Translate

Friday, July 27, 2018

जिलाधिकार द्वारा साबुन बैंक की शुरुआत की गई

लखीमपुर खीरी ।। जनपद में साबुन बैंक की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय, कप्तान महोदय खीरी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पलिया और मितौली विकास खंड में किया गया। सभी विद्यालयों में भी इसकी शुरुआत अध्यापक बंधुओं द्वारा कि गई। इस पहल का मकसद सभी स्कूल छात्रों में खाना खाने से पहले हाथ धोने, शौच के बाद हाथ धोने और सफाई स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की है। आम जनता भी इसमें सहयोग से सकते हैं और अपने नजदीक के स्कूल में साबुन दान करें ताकि बच्चो में सफाई स्वछता की आदत पड़े और १ अगस्त से ३१ अगस्त तक स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण में लखीमपुर खीरी अग्रणी जनपदों में शामिल हो। स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण में भारत सरकार की टीम ग्रामीण अंचलों में विद्यालय, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार और धार्मिक स्थलों पर सफाई की स्थिति के आधार पर जनपद की रैंकिंग तय करेंगे। लखीमपुर वासियों से अनुरोध और अपील है कि सफाई के प्रति सजग रहें और अपने आस पास सफाई स्वछता बनाए रखे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री जन जितेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन के तत्वाधान मे एक बिचार संगोष्टी का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के अन्तर्गत डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल शाहदेवा मे जन जितेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन के तत्वाधान मे एक बिचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की माता श्रीमती कांता प्रसाद जी ने की वह दिल्ली से आए श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर व कांग्रेसियों ने अपने अपने विचारों को गोष्टी मे रखा।और लोगों के स्वास्थ्य के संबंधित चर्चाएं हुई। जिसमें दिल्ली से आए वरिष्ठ डॉक्टर ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए जिससे हमें आगे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसी को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की माता ने कहा कि हमारे धौरारह लोकसभा के सभी लोग रोगमुक्त हो उसके लिए मैं और मेरा बेटा लगातार प्रयासरत है और जो भी हम से हो सकेगा वह मै करूगी इसी तरह कई ग्रामीणो व आस पास के लोगो ने आई हास्पिल के बनने से जो उन्हे राहत मिली है उसका बखान कर जितिन प्रसाद व उनकी माता जी का आभार व्यक्ति किया और कई वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार गोष्टी मे रखें।गोष्टी में उपस्थित मोनू सिंह चौहान,सत्य बंधु गौर, कुलदीप सिंह, कल्लू मिश्रा, 144 विधानसभा मोहम्मदी सोशल मीडिया इंचार्ज शिवेंद्र सिंह सोमवंशी,दीपेंद्र सिंह,रामप्रताप आदि भारी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 25, 2018

पर्दा कर गए अजहरी मियां, अकीदतमंदों में गम की लहर

बरेली।। हुजूर ताजुशरिया जनाब अजहरी मियां का इंतकाल 20 तारीख की शाम को मगरिब के वक्त हुआ था।जिनका नाम अख्तर रजा खाँ भी है और जो कि आला हजरत साहब के खानदान से ताल्लुक रखते हैं और जिनके करोड़ों मुरीद संपूर्ण हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के सभी मुल्कों में हजरत साहब के मुरीद हैं जिनको आने में काफी वक्त लग सकता था जिसकी वजह से दो दिन रोका गया था जनाजा और 22 तारीख की सुबह में लगभग 10:30 बजे हुई जनाजे की नमाज कारी और मुफ्ती असजद साहब ने पढ़ाई जनाजे की नमाज ।नमाज में बड़ी तादात में लो और हजरत साहब के मुरीद मौजूद रहे हिंदुस्तान के सभी शहरों से लोग बरेली पहुंचे बड़ी तादात में हिंदू और मुसलमान भाइयो ने जनाजे में शामिल होकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया सूत्रों की माने तो जनाजे में लगभग 1 से डेढ़ करोड़ लोग शामिल रहे।

ब्यूरो समाचार बरेली।।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय बरखेरा कला में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया बच्चों को ड्रेस वितरण

लखीमपुर खीरी।।  मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरखेरा कला ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खंड शिक्षा अधिकारी जे पी यादव ने अपने संबोधन में बताया कि अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को समय से स्कूल भेजें तथा उनके शिक्षण कार्य पर ध्यान दें विद्यालय में यदि शिक्षण कार्य सही नहीं कराया जा रहा है तो उसकी सूचना हमारे मोबाइल नंबर पर दें बच्चों  को शिक्षित बनाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है ड्रेस से लगाकर जूते मोजे किताबें एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है वही माननीय लोकेंद्र प्रताप सिंह विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनको शिक्षित बनाने के लिए हम आप सभी की जिम्मेदारी बनती है सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में कार्य किया जा रहा है सौंदर्यीकरण से लगाकर शिक्षण कार्य तक विभागीय अधिकारियों द्वारा अध्यापकों द्वारा बखूबी निर्माण किया जा रहा है । ग्राम प्रधान समोद सिंह के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिन दीक्षित द्वारा किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नागरिको को खुले में शौच ना जाने हेतु प्रेरित किया गया

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में मोहल्ला शीतलगंज व रंजीतखेरा व सराय रात्रि में अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी तथा निकाय कर्मी श्री तुफैल अहमद द्वारा खुले में शौच को जाते हुए नागरिको को खुले में शौच ना जाने हेतु प्रेरित किया गया की खुले में शौच करने से बीमारिया फैलती हैं इसलिए सरकार हमे शौचालय निर्माण के लिए पैसा भी दे रही है और शौचालय के निर्माण हेतु आवेदन करने को कहा गया।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कसाइयों ने एक गौ वंसी पशु को काटा, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बंडा,शाहजहाँपुर।। केंद्र व राज्य में BJP  सरकार  होने के बावजूद प्रतिबंधित  पशुओं का  कटान  बंद नहीं हुआ  आए दिन  कसाई  बेखौफ होकर  गोकशी  करते हैं  उन्हें  पुलिस  व प्रशासन  के अधिकारियों से  नहीं    किसी प्रकार का भय  आए दिन  रोजाना  कहीं ना कहीं  पशु का  होता है कटान । ऐसे ही एक घटना आज बंडा थाना क्षेत्र के गांव पटना में बीती रात में कसाइयों ने गन्ने के खेत में  एक प्रतिबंधित पशु को काट दिया । गांव के लोगों ने सुबह पशु के कटे अंग को देखकर हिंदू संगठनों को इस घटना की जानकारी दी । सैकड़ों की संख्या में  हिंदू  वहां  एकत्रित हो गए हैं  और  इस घटना की  खबर  आग की तरह फैला दी । घटना की जानकारी पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल सिंह ने बंडा पुलिस को सूचना दी । बंडा s o मौके पर पहुंचकर कटे हुए प्रतिबंधित पशु के पड़े हुए अंग को देख कर पशु चिकित्सक को फोन किया । पशु चिकित्सक ने पड़े पशु के कुछ अंग लेकर विधिक प्रशिक्षण के लिए भेज दिए और बताया कि प्रतिबंधित पशु का मांस है । जहां पर प्रतिबंधित पशु काटा गया वहां पर सौ सौ मीटर की दूरी पर दो मुर्गी फार्म बने हुए हैं । शेष अंगों को पुलिस ने मौके पर ही गड्ढा खोदकर गढ़वा दिए और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के कई विद्यालय की पाठय पुस्तक सहायक अधिकारी श्रीमती शीला ने विजिट की

नवाबगंज,उन्नाव।। जनपद के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सोहरामऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ और तेंदुआ हिरन कुद्दी उच्च प्राथमिक विद्यालय और अन्य पांच विद्यालय की
पाठ्य पुस्तक कार्यालय उ.प्र.पाठय पुस्तक सहायक अधिकारी श्रीमती शीला एवं उनकी टीम ने विजिट कर वितरित की गई पुस्तकों का संज्ञान लिया और माडल स्कूल के छात्रों से पुस्तकों का वाचन भी करवाया साथ ही छात्रों के नामांकन प्रक्रिया भी जांची और बच्चों के अधिगम स्तर की तारीफ करते हुए कहा कि जिस अवधारणा के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गये थे। वो यहां आकर साकार होती दिखाई दे रही है। प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए जांच एवं निरीक्षण पंजिका मे उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।विद्यालय में 288 के सापेक्ष आज खराब मौसम में 120 छात्र उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ मे भी सुधा शुक्ला को एक अच्छे शिक्षक की मिसाल कायम करने वाली बताया। कम पुस्तकें वितरण के संदर्भ में डा.शीला ने बताया कि बहुत ही जल्द पूरी पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित की जा रही हैं। शीघ्र ही बची हुई किताबें भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर तीन सदस्यीय टीम के साथ न्याय पंचायत समन्वयक विनय शुक्ला भी उपस्थित थे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने किया भूमि पूजन

फ़िरोज़ाबाद जनपद की तहसील सदर के अंतर्गत एक गांव में भूमि पूजन मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा किया गया । बताते चले ग्राम रसीदपुर कनैटा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुकेश पुत्र राम प्रकाश के आवास का भूमि पूजन  किया। इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत यह पहला आवास है। सीडीओ ने पूरी गुणवत्ता के साथ मकान का कार्य समय से पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडी डी आर डी ए विनीता श्रीवास्तव, बीडीओ प्रभात कुमार , एडीओ पंचायत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने जन्म दिन मनाया बच्चों संग

फिरोजाबाद।। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने राजकीय बाल संरक्षण ग्रह के बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया। बच्चो ने सीडीओ महोदया को मुक्त कंठ से जन्म दिन की शुभकामनाएं दी और पुष्प देकर उनका अभिवादन किया। सीडीओ महोदया ने बच्चों को मिठाई, चाकलेट आदि वितरित किये साथ ही वितरण करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया और खूब मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा भी दी। सीडीओ महोदया नेहा जैन की ओर से बच्चों को सत्कार टाकीज कोटला रोड में फ़िल्म दिखाने का उपहार भी दिया गया जिस पर बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदया नेहा जैन का धन्यवाद भी दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमिका के खातिर लाठी से गला दबाकर की गई प्रेमी की हत्या

लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी कोतवाली के अंतर्गत ताजा मामला हरना नारायणपुर का है प्रेमिका के खातिर हुई प्रेमी की हत्या।परिजनों की माने तो लगभग 4 से 5 लोगों ने लाठी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से फैली सनसनी परिजनों ने थाना मोहम्मदी कोतवली में आरोपियों  के  खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकरण करने की मांग की है।वही पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।घटना की जॉच वारीकी से की जा रही है।शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमाडम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आनी शेष है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र