Translate

Friday, November 2, 2018

दीपावली का त्योहार् शान्ती पूर्वक मनाये : अर्चना गौतम

औरैया से गुरूदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। क्षेत्र के गाँव टङवा विकू मे दीपावली के पर्व पर् एक गोष्टी की गयी ।इस गोष्टी मे पधारे साँसद अशोक दोहरे ।अजीतमल ब्लाक प्रतिनिधि सोनू गोतम ने साँसद का माल्यार्पण कर् स्वागत किया।मँच पर् उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू सेगर् ,सासद प्रतिनिधि,आशाराम इन सभी का जोरदार् स्वागत किया।और् प्रतीक चिन्ह अर्चना गौतम के द्वारा दिये गये।इसी क्रम मे ग्राम प्रधानो व वीङीसी को भी प्रतीक चिन्ह देकर् सम्मानित किया। और् कहा त्योहार् शान्ती पूर्वक मनाये।विकाश कार्य के लिये अर्चना ने कहा कि जितना विकाश आयेगा हम विकाश जरूर करवायेगे।विकाश सभी का होगा।पचायत के लोग भी मोजूद रहे।

प्रधानमंत्री के सन्देश को रखा ताख पर गन्दगी के लगे ढेर अधिकारी लापरवाह

औरया से गुरूदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहमापुर में गंदगी की व जह से लोग आ रहे हैं डेंगू के प्रकोप में कभी भी कोई भी कोई सफाई कर्मी गांव में इस गली में नहीं आता है जिसके कारण तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है इस पर पंचायत सेक्रेट्री प्रधान कोई भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है गांव के लोगों ने कई बार शिकायत पत्र उच्च अधिकारियों को दिए लेकिन अधिकारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं अब देखते हैं शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई कर रहा है योगी सरकार स्वच्छता मिशन के बड़े-बड़े नारे लगा रहा है लेकिन विकास यहां पर कोई विकास नही हुआ है इस गांव में आवास गरीबों को नहीं दिए गए जिनके पास दो दो मंजिली इमारत बनी हुई है और गांव की कुछ गलियां पूरी तरह से ध्वस्त हैं इसकी कई बार गली बनने के उपलक्ष में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया गया जिस पर ग्राम वासियों मैं कई बार शिकायत दी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

जालौन चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक

औरया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औरया। शहर के जालौन चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक। एसपी ने कहा कि सामान्यता ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोजाना ही गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही करते हैं। लेकिन यातायात माह में लोगों विशेष तौर पर बताएंगे कि कोई उनका घर भी इंतजार करता है।कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह, एएसपी नैपाल सिंह, एसडीएम सदर अनुपम शुक्ला, ए आर टी ओ मनोज सिंह, यातायात प्रभारी शैलेश पांडेय के अलावा आम लोगों व विभिन्न स्कूल के छात्र - छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट ने भी हिस्सा लिया।

व्यापार मंडल का हुआ शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह

रायबरेली। खीरो में व्यापार मंडल का हुआ शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह किया गया था राज्य के सम्मानित व्यापारी और सभी पत्रकार बंधु मौजूद थे जिसका आयोजन व्यापार मंडल के समारोह के उपलक्ष में किया गया था  बनवारी लाल कंछल प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि और बसंत सिंह बग्गा प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक शर्मा जिला प्रभारी लालगंज खीरो से सुनील शुक्ला दिनेश गुप्ता  जीत सोनी आशीष गुप्ता अजय मिश्रा राज कपूर अफसर खान  आशीष वर्मा व खीरो थानाध्यक्ष अतुल सिंह आदि लोग मौजूद थे।

रायबरेली खीरों से सतीश कुमार पत्रकार  रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपसी विवाद को लेकर डीह परसदेपुर में मोबाइल की दुकान में चली गोली

दो लोग हुये घायल पुलिस जुटी जांच में

रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक युवक घायल हुआ था। इस विवाद में पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की। फलस्वरूप आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। अटावा निवासी आशीर्वाद सिंह पुत्र कपेन्द्र सिंह ने परशदेपुर के अंसार चौक पर मोबाइल की दुकान पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से आबिद पुत्र मोहम्मद कादिर और सिकंदर शाह पुत्र बदलू घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा हुआ था इसी को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व प्रधानमंत्री सरदार पटेल वल्लभ जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आगरा ।। एत्मादपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार पटेल वल्लभ जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा एत्मादपुर में किया गया नारायण मंदिर पर भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने हरि झड़ी दिखा कर रन फॉर यूनिटी शुरू कराई दौड़ मुख्य बाजार से शुरू हुई अम्बेडकर पार्क पर जा कर दौड़ समाप्त हुई।भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर केपी सिंह राजेश शर्मा श्याम सोलंकी राम नाथ गुप्ता मनमोहन गुप्ता अमित राठौर राम कुमार शर्मा राम प्रताप  तोमर मानवेन्द्र सिंह हुकुम सिंह चाहर एत्मादपुर देहात मण्डल महा मंत्री श्री निवासी समरवीर सिंह कुलदीप राघव आदि शामिल रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी सलमान गौमाता की सुरक्षा हेतु धरने पर बैठे

शाहजहाँपुर।।  समाज सेवी सलमान खान भूखी, बीमार और आवारा गायों के हित की माँग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने बैठे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र द्वारा मांग की है कि सड़क पर वेनामित घूम रही गायों को सरकार कर्मचारियों द्वारा पकडवाकर गौशाला भिजवाया जाए। जो लोग गाय का दूध दुहकर उन्हें रोड पर छोड़ देते हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। आवारा व संबंधित दूध डेयरी वालों की सड़क पर चल रही गायों के कारण जाम आदि लगती है।  जिस कारण संबंधित राहगीर, साइकिल व मोटरसाइकिल वालों को काफी परेशानी व चुटहिल होकर राह पूरी करनी पड़ती है। मर रही गायों, भैंसों व सांड की सुरक्षा हेतु उचित कदम आप द्वारा उठाए जाने की आवश्यकता है। गौ माता के पालने वाले परिवार को प्रति गौ माता पर राज्य सरकार द्वारा रोज 100 रुपये दिए जाने का आदेश पारित होना चाहिए।सरकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। इसलिए जनहित में यह मांग पत्र आपको प्रेषित है। सलमान खान ने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्या को तुरंत दुरुस्त कराए जाने हेतु जिला शाहजहांपुर के संबंधित अधिकारियों को आदेश प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सरकार की छवि धूमिल ना हो और होने वाली घटना जानवरों के कारण रोकी जा सके। सलमान ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। अगर उक्त समस्याओं के ऊपर त्वरित कार्यवाही नही होती है तो वह लखनऊ में जाकर भी धरना देंगे और यदि फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो दिल्ली में जाकर धरना देगे।

Sunday, October 28, 2018

अनुशासन और सच्ची लगन से लच्छ की हो सकती हैं प्राप्ति :केशरी नाथ त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अनुशासन ब्यक्ति को समाज मे ब्यक्ति को प्रतिष्ठित करता तो है साथ ही उसे महान भी बना देता है।तो सच्ची लगन उसे उसके लच्छ प्राप्ति मे सहायता करती है जिसके चलते असाध्य दीखने वाला काम भी सुलभता को दिला देता है। यह दिव्य प्रेरणा दायक सन्देश पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल काशीनाथ त्रिपाठी ने मन्धना के रामा विश्वविद्यालय मे आयोजित प्रथम दीच्छान्त समारोह मे मुख्य अतिथी के रूप मे कहे। उन्होने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया । उनका यहाँ पहुचने पर मालाओ से आयोजको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान 33छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।एमबीबीएस, एमडी, पीडीएस, एमडीएस, बीटेक, एमटेक, बीएससी एग्रीकल्चर,जर्नलिस्ट संकाय के होनहार को प्रशस्ति किया गया। इसी क्रम मे पीआरओ प्रणव सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओ स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान को गौर्वान्वित किया है। समारोह मे कानपुर नगर के कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी विजय  विश्वास पन्त,अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र,आईजी आलोक सिंह,निदेशक प्रतीक सिंह,कुलसचिव प्रभातरंजन,उप कुल सचिव प्रभात शुक्ला,कुलाधिपति सूरज सिंह कुशवाहा अपने खुले दिल से जहाँ आगन्तुकों का अभिव्यक्ति किया वहीं पुरष्कार प्राप्त छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की मंगल कामना की साथ ही आज की उपलब्धी के लिए बधाई दी। शुभारम्भ के मध्य छात्राओं ने सरस्वती वन्दना स्वागत गीत बाद राष्ट्र गीत गाया।

पुर्वा खुतेमदारी मे स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औरैया । विकासखण्ड सहार की ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे ग्राम प्रधान विमला देवी स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उडानें मे लगी हुयी है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जहाँ एक ओर मोदी व योगी सरकार स्वच्छता को लेकर करोडों रुपये खर्च कर रही वही उनके ही सरकार के नुमाइन्दे  इसकी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान विमला देवी खुद ही ठेकेदारो के माध्यम से शौचालय का निर्माण करवा रही है। ठेकेदार मानक के अनुरूप काम न करते हुए बिना नींव डाले हुये पीली ईट व घटिया सामग्री का प्रयोग करके कम लागत मे शौचालय बनवाये जा रहे है। ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे एक भी शौचालय मानक के अनुसार नही बनवाया गया। शौचालयो मे घटिया सामग्री प्रयोग होने के कारण क ई शौचालय गिरने की कगार पर है। क ई लाभार्थियो को करीब दो माह पहले सचिव द्वारा स्वीकृति पत्र बाटे गये थे जिनके आज तक न तो शौचालय बनवाये गये और न ही उनके खाते मे शौचालय की धनराशि भेजी गयी है स्वीकृति पत्र पाने वालो मे मंजू देवी, राधा देवी ,राजकुमार ,अनीता देवी ,कुसुमा देवी ,रंजना , विमला देवी , रिचा ,प्रीती  अंजू देवी आदि क ई लाभार्थी अभी ऎसे है जिनके खातो मे अभी तक न तो शौचालय का पैसा भेजा गया और न ही उनके शौचालय बनवाये गये। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विमला देवी व सचिव उनके साथ भेदभाव कर रहे है तथा जो वास्तव मे पात्र है उनको शौचालय नही दिया जा रहा । ग्रामीण क ई बार इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी। शौचालय न होने से ग्राम पंचायत मे बहुत से लोग अभी भी अपने खेतों पर जाने को मजबूर है। योगी सरकार जहाँ स्वच्छता को लेकर इतने गम्भीर है तथा उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर क ई योजनाये चलायी जा रही है लेकिन वही उनके अधिकारी व प्रधान धज्जियां उडानें मे लगे हुए है। नियामानुसार शौचालय का पैसा लाभार्थी को मिलना चाहिए। शौचालयो की जाँच न होने की वजह से ग्राम पंचायत पुरवा खुतेमदारी की जनता मे भयंकर रोष व्याप्त है। जिसमे मन्नी कठेरिया ,राजेन्द्र कुमार,विश्वनाथ,रामाधार ,कलट्टर कठेरिया ,देवेन्द्र कुमार ,श्यामजी,राजकुमार ,अशोक,सोनू ,सुरेन्द्र, शिवम आदि लोग है।

भ्रष्टाचार - मजाक बन कर रह गया शौचालय निर्माण कार्य

प्रधान मंत्री की महत्वाकांक्षी शौचालय निर्माण योजना पुर्वा खुतेमदारी सहार मे मजाक बनी है। माप दण्डो को किया गया है दरकिनार केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी शौचालय निर्माण योजना को लेकर आधुनिक नक्शा बनाया गया है। जिसमे शौचालय की उँचाई ,दरवाजे की माप , सेफ्टी टेंक की गहराई की मापी आदि शामिल किया गया है। लेकिन पंचायत पुरवा खुतेमदारी मे बनाये जा रहे शौचालय एक नये नक़्शे को ही दर्शाता है। खुले मे शौच बनी मजबूरी शौचालय की अनुपयोगिता के चलते ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अभी भी ग्रामीण खुले मे शौच जा रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि शौचालय निर्माण मे इतना घटिया कार्य किया जा रहा है।कि हम चाह कर भी सुधार नही कर पा रहे है।कही कही तो शौचालय मे छत ही नही है और कही कही एक ही छोटा गड्ढा बनवाया गया। कुछ महीने पहले ही बने शौचालय गिरने की कगार पर है।

भ्रष्टाचार की नींव पर हुआ दिखावे का शौचालय निर्माण

देश के प्रधान मंत्री व प्रदेश के मुखिया योगी जी भ्रष्टाचार मिटाने की चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन उसका कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है। पुर्वा खुतेमदारी के गांव सहार मे देखने को मिला जिसमे प्रधान मंत्री द्वारा चलायी गयी स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण मे जमकर धाधली हो रही है।

जिम्मेदारो पर हो कार्यवाही

खुले मे शौच मुक्त कर अवार्ड लेने की दौड़ मे लगे प्रधान व सचिव से लेकर जांच अधिकारी तक सभी अपनी आखे बन्द कर शौचालय निर्माण तो करा रहे है लेकिन इनकी गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा है ग्रामीणों मानना है कि शौचालय निर्माण कार्य मे लगे प्रधान व सचिव ठेकेदार सहित अधिकारियों पर शख्स कार्यवाही होना चाहिए ।अन्यथा स्वच्छ भारत का सपना अधूरा रह जायेगा।तालाबो मे हुए कब्जे पर शौचालय का निर्माण,

पानी हो रहा प्रदूशित

पुरवा खुतेमदारी मे प्रधान विमला देवी द्वारा तालबो पर स्वयं खुद कब्जे करवा रही है तालाब की भूमि पर बनवा दिये गये शौचालय । स्वच्छता को लेकर ताक पर रख कर हो रहे है कार्य ।

क्षेत्रवासी उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर त्योहार मनाए : त्रिवेणी सिंह

पुलिस अधीक्षक ने की जनता से अपील       

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। आगामी आने वाले धन समृद्धि के प्रतीक धनतेरस व प्रकाश पर्व दीप मालिका के अवसर पर अग्रिम शुभकामनाओ के साथ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाएं। ऐसे पटाखों का चयन करें जिनकी ध्वनि तीव्रता 145 डेसिबिल से अधिक ना हो । अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय परिसर, सिनेमाघर,शॉपिंग माल मार्केट, फैक्ट्री एरिया, हाईवे रेलवे लाइन, हाई टेंशन वायर, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पूजा स्थल एवम सक्षम अधिकारी द्वारा घोषित स्थल से 100 मीटर की परिधि में पटाखे ना जलाएं और अन्य लोगों को भी ऐसा ना करने के लिए प्रेरित करें।जहां पर आतिशबाजी की बिक्री हो रही हो वहां पर किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरण,बैटरी, तेल के लैम्प व अन्य स्पार्क उत्पन्न करने वाले उपकरणों का प्रयोग अत्यंत सावधानी से ही करें ।आतिशबाजी की बिक्री वाली दुकानों से 50 मीटर दूरी तक किसी भी आतिशबाजी का प्रयोग ना किया जाए यह घातक हो सकता और जानलेवा हो सकता है।यदि आपको यह प्रतीत होता है कि आप के आस-पास कहीं पर अवैध रूप से आतिशबाजी का निर्माण हो रहा है, अवैध भंडारण है या हो रहा है अथवाअसावधानी पूर्वक पटाखों का निर्माण व बिक्री करते जिससे बहुधा भारी जनहानि भी हो जाती है अतः आप ऐसे व्यक्तियों की सूचना गोपनीय रूप से अपने निकट के पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष या सौ नंबर पर अवगत कराएं । आप की पहचान गोपनीय रहेगी आपका एक कदम इस त्यौहार को सुरक्षित बनाने में मददगार हो सकता है।आतिशबाजी दुकानों के परिसर नो स्मोकिंग जोन है इस इन स्थलों पर ना तो धूम्रपान करें और ना ही किसी को ऐसा करने दे। पटाखे चलाते समय परिवार के सदस्य ढीले व सिंथेटिक कपड़े ना पहने और चलते हुए पटाखों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। जहां पर छोटे बच्चे पटाखे जला रहे हो वहां पर उनके अभिभावक अवश्य मौजूद रहे वह अपनी निगरानी में ही पटाखे जलवाए।उनका कहना था यह त्यौहार हँसी- खुशी का त्यौहार है ।