Translate

Monday, April 23, 2018

झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा साम्राज्य ,आला अधिकारी इनके ऊपर नही कर रहे है कोई कार्यवाही

झोला छाप डॉक्टर सीएमओ को रख रहे हैं अंधेरे में , खुलेआम पैसे का हो रहा है बंदरबांट दर-दर भटक रहे हैं मरीज सुनने वाला नहीं कोई कैसे होगा सबका साथ और सबका विकास

रायबरेली ।। झोलाछाप डॉक्टरों के मकड़जाल से नहीं मिल पा रही है निजात आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से गरीब तबके के लोग कर रहे हैं परेशानियों का सामना यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई ऐसे गंभीर मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीजों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ चुका है लेकिन जनपद का स्वास्थ्य विभाग है कि सुधरने का नाम तक नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र का है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक बार इसको अपंगता झेलनी पड़ रही जी हां इस मरीज के सीने में दर्द था जिसकी दवा पास के झोलाछाप डॉक्टर से ली और दवा खाने के बाद उसका हाथ और पैर दोनों काम करना बंद कर दिया है जनपद के सीएमओ दावे तो बहुत करते हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही हो रही है FIR दर्ज हो रही है लेकिन कहां कार्यवाही हो रही है किस थाने में FIR दर्ज हो रही है इसकी डिटेल देने में असमर्थ रहते हैं । जनपद के सीएमओ डीके सिंह जिले के किसी एक तहसील का यह मामला नहीं पूरे जिले में ही झोलाछाप डॉक्टरों ने एक मकड़जाल फैला रखा है जो किसी से छुपा नहीं है लेकिन खाओ कमाओ नीति के तहत जो भी इनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की जाती है वह सिर्फ खानापूर्ति कर अपने काम से निजात पा जाते हैं और कागजों का कोरम पूरा कर विभाग से शाबाशी लेकर काम पूरा कर लेते हैं
वही डॉक्टरों की माने तो गलत दवा खाने से  इंफेक्शन हुआ है अब देखना यह होगा कि इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कब कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह गरीबों का खून चूसते रहेंगे या झोलाछाप डॉक्टर यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीण क्षेत्रों में इकाईयों स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र 1 मई तक जमा करें

लखीमपुर-खीरी ।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला ग्रामोद्योग कार्यालय लखीमपुर खीरी को वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु इ0सं0-13 पूॅजीनिवेश 65.00 रोजगार 260 व्यक्तियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाना है। उन्होनें बताया कि इस योजनान्र्तगत रू0 10.00 लाख तक उत्पादन और सेवा आधारित परियोजना का प्राविधान है कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक एवं शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण है, उसने किसी सरकारी योजना में अनुदान का पूर्व मंे लाभ नही लिया है, वही इस योजना में पात्र होगा। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक) को 05 प्रतिशत धनराशि स्वयं का अंशदान के रूप में वहन किया जायेगा। सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज वहन करना होगा उसके ऊपर का ब्याज, उपादान के रूप में शासन को अनुमन्य होगा। आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक) के लाभार्थियों को सम्पूर्ण ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में शासन से अनुमन्य होगी।योजना के अंतर्गत जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, छाउछ रोड, लखीमपुर खीरी में केवल ग्रामीण क्षेत्रों में इकाईयों स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र 1 मई तक जमा किये जा सकते है। उक्त तिथि के उपरांत कोई भी ऋण आवेदन पत्र जमा/स्वीकार नही किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ परियोजना, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेंत्र में कार्यशाला का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अभिलेख लगाया जाना अपेक्षित है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 22, 2018

दो सहेलियों की अजीब प्रेम कहानी

आगरा।।  दो सहेलियों की प्रेम कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। कॉलेज में साथ पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती हुई। इसके बाद साथ जीने मरने की कसमें भी खालीं। दोनों ने जाति और धर्म की दीवार तोड़कर पिछले दिनों अंबेडकर जयंती के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी कर ली। बौद्ध धर्म की विधि से शादी करके घर से अलग रहने लगीं। रविवार सुबह जब दोनों की हकीकत सामने आई तो परिजनों ने हंगामा किया। मगर अभी भी वो साथ रहने पर अड़ी हुई हैं । टेड़ी बगिया के विकास नगर निवासी युवती और नगला किशनलाल में रहने वाली युवती साथ-साथ कालिंदी विहार स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ती थीं। दो साल पहले स्नातक की पढ़ाई के दौरान उनमें दोस्ती हुई। नगला किशनलाल में रहने वाली युवती ब्राह्माण समाज से थी। वह बॉयकट बालों में और जींस टीशर्ट पहनकर रहती थी। जबकि विकास नगर निवासी युवती दलित समुदाय से थी। दोनों ने प्यार में शादी करने की कसमें खा लीं। एक साल पहले सवर्ण युवती लड़का बनकर सहेली के घर पहुंची और उसकी मा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। मा ने जातियों का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर दिया और कुछ दिन में ही बेटी के लिए दूसरा लड़का देखकर शादी तय कर दी। इससे दोनों सहेलिया बौखला गई और उन्होंने लड़के के घरवालों को धमकी देकर रिश्ता तुड़वा दिया। हारकर टेढ़ी बगिया निवासी सहेली की मा ने भी शादी के लिए हा कर दी। 16 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के आयोजन के बाद टेड़ी बगिया में जाटव समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों साथ साथ रहने लगीं। दूल्हा बनी सहेली ने सम्मेलन में फर्जी मा-बाप खड़े किए थे और अपने परिजनों को शादी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी। शादी के बाद से दोनों घर से अलग रह रहने लगीं। रविवार को परिजन तलाशते हुए टेढ़ी बगिया के विकास नगर पहुंचे। उसकी सहेली के घर वालों से अपनी बेटी के बारे में पूछा तो वह चौंक गए। फोन करके दोनों को घर पर बुलाया गया। इसके बाद दूल्हा बनने वाली युवती के कपड़े उतरवाकर देखा गया तो असलियत सामने आ गई। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई मगर दोनों साथ रहने पर ही अड़ी हुई हैं। सहेलियों का कहना है कि उन्हें न तो जाति से मतलब है और ना ही लड़का या लड़की होने से। उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। दोपहर तक दोनों को थाने में पुलिस और परिजन समझाने में लगे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समलैंगिकता के कारण एक दूसरे को किया अलग

आगरा।। कहते हैं जब किसी से प्यार होता है ।तो नाम धर्म दिखता है ना ही जाति ।ना ही अमीरी दिखती है और ना गरीबी ।लेकिन प्यार में अब  लिंग भी नहीं  देखा जाता ।  जिसका जीता जागता उदाहरण पेश किया। थाना एत्माद्दौला के टेडीबगिया क्षेत्र की दो लड़कियों ने।  2 साल पहले दोनों ही लड़कियों की मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्रेम में बदल गयी ।दोनो एक दूसरे से बेहद प्रेम करने लगी । लेकिन समलैंगिंग होने के कारण शादी हो पाना मुश्किल था। जिसकी वजह से सोनी ने  कार्तिक  नाम का सहारा ले ।  लड़का बन गया । व लड़की के घरवालों को शादी के लिए रजामंद कर लिया। लेकिन शादी के एक हफ्ते अंदर लड़की के परिवार वालों को हकीकत का पता चल गया । वही सोनी उर्फ कार्तिक की माँ को भी पता नही था कि उनकी लड़की ने किसी लड़की से शादी कर ली है। जिससे दोनों ही लड़कियों के परिवार वालों ने दोनों को अलग करने के लिए थाने जा पहुँचे । वही सोनी की मां ने बताया कि उनका लड़का न होने के कारण सोनी उर्फ कार्तिक को लड़के के  कपड़े पहनाने लगी थी। व जॉब करने के बहाने से सोनी घर से कह के निकली थी । वही लड़की के घर वालो को इस बात की भनक तक भी नही लगी ।कि सोनी लड़का नही लड़की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की पहल पर सभी लोकसभा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय रात्रि प्रवास पर

आगरा। केंद्र की भाजपा सरकार की पहल पर सभी लोकसभा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय रात्रि प्रवास पर हैं। इसी क्रम में एत्मादपुर के गांव अहारण में आगरा सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने चौपाल लगा देर शाम तक लोगों की समस्याएं सुनी हैं।शाम को अलग अलग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में लगाई गई जन सुनवाई चौपाल में लाभार्थियों की राशन कार्ड और मुफ्त बिजली कनेक्शन के प्रमाण पत्र वितरित किये गए साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत को परखने के लिए जनता से सीधा संवाद किया।पूरे गांव से अलग अलग घरों से भोजन इकट्ठा करके रात्रि भोज किया जाएगा और गांव के सरकारी स्कूल के फील्ड में बनाये गए तंबू में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम रखा गया है। सुबह जागते ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए डॉ. कठेरिया गांव में झाड़ू लगाएंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में उपजिलाधकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, तहसीलदार प्रेमपाल सिंह, सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर, एडीओ पंचायत अशोक यादव, थाना अध्यक्ष बरहन संजय सिंह, एसडीओ विद्युत मनोज महाजन सहित अलग अलग विभागों के कई अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह, भाजपा नेता बीरेंद्र जैन, हुकुम सिंह चाहर समेत कई भाजपाई भी मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई

लखीमपुर-खीरी ।। मा0 राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री एवं अध्यक्ष जिला योजना समिति श्रीमती गुलाब देवी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु जनपद का परिव्यय 05 अरब 33 करोड़ 23 लाख निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष कुल 07 अरब 41 करोड़ 17 लाख 43 हजार का परिव्यय सर्वसम्मति से पारित किया गया है।प्रभारी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 मे 05 अरब 03 करोड़ 74 लाख का परिव्यय शासन स्तर से अनुमोदित किया गया था उक्त अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष 31 मार्च 2018 तक जनपद के समस्त विभागों को 04 अरब 05 करोड़ 93 लाख 82 हजार की धनराशि शासन स्तर/जनपद स्तर पर धनराशि अवमुक्त हुयी थी जो कि समस्त विभागों द्वारा उक्त धनराशि का व्यय कर लिया गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि विकास की दौड़ में हमे अपने जनपद को आगे बढ़ाना है जिले के सभी अधिकारी पूरे उत्साह और मनोयोग से कार्य करे ताकि सभी विकास कार्य तेजी के साथ हो सके आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। परन्तु इन सभी कार्यो को करने के लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता है, उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आप सभी जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरे मनायोग से कार्य करे जिससे की हमारा जिला विकास की ओर अग्रसर हो। उन्होने कहा कि समय समय पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि गणों की बैठके आयोजित की जाती रहे जिससे की आपसी विचार विमर्श से विकास कार्यक्रमों को गति दी जा सके। अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 मे शासन द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद मे समस्त विभागों के परिव्यय जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किये गये हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली की चिंगारी से बुर्जी में आग लगने से भूसा जला

आगरा।। बरहन थाना के गॉंव नगला अमरसिंह में बिजली की चिंगारी से भूसे में आग लगने से सभी भूसा जलकर राख हो गया। लायक सिंह पुत्र श्री  लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जब में घर पर था तभी गॉंव बालों ने बताया कि बिजली की चिंगारी से बुर्जी में आग लग गई है। जब मैं वहाँ पहुंचा और फायर ब्रिगेड के लिए काफी बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद काफी देर बाद फायर बिग्रेड पहुचीं तब तक सारा भूसा जलकर राख हो गया । इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मैके पर पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमन्त्री योजना के तहत उज्जवला दिवस पर विधायक ने वितरण किये गैस कनेक्शन

आगरा। एत्मादपुर।।   देश व प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी   हर योजना को जनता के पास पहुंचाने में प्रतिबद्ध है। इसी के तहत आज एत्मादपुर में अमर शहीद HP गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान रहे।एत्मादपुर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से संचालित अमर शहीद HP गैस एजेंसी द्वारा करीब 300 लोगों को एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन के साथ गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के आयोजन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विष्णु ठाकुर और नगर अध्यक्ष भाजपा के पी सिंह ने की। भाजपा नेताओं द्वारा सरकार की योजनाओं को जनता को समझाया और उन्हें प्राप्त करने का तरीका भी बताया। इस दौरान गैस एजेंसी के मालिक राधा देवी सहित सूरज सिंह भदोरिया, संतोष परिहार, विनोद परिहार, ठाकुर पंडित, सत्येंद्र रावत, अमरदीप सिंह सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली की लाइन ठीक करते समय हुई संविदा कर्मी की मौत। जे.ई. की लापरवाही का आरोप

आगरा।। थाना बरहन के नयावास स्तिथ विजली फीटर इन दिनों खूनी फीटर होता जा रहा है। इस फीटर पर संविदा कर्मियों की चार जानें जा चुकी हैं। लेकिन विधुत विभाग दोसी कर्मचारियों को हर बार बचाता रहता है ।मामला थाना खंदौली के नगला अजीत का है  यहां रात करीब 8 वजे संविदा कर्मी शिवसिंह बघेल पुत्र ऐदल सिंह बघेल उम्र 32 साल निवासी बाँधनू हाल निवासी बुर्ज मिश्री ने सिडाउन लेकर खम्बे पर काम कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि रंजिशन विजली कर्मियों ने सिडाउन के बाद भी लाइन चालू कर दी। जिससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची खंदौली पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए इलाज की बात कह कर लोंगो को आगरा भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही बिजली कर्मी सभी क्षेत्र की बिजली काटकर भाग गए।  सुबह गुस्साई भीड़ ने मृतक के शव को नयावास बिजली फीटर पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया । हंगामा की सूचना मिलते ही थाना बरहन SO संजय सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मौत की सूचना पर SDM एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, एक्सीयन एत्मादपुर G.C.L  भटनागर, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, सपा नेता दिनेश यादव, आदि मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता को बिजली विभाग द्वारा 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही परिजनों की तहरीर पर जेई प्रयाग सिंह व SSO सुरेंद्र सिंह फौजी के खिलाफ रंजिशन तहरीर दी गई है। और रिश्वतखोर जेई के खिलाफ 24 घंटे में कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन एक्सीयन एत्मादपुर द्वारा दिया गया है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने वापिस कराये जेई से रिश्वत के रुपये

आगरा।। सरकार के लाख दावे के बाबजूद भी सरकारी कर्मचारी जनता का खून चूस रहे हैं रिश्वत के नाम पर। इसका जीता जागता प्रमाण तहसील एत्मादपुर के विधायक के गॉंव नयावास फीटर पर तैनात जेई प्रयाग सिंह से मिला। बीते दिनों आंधी और बरसात में आंवलखेड़ा जलेसर रोड़ पर बिजली का खम्मा टूट गया था। किसान द्वारा बार बार खम्मा लगाने की बात कही गई तो जेई द्वारा किसान से 7500 की रिश्वत ली गई। पीड़ित किसान ने क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से रिश्वत लेने की शिकायत की गई । उसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो आनन फानन में जेई द्वारा रिश्वत के रुपये वापिस किये गए। लेकिन रिश्वत खोर पर जेई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक्सीयन G C L भटनागर का कहना है कि रिश्वत का मामला संज्ञान में आया है। और लिए गये रूपये वापिस कर दिये है। और 24 घंटे के अंदर में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि दोसी जेई को वख्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वही सपा नेता दिनेश यादव का कहना है कि सरकार में रिश्वतखोरों का बोलबाला है । उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत के किसी का काम नहीं होता। विधायक के हस्तक्षेप के बाद रिश्वत लौटाई जाती हो, दोषियों पर कोई कार्रवाई न होती हो तो जनता को समझ लेना चाहिए कि सरकार का किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों पर अंकुश नहीं है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र