Translate

Sunday, April 22, 2018

बिजली की चिंगारी से बुर्जी में आग लगने से भूसा जला

आगरा।। बरहन थाना के गॉंव नगला अमरसिंह में बिजली की चिंगारी से भूसे में आग लगने से सभी भूसा जलकर राख हो गया। लायक सिंह पुत्र श्री  लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जब में घर पर था तभी गॉंव बालों ने बताया कि बिजली की चिंगारी से बुर्जी में आग लग गई है। जब मैं वहाँ पहुंचा और फायर ब्रिगेड के लिए काफी बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद काफी देर बाद फायर बिग्रेड पहुचीं तब तक सारा भूसा जलकर राख हो गया । इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मैके पर पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमन्त्री योजना के तहत उज्जवला दिवस पर विधायक ने वितरण किये गैस कनेक्शन

आगरा। एत्मादपुर।।   देश व प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी   हर योजना को जनता के पास पहुंचाने में प्रतिबद्ध है। इसी के तहत आज एत्मादपुर में अमर शहीद HP गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान रहे।एत्मादपुर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से संचालित अमर शहीद HP गैस एजेंसी द्वारा करीब 300 लोगों को एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन के साथ गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के आयोजन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विष्णु ठाकुर और नगर अध्यक्ष भाजपा के पी सिंह ने की। भाजपा नेताओं द्वारा सरकार की योजनाओं को जनता को समझाया और उन्हें प्राप्त करने का तरीका भी बताया। इस दौरान गैस एजेंसी के मालिक राधा देवी सहित सूरज सिंह भदोरिया, संतोष परिहार, विनोद परिहार, ठाकुर पंडित, सत्येंद्र रावत, अमरदीप सिंह सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली की लाइन ठीक करते समय हुई संविदा कर्मी की मौत। जे.ई. की लापरवाही का आरोप

आगरा।। थाना बरहन के नयावास स्तिथ विजली फीटर इन दिनों खूनी फीटर होता जा रहा है। इस फीटर पर संविदा कर्मियों की चार जानें जा चुकी हैं। लेकिन विधुत विभाग दोसी कर्मचारियों को हर बार बचाता रहता है ।मामला थाना खंदौली के नगला अजीत का है  यहां रात करीब 8 वजे संविदा कर्मी शिवसिंह बघेल पुत्र ऐदल सिंह बघेल उम्र 32 साल निवासी बाँधनू हाल निवासी बुर्ज मिश्री ने सिडाउन लेकर खम्बे पर काम कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि रंजिशन विजली कर्मियों ने सिडाउन के बाद भी लाइन चालू कर दी। जिससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची खंदौली पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए इलाज की बात कह कर लोंगो को आगरा भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही बिजली कर्मी सभी क्षेत्र की बिजली काटकर भाग गए।  सुबह गुस्साई भीड़ ने मृतक के शव को नयावास बिजली फीटर पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया । हंगामा की सूचना मिलते ही थाना बरहन SO संजय सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मौत की सूचना पर SDM एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, एक्सीयन एत्मादपुर G.C.L  भटनागर, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, सपा नेता दिनेश यादव, आदि मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता को बिजली विभाग द्वारा 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही परिजनों की तहरीर पर जेई प्रयाग सिंह व SSO सुरेंद्र सिंह फौजी के खिलाफ रंजिशन तहरीर दी गई है। और रिश्वतखोर जेई के खिलाफ 24 घंटे में कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन एक्सीयन एत्मादपुर द्वारा दिया गया है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने वापिस कराये जेई से रिश्वत के रुपये

आगरा।। सरकार के लाख दावे के बाबजूद भी सरकारी कर्मचारी जनता का खून चूस रहे हैं रिश्वत के नाम पर। इसका जीता जागता प्रमाण तहसील एत्मादपुर के विधायक के गॉंव नयावास फीटर पर तैनात जेई प्रयाग सिंह से मिला। बीते दिनों आंधी और बरसात में आंवलखेड़ा जलेसर रोड़ पर बिजली का खम्मा टूट गया था। किसान द्वारा बार बार खम्मा लगाने की बात कही गई तो जेई द्वारा किसान से 7500 की रिश्वत ली गई। पीड़ित किसान ने क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से रिश्वत लेने की शिकायत की गई । उसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो आनन फानन में जेई द्वारा रिश्वत के रुपये वापिस किये गए। लेकिन रिश्वत खोर पर जेई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक्सीयन G C L भटनागर का कहना है कि रिश्वत का मामला संज्ञान में आया है। और लिए गये रूपये वापिस कर दिये है। और 24 घंटे के अंदर में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि दोसी जेई को वख्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वही सपा नेता दिनेश यादव का कहना है कि सरकार में रिश्वतखोरों का बोलबाला है । उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत के किसी का काम नहीं होता। विधायक के हस्तक्षेप के बाद रिश्वत लौटाई जाती हो, दोषियों पर कोई कार्रवाई न होती हो तो जनता को समझ लेना चाहिए कि सरकार का किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों पर अंकुश नहीं है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

SC/ST आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया अहारन गॉंव में रात्रि विश्राम

आगरा।। एत्मादपुर के गॉंव अहारन  में sc/st आयोग के अध्यक्ष व सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने स्वच्छ भारत पर्व के तहत ग्राम अहारन गॉंव के माध्यमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम किया। साथ में खंदौली ब्लॉक प्रमुख  जगवीर सिंह तोमर , सांसद प्रतिनिधि  टीकम सिंह तोमर , उप जिलाधिकारी, रजनीश कुमार मिश्रा, क्षेत्राअधिकारी, अतुल कुमार सोनकर तहसीलदार एवं आदि सामिल रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व कैविनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने किया श्री कृष्णा हार्ट केयर का शुभारंभ

आगरा।।  ट्रांस यमुना कॉलोनी में श्री कृष्णा हार्ट केयर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक शिवपाल सिंह  यादव ने किया।आपको बतादें कि ट्रांसयुमुना कॉलोनी आगरा में श्री कृष्णा हॉस्पिटल के द्वितीय खण्ड श्री कृष्णा हार्ट केयर के नाम से बना है। इसके डारेक्टर डॉ अरविंद यादव व डॉ गीता यादव ने बताया कि जो हार्ट का मरीज अपने इलाज के लिए दूर जाना पड़ता था। आज हमने मरीजों की असुविधा देखते हुए बनाया गया है। श्री कृष्णा हार्ट केयर के भव्य उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैविनेट मंत्री व सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का  ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है इस सरकार ने अभी कोई वायदा पूरा नहीं किया । नोटबन्दी और GST से जनता बहुत परेशान हुई है। श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ गया है सपा बसपा के गठबंधन से दोनों सरकार हट जायेंगीं इस भव्य उद्घाटन का सपा नेता दिनेश यादव ने संचालन किया। इस मौके पर एमएलसी दिलीप यादव, एमएलसी डॉ दिलीप यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव, विजय यादव  प्रदेश अध्यक्ष यादव महासभा विजय यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजाबेटी बघेल, दीपू यादव पूर्व विधायक,  सपा नेता नितिन कोहली, यादव महासभा के जिला अध्यक्ष बॉबी यादव, सपा ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष नरेंद्र यादव,  किशन यादव, भारत यादव, प्रवेंद्र यादव, आदि नेता प्रमुख रूप से सम्मलित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जुआ खेलते धरे गये जुआरी तलाशी के दौरान बरामद की मादक पदार्थ

कानपुर से मघुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र       
कानपुर।। रायपुरवा पुलिस ने अपने क्षेत्र मे छापे के दौरान आधा दर्जन जुआरियो दबोच लिया। सूत्रो के मताबिक पकडे गए जुआरियो की तलाशी लेते समय पुलिस ने कई पैकेट मादक पदार्थ बरामद किया है।

एनिमल डाक्टर ने दो जेब कतरियो को पुलिस के हवाले किया

कानपुर से मघुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। नौबस्ता थाना क्षेत्र में पकड़ी  गई  दो शातिर महिला चोर पकडी गयी। हुआ यू कि पशु चिकित्सक की जेब से उड़ाए 20000 रुपये भनक लगते ही चिकित्सक ने मौके पर धर दबोचा पुलिस को सूचना दें महिला को पुलिस के हवाले कर थाने में तहरीर दी पुलिस कर रही है गिरोह के और भी लोगों  की तलाश यह शातिर महिला है डिप्टी पढ़ाओ ,घंटाघर ,मूलगंज चौराहा ,बारादेवी चौराहा इत्यादि इन अधिक व्यस्त रहने वाले चौराहों पर बच्चों के साथ खड़ी होकर सवारी बनकर भरे हुए बैटरी रिक्शा व टैक्सियों में बैठ जाती हैं और मौका  पाते ही सवारियों की जेब से पैसे व कीमती सामान उड़ा ले जाती हैं इन दिनों इन महिलाओं का आतंक शहर में कायम है।

घटना से लडने के लिए हिम्मत के साथ आत्म विश्वास जरूरी : शिवदरस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। अग्नि सुरक्षा एवं जीवन रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन आज रसूलाबाद में स्थित स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कालेज में किया गया। जिसमें अग्निशमन अधिकारी शिवदरस जी ने क्षात्र क्षात्राओं को आग से सुरक्षा के उपाय बताए व प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि किसी भी कठिनाई या घटना पर विजय पाने के लिए जरूरी है स्वयं मे आत्म विश्वास का प्रबल होना जरूरी है। साथ ही हिम्मत का वक्त पर स्तेमाल करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक प्रबंधक विनीत कुमार गुप्ता सराग,शिक्षक जीतेन्द्र त्रिपाठी, प्रवेश कुमार यादव,प्राचार्य मुनेश्वर राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

मुकदमा से नाम वापसी के लिए किया ग्रह स्वामी का सिर फोड़ा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र    
कानपुर।। पहिले घरमे आग लगाना नाम जद एफआईआर नाम हटवाने को लेकर वादी के घर मे घुस हमला कर दिया फलस्वरूप बजरहा परवा पोष्ट मालौ थाना चौबेपुर निवासी रोहित आज सुबह-सुबह घर मे घुसकर  पहले मुक्दमा से नाम हटाने को लेकर पहले जमकर गाली गलौज किया विरोध करने पर जीतेन्द्र, पिन्ट, सिन्टू आदि भाइयो ने जम कर पीटा। 100 नं को सूचना भी दी गयी पर कोई नही पहुचा बाद पुलिस ने घायल रोहित को जीप मे बैठा पुलिस थाने ले गई । हालाकि दबंगो ने पुलिस पर दबाव बनना चाहा । बताते चले रोहित और जीतेन्द्र के मध्य हाइकोर्ट मे जमीन सम्बन्धी मामला विचाराधीन चल रहा है बल्की रोहित के पच्छमे स्थगनादेश जारी हो चुका है। बाद पुलिस ने घायल रोहित का उपचार करवा वापस घर भेज दिया।मगर परिवार दहशत मे है।