Translate

Friday, August 3, 2018

योगी सरकार में योगी के अधिकारी कानून की उड़ा रहे धज्जियां, सिविल ड्रेस में पहुंचे दरोगा

बंडा,शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के गांव ढका घनश्याम में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा को भगवा रंग में  रंगे जाने की खबर को लेकर बंडा थाना के दरोगा सिविल ड्रेस में ही गाँधी के प्रतिमा के पास पहुंच गये । राष्ट्रपिता की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने की खबर आज पूरे प्रदेश में बहुचर्चित हो गई । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। इस खबर को लेकर प्रशासन के अधिकारी ढका घनश्याम पहुंचे और गांव वालों से भगवा रंग में लगे जाने वाली प्रतिमा के बारे में पूछा तो गांव वालों ने बताया की राष्ट्रपिता की प्रतिमा को ढाई वर्ष पहले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस्नानशू तिवारी  ने अपने प्राथमिक विद्यालय में  पुताई करवाई थी उसी के बचे हुए रंग से राष्ट्रपिता की प्रतिमा की पुताई करवा दी थी । जिसको लेकर आज  पूरे प्रदेश में चर्चा चल रही है। मौके पर पहुंचे SDM पुवायां, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी बंडा ने गांव के लोगों से निष्पक्ष पूछा कि इस प्रतिमा की पुताई कब की गई। तो गांव के लोगों ने ढाई वर्ष पूर्व की बताई है । जल्द में प्रतिमा की  पुताई नहीं की गई । गांधी जी की प्रतिमा काफी जर्जर हो गई और प्रतिमा के पास काफी गंदगी फैली हुई देखकर SDM पुवायां ने गांव के प्रधान को साफ सफाई रखने के लिए कहा और प्रतिमा के ऊपर छत्रछाया बनवाने के लिए कहा। SDM ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और गांव वाले से अपनी समस्याओं के बारे में पूछा। देखना यह है कि दरोगा को सिविल ड्रेस में वहां पहुंचना सही था किस तरह से दरोगा अपनी मनमानी करता है थाना परिसर बंडा में भी ड्यूटी के समय भी कभी पुलिस की ड्रेस में नहीं देखा गया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद का हुआ सम्मान

हाथरस।। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय कवि संगम व बृजभाषा सिनेमा (बृजवुड) के पदाधिकारीयों ने फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद का बडी भव्यता के साथ स्मृति चिन्ह, राधाकृष्ण पटका व शॉल आदि प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद जी का परिचय फतेहाबाद तहसील निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार) ने उपस्थित सभी महानुभावों को कराया। फिल्म निर्माता व अभिनेता जैस चौहान ने बृजभाषा सिनेमा को लेकर फिल्म निर्माण से सम्बन्धित विषय रखा। आशुकवि अनिल बोहरे जी के संयोजन में लघु काव्यगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (शहर कांग्रेस अध्यक्ष) ने की। रात्रि भोजन के पश्चात देररात तक होटल पहलवान में रामसूरत बिंद, जैस चौहान व मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बृज भाषा सिनेमा (बृजबुड) पर कार्य करने के लिए एक बृजभाषी फीचर फिल्म के निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की, जैस चौहान द्वारा लिखित कहानी को बिंद साहब ने पसंद किया है। अक्टूबर माह से बृजभाषी फीचर फिल्म पर काम शुरू हो जायेगा।आपको बतादें कि इस फिल्म में बृज संस्कृति को प्रमुखता से दर्शाया जायेगा। रामसूरत बिंद जी ने बताया कि वे बृजभाषी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वे स्वयं कृष्ण भक्त हैं। मूलत: आजमगढ के रहने वाले एवं साउदी अरब को अपना कर्मस्थली बनाया है और हृदय में तीर्थ मथुरा को बसाया है। कुलमिलाकर यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव - संजय कप्तान, आकाश पौरूष, अभिनेत्री हेमाराज, अनिल कुमार, कवि "बेचैन" आदि लोग मौजूद रहे।

हाथरस ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमिताभ बाजपेयी के जन्म दिन पर लगाए एक सौ एक पौधे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सपा युवा वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  रहे एवं वर्तमान मे आर्यनगर विधान सभा विधायक युवाओं के दिल की ताकत अमिताभ बाजपेयी का धूम धाम के साथ जन्म दिन मनाया गया।जिला पंचायत के प्रत्याशी रहे मन्ना के  हरिओम पाण्डे के निवास पर इक्यावन किलो का केक काटा गया। तो पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर  एक सौ एक पौधे लगाए गए इस मौके पर हाजी जिया,शुभाष द्विवेदी,आयसु पाण्डे, शीलू आदि मौजूद थे।

Thursday, August 2, 2018

श्री मद भागवत वह अमृत है जिसका पान कर जीव तर जाता है : पं कमल त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सागर मन्थन से देवताओं को अम्रत कलश की प्राप्ति हुई थी।किन्तु श्री मद भागवत की कथा के श्रवण मात्र से सभी जन्मों के संचित पाप कर्मो से उद्धार हो जाता है और जीव आवागमन से मुक्त हो जाता है । यह बहुवचन श्री मद भागवत प्रवक्ता पं कमल त्रिपाठी ने बिठूर लव कुश नगर के अखण्ड  शिवधाम मे आयोजित संगीत मरी श्रीमद भागवत सप्ताह ग्यान योग्य एवं शिव रुद्राभिषेक के मंच से कहे। इससे पूर्व नगर कै  कई वार्डो से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। परिच्छित के रूप मे उरई के क्रष्ण कुमार दुबे यात्रा मे पैथी लेकर चल रहे थे।

दिशा समिति बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवादः महेश गिरी

सासंद महेश गिरी ने संसद में शून्यकाल के दौरान कुछ निजी अस्पतालों में सर्जरी द्वारा प्रसव की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी का मामला उठाया
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
 नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज संसद में शून्यकाल के दौरान सर्जरी द्वारा प्रसव की संख्या में हो रही बढ़ोतरी का मामला उठाया। महेश गिरी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाई गई दिशा कमेटी के लिए उनका धन्यवाद दिया और कहा कि दिशा समिति द्वारा राज्य और जिले स्तर पर बनाई गई कल्याणकारी योजना व अन्यों की यथास्थिति का पता चलता है।सासंद महेश गिरी ने सदन में सर्जरी द्वारा किए जा रहे प्रसव में हो रही बढ़ोतरी का मामला उठाते हुए बताया है यह एक गंभीर मामला हैए जो कतई भी गरीब व मध्ययम वर्गीय लोगों के लिए हितकारी नहीं है। सासंद ने कहा कि नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे NFHS (2014 -2015)  के आकड़ो के अनुसार हमारे देश में पिछले दशक में सर्जरी द्वारा प्रसव की संख्या में २ गुना वृद्धि हुई है। जबकि यदि पिछले दो दशकों की बात की जाए तो यह संख्या 6 गुना तक बढ़ी है। मुख्य रूप से तेलंगाना, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, तमिलनाडु आदि राज्यों में बढ़ी यह संख्या चिंतनीय विषय है। सांसद ने बताया कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की सर्जरी द्वारा प्रसव एक जीवन दायिनी तकनीक है और काफी सारे मौको पर केवल सर्जरी द्वारा प्रसव ही एकमात्र उपाय होता है। किन्तु यदि आकड़ो पर नजर डाली जाए डाली जाए तो यह प्रतीत होता है होता है कि कुछ निजी अस्पताल लाभ हेतु महिला के स्वास्थ्य से ज्यादा उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर सर्जरी द्वारा प्रसव को चुनते है।  NFHS-4 के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में यह संख्या  लगभग 35 प्रतिशत जो सरकारी अस्पतालों के मुकाबले काफी ज्यादा है।महेश गिरी ने कहा कि विश्व स्वस्थ्य संगठन के अनुसार एक देश में 10.15 प्रतिशत प्रसव के मामले सर्जरी द्वारा होना ठीक है। परन्तु भारत में 2010 के 8.5 प्रतिशत से अत्यधिक बृद्धि हुई है। उन्होंने उदाहरणार्थ बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो  में यह प्रतिशत लगभग 12.9 प्रतिशत है किन्तु शहरी क्षेत्रो में यह बढ़कर 28.3 प्रतिशत के आसपास है जो चिंताजनक है। सांसद ने सदन से निवेदन किया कि सर्जरी द्वारा प्रसव के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव भी होते है तथा आवश्यक है की इस विषय पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए दिया जाए। जहाँ आवश्यक हो केवल वहीँ सर्जरी द्वारा प्रसव किया जाएए ना की आर्थिक लाभ के लिए अनावश्यक रूप से।

लोकल लेवल कमेटी का पुनर्गठन के आवेदन 9 अगस्त तक

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोकल लेवल कमेटी का पुनर्गठन जनपद शाहजहाँपुर में किया जाना है। जनपद के ऐसे इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाएँ जिनमें तीन सदस्यों का चयन जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया जायेगा।उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक संस्था जो नेशलन ट्रस्ट, नई दिल्ली में पंजीकृत हो, मानसिक मंदित के हित में कार्य कर रही हों, उनके अध्यक्ष/प्रबन्धक को नामित किया जाना है। दिव्यांग व्यक्ति जिनके द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य किया हो। सीनियर लायर जो लीगल एडवाइजर का कार्य करेंगे, उन्हें सदस्य नामित किया जाना है। नामित व्यक्तियों को अलग से कोई भी भत्ता आदि देय नहीं होगा। उपरोक्त आवेदन 9 अगस्त सांय 5ः00 बजे तक जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी, शाहजहाँपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने गन्ना शोध परिषद में चल रहे गन्ना व चीनी उत्पादन में सार्थक वृद्धि हेतु तकनीकी प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्मारिका का विमोचन किया

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2018 तक गन्ना शोध परिषद में चल रहे गन्ना व चीनी उत्पादन में सार्थक वृद्धि हेतु तकनीकी प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से गन्ना किसानों के लिए जागरूक है, कोई भी किसान छोटा या बड़ा हो उसके लिए तात्पर्यता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल राष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्राखण्ड, एवं विभिन्न जनपदों से आये गन्ना किसान प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को वह स्वयं अपने फाॅर्म में प्रयोग एवं अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने का कार्य करें। ताकि निरोग गन्ना एवं गन्ना उत्पादन में वृद्धि हो। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का बीड़ा उठाया है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वैज्ञानिक तरीकों से ही खेती कर लाभ उठायें, और आय को दोगुनी करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चनप्पा ने कहा कि गन्ना शोध द्वारा नयी-नयी तकनीकियों से गन्ना विकसित किया जा रहा है किन्तु तकनीकी किसानों तक नहीं पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि शोधकर्ताओं द्वारा जो भी शोध किये जा रहे हैं। उनको किसानों तक पहुँचाने का कार्य करें, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है कार्यशाला में प्राप्त जानकारी को किसान अपने-अपने क्षेत्रांे में जाकर अन्य किसानों को जागरूक करें एवं फार्म में प्रयोग करने का काम करें। इस अवसर पर निदेशक गन्ना शोध श्री ज्योत्स्नेन्द्र सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था में गन्ना फसल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं गन्ना उत्पादकों के हित में गन्ना फसल के महत्व को ध्यान में रखते हुए परिषद अपने प्रमुख उद्देष्यों जैसे गन्ना फसल के प्रजनन एवं उत्पादकता के विभिन्न पहलुओं, प्रदेश के विभिन्न मृदा जलवायु हेतु गन्ना किस्मों के विकास, गन्ना उत्पादकों में वितरण हेतु उन्नतशील किस्मों के बीज का उत्पादन एवं सम्बर्द्धन, गुड़ उत्पादन एवं भण्डारण हेतु उपयुक्त तकनीक का विकास, विकसित तकनीक का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार को अपने शोध संस्थानों एवं शोध व बीज सम्बर्द्धन केन्द्रों के माध्यम से पूरा करने का प्रयासरत है। इस अवसर पर डाॅ0 अनिल कुमार सिंह, डाॅ0 संजीव कुमार पाठक, डाॅ0 प्रताप सिंह, डाॅ0 अजय तिवारी, डाॅ0 प्रियंका सिंह सहित तमाम किसान बन्धु उपस्थित रहे।

नवीन मंडी समिति मोहम्मदी में हुआ भंडारे का आयोजन

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मंडी समिति मोहम्मदी में विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष सावन महीने में हनुमान मंदिर में अखंड पाठ के बाद भंडारे का आयोजन जगपाल सिंह तोमर वाह उनके सहयोगियों के द्वारा किया जाता रहा है बताते चलें कि एक अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कोटेदारों से लेकर अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने भंडारे में आकर भोज ग्रहण किया l

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांवरियों की खड़ी गाड़ी में रोडवेज बस ने मारी टक्कर

चालक फरार हो जाने पर कांवरियों ने लगाया मुख्य मार्ग पर जाम

लखीमपुर खीरी।। नगर मोहम्मदी में शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट हरिद्वार से जल भरकर वापस आ रहे गोला गोकर्ण नाथ का जत्था अनुबंधित रोडवेज बस ने मारी खड़ी गाड़ी में सामने से टक्कर  जानकारी के अनुसार कांवरिया अपनी शिफ्ट बदलने के लिए रोड के किनारे इनोवा गाड़ी से खड़े हुए थे।गोला गोकरण नाथ की तरफ से शाहजहांपुर डिपो की आरे अनुबंधित बस यूपी 2765 ने टक्कर मार दी। जिससे गोला गोकरननाथ के रुपेश दीपक सुरेंद्र विपिन देवेंद्र गौरव विशु कुमार कांवरिया मौके पर घायल हो गए गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए कांवरियों ने मुख्य मार्ग को अपने वाहन लगाकर जाम कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के अथक प्रयास किए लेकिन असफल रहीं। कांवरिया हेल्पलाइन संयोजक शिवम राठौर ने घायलों को तत्काल मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को बताया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम बीडी वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज जेपी यादव ने गाड़ी मालिक को तत्काल कांवरियों की मांग पर गाड़ी ठीक कराने की बात को लेकर समझौते की बात पर रोड का जाम खोला गया। गाड़ी मालिक आने के बाद 30 मिनट तक वार्ता चलने पर असफल होने लगी मामला पुनः गर्म हो गया कांवरियों ने दोबारा जाम लगा दिया। कांवरियों की शर्त पर एसडीएम सीओ पूर्व जिला मंत्री विजय शुक्ला रिंकू शिवम राठौर ने दोनों पक्षों का आपसी समझौता करा कर जाम को खुलवाया जाम l खुलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे व्रद्धवस्था पेंशन ,दिव्यांग ,विधवा पेंशन,आवास,शौचालय, एवम नए राशन कार्ड  के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में  वार्ड नंo1के समस्त वार्डवासियों का फॉर्म भरवाकर राशन कार्ड का सत्यापन किया गया और ऑनलाइन ऑफ लाइन फॉर्म की जानकारी दी गयी और फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया। इस मौके पर वार्ड नंo 1 के सभासद सुशील कुमार ,अंकित कुमार, शिवा दिक्षित ,तुफैल अहमद ,मीडिया प्रभारी विशाल श्रीवास्तव,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सुशील श्रीवास्तव,बन्टू कुमार ,राजेश  कुमार,रवि ज्ञानी,और 50 लोग नगर पंचायत की खुली बैठक में  उपस्थित रहे ।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र