झोला छाप डॉक्टर सीएमओ को रख रहे हैं अंधेरे में , खुलेआम पैसे का हो रहा है बंदरबांट दर-दर भटक रहे हैं मरीज सुनने वाला नहीं कोई कैसे होगा सबका साथ और सबका विकास
रायबरेली ।। झोलाछाप डॉक्टरों के मकड़जाल से नहीं मिल पा रही है निजात आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से गरीब तबके के लोग कर रहे हैं परेशानियों का सामना यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई ऐसे गंभीर मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीजों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ चुका है लेकिन जनपद का स्वास्थ्य विभाग है कि सुधरने का नाम तक नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र का है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक बार इसको अपंगता झेलनी पड़ रही जी हां इस मरीज के सीने में दर्द था जिसकी दवा पास के झोलाछाप डॉक्टर से ली और दवा खाने के बाद उसका हाथ और पैर दोनों काम करना बंद कर दिया है जनपद के सीएमओ दावे तो बहुत करते हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही हो रही है FIR दर्ज हो रही है लेकिन कहां कार्यवाही हो रही है किस थाने में FIR दर्ज हो रही है इसकी डिटेल देने में असमर्थ रहते हैं । जनपद के सीएमओ डीके सिंह जिले के किसी एक तहसील का यह मामला नहीं पूरे जिले में ही झोलाछाप डॉक्टरों ने एक मकड़जाल फैला रखा है जो किसी से छुपा नहीं है लेकिन खाओ कमाओ नीति के तहत जो भी इनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की जाती है वह सिर्फ खानापूर्ति कर अपने काम से निजात पा जाते हैं और कागजों का कोरम पूरा कर विभाग से शाबाशी लेकर काम पूरा कर लेते हैं
वही डॉक्टरों की माने तो गलत दवा खाने से इंफेक्शन हुआ है अब देखना यह होगा कि इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कब कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह गरीबों का खून चूसते रहेंगे या झोलाछाप डॉक्टर यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र