात्र अंलकरण (होनहार तालिब इल्म इनामी जलसा) समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी क्लास से लेकर आलिमत, अरबी, फारसी एवं हिफ्ज के अच्छे नम्बरो से पास छात्रो को समारोह पूर्वक सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मदरसे के वायोवृद्ध उस्ताद मौलाना मजिदुल्ला खां, मौलाना तारिक साहब, फिदा हुसैन, मौलाना मजहर मुफ्ती फरहान साहब, हाफिज़ मंसूर साहब, हाफिज अब्दुल सलाम साहब ने छात्रो को अपने छात्र जीवन से जुड़ी यादो को शेयर करते हुए पढ़ाई की अहमियत के साथ-साथ समाज में हमे किस तरह की जिन्दगी गुजारना चाहिए, अपने कुनबे, घर-परिवार के साथ-साथ अपने कस्बे, मोहल्ले और गांव के हर बड़े के साथ रहने चलने की हिदायत देते हुए देश प्रेम का पाठ भी पढ़ाया। वही जलसे की सदारत कर रहे प्रबन्धक व मोहम्मदी के पेश ईमाम मौलाना असजद मियां ने अपने सम्बोधन में पढ़ाई के पास के साथ-साथ मुल्क की वफादारी और देश के संविधान, आपसी भाई-चारे और एकता की राह पर चलने की हिदायत देते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले की निन्दा करते हुए कहा कि इस्लाम में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं है। इस्लाम प्यार-मोहब्बत और भाई-चारे के साथ रहना सिखाता है। चन्द लोगो की हरकतो के कारण पूरी कौम को बदनामी सहनी पड़ती है। इस्लाम में इस तरह के जिहाद के लिये कोई जगह नहीं है। हमे अपने देश से मोहब्बत करना चाहिए, देश के संविधान के बताये रास्ते पर चलना चाहिए। इस्लाम प्यार मोहब्बत आपसी भाई-चारे पर चलने की हिदायत देता है। समारोह के आखीर में शहीद हुए जवानो के लिये दो मिनट का मौन रखकर खारिज-ए-अकीदत पेश की गयी। कार्यक्रम का संचालन मौलाना सालिम साहब ने किया। इस मौके पर मौलाना डा0 अब्दुल हक़ कासमी, मौलाना अखलद, हाजी सलमानुल हक सहित तमाम लोग मौजूद थे।

समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश यादव ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली दी और पाकिस्तान का पुतला फूंका



आगरा ।। जनपद की ग्राम पंचायत अहारन में मदरसे पर पाकिस्तानियों का पुतला फूंका मुस्लिम भाइयों ने पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाए और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।यह बड़ी दुखद घटना है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मे यह महिलाहै पाकिस्तान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है और पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत के जवानों पर हमला कर रहा है इसलिए भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए बार-बार पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले में हमारे देश के वीर जवान शहीद हो रहे हैं यह बड़ी ही मिला है इसके लिए पूरा देश जवानों की शहादत में डूबा हुआ है तथा पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत का बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए और भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए आज पूरे देश की जनता में पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश भरा हुआ है और पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा वीर शहीदों को नमन कर रहे हैं आज पूरा देश वीर जवानों के साथ है देवेंद्र कुमार शर्मा, के नेतृत्व में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। भानु प्रताप बीजेपी के कार्यकर्ता डॉ आदेश चौहान शैलू जैन दिलशाद अली इस्ता अली आदिल मोहम्मद मुन्ना खान नईम खान राजू खान आदिल खान शमशाद अली राजू खान आदि शहादत का उनके बलिदान का बदला लेना भारत सरकार को चाहिए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शहीद हुए सैनिक की आत्मशांति के लिए हवन किया गया व रोष में पाकिस्तान का झन्डा फूंका



आगरा ।। भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) के द्वारा गाँव मदरा में एक कार्यक्रम किया गया  गत 14 फरवरी को पुलवामा में सी.आर.पी.एफ़ के जवानों पर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों ने जो कायरतापूर्ण हमला बोला था। उस हमले में हमारे अर्द्धसैनिक बल के 44 जवानों ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी।उनकी रूह (आत्मा शान्ति) के लिये किसान नेता सोमवीर यादव ने अपने पदाधिकारियों एवं किसानों के साथ मिलकर हवन किया गया तथा पाकिस्तान की नापाक हरकत पर रोष प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के झण्डे को जलाकर पैरों तले जमीन पर डाल कर जूतों से पीटा गया है।और पाकिस्तान मुर्दाबाद, एवं पाकिस्तान होश में आओ, के नारे लगाए। तथा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सोमवीर यादव ने जय जवान,जय किसान हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए नौजवानों का उत्साह बढ़ाने का काम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालीचरण आर्य, चन्दनसिंह,भूरीसिंह, दुष्यन्त कुमार,कप्तानसिंह,मुकटसिंह , सौदानसिंह, सियाराम यादव लोकेश,राहुल,टीटू यादव रामसहाय आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शिक्षण संस्थानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‌‌मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन   

      
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्हौर।। पुलवामा में हुई घटना को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में जगह जगह कैंडल मार्च निकालकर व मां भारती के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि पुलवामा के आतंकी हमले में भारत माता की 44 लाल शहीद हो गए।इसका गम गुस्सा और गुबार देश में हर तरफ है। न धर्म की दीवारें नजर आ रही हैैं और न ही जाति वर्ग और  उम्र का भेद। घटना के बाद से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुजूम के हुजूम सड़कों पर आ रहे हैं। सोमवार को भी क्षेत्र में एस आर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल अरौल व प्रभा  सनराइज एजुकेशन सेंटर बीबीपुर बिल्हौर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश जाहिर करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए व मां भारती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर विद्यालयों की प्रबंधक शतरूपा कटियार व सीता कटियार , प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित व अंशु कटियार ,  सुधांशु पांडे , ऋषभ शुक्ला , संजय कटियार , शिवम , अनुभव , विजय अग्निहोत्री , शिखा द्विवेदी , सोनी , प्रभा , रमा ,  संध्या ,रोहित चौहान व आशीष बाजपेई आदि शिक्षकों के साथ विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सैकड़ों युवाओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी



आगरा ।। जनपद के कालिंदी विहार स्थित कृष्णा गार्डन में सैकड़ों युवाओं ने 2 मिनट का मौन व्रत रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र भी लिखा युवाओं ने पत्र में लिखा है कि हमें जो हमारे जवान शहीद हुए हैं उनके बदले में 4000 पाकिस्तानियों के बदले में सिर् चाहिए इसके साथ ही  सैकड़ों युवाओं ने 100 फुटा रोड से लेकर शाहदरा चुंगी तक हाथों में मोमबत्ती लेकर पैदल मार्च निकाला हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारे भी लगाए युवाओं में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा था युवाओं की जुबान पर केवल एक ही बात थी पाकिस्तान से बदला लिया जाएगा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पैदल जा रहे वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर

नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
निगोह,शहजहाँपुर।। शाहजहांपुर-पीलीभीत रोड पर कस्बा निगोही में हमजापुर चैराहे पर पैदल जा रहे वृद्ध को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। बताते चले कि कस्बा निगोही में हमजापुर चैराहे पर पैदल घर जा रहे कस्बा निवासी डॉक्टर रामसरन वर्मा (65) को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी बताया जा रहा कि वृद्ध शाहजहांपुर में एक तेरहवीं में गया हुआ था जब वह रविवार शाम को वापस आ रहा था तब कस्बा निगोही में ट्रक UP 27 AT 2053 ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने से वृद्ध ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसके दोनो पैर कुचल गए वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया उधर गंभीर रूप से घायल वृद्ध को निगोही सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं जिला अस्पताल में वृद्ध का एक पैर काट दिया गया गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने घायल को बरेली रेफर कर दिया पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन मानधन योजना 15 फरवरी 2019 से लागू: सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना 15 फरवरी 2019 से लागू कर दी गयी है। उक्त योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले 18 से 40 वर्ष के सभी व्यक्तियों को 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त पेंशन की सुविधा दिये जाने का प्राविधान है। उक्त योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत आयु वर्ग 18 वर्ष से 40 वर्ष तथा रूपये 15000/- मासिक आय तक के व्यक्ति आधारकार्ड, बैंक की पासबुक व आयु के अनुसार प्रथम मासिक अंशदान अधिकृत सी0एस0सी0 में जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रथम अंशदान नगद जमा करने के उपरान्त अगले माहों में प्रतिमाह पंजीकृत व्यक्ति के खातें से स्वतः कटौती होगी, जिसका लाभ 60 वर्ष के आयु पूर्ण करने के उपरान्त पंजीकृत व्यक्ति को रूपया 3000/- मासिक पेंषन के रूप में प्राप्त होगा।  उक्त योजना के पंजीयन हेतु शासन द्वारा जनपद में ग्रामीण क्षेत्र हेतु सी0एस0सी0 मो0 हसन, रौसरकोठी, तथा शहरी क्षेत्र हेतु सी0एस0सी0 श्री शैलेष कुमार, लोधीपुर को अधिकृत किया गया है। 

ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का प्रशिक्षण गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की उपस्थिति में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का प्रशिक्षण गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इलेक्षन कमीशन की हर चीज महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे ध्यान से प्रशिक्षण का ज्ञान प्राप्त कर लें जिससे कि उन्हें अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड की जानकारी देने में कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के इस महायज्ञ में आज सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये अधिकारियों व मास्टर ट्रेनर्स का उत्तरदायित्व है कि वह इस प्रशिक्षण के दौरान ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का पूरा प्रशिक्षण लेलें यदि कोई शंका हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही उसका समाधान सुनिश्चित कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड की ही मुख्य भूमिका होती है, ऐसे में उसकी जानकारी होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि ये ही मास्टर टेªनर्स अपने-अपने क्षेत्रों में कर्मचारियों को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड की पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। गाँधी भवन प्रेक्षागृह में प्रभारी ई0वी0एम0 अधिकारी श्री रामकिशोर द्वारा  उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तार से ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का प्रशिक्षण प्रदान कराया। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पूँछे गये प्रश्नों का भी समाधान किया गया। उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनर्स से आशा की गयी कि उनके द्वारा पूरा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने का प्रमाण-पत्र भी दे दिया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में आॅनलाइन इलेक्षन पर्सनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम (ई0पी0डी0एस0) के प्रारूप 02 की फीडिंग के सम्बन्ध में बैठक की, जिसमें आयकर विभाग, आयुध वस्त्र निर्माणी, केन्द्रीय उत्पाद षुल्क एवं सेवाकर रेंज, उ0प्र0 बटालियन एन0सी0सी0, भारत संचार निमग लिमिटेड, इण्डियन ओवरसीज बैंक, इण्डियन बैंक नियर शाह कालोनी, ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स चैक मुख्य शाखा, केनरा बैंक खिरनीबाग, देना बैंक सिविल लाइन, नैनीताल बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, यूनाईटेड बैंक आॅफ इण्डिया, सिंडिकेट बैंक मोती चैक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, अन्जान चैकी, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ, कार्यालय नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला खाद विपणन अधिकारी, जिला खेल कार्यालय, अभियोजन विभाग, जिला विकास अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक चीनी आयुक्त, अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तहसील कार्यालय सदर, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, तहसील कार्यालय, तिलहर, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (संयुक्त संगठन), भूलेख कार्यालय, कार्यालय तहसीलदार पुवायाॅ, जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधि0अभि0 शारदा नहर खण्ड, कार्यालय वाणिज्य कर, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, उ0प्र0 नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण, विद्युत वितरण मण्डल, यू0पी0कोआपरेटिव फैडरेशन लि0, यू0पी0 स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कारपोरेशन लि0, यू0पी0 स्टेट कास्टक्षन एण्ड इन्फ्रास्टक्चर, आर्य महिला डिग्री कालेज, सदर बाजार, जिला सहकारी बैंक शाहजहाँपुर, प्रधान कार्यालय आदि की प्रारूप 02 फीडिंग की सूचना षून्य मिलने पर निर्देश दिये कि आज सायं तक प्रारूप 02 की फीडिंग हो जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध निर्वाचन नियमावली की धारा-134 के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, जिला विकास अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी, जिला बेसिक षिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।