Translate

Friday, June 15, 2018

सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवक की सड़क हादसे में मौत

आगरा। थाना खदौली में एक्सप्रेस वे के पास दौड लगाने गये युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थान खदौंली के दीपक पुत्र लेखराज निवासी खेडिया रोज की तरह गुरूवार को दौड़ लगाने के लिए घर से निकला। जिसे कि अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सकारात्मक सोच एक बदलाव संस्था के सदस्यों ने कराया वाटर वक्स चोराहे कोअतिक्रमण से मुक्त

आगरा।। वार्ड 56 के पार्षद अमित अग्रवाल 'ग्वाला' के नेत्रत्व में शहर के सबसे व्यस्त 'वाटर वर्क्स' चौराहे पर यातायात को सुचारू तथा नियंत्रित करने के लिए सकारात्मक संस्था के सदस्यों ने अभियान चलाया। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने भी सहयोग किया तथा नगर निगम के कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था में सहयोग किया। सभी रोडवेज बसों,अॉटो चालकों को निर्धारित स्थान पर से सवारियों के उतारने - चढ़ने के लिए निर्देशित किया। इस अभियान में अरुण शिरोमणि,गिर्राज बंसल, कृष्ण कुमार अग्रवाल'गुड्डू भाई ', नागेन्द्र अग्रवाल, चन्द्रेश गर्ग, सोनू मित्तल,रिशी अग्रवाल,आयुष बंसल ने सहयोग किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छत पर आराम से सो रहा था परिवार तभी अचानक छत हो गयी गर्म, जाने क्यों

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड स्थित नगला लटूरी में  उस समय एक परिवार में कोहराम मच गया जब छत पर सो रहे लोगों को घर में आग लगने की सूचना मिली। भीषण आग को देखकर परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आग को बुझाने में पूरे क्षेत्र के साथ साथ परिवार के लोग जुट गए। कई घंटो की मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखी दो मोटरसाइकिल एक कार सहित घर का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन परिवार के लोग इस घटना के बाद से पूरी तरह सहम गए हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार घर में आग लगी तो लगी कैसे। नगला लटूरी में डोरीलाल प्रजापति का मकान है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण पूरे परिवार के साथ-साथ किराए पर रह रहे लोग भी ऊपर छत पर सोने चले गए। करीब 11 बजे छत में से गर्माहट सी महसूस होने लगी और आसपास का वातावरण भी गरम हो गया मानो ऐसा लग रहा था कि कहीं आग लग गई हो। लोगों ने उठकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई आग उन्हीं के घर में लगी हुई थी। उसके बाद पूरे घर में चीख पुकार मच गई तो क्षेत्रीय लोग भी एकत्रित हो गए थे।  पानी की मदद से परिवार के लोगों ने इस भीषण आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सामान जलकर राख हो गया।फिलहाल पीड़ित परिवार को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर कहीं आग लगी तो लगी कैसे या फिर किसी शरारती तत्वों ने कोई शरारत को अंजाम दिया हो।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूलर ने दिया चोरों का साथ, कर गए पूरा घर साफ़

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने घर स्वामी और उसके पूरे परिवार के होने के बावजूद भी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। घर में चोरी हो गई है इसकी घटना परिवार और गृह स्वामी को सुबह पूछने पर पता चला कि जब सो रहे सभी लोगों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे और आवाज देने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। इस घटना को लेकर गृहस्वामी और परिवार ने तुरंत कमरे में रखी अलमारी को देखा तो उनके होश उड़ गए। इधर-उधर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे हुए सभी के सोने चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी गायब थी। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित अशोक कुमार पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है। पीड़ित अशोक ने बताया कि यह घटना 12 बजे से 3 बजे के बीच की है। अज्ञात चोरों ने चैंनल का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कमरों में सो रहे मुखिया और परिवार के सदस्यों के जागने पर पकड़े नहीं जाये इसलिए सभी के कमरे के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए गए। अज्ञात चोरो ने आराम से अंदर के कमरों में रखी अलमारियों और बक्सों के ताले तोड़कर उसमे रखी नकदी लगभग 90,000 रुपये, 6 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह हुई। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि कूलर की आवाज में चोर की आहट का पता नहीं चला और घर में सभी के होने के बाद भी शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। पड़ोसियों ने बताया की सुबह सुबह चीखने और चिल्लाने आवाज आ रही थी। घर जाकर देखा तो सभी के कमरों की कुंडी बहार से लगी हुई थी और दूसरे कमरे में सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले के जल्द खुलासे की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल मंडल में चला मेगा चेकिंग अभियान

आगरा ।। रेल मंडल में चला मेगा चेकिंग अभियान जिसमें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट मथुरा राजा मंडी स्थित सभी मंडल के स्टेशनों पर सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चला और इसके साथ ही पूरे मंडल में खाने की फूड स्टॉल पर भी चेकिंग की गई।कैंट स्टेशन पर IRCTC की लगाई गई पानी की मशीन में खामियां मिली साथ ही सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह ने IRCTC के अधिकारी राजीव शर्मा को लताड़ लगायी।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक की हत्या कर सर्विस रोड पर फेका गया शव,पुलिस ने पंचनामा भर सब को भिजवा पोस्टमार्टम के लिए

फतेहाबाद,आगरा।। थाना क्षेत्र के ग्राम अहीरपुरा नगर चंद निवासी एक युवक का शव एक्सप्रेस वे टोल के नीचे सर्विस रोड के सहारे पड़ा मिला युवक की बाइक भी गायब थी,बताया जाता है कि उक्त युवक बुधवार रात फतेहाबाद में एक दावत में खाना खाने के लिए गया था ,जहां से वह नहीं लौटा तथा सुबह उसका शव सड़क के सहारे पड़ा हुआ मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहीरपुरा नगर चंद निवासी गोदन लाल 27 वर्ष बुधवार रात को दावत में जाने की कहकर बाइक से निकला बताया जाता था जहां से करीब 10:30 बजे वह दावत खाकर लौटा भी  परंतु वह घर नहीं पहुंचा सुबह खेतों में काम करने वाले लोगों ने सड़क के सहारे उसका शव पड़ा हुआ देखा उसके सिर तथा कंधे पर गंभीर चोटें थी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस। वही घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा क्षेत्राधिकारी संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था युवक को किसी ने हत्या कर फेंक दिया है वहीं इसकी बाइक भी गायब है जिसको लेकर पुलिस जांच जुट गई है ।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 14, 2018

अपना दल एस के जिला अध्यक्ष सुनील पटेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

शाहजहाँपुर।। जनपद में अपना दल एस के संरक्षक माननीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी की सुरक्षा एवं फेसबुक पर अपना दल संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर सोनेलाल पटेल व अपना दल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार करने के संबंध में अपना दल एस इकाई द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी द्वारा भेजा गया अपना दल एस के संरक्षक माननीय श्री अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को धमकाने वाले अपराधी भदोही जिले के जबर नवादा का विपिन सिंह राजपुरा का आशुतोष मौर्य नहीं बाजार का वासुदेव मिश्रा को अदालत से 20000 रुपये बंधक पत्र पर रिहा कर दिया जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं अपना दल एस मांग करता है कि दल के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे ऐसी घटना न हो। 11 जून को दोपहर 1:45 पर विकी पांडे नामक व्यक्ति द्वारा अपना दल एस के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल कुर्मी समाज अपना दल पार्टी को अश्लील गलतियों भरा मैसेज पोस्ट किया गया वही 12 जून को सोनभद्र में उक्त के विरुद्ध FIR दर्ज हुई जिसमें धारा 504 ,67 लगाई गई है मगर अपराधी को। अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया अपना दल एस मांग करता है अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए अपराधियों पर अंकुश लगाएं साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाना लाजमी है यह मामला केंद्रीय की सुरक्षा के संबंध से है वही मांगों को शीघ्र शासन द्वारा अमल में लाया जाए इस मौके पर शिवनंदन सागर बरेली मंडल महासचिव, अयोध्या प्रसाद मौर्या जिला महासचिव, प्रमोद सक्सेना जिला सचिव ,संजीव सिंह मीडिया प्रभारी ,रामअवतार युवा जिला अध्यक्ष, श्रीमती संगीता बाजपेई महिला मंच, पुनीत त्रिवेदी , प्रमोद कुमार ,बृजेश कुमार ,अनिल कुमार, आशीष कुमार, राजेंद्र प्रकाश सक्सेना व अन्य अपना दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त

शाहजहाँपुर।। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी ईद उल फितर पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल गस्त किया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना निगोही पुलिस द्वारा 10,000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।। थाना निगोही पुलिस को अपराध संख्या 219/18 धारा 147/148/149/307 आईपीसी व 3/5क/8 CS अधिनियम व 7 सी एल ए एक्ट थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर में वांछित व 10000 रुपये का इनामी अपराधी भन्नु उर्फ मन्नू पुत्र अजीज कुरैशी निवासी मोहल्ला हबीबउल्लाखां जनुवी थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मतदाता सूची मे अपात्रो को हटा अट्ठारह वर्ष के पात्रो को करे सामिल : सुरेन्द्र कुमार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आज जिलाधिकारी ने मतदाता सूची में 18 वर्ष के युवाओं का  नाम जोड़ा जाये। तथा अपात्रों के नाम काटने का कार्य सर्वे कर तेजी से किया जाये। जर्जर मतदान केंद्रों को अतिसीघ्र यथा स्थान परिवर्तित किया जाये। राजनीतिक दलों के साथ  बैठक मे  जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह ने अधिकारीयों को निर्देशित किया ।