Translate

Thursday, March 22, 2018

उत्तर प्रदेश सरकार  के सफलतम और महानतम उपलब्धियों  भरे  1 वर्ष  की खुशी में जोरदार  कार्यक्रम

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश सरकार  के सफलतम और महानतम उपलब्धियों  भरे  1 वर्ष  की खुशी में जोरदार  कार्यक्रम आयोजित किया गया  यह कार्यक्रम  1 साल नई मिसाल  के शीर्षक के अंतर्गत आयोजित किया गया यह कार्यक्रम  ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में अब तक के  सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी महाराज  तथा इनसे पूर्व  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने  कार्यक्रम को संबोधित किया संपूर्ण कार्यक्रम  1 साल नई मिसाल  ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की 1 वर्ष की सभी उपलब्धियां  गिनाई गई इस अवसर पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहनीय  सराहनीय  व्यवस्था  उत्तर प्रदेश शासन के  लोकप्रिय प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी साहब  तथा निदेशक सूचना  श्री अनुज कुमार झा  के नेतृत्व में  की गई  जिसकी सभी ने सराहना की  1 साल नई मिसाल  की विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार है उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने आज यहां लोक भवन में प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पिछले 01 साल में सकारात्मक निर्णय लेते हुए काम किया है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई दिशा और गति मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विशाल आबादी वाला राज्य है। ऐसे में उसके विकास पर विशेष ध्यान देना होगा। राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि योगी जी ने उनकी सलाह पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने पर सहमति जतायी, जिससे अब यह आयोजन हर वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में विगत फरवरी माह में उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन कर यह संदेश दिया कि राज्य अब औद्योगिक निवेश के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश का उत्तम प्रदेश बन जाएगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश में नौजवान एवं बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर उपलब्ध कराते हुए 64 विभागों में लगभग 04 लाख सरकारी पदों पर चयन की कार्रवाई प्रदेश सरकार करने जा रही है। चयन की यह कार्रवाई प्रारम्भ हो चुकी है और समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी पदों पर चयन की यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है। इस चयन के माध्यम से वर्षों से खाली पड़े कई जनोपयोगी एवं महत्वपूर्ण पदों जैसे खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, लेखपाल, आरक्षी, उप निरीक्षक, अवर अभियन्ता आदि हर स्तर के पदों को भरा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की शिक्षा व परीक्षा प्रणाली को सरल बनाने की दिशा में अग्रसर है। आगामी 01 अप्रैल से बेसिक, माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को एन0सी0ई0आर0टी0 के अनुरूप कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में दूसरे राज्यों से जुड़े 54 मार्गों के सौन्दर्यीकरण और उनसे जुड़े मार्गों के लिए 1333 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। नये वित्तीय वर्ष में प्रदेश के अंदर 26 तहसीलों और 81 विकास खण्डों को 02 लेन सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। कई वर्षों से लम्बित बाण सागर नहर परियोजना का कार्य पूरा हो गया है। शहरों में बेहतर यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 33 हजार करोड़ रुपए की लागत से कानपुर, आगरा व मेरठ में मेट्रो रेल की योजना लायी जा रही है। इसके अलावा नोएडा व ग्रेटर नोएडा की मेट्रो रेल योजना भी सितम्बर, 2018 तक क्रियाशील कर दी जाएगी।योगी जी ने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए 50 पिंक बसों की सेवा आरम्भ की जा रही है। इनमें से 10 बसों में ड्राइवर व कंडक्टर भी महिलाएं होंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों के लिए आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी। साथ ही, प्रदेश में 02 सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स फाॅर पोटैटो की स्थापना की जाएगी। इन केन्द्रों पर आलू उत्पादकों को एक ही स्थान पर उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन एवं निर्यात के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछली सरकारों के 15 वर्ष लम्बे कार्यकालों के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार बहुत हावी हो गया था। भ्रष्टाचार के प्रति वर्तमान प्रदेश सरकार की नीति ‘जीरो टाॅलरेन्स’ की है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा आज एन्टी करप्शन पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है, जो भ्रष्टाचार रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगा। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में आम जन को सशक्त करने के लिए विशेष प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर भ्रष्टाचार से सम्बन्धित वीडियो, आॅडियो अपलोड किया जा सकेगा। ऐसी शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी को दण्डित किया जाएगा और शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सरकारी क्रय में भ्रष्टाचार एवं विलम्ब को समाप्त करते हुए सरकार ने ‘जेम पोर्टल’ के माध्यम से खरीद की नीति लागू की है। टेण्डर प्रणाली में भ्रष्टाचार को समाप्त करने तथा शासकीय धन का बेहतर सदुपयोग करने के लिए सभी विभागों में वर्तमान सरकार ने ई-टेण्डर प्रणाली लागू की है। योगी जी ने कहा कि साधारण मिट्टी के प्रयोग में आमजन को आ रही दिक्कतों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने साधारण मिट्टी पर राॅयल्टी समाप्त करने का फैसला किया है। अगर पुलिस विभाग के लोगों ने मिट्टी ले जाने वाले किसानों को परेशान किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईंट भट्ठा मालिक यदि ईंट के दाम कम करेंगे तो भट्ठों को भी मिट्टी की राॅयल्टी माफ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एण्टी भू-माफिया एक्ट के तहत इसके दुरुपयोग की शिकायतें मिल रही थीं। इसके मद्देनजर उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति जो परिस्थितवश छोटी सरकारी भूमि पर बहुत पहले से काबिज हैं, यथासम्भव उसी भूमि का पट्टा तथा सार्वजनिक भूमि होने की दशा में वैकल्पिक स्थान पर बसाने के बाद ही उसे वहां से विस्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 08 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सुशासन के माध्यम से ‘सबका साथ, सबका विकास’ करने का जो संकल्प लिया है, उसका पूरी तरह अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार भी जनता को जनार्दन मानकर उनकी सेवा कर रही है। राज्य सरकार अतीत के गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा लेकर, अतीत की बुराइयों का समय रहते परिमार्जन कर रही है। उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हो रहा है कि जब शासन की नीतियों और योजनाओं का आधार व्यक्ति, परिवार, जाति अथवा मजहब को न बनाकर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिला सहित प्रदेश के दलित, वंचित और उपेक्षित वर्गाें को बनाया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ 19 मार्च, 2017 को शपथ ली थी। इस प्रकार आज प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष पूरा कर रही है। किसी भी राज्य में परिवर्तन, विकास और प्रगति के लिए मात्र 01 वर्ष की अवधि एक छोटा कार्यकाल है। सीमित संसाधनों के बीच उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए यह एक चुनौती भी है। इस चुनौती को हमने स्वीकार किया है। उन्होंने राज्य सरकार के एक साल की अवधि की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यन्त सौभाग्य की बात है कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म-शती वर्ष में उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कार्यभार ग्रहण किया था। प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल के दौरान आदरणीय उपाध्याय जी के अन्त्योदय के स्वप्न को साकार करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए हैं। अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र-2017 के अनुरूप कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।योगी जी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद ही किसानों के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद की प्रथम बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए, किसानों द्वारा 31 मार्च, 2016 तक लिए गए फसली ऋण को 01 लाख रुपये की सीमा तक माफ किया गया। इसके लिए वर्ष 2017-18 के बजट में राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त 36 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था 86 लाख सीमान्त एवं लघु किसानों को राहत देने के उद्देश्य से की गई। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप किसानों की आय को दोगुना करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च है। इसी दृष्टिकोण से सरकार ने एक साल के कार्यकाल में किसान ऋण मोचन, गेहूं क्रय तथा धान क्रय पर विशेष ध्यान दिया है। परिणामस्वरूप इस अवधि में गत वर्ष की तुलना में करीब 5 गुना अधिक गेहूं एवं करीब डेढ़ गुना अधिक धान का क्रय किया गया है। गेहूं क्रय में 08 लाख 646 किसानों को 6 हजार 11 करोड़ रुपये की धनराशि, धान क्रय में 04 लाख 92 हजार 906 किसानों को 6 हजार 663 करोड़ रुपये की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सीधे प्रदान की गई है। गन्ना मूल्य भुगतान के रूप में करीब 20 लाख किसानों को लगभग 27 हजार करोड़ रुपये की धनराशि, जिसमें से करीब 10 हजार करोड़ रुपये वर्तमान गन्ना सीजन के पूर्व का है। इस प्रकार किसानों को कुल लगभग 80 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।योगी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शी एवं बिना पक्षपात की शिकायत के सरकारी सेवाओं में चयन के लिए समूह ‘ख’ के अराजपत्रित एवं समूह ‘ग’ के पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार को समाप्त कर दिया है। इससे ग्रामीण पृष्ठ भूमि के नवयुवकों/नवयुवतियों को भी समान अवसर प्राप्त हो सकेगा। प्रदेश सरकार ने गठन के पश्चात बेपटरी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए अपराधियों के प्रति ज़ीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाकर कानून-व्यवस्था का राज स्थापित करने का कार्य किया है। परिणामस्वरूप दुर्दान्त अपराधी एवं माफिया या तो जेलों में कैद हैं या प्रदेश छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गये हैं। वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2017 में प्रदेश में डकैती के मामलों में 5.70 प्रतिशत, हत्या में 7.35 प्रतिशत, रोड होल्डअप में 100 प्रतिशत, फिरौती में 13.21 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के साथ घटित होने वाली हत्या में 16.41 प्रतिशत और आगजनी में 29.73 प्रतिशत की कमी आयी है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस को शत-प्रतिशत एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। पहली बार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउन्टर खोले गये हैं। महिलाओं के प्रति अपराध की शुरुआत में ही रोकथाम के लिए एण्टी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है। जनमानस में सुरक्षा की भावना स्थापित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। योगी जी ने कहा कि आम जन को सारी सरकारी सुविधाएं बिना दफ्तरों एवं अधिकारी/कर्मचारियों का चक्कर लगाए सुलभ कराने के लिए, सरकार ने समस्त शासकीय सुविधाएं आॅनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे सरकारी सुविधा प्राप्त करने में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। निर्णय में पारदर्शिता एवं शीघ्रता की दृष्टिकोण से सचिवालय स्तर पर 22 विभागों में पहली बार ‘ई-आॅफिस’ प्रणाली लागू की गयी है। इसे विस्तारित करते हुए सचिवालय के सभी विभागों, सभी निदेशालयों एवं जिला स्तरीय कार्यालयों तक वर्ष 2018 के अन्त तक ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने देश के सभी बेघर परिवारों सहित कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत रिकाॅर्ड 8 लाख 85 हजार आवास स्वीकृत करते हुए अब तक 6 लाख आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। शेष आवास 31 मार्च, 2018 तक पूर्ण हो जाएंगे। योगी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूरगामी पहल करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है। इस योजना के माध्यम से सभी जाति एवं सभी धर्माें के, विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्ग के, विवाह योग्य नवयुवक-नवयुवतियां लाभान्वित होंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है। वर्ष 2017-18 में 37 लाख 26 हजार शौचालयों का निर्माण कराया गया, जो विगत वर्ष से ढाई गुना अधिक है। इस उपलब्धि से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में पहली बार परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 एवं कई अन्य व्यवस्थाएं कराकर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी है। यह पहली बार हुआ है बेसिक विद्यालयों में पढ़ रहे 1 करोड़ 54 लाख बच्चों को दो यूनीफार्म मिली हैं, बैग मिले हैं, पुस्तकें मिली हैं, उनको जूते-मोजे भी दिये गये।योगी जी ने कहा कि उचित दर दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण पात्र परिवारों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र की दुकानों में पी0ओ0एस0 मशीन लगवाई गई हैं। इससे सिर्फ नगरीय क्षेत्र में प्रति महीने 35 से 40 करोड़ रुपये के खाद्यान्न की कालाबाजारी रुकी है। इसी प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रदेश सरकार जून, 2018 तक पी0ओ0एस0 मशीन लगाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विरासत में प्राप्त गड्ढायुक्त सड़कों को विशेष अभियान चलाकर सरकार ने 1 लाख 7 हजार किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों में से 1 लाख 1 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त किया है। राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी जनपदों को समान बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है। अब सभी जिला मुख्यालयों को 24 घण्टे, तहसील मुख्यालयों एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र को 20 घण्टे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा 57 हजार 26 मजरों को विद्युतीकृत करते हुए सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) के अन्तर्गत 32 लाख 77 हजार गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गये हैं।योगी जी ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट, 2018 का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर देश-विदेश के उद्योगपतियों ने 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के लिए प्रदेश सरकार के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए। इससे लाखों युवाओं को रोजगार देने में प्रदेश सरकार को सफलता मिलेगी। उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण एवं उद्योग-स्थापना में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से ‘यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट-2018’ के अवसर पर सिंगल विण्डो सिस्टम-‘निवेश मित्र’ को समर्पित किया गया। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ उद्यमियों को सरकारी विभागों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। पारम्परिक शिल्प एवं लघु उद्योगों के संरक्षण के लिए ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना प्रारम्भ की गई है। इस प्रकार वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध राज्य बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डाॅ0 दिनेश शर्मा तथा सूचना राज्य मंत्री श्री नीलकण्ठ तिवारी ने भी सम्बोधित किया।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर यू0पी0 पुलिस पर केन्द्रित एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। ‘एक साल नई मिसाल’ फिल्म का भी प्रदर्शन इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर एण्टी करप्शन पोर्टल भी लांच किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दौरान उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  कार्यक्रम के अंत में उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी साहब तथा निदेशक सूचना श्री अनुज कुमार झा साहब ने सभी आगंतुकों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं को 1 साल नई मिसाल की पूरी कवरेज का प्रेस नोट भी उपलब्ध कराया और बहुत ही अच्छी खबर श्री अवनीश अवस्थी साहब और श्री अनुज कुमार झा साहब द्वारा उपलब्ध कराई गई जिसके लिए सभी ने श्री अवनीश अवस्थी साहब को तथा श्री अनुज कुमार झा साहब को 1 साल नहीं मिसाल की ऐतिहासिक सफलता के लिए मुबारकबाद दी और आभार व्यक्त किया सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार राज्य ब्यूरो चीफ दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर

नमामि गंगे की पहल शहर का नाला गिरेगा पाण्डू नदी मे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। 15 अप्रैल से गंगा में आठ करोड़ लीटर दूषित पानी गिरना बंद हो जाएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद गंगा में प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट आएगी।नमामि गंगे के तहत सीसामऊ नाले को बंद करने का काम चल रहा है। 126 साल से गंगा में गिर रहा सीसामऊ नाले का पानी रोकने के लिए दो हिस्से में नाला बंद किया जा रहा है। बकरमंडी के पास से एक हिस्सा 15 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। यहा से रोज गंगा में आठ करोड़ लीटर दूषित पानी गिरता है। इसको लेकर बकरमंडी ढाल में रास्ता बंद करके सीवर लाइन डालने व चैंबर बनाने का काम चल रहा है। जाम से बचने के लिए पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।जल निगम महाप्रबंधक आर के अ‌ग्रवाल ने बताया कि बकरमंडी से नाले के पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पुराना सीसामऊ से राखी मंडी पंपिंग स्टेशन भेज दिया जाएगा। यहा से बिनगवा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट ट्रीट के लिए भेजा जाएगा। ट्रीट होने के बाद पाण्डुनदी में पानी छोड़ दिया जाएगा।

बदमाशो के महिलाओ के कीमती समान छीने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । सुरक्षा के  मद्देनजर कानपुर के कई प्रसिद्ध मंदिरों जैसे पनकी हनुमान मंदिर ,बारा देवी मंदिर, तपेश्वरी देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में लगाई गई सुरक्षा ब्यवस्था की बदमाश धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं । पनकी मंदिर में बदमाशो ने कई महिलाओं के मोबाइल व सोने के कीमती सामान उड़ा दिए। परेशान महिलाएं थाना पनकी अपनी शिकायत दर्ज कराई। वही रेल बाजार  थाना अध्यक्ष मनोज रघुवंशी को  मिली बड़ी सफलता उन्होने पनकी थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी ललित दुबे  को गिरफ्तार किया । सूत्रो के मताबिक दुबे कई मामलों में वांछित था।

एक और दो के सिक्के बने सिर दर्द

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर  । कानपुर समेत बिठूर व आस पास के इलाके मे अमूमन दूकानदार एक और दो के सिक्के लेने से इनकार कर देते है। जिसको लेकर ग्राहकों मे बहस हो जाती है। प्रशासन से शिकायत न करने का मुख्य कारण कोई पचड़े मे नही पडना चाहता यह मानकर की शासन ने रोक लगाई थी।पर ओब्लाइज करने का हाल यह है कि बैंको को वापसी भी लोगो के लिए इन्कार का कारण बन जाता है।इसे विडम्बना ही कहा जाएगा सरकारी सिक्का ही नही चलने दिया जा रहा है।जन अधिकार एशोसिएशन के प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला कहते है कि इन सबमें सरकार की पालिसी ही रही है जिसका भुगतान जनता को भुगतना पडता है।

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर भारी पड़ा एक लेखपाल आए दिन उच्च अधिकारियों के आदेश को उड़ाता है हवा में

आगरा।। एत्मादपुर तहसील के खांडा में तैनात लेखपाल शिवराम शर्मा आज कल एसडीएम व तहसीलदार पर भारी पड़ रहा है। वह आये दिन एसडीएम व तहसीलदार के आदेशों को हवा में  उड़ा रहा है। बताते चल कि 1 सप्ताह पहले कु.निधि पुत्री बृजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा द्वारा उस पर रिपोर्ट न लगाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि में ने 19 मार्च को उपजिलाधिकारी एत्मापुर से  शिकायत की तो उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने तत्काल फोन पर हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा से बात की। उसके बाद एसडीएम ने शाम तक रिपोर्ट लग जाने का आश्वासन दिया था लेकिन लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाई। आज पुनः सपा नेता ने तहसीलदार एत्मापुर से लेखपाल द्वारा रिपोर्ट न लगाये जाने के संबंध में बात की तहसीलदार ने 1 घंटे का आश्वासन दिया लेकिन लेखपाल ने दोंनो अधिकारियों के आदेशों को हवा में उड़ा दिया। सपा नेता ने कहा कि कु.निधि को निवास प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता थीं जो अन्य कालेज में लगाना था जिसकी अन्तिम तिधि आज निकल गयी उस बेटी की एक साल खराब होने का लेखपाल जिम्मेदार हैं। और उन्होंने कहा कि मैं कल जिलाधिकारी आगरा को इस मामले के बारे में अवगत कराऊंगा।क्या उच्च अधिकारियों के आदेशों को लेखपाल हवा में उड़ाते रहेंगे और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे लेकिन क्या उच्च अधिकारी ऐसे लेखपाल के प्रति  कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम चौकीदारों को वर्दी वितरण करते थानाध्यक्ष

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा द्वारा ग्राम चौकीदारों को उनकी वर्दी व जुटे तथा कपड़ें  वस्त्र वितरित किए गए ऐसा यह थाना अध्यक्ष अमोल यादव का बहुत ही सराहनीय कार्य है जो सभी को उन्होंने अपने हाथों से एक-एक कर सभी चौकीदारों को दिए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनियों का किया गया निरीक्षण तथा पात्रो को किया लाभान्वित

फिरोजाबाद।। जनपद में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मा0मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पुलिस लाइन प्रागंण में उत्तर प्रदेश सरकार का गौरवपूर्ण प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रुपये 3448 लाख की विभिन्न योजनाओें का शिलान्यास एवं रूपये 253.38 लाख की 17 योजनाओं का लोेकार्पण किया तथा एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।उन्होंने जनपदवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पर जनपद में 400 केवीए का विद्युत स्टेशन सोफीपुर बनाने की एवं ओवरब्रिज आसफाबाद बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व कचरा प्रबंधन को भी देखा। उन्होने नवीन निर्मित शौचालय वितरण के 2000 लाभार्थी, आशाओं को मोबाइल वितरण के 1500 लाभार्थी,महिला समूहों को रिवाल्विंग फंड की स्वीकृति के 1000 लाभार्थी,  प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी के 2680, राष्ट्रीय  पारिवारिक लाभ योजना के 476 लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन नवीन स्वीकृति के 500 लाभार्थी, व्यक्तिगत शादी अनुदान का स्वीकृति पत्र के 46 एवं विकलांग पेंशन का स्वीकृति पत्र के 250 लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया। मा0 मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोेधन के दौरान हाल ही में लखनऊ में हुए इनवेस्टर समिट में जनपद के कांच उद्योगपतियों द्वारा 833 करोड के ए0एम0यू0 स्वीकृत पर धन्यवाद देते हुए, जनपद के कांच उद्योग की ओर बढावा देने की बात कही। उन्होने जनपद के आलू किसानोें की चिन्ता व्यक्त करते हुए आलू बोर्ड  के गठन की घोषणा की जो प्रदेश भर के आलू किसानों का संरक्षण करेगा।
उन्होने नए शिक्षा सत्र में स्कूल चलो अभियान का आवाह्न करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशाल कार्याें की सराहना की उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यहा पर विद्यालय एक नए स्वरूप नए कलेवर में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा इस वर्ष 2 अप्रैल से प्रारम्भ को रहे स्कूल चलो अभियान में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। उन्होने इस बात की भी प्रशंसा की कि जिला प्रशासन ने जनपदों में अपने प्रयासों से छुटटा गोवंश के लिए गौशालाओं का प्रबन्धन किया है।
इस अवसर पर लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुये सभी जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि जनपद फिरोजाबाद की बात सामने आते ही यहाँ की दो विशेषतायें दिखती हैं एक यहा के उद्य़मी और दूसरें यहां के किसान। यहाँ के उद्यमी जिन्होने अपने कौशल से जनपद फिरोजाबाद कों अपनी बेहतरीन कार्य कुशलता के माध्यम से दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया वही दूसरी ओर यहाँ के आलू उत्पादक किसान ने अपनी विशिष्टता के माध्यम से दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायी। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद जनपद एक महत्वपूर्ण जनपद होने के नाते यहाॅ के किसानों और उद्यमियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार संरक्षण प्रदान कर सकें, इसके लिये सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन्वेस्टर समिट के आयोजन में कांच उद्योग को शामिल करके इसके विकास पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। उन्होने कहा कि यदि पिछली सरकारों ने थोडा सा भी ध्यान पिछली सरकारों ने दिया होता तो दुनिया में कांच उद्योग अपनी धमक के साथ खडा होता। उन्होंने बताया कि जनपद में किसान ऋण मोचन योजना में लगभग 42 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका हैं। इसके साथ ही  गत वर्ष में  उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण,शादी अनुदान योजना आदि योजनाओं से जनपद कि जनता को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा की फिरोजाबाद में कांच उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने विधायक मनीष असीजा से अनुरोध किया कि श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के बाद श्रमिकों के बच्चों के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा की सरकार श्रमिकों के बच्चों के लिए एक विशेष आवासीय विद्यालय बनाए जाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा की आमजनों की भावनाओं की कदर करते हुए निर्णय लिया है कि सार्वजानिक जमीनं पर भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आम जनता की समस्या को देखते हुए मिट्टी को सभी प्रकार की रायल्टी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मिट्टी ले जा रहे किसान को यदि कोई पुलिस अथवा राजस्व का कर्मचारी परेशान करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही  की जायेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आलू का उत्पादन सर्वाधिक होता है परन्तु अभी तक उनके लिए कोई योजना उपलब्ध नहीं थी। पहली बार वर्तमान सरकार द्वारा आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया गया। आलू उत्पादक किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए आलू विकास बोर्ड का भी गठन किया जाने का निर्णय भी वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया है। इसके साथ ही उन्हें संरक्षण देने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना बनाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में उत्तर प्रदेश को नयी दिशा देने का प्रयास किया गया है। सरकार ने प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भयमुक्त वातावरण में रह सके।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सम्बोधित करते हुए विगत एक वर्ष के सरकार की जनपद में उपलब्धियों का विवरण दिया। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री एस पी सिंह बघेल, विधायक मनीष असीजा ने भी सम्बोधित किया मुख्य विकास अधिकारी  अशोक कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राज्य मन्त्री डा0नीलकन्ठ तिवारी, मेयर नूतन राठौर सहित सभी विधायक गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व गौरैया दिवस पर वन विभाग द्वारा कोई भी नही की गई संगोष्ठी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व गौरैया दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष वन विभाग सहित अन्य सामाजिक संगठन प्रतिवर्ष  मनाते हैं लेकिन इस बार विश्व गौरैया दिवस वन विभाग ने भी कोई दिवस या संगोष्ठी आयोजित नहीं की यह एक विचारणीय प्रश्न है।वन विभाग से संपर्क किया गया को मालूम हुआ मोहमदी में नहीं मनाया गया जिले में शायद मनाया गया हो हम धीरे-धीरे ऐसे परिदृश्य मैं खोते जा रहे हैं।जहां हमें संवेदनशील होना चाहिए वहां हम केवल मूकदर्शक बन ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर चुप्पी साध लेते हैं जो एक सोचनीय बिंदु है। विश्व गौरैया दिवस क्यों नहीं मनाया गया मनाना चाहिए था या नहीं इसका सवाल तलाशने की कोशिश कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया lउड़ गई आंगन से चिड़िया घर अकेला हो गया l जी हां कभी हमारे घर आंगन में चहचहाने वाली गौरैया आज विलुप्त होने की कगार प र है वर्ष 2010 से हम गौरैया संरक्षण के लिए 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाते हैं लेकिन शायद हम 20 मार्च के बाद गौरैया को भूल जाते हैं और उसके संरक्षण के कोई उपाय नहीं करते आज मोबाइल टॉवरों से निकलने वाली तरंगे अनाज में कीटनाशकों का अंधाधुंध प्रयोग शहरों के अलावा गांवों में भी पक्के मकानों की अधिकता  वृक्षों का अंधाधुंध कटान तथा भोजन व जल की कमी की वजह से गौरैया विलुप्त होने की कगार पर है आइए आज के दिन हम गौरैया बचाने के संकल्प के साथ यह प्रण लें कि हम अपने घर की छत पर किसी बर्तन में ताजा पानी रखेंगे और अनाज के दाने प्रतिदिन बिखेरेंगे क्योंकि अगर हम प्रकृति के मित्र प्राणियों पक्षियों चिड़ियों का संरक्षण नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरबर चौराहा से पुवायां बैरियर मार्ग जर्जर होने से नगर के लोगों व बहा से होकर गुजरने वाले राहगीरों को निरन्तर परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। राष्ट्रीय राजमार्ग में बरबर चौराहा से पुवायां बैरियर मार्ग जर्जर होने से नगर के लोगों व बहा से होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का निरंतर सामना करना पड़ रहा है। छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य लापरवाही के कारणवश जिसका सामना जनता को करना पड़ रहा है। कुछ माह पूर्व रेता गिट्टी डालकर कार्य बंद करा दिया गया था।प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी जिम्मेदार नागरिक भी इसी मार्ग से गुजरते रहते हैं।मार्ग का हाल लिया है कि एक व्यापारी को टीवी जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी होना पड़ा।तेज रफ्तार में  निकलने वाले वाहन से उड़ती रहता से खाने पीने वाली वस्तुओं में पहुंचती रहती है।जिससे यदि समय रहते इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो श्वास रोग जैसी गंभीर बीमारियों का लोगों को शिकार होना पड़ सकता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की एक खास बात यह भी है सड़क में यह नहीं पता चलता गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं अगर नाक की जाए तो लगभग डेढ़ से दो फिट गहरे गड्ढे भी इस सड़क में पाए जाएंगे छोटी मोटी घटनाएं निरंतर स्मारक पर होती रहती हैं इसका रिकॉर्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगर देखा जाए 24 घंटे में छोटा-मोटा चोटिल अस्पताल अवश्य पहुंचता है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 21, 2018

टाटा कैंटर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,घायल

फिरोजाबाद।। गांव आलमपुर मोड़ पर हुआ एक्सीडेंट टूंडला से आ रही टाटा कैंटर ने बाइक सवार को मारी टक्कर होने से बाइक सवार सुनील कुमार सन ऑफ भरत सिंह गीता सन ऑफ राम पाल सिंह सिकंदरपुर कोटला के रहने वाले हैं जिसमें गीता के काफी गंभीर चोट आई हुई है मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने 108 102 और 100 नंबर पर कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला 30 मिनट तक इंतजार करने पर ना कोई पुलिस प्रशासन पहुंचा तो गांव के लोगों ने  उन्हें पहले बछगांव प्राथमिक हॉस्पिटल लाया गया तो हॉस्पिटल में ना तो डॉक्टर नर्स ना कोई स्टाफ मौजूद नहीं था तो उनको जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर किया उसके 1 घंटे बाद थाना नारखी अध्यक्ष मौके पर पहुंचे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र