Translate

Wednesday, September 26, 2018

नौचंदी के मेले का हुआ शुभारंभ

आगरा।।सैयद दरगाह बाबा कमाल खान एवं मंदिर मेला ट्रस्ट के नेतृत्व में खेरिया मोड़ जगनेर रोड आगरा  पर प्राचीन  विशाल मेला का उद्घाटन बीजेपी आगरा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने फूल माला व चादर पोशी कर किया यह मेला काफी वर्षो पुराना है जिसे हम नौचंदी मेले के नाम से जानते हैं दरअसल यह मेला हिंदू मुस्लिम की एकता का परिचय देता है इस मेले का आयोजन हिंदू मुस्लिम के लोग मिलकर सफल बनाते हैं मेला प्रमुख रूप से  3 दिन  26, 27 व 28 अक्टूबर रहता है   मेला अध्यक्ष प्रेमपालऑर्फ भोले  ठाकुर ने बताया यह मेला सभी समाज के लोगों का मेला है इस मेले में आकर मेले की सभी लोग शोभा बढ़ाएं इसके साथ साथ शांति व्यवस्था की भी अपील की मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं क्षेत्रीय पुलिस भी तैनात की गई है उद्घाटन के दौरान खगेश मथुरिया आर एस एस बोले ठाकुर अध्यक्ष राकेश कुशवाह अजय सिंह फरमान अली नीरज राजावत आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

राज्यपाल बोले वर्तमान सरकार कर रही पंडित जी के अन्त्योदय के कार्य

आगरा।। प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज डा0 भीमराव आम्बेडकर विश्व विद्यालय आगरा के पालीवाल पार्क परिसर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके लिए आज का दिन सौभाग्य का दिन है कि विश्वविद्यालय में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ, जिसके लिए वे धन्य है। उन्होंने इसके लिए कुलपति व छात्र-छात्राओं सहित अन्य सभी के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज से 50 साल पूर्व जो पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचार थे, उन विचारों का क्रियान्वयन व अन्त्योदय का कार्य केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान समय में किया जा रहा है। उन्होंने उनके विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका मानना था कि ‘‘हमारा लक्ष्य अन्त्योदय है, और हमारा मार्ग परिवर्तन है। हमारी भावना और सिद्धान्त है कि मैले, कुचैले व अनपढ़ लोग हमारे नारायण है, हमें इनकी पूजा करनी है। जहां माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य बनाने में असमर्थ है, वहॉ जब तक हम आशा व पुरूषार्थ का संदेश नहीं पहुंचायेंगे तब तक हम राष्ट्र के चैतन्य को जागरूक नहीं कर सकेंगे। हमारी श्रद्धा का केन्द्र आराध्य और उपास्य, हमारे पराक्रम एवं प्रयत्न का उपकरण तथा उपलब्धियों का मापदण्ड, वह मानव हो जो शब्दशः अनिकेत व अपरिग्रह हो।‘‘ 
उन्होंने कहा कि इन विचारों की आज भी प्रासंगिकता है। उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सपनां को साकार करने के पुरूषार्थ के लिए हम सब तैयार हों, उनके विचारों के अनुसार जो काम शेष रह गये हैं, उनके लिए उसमें समिधा डालने का काम करें, ऐसे संकल्प की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने पंडित जी की मूर्ति का निर्माण करने वाले ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे का विशेष अभिनंदन किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टाम्पवादों पर तहसील और उपनिबन्धकों से प्राप्त आख्याओं पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जिलाधिकारी ने कहा सामान्य निर्देश समान होने के बावजूद स्टाम्प अधिरोपण में इतना अंतर क्यों

स्टाम्प वादों की निष्पक्षता जाँच करके ही पूरी निष्पक्षता से मामलों के निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उस समय नाराजगी व्यक्त की जिस समय उनके समक्ष प्रस्तुत कुछ मामलों में उपनिबन्धकों के स्तर से अधिरोपित किये गए स्टाम्प शुल्क और उसकी जांच के दौरान तहसील स्तर से प्राप्त आख्या में स्टाम्प शुल्क में काफी अंतर पाया गया। जिला मजिस्ट्रेट  ने कड़े निर्देश दिये कि स्टाम्प की चोरी बिल्कुल न होने पाये लेकिन किसी भी मामले में स्टाम्प शुल्क निर्धारित शुल्क से अधिक भी अधिरोपित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि स्टाम्प अधिरोपण के अनेक मामलो में जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट अथवा एआईजी स्टाम्प के न्यायालयों में पक्षकारान द्वारा चुनौती दिये जाने पर तहसील से जांच करायी गयी। जिसमें तहसील और उपनिबन्धक की आख्याओं मेें काफी अन्तर पाया गया। जिलाधिकारी ने उपनिबन्धकों को निर्देश दिए कि मौका मुआयना करते हुए सभी विन्दुओं पर शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार की स्टाम्प शुल्क अधिरोपित करें।  उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य नियमों और सामान्य निर्देशों का पालन करते हुए स्टाम्प शुल्क की गणना करने में इतना अंतर कैसे आ गया? उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि ग्राम व मौजा असुवा में उपनिबंधक की रिपोर्ट में एक लाख चालीस हजार का स्टाम्प चोरी पायी गयी जबकि तहसील की रिपोर्ट में 26 हजार की स्टाम्प कमी सामने आयी।इसी प्रकार टूंडला तहसील में उपनिबंधक टूंडला ने 22 लाख की स्टाम्प कमी बतायी थी परन्तु मौके पर केवल 40 हजार की कमी पायी गयी। उन्होंने उपनिबन्धकों को निर्देश दिए कि सभी बिंदुओं और सामान्य नियमों को दृष्टिगत रखकर ही स्टाम्प शुल्क आरोपित करें।उन्होने निर्देश दिये कि तहसील और उपनिबन्धक दोनों के द्वारा इस प्रकार से स्टाम्प शुल्क अधिरोपित किया जाये कि उसमें भिन्नता न आने पाये। इसके लिये शासनादेश में निहित प्राविधानो तथा सामान्य नियमों का भली-भांति अध्यन कर लिया जाय।जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय से मांगी गई आख्याओं को तहसील स्तर पर लम्बित रखने से वादों के निस्तारण में विलम्ब होता है अतः ससमय आख्याएं प्रेषित कराएंे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि लम्बित मामलों को सूचीबद्व करते हुये आख्याऐं एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करें। उन्होेने सभी उपनिबन्धको को  निर्देश दिये कि सभी तहसील सेे समन्वय बनाते हुये स्टाम्प चोरी के मामलों में कार्यवाही करें तथा कार्यवाही में पूरी तरह से निष्पक्ष रहें। आवासीय, कृषि योग्य एवं काॅमर्शियल सम्पत्ति चिन्हिकरण में विशेष सावधानी बरते हुये कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त स्टाम्प रमाकांत सिंह, डीजीसी (राजस्व)एडवोकेट प्रणय कुमार, उपजिलाधिकारी सिरसागंज राजेश कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी जसराना मो0 रिजवान, उपजिलाधिकारी सदर देवेन्द्र सिंह सहित सभी उपनिबन्धक व सम्बन्धित तहसीलदार मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा कांग्रेस ने150वें जनशताब्दी वर्ष को सत्य और अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे के रूप में एक प्रभात फेरी निकाली गयी

आगरा।। युवा कांग्रेस पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव जी के आह्वान पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भाई नदीम नूर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कलेक्ट्रेट स्थित केंद्रीय कार्यालय से महात्मा गांधी जी के 150वें जनशताब्दी वर्ष को सत्य और अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे के रूप में एक प्रभात फेरी निकाली गयी।जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।प्रभात फेरी के साथ सभी युवा कांग्रेसी रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, ईश्वर अल्लाह तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान।का रघु नाम जपते हुए प्रभात फेरी को कलेक्ट्री से छीपीटोलl होते बिजलीघर, घटिया मामू भांजा होते हुए हींग की मंडी, मीरा हुस्सैनी, सदर भट्टी होते हुए रावली स्तिथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया  जिसमें ज़िला अध्यक्ष भाई नदीम नूर ने बताया वर्तमान हालात को देखते हुए हम महात्मा गांधी की विचारधारा के माध्यम से ही इस देश को बचा सकते हैं ।इसलिए इस प्रभात फेरी के माध्यम से उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाएँगे और लोगों से अपील करेंगे की गांधी जी विचारधारा के माध्यम से ही हम अंग्रेज़ों की ग़ुलाम आर.एस.एस और उसकी सहयोगी दल भाजपा की बाटो और राज करो की मानसिकता को नेस्तनाबूद करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भाई नदीम नूर, प्रदेश सचिव अदनान कुरेशी, मो आरिफ़,भीष्म पाल सिंह मुखिया,अजय वाल्मीकि,सुगम शिवहरे,प्रेमपाल सविता,संदेश चाहर,ज़िला महासचिव तकसीर अहमद, राजकुमारी, साएरा बानो, यासीन सिद्दीक़ी,सलमान खान,आमिल सलमानी, शानू कुरेशी,मो रिज़वान आदि लोग उपस्तिथ रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने फिर पेश की मानवता की मिशाल

लखीमपुर खीरी।।जनपद के कोतवाल क्षेत्र मोहम्मदी के समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने अचानक रास्ते मे जाते हुए एक गरीब ग्रामीण की बीमारी के कारण हाल बिगडती देखी जिसके साथ मात्र एक बुजूर्ग महिला थी तो तत्काल मददत के लिए अतिशीघ्र ही अपने निजी वाहन उतर कर उसेसे पुछा क्या हुआ माता जी तो महिला ने बताया दबाई लेने गये थे पर कोई फायदा नही हुआ अब पैसे भी नही रहे है इस लिये घर ले जा रहे है तभी समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने कहा आप परेशान मत हो मै इन्हे  जिला चिकित्सालय शाहजहांपुर दिखवा दुगा और प्रभु ने चाहा तो ये ठीक हो जायेगे और तत्काल लेकर रवाना हुए और शाहजहांपुर ट्रामा सेन्टर एवं इमरजेन्सी मे भर्ती करवा कर इलाज करवाया जिससे एक गरीब ग्रामीण की बृद्ध की जान बची इसी तरह लगभग चार घंटे इलाज चलने के बाद फिर खिल उठे एक गरीब परिवार के चहरे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब अतिक्रमण करने वालो की खैर नहीं,मेयर साहिबा की हुई टेढी नजर

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जनपद की तेज तर्रार महिला भाजपा मेयर प्रमिला पांडे ने शहर से अतिक्रमण हटाने का उठाया बीड़ा । जनपद के अधिकांश हिस्सों में जहां लोगों ने अपने मन माफिक अतिक्रमण फैला रखा है । अब उनकी खैर नहीं कुछ दिन पहले घंटाघर चौराहे पर से अतिक्रमण को मेयर प्रमिला पांडे ने स्वयं खड़े होकर हटवाया था । इसी के चलते आज सर्वोदय नगर रीजेंसी हॉस्पिटल के आस पास व सर्वोदय नगर के अधिकांश एरिया में फैले अतिक्रमण पर चला मेयर साहब का डंडा जहां अतिक्रमण हटाने पर कुछ लोग खुश हुए तो वही कुछ लोगों ने जताई नाराजगी मेयर प्रमिला पांडेय ने लोगों से स्वच्छता अभियान को जारी रखने और उसे पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने का अनुरोध भी किया। सूत्रो की माने तो शहर का कुछ इलाके खास सड़को पर अतिक्रमण लोगो के लिए सिरदर्द हो चले है पर स्वार्थवश कोई कहना नही चाहता।

Tuesday, September 25, 2018

ककरहिया बाग से 14 जुवारियो को उठाया

लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने मैगलगंज थाना क्षेत्र की चौकी फत्तेपुर के पास ककरहिया बाग से 14 जुवारियो को उठाया।मुखबिर की सूचना पर खीरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। जुवारियो के पास से 37260 की नगदी,2 ताश की गड्डी,10 बाइक,13 मोबाइल बरामद हुए है।पुलिस के अनुसार करीब 15 के आसपास जुवारी भागने में सफल रहे।जुवारियो के अनुसार सेटिंग कर पिछले 1 हफ्ते से हो रहा था जुआ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने बेटी को मां से मिलाया

फिरोजाबाद।।  उत्तर प्रदेश पुलिस कमजोर और पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है यह एक बार फिर से साबित किया है महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना उत्तर के बिहारी नगर फिरोजाबाद निवासी रवि सागर पुत्र रामदास की शादी जसराना के चिढरई निवासी सुनीता पुत्री खुशीराम के साथ 7 दिसंबर 2015 को धूमधाम से हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है परिजनों ने अपनी सामर्थ से भी अधिक शादी में खर्च किया था जिसमें दो लाख रुपये नकद व तीन लाख रुपये का सामान भी शामिल है फिर भी ससुरालीजन सन्तुष्ट नहीं थे और एक लाख रुपये अतिरिक्त देने की मांग करते रहे रुपये न मिलने पर पति, सास व ननद व अन्य भूखा प्यासा रखते तथा शारिरिक व मानसिक शोषण भी करते रहे इसी दरम्यान एक पुत्री आयशा उम्र 2 वर्ष और अतुल चार माह का जन्म हुआ लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और अत्याचार निरन्तर जारी रहा।पीड़िता के अनुसार 17 सितंबर को अतिरिक्त दहेज की व्यवस्था न करने पर सभी ससुरालीजनों ने लात घूंसे थप्पड़ों व लाठी डंडों से मारपीट कर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया जिसे चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा लिया। ससुरालीजनों ने पुत्री को छीनकर नवजात शिशु के साथ घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि एक लाख रुपये के बिना आई तो जान से मार देंगे। सुनीता किसी तरह अपने पुत्र को लेकर पिता के घर पहुंची और फूट फूट कर रोते हुए सारी दास्तान सुनाई। मामला महिला थानाध्यक्ष के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए बेटी आयशा को वापस दिलवाया और पति रवि सागर पुत्र स्वर्गीय रामदास, सास नारायण देवी पत्नी स्वर्गीय रामदास, ननद हेमलता पत्नी श्रीकृष्ण, ननदोई श्रीकृष्ण निवासी थाना दक्षिण क्षेत्र छोटी ननद अविवाहित राजलता पुत्री स्वर्गीय रामदास के खिलाफ मुचलका अपराध संख्या 46/18 धारा 498a 323 506 आईपीसी 3/ 4 दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा लिखा पंजीकृत किया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेक्टर ट्राली पुलिया में टकराकर पानी मे पलटने से पांच की मौके पर मौत

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुँच गए।

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली घिरोर मैनपुरी रोड ग्राम नगला नथवा के सामने पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गयी और पानी मे पलट गयी है ।सूचना पर तत्काल ही प्रभारी  निरीक्षक जसराना मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तो पाया कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार व्यक्ति दर्शन करने असरौली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी से बालाजी मन्दिर शिकोहबाद जा रहे थे। घटना में पांच लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमे उपेन्द्र कश्यप पुत्र श्री राजबहादुर उम्र करीब 30 वर्ष,अजयपाल पुत्र श्री रामवीर उम्र करीब 15 वर्ष,धनपाल पुत्र श्री कन्नौजी उम्र 50 वर्ष,पलक कश्यप पुत्री श्री दीपक कश्यप उम्र करीब 12 वर्ष,मयंक पुत्र श्री दीपक चन्द्र उम्र करीब 8 वर्ष निवासीगण असरौली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी कि मौके पर ही मृत्यु हो गयी है तथा 5-6 लोग घायल हैं जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । वही पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक जसराना मौके पर पहुँच गए । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चीनी मिल के कर्मचारियों ने स्वछता को लेकर अभियान चलाया

लखीमपुर खीरी । जनपद खीरी की तहसील मोहम्मदी के विकास खण्ड पसगवां क्षेत्र के गांव अजवापुर में ग्राम प्रधान देवी सरन पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह को साथ लेकर स्थानीय चीनी मिल के कर्मचारियों ने स्वछता को लेकर अभियान चलाया अभियान में सरकारी स्कूलों के बच्चो ने स्कूल से लेकर पूरे गांव में जागरूक रैली निकाल कर गंदगी भगाओ सफाई अपनाओ का संकेत दिया।  कार्यक्रम में समाज सेवी संस्था ने बिनोवा सेवा आश्रम के सदस्यों ने भी बढ़  चढ़ के भाग लिया है ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र