Translate

Thursday, November 22, 2018

अज्ञात हमलावरों ने किसान को मारी गोली हुई मौत

लखीमपुर खीरी ।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बेला पहाड़ा गांव में मंगलवार की देर रात एक बुजुर्ग किसान की गोली मार के हत्या कर दी गई।किसान अपना खेत बचाने के लिए झोपड़ी डालकर सो रहा था।गांव निवासी किसान लखविंदर सिंह (58) वर्षीय मंगलवार की रात हमेशा की तरह अपना खेत बचाने के लिए गए थे।खेत पर उनकी झोपड़ी पड़ी है, जिसमें वह सो रहे थे।सुबह जब घरवाले उन को जगाने खेत पर पहुंचे तो लखविंदर सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। अज्ञात लोगों ने लखविंदर सिंह के गर्दन पर गोली मार के हत्या कर दी थी। परिजन लखविंदर को लेकर मोहम्मदी के अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि लखविंदर की हत्या किन कारणों के चलते की गई। माना जा रहा है कि देर रात बदमाशों का कोई गिरोह लखविंदर के झाले की तरफ आया और चोरी और लूट का विरोध करने पर उन्होंने लखविंदर को गोली मार दी।

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंवलखेड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े बंधे नव दाम्पत्य जीवन में

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मोटर साइकिल सहित दिया गया घरेलू सामान

आगरा।। आंवलखेड़ा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्म स्थली आवलखेड़ा में मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ ।सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू व मुस्लिम धर्म के जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे। इस दौरान हजारों की संख्या में वर वधू के नाते रिश्तेदारों सम्मलित हुए। आवलखेड़ा में मंगलवार को आठवा जनहित जागृति सेवा समिति द्वारा सामूहिक सम्मेलन  विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे।  सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ , क्रय विक्रय कोऑपरेटिव आगरा के पूर्व चेयरमैन गंगाधर कुशवाहा ,पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह रहे। मुख्य अथिति द्वारा  सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मलित जोड़ो को प्रमाण पत्र दिए गए।  11 जोड़ी हिंदू धर्म, व दो जोड़े मुस्लिम धर्म के सम्मिलित हुए।  सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल सभी जोड़ों को मोटर साइकिल, घरेलू सामान, फर्नीचर  अन्य सामान दिए गए । सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल जोड़ो कें परिजनो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।  इस दौरान मुख्य अतिथि रहे सुनील चित्तौड़ ने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से एक दूसरे के प्रति एकता का संदेश जाता है व धन की बचत होती है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से  कार्यक्रम में पुलिस वल   फायर बिग्रेड उपस्थित रहे।  इस दौरान आयोजन समिति के संस्थापक पवन कुशवाहा,  प्रधानपति अहारन संतोषानंद, प्रधानपति आंवलखेड़ा बंटी चौहान, जयप्रकाश भारती, राजेश , धर्मवीर चौहान, राधेश्याम फौजी, भोले शंकर माहेश्वरी, पंडित राम शर्मा, बिजेंद्र चौहान ,भूपेंद्र भारद्वाज ,चंद्रपाल सिंह, हरि सिंह, मुकेश चौहान, राजू कुशवाहा , हिंदुस्तान पत्रकार गुड्डू चौहान, अशोक कुशवाहा, राघवेन्द्र कुशवाहा, तानसेन , बिज्जू,  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क पार कर रही महिला को मोटरसाइकिल सवारों ने मारी टक्कर गंभीर रूप से महिला घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

आगरा।। जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानिकपुरा के पास अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए जाम लगा दिया और उच्चाधिकारियों की मांग करने लगे, जानकारी के अनुसार सुखी देवी पत्नी मुस्ताक खान निवासी मानिकपुरा आज सुबह अपने खेत पर काम करने गई थी लौटते समय वह मानिक पुरा गांव के पास आगरा बाह मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवारों ने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले कर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को खून से लथपथ देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए परिजनों ने तत्काल देर ना करते हुए घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में महिला को आगरा रेफर कर दिया गया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ आगरा बाह मार्ग जाम लगा दिया, और सड़क जाम कर गांव के पास मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए उप जिला अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर पहुंचने की बात करने लगे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने, गांव के कुछ गणमान्य लोगों की मदद से इंस्पेक्टर बसई अरेला हुकुम सिंह ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर गांव के पास स्पीड ब्रेकर का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीण मान गए और उन्होंने जाम को खोल दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

29 अक्टूबर को अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया था जिसका पुलिस ने खुलासा किया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टुंडला क्षेत्र नगला राधेलाल कॉलोनी का है जहां एक अधेड़ का शव खून से लतपथ उसी के घर मे पंखे पर लटका मिला था जिसका परिजनों का आरोप था कि मृतक की पत्नी ने ही अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर पीट पीटकर मार डाला है और पंखे पर लटकाया है,इस केस के दोनों वांक्षित अभियुक्तों को आज टुंडला पुलिस ने एफ एच मेडिकल कॉलेज टुंडला गिरफ्तार किया,किसी घटना में अभियुक्त सुम्मा यादव को सर में चोट लगने के कारण अस्पताल इलाज कराने के लिए आया था,पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेला व्यवस्था का डा0 निर्मला ने लिया जायजा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l अब बिठूर मे लगने वाले कार्तिक मेले को जब केवल दो ही दिन शेष बचे हैं । जिसकी तैयारी को लेकर के नगर पंचायत बिठूर की अध्यक्षा डॉक्टर निर्मला सिंह नगर पंचायत की टीम को लेकर बिठूर के एक दर्जन कच्चे पक्के घाटों पर लगाई गई बैरी कडिग का निरीक्षण करने पहुंची l समझने वाली बात यह है कि जिस मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक सप्ताह पूर्व बैठक आयोजित की जाती थी जिसमे पी डब्लू डी केसाआदि तमाम विभाग क अधिकारी कैम्प लगा मेला ब्यवस्था मे योगदान किया करते थे वह बैठक अभी तक तो नहीं हुई है l जैसा कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेले में कानपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं उनकी सुरक्षा के मद्देनजर  नगर पंचायत बिठूर की एक टीम ने आज ब्रह्मावर्त घाट, भैरव घाट, सीता घाट, कौरव पांडव  घाट, लक्ष्मण घाट, पत्थर घाट, भज्जू घाट,  बारहदरी घाट का निरीक्षण किया नगर पंचायत बिठूर के  अधिशासी अधिकारी विनय शुक्ला ने बताया तो जिन घाटों पर बैरिकेडिग कराई गयी है उन्हें घाटों पर स्नान होगा इसके अलावा जिन घाटों पर बैरिकेडिंग नहीं हुई है वह घाट पूर्णतः से बन्द रहेंगे जल की गहराई प्रमुख रूप से घाटो के बन्द रखने का कारण है  प्रतिबंधित घाटो मे प्रमुख है लक्ष्मण घाट मेन है। इसके अलावा बारादरी घाट पत्थर घाट ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट भैरव घाट  पर स्नान किया जा सकेगा l निरीक्षण के दौरान चंद्र किशोर शुक्ला, मारुत मिश्रा, विजय शुक्ला, शिवम, अखिलेश द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद थे l

दर्जनो किसानो ने अन्याय के विरोध मे थाने का किया घेराव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सरकार एक तरफ किसानो को राहत पहुंचाने का दावा करती है वही दूसरी तरफ दशको से जिस जमीन पर हल चलाकर अन्न पैदा कर जहाँ अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा साथ ही देश के विकाश मे योगदान करता रहा। आज उसी किसान को उसके अधिकार से बेदखल किया जा रहा है। जिसके विरोध मे आज किसानो ने बिठूर थाने का घेराव कर दिया सभी का कहना था जब हमे सरकार ने पट्टा किया था तो फिर उसे क्यो छीना जा रहा है।भिडय्या की सुनीता की माने तो उसके पिरवार के पा लगभग चौदह बीघा खेत थे जो छीन लिए गए थे अब महज चार बीघा ही बचे  जिसे छीने जाने का प्रयास कतिपय लोगो द्वारा धन के लालच मे किया जा रहा है । अन्य पीडित महिलाओ ने सुनीता का समर्थन करते हुए उनके उत्पीडन किये जाने की स्वीकारोक्ती की इश्वरीगंज के ललित कुमार की माने तो 2017 मे दो बीघा का उसे पट्टा दिया गया था पर तेजनारायण की दम्बगयी के चलते कब्जा नही मिल रहा है।ईधर भाजपा के मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक 'एडवोकेट' रमेश वर्मा की माने तो
आज जो खुशहाल गंज के ग्राम समाज की कृषि भूमि का जो विवाद है यह विगत कई वर्षों से हैं  किन्तु विगत वर्ष सिर्फ ईश्वरीगंज के निवासियों तक ही सीमित कर दिया गया,जबकि पूर्व में इस ग्राम के निवासी रहे लोगों के द्वारा भी पचासों वर्षों से कृषि कार्य किया जाता रहा है,जिनके घर 1962 की विकराल बाढ़ में बह गए थे और वे लोग भिडैय्या,भारत पुरवा आदि गांवो में बस गए। वोटर लिस्ट में दूसरी ग्राम सभा में शामिल होने के बावजूद जहाँ इनके बुजुर्गो ने कृषि कार्य किया उसी पर करते रहे। विगत 2007 में उक्त लोगों को भी पट्टे हुए थे ।विगत वर्ष प्रशासन द्वारा मात्र ईश्वरीगंज के निवासियों को ही जारी किए जा सके। प्रशासन को सूझ बूझ से इस समस्या का समाधान करना चाहिए। इसमें कुछ किसान श्रेणी तीन के काश्तकार है जिनके पट्टे विगत बसपा सरकार द्वारा निरस्त कर दिए गए  लेकिन वह किसान कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। सभी गरीब लोग है। क्षेत्र की गद्दी राजनीति भी आग में घी डालने का काम न कर समाधान पर ध्यान दे तो रास्ते निकलेगे।

शिक्षा मे काफी सुधार हो चला है : दिनेश शर्मा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।यूपी के डिप्टी उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा का आज कानपुर देहात दौरा बैरी सवाई मे बने रामजानकी कालेज परिसर मे पहुचे जहाँ विधायक प्रतिभा शुक्ला ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रतिभा शुक्ला के इस कालेज मे आयोजित पं दीन दयाल उपाध्याय और बाबा साहब अम्बेडर पर संगोष्ठी पर डिप्टी सीएम ने शिरकत कर सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे मे अवगत कराया कहाँ शिक्षा माफिया प्रदेश से पलायन कर रहे है । शिक्षा का स्तर बढ रहा गांव परिषदीय विद्यालयो मे अंग्रेजी शिक्षा मिल रही बच्चों को निशुल्क बेहतर शिक्षा मिल रही परीक्षा केन्द्रों मे होने वाली अनियमितता पर बिराम लग चुका है। इससे पूर्व  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये लेकिन सुरक्षा के क्षेत्र मे भाजपाई कार्यकर्ता ने सेध लगा दी।

हत्या कर शव जलाने के मामले में फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव  नगला बरी में महिला की हत्या कर लाश को जलाकर सबूत नष्ट करने के मामले में गुरुवार को फोरेसिंक टीम ने मौके पर पहुचकर साक्ष्य जुटाए वही बुधवार को एसपीआरए ग्रामीण अखिलेश नारायन व क्षेत्रधिकारी  एत्मादपुर अतुल सोनकर ने भी घटनास्थल की जांच की गांव नगला बरी निवासी उषा देवी (40) वर्ष पत्नी महेश बाबू उर्फ कन्हैया की मगलवार की रात को मौत हो गई थी।भाई के ने घर मे जलाकर हत्या करने और फिर सबूत मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने का आरोप लगाया था।मामले मे पुलिस ने मृतका के भाई अरविंद कुमार की तहरीर पर सास कमला देवी, पति महेश, के अलावा चचेरे देवर योगेश,महेंद्र सिंह, और सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए बुधवार की दोपहर एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी और फोरेसिंक टीम पहुंची टीम ने लाश को फुकने वाले स्थान से साक्ष्य जुटाए वही परिवार के करीबी घटना को जलने से हुआ हादसा बता रहे हैं।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्टी के हित मे कार्य करता रहूंगा: सौरभ सिंह

भारती जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह जी नगर अध्यक्ष सौरभ पांडेय  ने युवा मोर्चा की टीम गठित कर के दी सभी को एहम जिम्मेदारी

रायबरेली ।। भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने वालो  को युवा मोर्चे में अहम जिम्मेदारी देते हुए सौरभ सिंह (अमित) को महामंत्री नियुक्त किया गया है नगर उपाध्यक्ष शिखर गुप्ता , राजेश द्विवेदी, मुदित अवस्थी, नवीन द्विवेदी, गौरव अग्रहरि, आलोक त्रिवेदी,नगर महामंत्री सौरभ सिंह ( अमित) ऋषभ वर्मा,कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता,कार्यालय प्रभारी जोंटी गुप्ता,मीडिया प्रभारी धीरज शुक्ला,नगर मंत्री शिवम गुप्ता,रवि बाबा,संदीप त्रिवेदी,अनूप गुप्ता,विनय प्रकाश विनय कुमार कार्यसमिति सदस्य अमन पांडेय पद ग्रहण करने के बाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुधीर जी का  नगर अध्यक्ष सौरभ पांडेय (मयंक) का धन्यवाद ज्ञापित किया वही पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का विश्वास भी दिलाया और साथ ही पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को निभाते रहेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव काम करते रहेंगे नवनियुक्त होने पर सभी पदाधिकारियों  को  जिला अध्य्क्ष एवम नगर अध्यक्ष से मिली बधाई दी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, November 21, 2018

गुरूवेन्द्र जी के अपमान के विरोध मे 26 को धरना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ कवि एवं लोकतंत्र सेनानी पण्डित गुरूवेन्द्र तिवारी का गत 22 अक्टूबर को अचानक निधन हो गया जिसकी सूचना के बाद भी प्रशासन द्वारा राजकीय सम्मान न दिए जाने के विरोध मे आगामी 26 नवम्बर को कानपुर के फूलबाग धरना दिया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ समाज सेवी एवं राष्ट्रीय महामंत्री चतुर्भुज त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति से बताया।