बंडा,शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के गांव ढका घनश्याम में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने की खबर को लेकर बंडा थाना के दरोगा सिविल ड्रेस में ही गाँधी के प्रतिमा के पास पहुंच गये । राष्ट्रपिता की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने की खबर आज पूरे प्रदेश में बहुचर्चित हो गई । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। इस खबर को लेकर प्रशासन के अधिकारी ढका घनश्याम पहुंचे और गांव वालों से भगवा रंग में लगे जाने वाली प्रतिमा के बारे में पूछा तो गांव वालों ने बताया की राष्ट्रपिता की प्रतिमा को ढाई वर्ष पहले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस्नानशू तिवारी ने अपने प्राथमिक विद्यालय में पुताई करवाई थी उसी के बचे हुए रंग से राष्ट्रपिता की प्रतिमा की पुताई करवा दी थी । जिसको लेकर आज पूरे प्रदेश में चर्चा चल रही है। मौके पर पहुंचे SDM पुवायां, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी बंडा ने गांव के लोगों से निष्पक्ष पूछा कि इस प्रतिमा की पुताई कब की गई। तो गांव के लोगों ने ढाई वर्ष पूर्व की बताई है । जल्द में प्रतिमा की पुताई नहीं की गई । गांधी जी की प्रतिमा काफी जर्जर हो गई और प्रतिमा के पास काफी गंदगी फैली हुई देखकर SDM पुवायां ने गांव के प्रधान को साफ सफाई रखने के लिए कहा और प्रतिमा के ऊपर छत्रछाया बनवाने के लिए कहा। SDM ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और गांव वाले से अपनी समस्याओं के बारे में पूछा। देखना यह है कि दरोगा को सिविल ड्रेस में वहां पहुंचना सही था किस तरह से दरोगा अपनी मनमानी करता है थाना परिसर बंडा में भी ड्यूटी के समय भी कभी पुलिस की ड्रेस में नहीं देखा गया ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र