Translate

Sunday, July 29, 2018

चेतावनी बेअसर, धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का उपयोग

आगरा।। प्रदेश सरकार ने  पूरे प्रदेश में घटिया क्वालिटी की पॉलीथिन की बिक्री, भंडारण व उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया। पंद्रह दिन पहले से ही बाकायदा अभियान चलाकर अफसरों ने इस संबंध में दुकानदारों, व्यापारियों व आम जनों को इस निर्णय की जानकारी दी। इसके अलावा इस्तेमाल करने पर जुर्माने व जेल भेजने जैसी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इतनी कवायद के बावजूद भी पॉलीथिन बंदी का अभियान टॉय-टॉय फिस्स हो गया। जिले में कहीं भी इस प्रतिबंध का असर नहीं दिखा।  बाजारों में लोग धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना अपनी मांगो के लेकर सातवें दिन भी जारी रहा

आगरा।। जनपद के इनर रिंग रोड टोल टैक्स के पास भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे  किसानों की जमीन खतौनी से नाम काटने के संबंध में सातवें दिन भी जोरदारी से धरना  हजारों किसान महिलाओं के साथ चला जिसमें जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने घोषणा कर दी  रहन कलां टोल फ्री किया जाएगा  उसके कुछ ही देर बाद एत्मादपुर तहसील के एसडीएम तहसीलदार क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार  सोनकर  कोतवाल एत्मादपुर धरना स्थल में पहुंचे जिन्होंने आश्वासन दिया के अधिकारियों से बात करके 7 दिन के अंदर कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा लेकिन जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने साफ शब्दों में मना कर दिया  जब तक कोई भी अधिकारी या नेता जब तक ठोस विश्वास नहीं दे देगा तब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा उसी समय जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल भी धरने पर आ गए उन्होंने जिलाधिकारी महोदय आगरा से बातचीत की जिलाधिकारी ने कहा कल 10:00 बजे कुछ किसानों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जो बैठक में  किसानों के हित में निर्णय होगा वह धरना स्थल पर किसानों के बीच में दिया जाएगा तथा  कुछ समय बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सपा नेता रामजीलाल सुमन धरना को समर्थन देने के लिए आए उन्होंने कहा यह धरना अगर यह मांग हमारी नहीं मानी जाती है तो कमिश्नरी का घेराव  किया जाएगा।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पॉलिथीन न प्रयोग करेंगे और ना ही मम्मी पापा को करने देंगे

आगरा।। पॉलिथीन पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है तब से बड़े-बुजुर्गों के साथ बच्चे भी काफी जागरूक हो गए है। इसी अभियान के तहत आज आदर्श पब्लिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नगला जार पोइया चोराहे के छात्रों ने प्रधानाचार्य सुशील कुमार के साथ पोलोथिन का प्रयोग न  करने की शपथ ली। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार जी ने बताया कि सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है लेकिन सरकार को चाहिए कि वह कुरकुरे, नमकीन, चॉकलेट आदि की पैकिंग में आने वाली पोलोथिन पर भी रोक लगाये। तब जाकर प्रदूषण से पूर्ण आजादी मिल सकती है। कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अर्जुन रौतेला ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम अपने आसपास एक एक पौधा अवश्य लगाये, जिससे वातारण हराभरा बन सके। शपथ ग्रहण करने वालों में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक, अशोक कुमार, दुर्वेश कुमार शाक्य, जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार, हिना उपाध्याय, बबिता, पूजा, सीमा, तुलसी आदि लोग उपस्थित रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार ने अपनी मुहिम को बढ़ाया आगे, तो लोगों ने खुले दिल से की सराहना

आगरा।। पत्रकार अर्जुन रौतेला ने आज अपने पुत्र आयुष रौतेला की सातवीं वर्षगाँठ पर अपने पर्यावरण बचाओं, पृथ्वी बचाओं अभियान को और तेजगति प्रदान की। अर्जुन रौतेला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा वाले परम् पूज्नीय पिता जी डॉ० एमएसजी के वचनों (हर खुशी के मौके पर एक पेड़ लगाओ) पर अमल करते हुए मेरे जितने भी मिलने वाले या चाहने वालो का जन्मदिन आता है तो उस दिन हम एक पेड़ तो अवश्य ही रोपित करते इसी के तहत आज अपने पुत्र आयुष रौतेला के जन्मदिन पर सात वृक्षों से मन्दिर परिसर को सजाया गया। कार्यक्रम संयोजक अर्जुन रौतेला एवं बिशम्भर सिंह बघेल ने कहा कि आज के बढ़ते हुए तापमान से बचना है तो हमको सभी शुभवसरों पर फालतू के खर्चों में कटौती करते हुए एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। धर्मेंद्र सिंह, भानू प्रताप सिंह बघेल, विष्णु कुमार बघेल, लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार आदि ने भी उपहार स्वरूप एक एक पौधा भेंट किया। अंत मे वरिष्ठ समाजसेवी एवं कैला देवी हॉस्पिटल के निदेशक भूरी सिंह बघेल उर्फ़ सागर भैय्या जी ने जन्मदिन की सौगात एक मोटरसाइकिल देकर दी। राजवीर सिंह, विजय सिंह बघेल, श्यामबाबू बघेल, हरिप्रसाद आदि ने मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर तरुण कुमार उर्फ टी०के०, मनोज सागर, सुनील रौतेला, डीके नेता जी आदि मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जवानों की चिंता बढ़ी, बारिश में कभी भी धराशायी हो सकता है थाने का भवन

आगरा| बारिश का कहर जारी है। ऐसे में थाने में तैनात जवान और अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।बरहन थाना भवन की हालत इतनी जर्जर है कि बारिश में कभी भी हादसा हो सकता है।कल बारिश की बजह से भवन का छज्जा गिर गया था। यदि वहां कोई पुलिस का जवान होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना भवन कई साल पुराना है। भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। पुलिस जवानों ने बताया कि थाना भवन की के छज्जा आये दिन गिर जाते है।पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए गए पुलिस क्वार्टर की भी ऐसी ही स्थिति में है। कुछ पुलिस कर्मी बरहन में किराए का मकान लेकर रहते हैं । यदि पुलिस के जवान ही इस धराशायी भवन से सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक का क्या होगा।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहा प्रधान

गांव में भरे ताल ग्रामीण बेहाल

एत्मादपुर,आगरा।। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला स्वरूप  गांव के मुख्य संपर्क  मार्गो की हालत बद से बदतर  हो गई है   घरों में   ताल भरे हुए  मार्गो पर प्रार्थमिक विद्यालय भी स्थित हैं वर्तमान में इन गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं हर जगह पक्की सड़क का तो नामोनिशान तक गायब हो चुका है उखड़े  कर मिट्टी में तब्दील हो चुकी है     हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश से तालाब हो गया लबालब ग्रामीणों का जीना दुसबार है वहीं दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि नगला स्वरूप पंचायत की ग्राम प्रधान योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही हैं प्रधान एत्मादपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप के ग्राम नगला बारीखाॅ ग्राम प्रधान श्यामो देवी की दबंगई इस कदर हावी है कि  कुछ कहा नहीं जा सकता एक तरफ तो मोदी सरकार स्वच्छता अभियान और विकास कार्य में लगी हुई है। तो वही दूसरी ओर  गांव की प्रधान अपनी दबंगई के चलते मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही हैं जिस कारण
अब तक गांव में कोई भी न विकास कार्य   हुआ न कोई साफ सफाई। की व्यवस्था की रास्ते जर्जर पड़े हुए हैं और नालियों की बात करें तो गांव में नालियां तो गायब हो गई है जिनके दर्शन करना भी  ग्रामीणों को दुर्लभ हो गया है कच्चे रास्ते में हर समय मल-मूत्र कीचड़  व पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान की मेहरबानी के कारण ही गांव तालाब में तब्दील हो गया है   गांव में पानी निकासी न होने के कारण पानी घरों तक पहुंच जाता है गलियों में इकट्ठा गंदे पानी से  कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पनपने से ग्रामीण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
स्वच्छता का अभियान कागजों में सिमट कर रह गया है  योगी सरकार में  कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इस प्रधान से पूर्व जो प्रदान हुए थे उन्होंने खरजों पर थोड़ी मिट्टी डलवाकर खरंजो की मरम्मत करा दी थी और पानी की निकासी के लिए गांव से बाहर तालाब बनाया था। जो कि वर्तमान में रह रही प्रधान श्यामो देवी ने आज तक कोई भी कार्य नही कराया है। जिससे रास्ते में हर समय कीचड़ भरी रहती है जिससे ग्रामवासियों को गांव से बाहर जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग्रामीण  दिनेश कुमार शर्मा नरेंद्र सिंह पालीवाल का कहना है कि इसकी शिकायत पहले हमने कई बार एत्मादपुर तहसील दिवस में दे चुके हैं मगर इन लोगों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठाया था। क्या मोदी सरकार का 'सबका साथ सबका विकास वा  स्वच्छता अभियान कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा  या ग्रामीणों को नरक से मुक्ति मिलेगी

तहसील एत्मादपुर आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 28, 2018

नगर निगम के लाइनमैन का रिश्वत मागने का आडियो हुआ लीक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का यह राज उस आडियो ने खोल कर रख दिया जिसका नम्बर 9415052390 नगर निगम के किसी लालजीत के नाम पर Truecaller (दर्शा रहा है) पर सुनाई देगा। मजे की बात यह है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ऊर्जा बचत योजना के तहत पूरे कानपुर की सडकों किनारे लगे खम्बो से सोडियम लाइट हटवा  एलईडी लगाई जा रही है। पर जो लाइट का सच सामने आता जा रहा है। आज भी बहुत से पोलों पे एलईडी नहीं लगाई गयी है। नगर निगम का विधुत विभाग एक और लाईट उपलब्ध न होने का दावा कर लोगों को अन्धेरे में रहने के लिये मजबूर करता है।तो दूसरी और अपने दलालों के माध्यम से दो हजार रूपये धूस मांग कर लाइट लगाने का दावा करता है। आडियो सुनने के बाद शहर के रूपनारायण बाजार का नाम का खुलासा हुआ जहाँ  की किसी फर्म या दूकान से कथित लाइनमेन लालजीत का सम्पर्क है। फिलहाल मामला इन्द्रा नगर के सूर्यांश हास्पिटल, मुखर्जी बिहार के निकट पोलों में लाइट लगाने का है। जिसमें नगर निगम का लाइन मैन खुले आम दो हजार की धूस मांग रहा है। मजे की बात यह है कि अब  नगर निगम के विधुत विभाग के मुख्य अभियंता अजीत यादव जिनका मो नं 8765327456 से बात करने पर सच्चाई से इंकार करते हुये उन्होने दो हजार की घूस मांगने वाले कर्मी को नगर निगम का कर्मी मानने से इंकार कर दिया । जिस पर लोगों ने उच्चाधिकारियों से जांच कराने का मन बनाया है।

बण्डा पुलिस महिलाओं पर कर रही अत्याचार, व झूठे मुकदमे में फंसाने में माहिर

बण्डा, शाहजहाँपुर।।उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ महिलाओं को कड़ी से कड़ी सुरक्षा देने की बात कह रही है और दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के अधिकारी उन पर अत्याचार करने में जुटे हुए हैं। थाना बंडा क्षेत्र के गांव ढका घनश्याम की रहने वाली सुनीता देवी ने तहरीर देकर बताया कि गांव के  कुछ दबंग लोगों ने उसके घर में उसे  उसकी मां, बहन, व भाई को जमकर पीटा। यह घटना 23- 07- 18 को अमरूद तोड़ने से मना करने पर हुई थी और सुनीता देवी ने उसी दिन थाना परिसर बंडा में एक तहरीर दी थी लेकिन तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसके द्वारा दी गई तहरीर ही गायब कर दी । जब दबंगों ने उसकी मां,बहन को दोबारा धमकाया तब वह दोबारा थाना परिसर बंडा  को आई उसने बताया कि दबंग लोग मुझे बार बार धमकी दे रहे हैं । हल्का दरोगा आरिफ ने उसे व उसके परिवार वालों को ही डांटा फटकारा और बुरा भला कहा कि तुम ही लोगों ने उनको पीटा है । तब प्रार्थनी सुनीता देवी ने थाना अध्यक्ष को इस घटना की सारी जानकारी  दी और थाना अध्यक्ष ने दोबारा तहरी लाने को कहा । प्रार्थनी ने 26 - 07 - 2018 को दोबारा तहरीर दी लेकिन थाना अध्यक्ष ने भी उसकी किसी प्रकार से बात नहीं सुनी । तब तक हल्का दरोगा ने दबंगों की तरफ से सुनीता देवी उसकी मां, बहन, व भाई के ऊपर एनसीआर दर्ज कर दी ।  जब उसे पता चला कि मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया तो वह तीसरी बार थाना परिसर बंडा आई और थाना अध्यक्ष से कहा मेरे खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया गया है थाना अध्यक्ष ने कहा कि तुमने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है और तुम ही लोग दोषी हो और उन लोगों को तुमने मारा पीटा है । आज फिर से सुनीता ने तीसरी बार तहरीर दी है और सुनीता व  उसकी मां, बहन से कहा तुम लोगों को जेल भेज देंगे । 5 दिन से लगातार चक्कर काटने के बावजूद भी नहीं मिला न्याय । क्या इसी तरह से  दबंगों की  चलेगी दबंगई ? क्या बंडा पुलिस इसी तरह से महिलाओं को न्याय दिलाएगी ?

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंचायत नगला स्वरूप स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान, सर्वेक्षक तथा पर्वेक्षक के तत्वावधान में खुली बैठक आयोजित

एत्मादपुर,आगरा।। विकास खण्ड एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान, सर्वेक्षक तथा पर्वेक्षक के तत्वावधान में खुली बैठक आयोजित की गयी जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा निर्धारित 22 से 28 जुलाई तक ग्राम पंचायतो में चलने वाली खुली बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक कर उन्हें पात्रता के आधार पर लाभ दिलाने की मंशा शासन की है। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को ग्राम पंचायत नगला स्वरूप मे  ग्राम विकास अधिकारी गौरव पाठक सर्वेक्षण सहायक ज्ञानचन्द्र , प्रधान श्यामो देवी के दिशा निर्देशन मे उक्त ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, दिव्यांगजन पेंशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, उज्ज्वला गैस योजना,राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दी०द०उ० योजना के अन्तर्गत विद्युत हीन गाँवों में विद्युत कनेक्शन पहुँचाना तथा केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के अन्तर्गत मुफ्त विद्युत कनेक्शन, अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्ड बनवाने सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीते दिन महिला मिली थी फांसी के फंदे पर लटकी-उसके पति का था आरोप वीडियो वायरल करने में मुख्य आरोपी था यह मृतक

फ़िरोज़ाबाद जनपद में थाना जसराना क्षेत्र के गाँव औरंगाबाद में बीते दिन 36 वर्षीय नीलम पत्नी कैलाश चंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पति ने तीन युवकों पर गलत वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था जिनमें मुख्य आरोपी गांव का ही छुटंकी बताया गया था आज तड़के मामला तो इस वक्त और गंभीर हो गया जब मुख्य आरोपी का शव भी उसके घर मे फांसी के फंदे पर लटका मिला। औरंगाबाद में महिला की मौत के बाद आज यह दूसरी मौत है। मौके पर पहुँचे थाना जसराना इंस्पेक्टर मुनीश चंद्र पहुँच गए। ये जानकारी थाना प्रभारी ने देते हुए बताया मुख्य आरोपी की फांसी लगने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र