Translate

Monday, May 7, 2018

जमाल नगर भैंस के विद्यालय में शौचालय व पानी न देख भड़कीं बीएसए

आगरा।। ब्लॉक एत्मापुर के ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस के मजरा डेरा बंजारा स्तिथि प्राथमिक विद्यालय के नजारे को देख बीएसए अर्चना गुप्ता भड़क उठीं। बताते चले कि पिछले अंक में अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र ने पानी व शौचालय की समस्या व विद्यालय बंद की सूचना को प्रकाशित किया था । इस समस्या को बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि विद्यालय में न पानी न शौचालय न ही विजली की व्यवस्था है। और समय से अध्यापक नहीं  आ रहे थे।सोमवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची बीएसए अर्चना गुप्ता को देख अध्यापकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में बीएसए को अनेक प्रकार की खामियां मिली । विद्यालय में न तो बच्चों के लिए पानी शौचालय, रसोई, न बीजली थी। रोटियां चूल्हे पर बनाई जा रही थीं। बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाई साथ ही स्कूल बनाने बाले की जांच के आदेश दिए। और अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। बीएसए के आने की सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव भी मौके पर पहुंचे।और उन्होंने ने बीएसए से कहा कि बच्चों की समस्या का समाधान 4 दिन के अंतर्गत होना चाहिए। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 5 वें दिन जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जाएगी। वहीं सपा नेता ने मिड डे मील की गुडवक्ता परखने के लिए बच्चों के साथ मिड डे मील खाया।

आगरा से ब्यूरो चीफ सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुलेरो गाड़ी ट्रक से टकराई ,तीन लोंगों की हुई मौत। कई घायल

आगरा। एत्मादपुर के छलेसर के क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुलेरो गाड़ी एक ट्रक में टकरा गई। शादी के घर की खुशियां  मातम में बदल गईं। जब लग्न सगाई का कार्यक्रम करके लौट रहे परिवार के लोग की सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।  मृतकों के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम गृह पहुँच गए। घटना सुबह एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर के पास की है।फर्रुखाबाद से लग्न सगाई करके बोलेरो से लौट रहे थे। तभी अचानक बोलेरो  ट्रक में घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कैंट स्थित मुस्तफा क्वार्टर नगला काछीयान निवासी महेंद्र यादव की बेटी राखी की शादी फर्रुखाबाद में तय की गई थी। रविवार को लड़की पक्ष लग्न सगाई का कार्यक्रम करने बोलेरो से गया था। रविवार को कार्यक्रम समाप्त करके परिवार लौट रहा था। तभी एत्मादपुर के निकट छलेसर पर बोलेरो ट्रक में घुस गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बंटी यादव पुत्र देवेंद्र यादव उम्र 24 वर्ष, रामविलास 65 वर्ष, और सुरेंद्र पुत्र रामविलास उम्र 35 वर्ष शामिल है। हादसे में मारे गए । पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व सांसद शीमा उपाध्यक्ष खेरागढ़ पहुँची, और घायलों का जाना हाल चाल

आगरा।। खेरागढ़ की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय आज खेरागढ़ क्षेत्र, में  तूफान से पीड़ित कक्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वह बुरहैरा, खुशीयापुर, नगला उदईया, महुहा खेड़ा आदि  गांवों का दौरा किया। मृतक परिवारों के बीच संवेदना व्यक्त की और तूफान पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए शासन तक बात पहुंचाने का प्रयास करने का भरोसा दिया है। वह घायलों को देखने सरोजनी नायडू अस्पताल में पहुंची और घायलों का हाल चाल जाना। वही लोंगो ने पूर्व सांसद के सामने बिजली, पानी व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर पूर्व सांसद ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था आज तक शुरू नहीं हुई है, जिससे गांवो में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।प्राकृतिक आपदा के बाद पेयजलापूर्ति बहुत बड़ी समस्या बन गई है। सीमा उपाध्याय ने शासन से मांग की है कि जो लोग घायल हुए हैं और संपत्ति का जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार ने बाइक सवारों को रौंदा दो की हालत गंभीर

आगरा ।। थाना बरहन के आवलखेड़ा आगरा रोड घड़ी राम रामबक्स मोड़ पर कार ने 2 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवक गंभीर  रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतवीर सिंह मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को आवलखेड़ा स्थित अस्पताल मैं भर्ती कराया । अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण घायलों को एसएन हॉस्पिटल आगरा में रैपर किया। इस दुर्घटना घायल जगवीर सिंह पुत्र साहब सिंह गढ़ी सहजा व राजू शर्मा निवासी खांडा गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य पति व सपा नेता दिनेश यादव पहुचे। और उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल तक पहुंचा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंवलखेड़ा में हुई लाखों की चोरी

आगरा।। थाना बरहन के आंवलखेड़ा में रात चोरों ने अपने हाथ दिखा दिये। छत पर सो रहे परिजनों को भनक तक नहीं लगी। और चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया।आंवलखेड़ा निवासी शुरेश जाटव के घर में रात्रि को चोरों ने हजारों रुपये के समान की चोरी कर डाली।जिसमें 58हजार रुपये नगद, 1 किलो चांदी, छोटे मोटे सोने के आभूषण, बर्तन, 2 बक्से कपड़े,आदि समान चोरी हो गया। चोरी की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतवीर सिंह मय फोर्स के पहुंच गए। वहीं सपा नेता दिनेश यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कहा कि चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कासगंज बस हादसे में बरहन निवासी महिला की मौत

आगरा।। थाना बरहन खांडा निवासी रामकली देवी पत्नी कमल सिंह उम्र करीब 70 वर्ष की   रविवार रात 1.30 बजे गंगा के कछला घाट से जलेसर लौटते वक्त मौत हो गयी। श्रद्धालुओं से भरी बस कासगंज के सोरों और कछला के बीच गोलाकुआं पर पलट गई थी। बस में सवार 4 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी को कासगंज जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कासगंज डीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य कराया था। मिली जानकारी के अनुसार जलेसर के नजदीकी गांव कर्थनी से करीब दो दर्जन श्रद्धालु शनिवार की शाम को गंगा स्नान करने के लिए सोरों और कछला गंगा घाट पर आए थे। यहां स्नान और धार्मिक अनुष्ठान कर श्रद्धालुओं से भरी बस आधी रात के बाद अपने गांव की ओर लौट रही थी। बस कछला से  निकलकर दो किलोमीटर दूर पहुंची थी कि गोलाकुआं के पास बस के चालक को झपकी आ गई और बस खाई में जा गिरी। जिसमें बरहन थाना खांडा निवासी महिला की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि रामकली अपने गॉंव कर्थनी जलेसर भागवत के गड़ा सिराने श्रंद्धालुओ के साथ सोरों गयी थी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिश्ता हुआ तार-तार नाबालिग चचेरी बहन को ले उड़ा भाई

आगरा ।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव नगला मनी में भाई और बहन का रिश्ता उस समय कलंकित हो गया जब एक युवक अपनी चचेरी नाबालिग बहन को अपने साथ भगा ले गया। कई दिनों से नाबालिग युवती के परिजन थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। मामला थाना एत्मादपुर के गांव नगला मनी का है जहां दिनांक 19 मार्च 2018 को अपने मां और भाई के साथ रहने वाली 16 वर्षीय युवती राधा को उसका ही चचेरा भाई कन्हैया पुत्र ऐदल सिंह निवासी नगला मनी घर से बहला फुसलाकर ले गया। जिसकी तहरीर परिजनों ने दूसरे दिन ही थाना एत्मादपुर में दी। कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने युवक के परिजनों को थाना बैठा लिया और शाम को छोड़ दिया।  वही लड़की के  परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है। हमने कई बार युवक के परिजनों को पुलिस को पकड़वाया है लेकिन गांव के ही एक युवक के कहने पर पुलिस परिजनों को छोड़ देती है। जिससे मामले में दबाव नहीं बन पा रहा है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर  आगरा से भी की है। वही जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक कन्हैया पर मुकदमा दर्ज कर लिया  गया है इस मामले की जांच की जा रही है  युवक और युवतियों को रिकवर करने के प्रयास जारी हैं। वही  बात की जाए थाना पुलिस की कार्यवाही की है पुलिस का कहना है कि   जल्द से जल्द कार्यवाही कर युवक और युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 6, 2018

शादी में की गई हर्ष फायरिंग का मुख्य आरोपी लाईसेन्सी राईफल सहित गिरफ्तार


गौरव शुक्ला  ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
 शाहजहाँपुर।। 28 अप्रैल की रात्रि में मोहल्ला ककरा थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाॅपुर में घनेश्वर निवासी गोविंदपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली के पुत्र की बारात आई थी। बारात चढ़त के दौरान जब बारात ईदगाह रोड, बड़ा खुतबा के पास पहुंची तो घनेश्वर द्वारा अपनी लाइसेंसी राईफल से हर्ष फायरिंग करते समय बारात में लाईट लेकर चल रहे सद्दाम उम्र 20 वर्ष पुत्र मुन्ने शाह नि0मो0 शाहबाज नगर, थाना सदर बाजार की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0-396/2018 धारा-302 भादंवि बनाम घनेश्वर पंजीकृत किया गया था। 6 मई  को उक्त अभियोग में नामजद मुख्य आरोपी घनेश्वर पाल को रोडवेज बस अड्डा शाहजहाॅपुर से मय लाईसेन्सी राईफल के गिरफ्तार किया गया है।

लोक कल्णाण मेले का प्रमुख द्वारा मेले में लगे स्टाॅलों का निरीक्षण किया


गौरव शुक्ला  ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड मदनापुर में एक दिवसीय लोक कल्णाण मेला/लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाॅक प्रमुख द्वारा मेले में लगे स्टाॅलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी सम्मेलन में विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों योजनाओं की अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी मेले में आये हुए कृषकों एवं जनमानस को प्राप्त कराते हुए पात्रों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों का बीमा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को चेकअप करते हुए दवाईयाॅ वितरित की गयी तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रति वर्ष स्वास्थ्य के अन्तर्गत 5 लाख की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत ऐसी महिलाएँ जो पहली बार माँ बनने पर सभी टीकाकरण किया गया हो उन्हें 5 हजार रुपये 3 बार में खान-पान हेतु दिये जाने आदि की जानकारियाँ दी गयी। पूर्ति विभाग द्वारा पात्र व्यक्तियों के द्वारा  आॅनलाईन किया है उनको राशन दिलाने हेतु रजिस्टर में नामांकित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत पात्र गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये। विद्युत विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अन्तर्गत पात्रों को निःशुल्क कनेक्शन दिये गये। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण करने के साथ-साथ शौचालय के फाॅर्म जमा किये गये। कृषि विभाग द्वारा कृषकों का पंजीकरण करने के साथ जानकारी दी गयी तथा जो कृषक पंजीकृत होंगे वह कृषक योजनाओं का लाभ उठायेंगे। कृषक अपने खेत की मिट्टी हेतु जाँच क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजकीय कृषि भण्डार से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्रों को वृद्धा पेंशन के फाॅर्म जमा किये गये। खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 लाख ऋण पर 35 प्रतिशत छूट उद्योग लगाने पर मिलेगी। प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत 10 लाख तक ऋण पर ब्याज मुक्त आदि की जानकारी दी गयी। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों के नाम नोट किये गये। बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 18 से 45 वर्ष के आयु वाले बेरोजगार पुरूष व महिलाओं के लिए निःशुल्क डेरी फार्ममिंग प्लस वर्मी कम्पोस्टिंग, कम्प्यूटर एकाउन्टिंग, महिला सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटीपार्लर, पोल्ट्री फार्ममिंग, पुरूष सिलाई, जनरल ई0डी0पी0 परचून की दुकान आदि, रेशम कोष उत्पादक उद्यमी, फोटोग्राफी एण्ड वीडियोग्राफी, सेलफोन रिपेयर एण्ड सर्विस, अचार पापड़ एवं मसाला बनाना, कस्टफूट स्टाल उद्यमी, टू-व्हीलर मैकेनिक, कृषि उद्यमी प्रशिक्षण आदि को प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी देते हुए नाम नोट किये गये। बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत बच्चों को पढ़ने हेतु पंजीकरण करने की जानकारी दी गयी। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 80 फिट मध्यम व गहरी बोरिंग की जानकारी दी गयी। पशु विभाग द्वारा पशुओं के मँुह पका, खुरपका टीकाकरण की जानकारी कृषकों को दी गयी इसके साथ ही पषु विभाग द्वारा दवाईयों का वितरण भी किया गया । बाल विकास परियोजना द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह जून/दिसम्बर 2018 तक नियमित टीकाकरण दिवस पर एवं गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने हेतु खान-पान एवं टीकाकरण की जानकारी दी गयी। जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनमानस को ‘‘एक साल नई।।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 293 पात्र महिलाओं को चूल्हा गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया



गौरव शुक्ला  ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, मुस्लिम वक्फ, हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण/जिला प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने विगत् रात्रि ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकास खण्ड बण्डा के पास स्थित नवीची ग्राम में चैपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 293 पात्र महिलाओं को चिन्हित कर चूल्हा गैस कनेक्शन देकर उन्हें लाभान्वित किया। उन्होंने पाँच महिलाओं को अपने हाथों से गैस कनेक्शन भी दिये।श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा कि यह चैपाल कार्यक्रम आज से ही नहीं पुरातन से चला आ रहा है। इससे पहले बुर्जुग लोग चैपाल लगाकर अपनी समस्याओं का समाधान निकालते थे, और उसका निराकरण करते थे। वही काम केन्द्र एवं प्रदेश सरकार चैपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के अह्वाहन पर एवं योगी जी के नेतृत्व में आज चैपाल के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं, और उसका निराकरण भी समयान्तर्गत किया जा रहा है।जिला प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि 70 साल की आजादी में यह पहला मौका है, जो मंत्री, अधिकारी गाँव-गाँव में चैपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका मौके पर निस्तारण भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि परोपकार से बड़ा कार्य दुनिया में और कार्य नहीं होता है। इसलिए हमे सभी की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि अगर अपात्र व्यक्ति का पात्रता की सूची में नाम है, तो वह पात्र सूची से अपना नाम स्वयं हटवाकर पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर उसका सूची में नाम चढ़वायें इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता है।श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा कि ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ के तहत आज प्रदेश सरकार गरीब, असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रेस, जूता, मोजा, स्वैटर आदि निःशुल्क देने के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की भी बच्चों के लिए समुचित सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सिलाई, कढ़ाई करने वाली महिलाओं को स्कूली बच्चों की ड्रेस सिलने की बात कही ताकि वह रोजगार के रूप में अपना कार्य कर सकें, तथा पूर्ण रूप से अपनी तथा अपने परिवार की जीविका अर्जित कर सकें।जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में  विस्तार से जानकारी देते हुए कहा जो सरकार द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही हैं उनका पूर्ण रूप से लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए जिससे वह योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, क्षेत्रीय विधाकय चेतराम वर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश मिश्र, अपर पुसिल अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उपजिलाधिकारी पुवायाॅ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।