Translate

Tuesday, September 26, 2017

28 को मनाया जाएगा भगवान् शांतिनाथ का मोक्ष लाडू महोत्सव

28 को मनाया जाएगा भगवान् शांतिनाथ का मोक्ष लाडू महोत्सव

फ़िरोज़ाबाद।। कोटला रोड सटहत श्री रत्नत्रय नशिया जी जैन मंदिर में आयोजित वार्ता के दौरान आचार्य चैत्य सागर महाराज ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया श्रीमती गुलबदेवी की क्षुल्लिका दीक्षा व भगवान शेतलनाथ का मोक्ष लाडू महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 28 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। आयोजको में वर्षा योग कमेटी के महामंत्री अनुज जैन और पीआरओ संजय जैन ने बताया यह आयोजन आचार्य चैत्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में होगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन फील्ड के गौहरपुरा मोहल्ले में चल रहा था जुआ

मिशन फील्ड के गौहरपुरा मोहल्ले में चल रहा था जुआ


आशीष कुमार वैश्यय
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। थाना कोतवाली के मोहल्ला गौहरपुरा में जुआ चल रहा था पुलिस को मुखविर द्वारा मिली सूचना पर छापा मारा गया मौके पर 10 लोगो को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों से मिली सूचना अनुसार पुलिस को जुए के फड से करीब पचास हजार रुपये व कुछ मोबाइल बरामद हुए है। जुआरियो को छुड़ाए जाने का प्रयास लगतार जारी है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुवायां में राज्य स्तरीय हिन्दी टंकण व्यवसाय 6 माह में सत्र अक्टूबर-2017 से मार्च-2018 तक के प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुवायां में राज्य स्तरीय हिन्दी टंकण व्यवसाय 6 माह में सत्र अक्टूबर-2017 से मार्च-2018 तक के प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुवायां के प्रधानाचार्य, वी0एम0त्रिवेदी ने बताया कि संस्थान की राज्य स्तरीय हिन्दी टंकण व्यवसाय 6 माह में सत्र अक्टूबर-2017 से मार्च-2018 तक के प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र संस्थान में उपलब्ध है। अतः समस्त इण्टरमीडिएट उत्र्तीण महिला अभ्यर्थिनी जिनकी आयु 01.04.2017 को 14 से 40 वर्ष के मध्य हो आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह संस्थान में उक्त प्रशिक्षण हेतु श्री शालू चैहान, अनुदेशिका, हिन्दी टंकण से आवेदन पत्र क्रय करके दिनांक 30.09.2017 तक जमा कर सकती हैं।

ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के प्रभावी आयोजन मनाने के सम्बन्ध 27 सितम्बर को बैठक

ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के प्रभावी आयोजन मनाने के सम्बन्ध 27 सितम्बर को बैठक

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी शाहजहाँपुर संजीव सिंह ने बताया कि ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 अक्टूबर 2017) के प्रभावी आयोजन मनाने के सम्बन्ध 27 सितम्बर को विकास भवन सभागार में अपरान्ह 3 बजे से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में  पखवाड़ा आयोजित/मनाने की तैयारी पर चर्चा की जायेगी। जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बैठक में भाग लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

गौरव दयाल बाल्मिकि सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश शासन जनपद शाहजहाँपुर में 28 सितम्बर से 29.सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

गौरव दयाल बाल्मिकि सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश शासन जनपद शाहजहाँपुर में 28 सितम्बर से 29.सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।प्रभारी अधिकारी वी0आई0पी0 ने बताया कि श्री गौरव दयाल बाल्मिकि सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश शासन जनपद में 28 सितम्बर से 29.सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 28 सितम्बर को मा0 सदस्य जी बिलसंडा से चलकर शाहजहाँपुर पी0डब्ल्यूडी गेस्टहाउस सायं 5ः30 बजे पहुंचकर बैठक करेंगे। बैठक में जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण  भाग लेेंगे। मा0 सदस्य जी रात्रि विश्राम पी0डब्ल्यूडी0 गेस्ट हाउस शाहजहाँपुर में करेंगे। 29 सितम्बर प्रातः 11 बजे मा0 सदस्य जी रोजा नगर पंचायत पहुंचेगें। तदोपरान्त 12ः15 बजे नगर पालिका परिषद पुवायां पहुंचेगें। इसके उपरान्त 1ः15 बजे तिलहर नगर पालिका परिषद एवं दोपहर 2 बजे नगर पंचायत कटरा पहंुचेंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 3 बजे नगर पालिका परिषद जलालाबाद पहंुचेगें। साय 4 बजे नगर पंचायत अल्लाहगंज पहंुचेगे। उक्त के क्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों सहित सम्बन्धित उपस्थित रहेंगे।



भाजपा की पहचान उसका अनुशासित, समर्पित, निष्ठावान व राष्ट्रवादी विचारधारा का कार्यकता है . महेश गिरी

सांसद महेश गिरी का समिति स्तर पर क्षेत्रीय प्रवास आरम्भ
संगठन के लिए उसका कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण . महेश गिरी

भाजपा की पहचान उसका अनुशासित, समर्पित, निष्ठावान व राष्ट्रवादी विचारधारा का कार्यकता है  . महेश गिरी




दिल्ली ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा में समिति स्तर पर प्रवास का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में आज कृष्णा नगर विधानसभा के अनारकलीए घोंडलीए गीता कालोनी व कृष्णा नगर वार्ड की विभिन्न समितियों में प्रवास कार्यक्रम रखा गया। सभी स्थानों पर सांसद संग उनका चलता फिरता कार्यालय "Office on Wheels" उनके साथ रहा।सासंद महेश गिरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है जिसकी पहचान उसका अनुशासितए समर्पितए निष्ठावान व राष्ट्रवादी विचारधारा का कार्यकर्ता है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को आपसी सांमजस्य बनाकर समर्पित भाव से संगठन के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास की और तेजी से अग्रसर हुआ है। वह नोट बंदी जैसे कदम उठाकर देश को विकास की नई राह पर ले कर गए है। समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है। अतः आवश्यकता है कि हम सभी प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन.जन तक पंहुचाकर उन्हें इसके हेतु जागरूक व लाभान्वित करें।सांसद महेश गिरी के प्रत्येक प्रवास पर उनके द्वारा चलित "Office on Wheels" उनके साथ ही रहा। कई स्थानों पर सांसद के संज्ञान में क्षेत्रीय समस्याओं को लाया गया। "Office on Wheels" के माध्यम से उसी स्थान पर समस्या के निपटान हेतु कार्यवाही की गई। सभी उपस्थित कार्यकताए पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने सांसद के "Office on Wheels" प्रयास की सराहना की और कहा कि सांसद द्वारा जनहीत में उठाया गया एक सराहनीय कदम है। अब सांसद क्षेत्र में जहां भी मिलेंगे हम उसी स्थान पर अपनी समस्या बता उसका समाधान करवा सकते है। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज से पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक 10 विधानसभाओं के प्रत्येक वार्ड में समिति स्तर पर सिलसिलेवार प्रवास का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिस भी स्थान पर निवासियों व कार्यकताओं द्वारा विभागीय समस्याओं को संज्ञान में लाया जाएगा तो मौके पर ही उसका "Office on Wheels" के माध्यम से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रथम कर्तव्य जनसेवा है और मैं सदैव इसके प्रति संवेदनशील रहूंगा।  

 

दिनदहाड़े कृषि मंत्री के इलाके में बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी

दिनदहाड़े कृषि मंत्री के इलाके में बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नवागत एसपी राकेश शंकर ने कार्यभार ग्रहण किया और दूसरी ओर दिनदहाड़े कृषि मंत्री के इलाके में बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी । बताते चलें कि चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौचघाट में तैनात डॉक्टर मोण् खालिद को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी । डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक डॉक्टर कुशीनगर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो इलियास अंसारी के दामाद थे । सूचना के मुताबिक 2 बजे ओपीडी का कार्य समाप्त करके वो अपने घर के लिए निकले ही थे कि सखिनी नहर के पास पहले से खड़े दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी कार रुकवाई और उन पर फायर झोंक दिया । गोली लगने के बाद वो वहीं गिर पड़े तब भी बदमाशो ने पांच गोली उनके सर में उतार दीये और तत्काल दम डॉक्टर ने दम तोड़ दिए । लोगो का कहना है कि थाने के सौ मीटर दुरी पर पाच राउंड गोली चली लेकिन पुलिस आधे घंटे बाद घटना स्थल पर पहुचते देख लोगो का आक्रोश फुट पड़ा और पुलिस वाहन को छतिग्रस्त कर दिए ।

अपने गाँव जा रहे थे डॉक्टर खालिद


मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के बघौचघाट कस्बे में स्थित पीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉण् खालिद कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित अपने गाँव बेलवा आलम दास जाने के लिए निकले थे । नहर के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी कार को रूकवाया और गोली मार दी । घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और डेड बॉडी को सड़क पर रखकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दिया । डीएम और कप्तान को मौके पर पहुचने के बाद भी तीन घंटे शव उठाने के लिए काफी मस्कत करनी पड़ी उसके बाद भीड़ उग्र हो गई तब जाकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया ।

बड़े धूमधाम से निकली गयी राम बारात

बड़े धूमधाम से निकली गयी राम बारात

आगरा ।। जिले के कस्बा बरहन में बड़े धूमधाम से राम बारात निकाली गई  राम बारात बरहन के नगला छबीला के प्राइमरी स्कूल से बैंड बाजे के साथ निकाली गई ।राम बारात में आधा दर्जन से  ज्यादा झांकियां रही वही काली की झाँकी एवं रीछ झाँकी को देख करे लोग मन मुद हो गए रामबारात ताल मुहल्ला होती होइ पुराने थाने रेलवे फाटक से मेन चौराहे होती हनुमान चौराहे से एत्मादपुर रोड जनकपुरी चन्र्द वाटिका पर जा करे समाप्त हुई रामबारात का फीता भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तौमर ने काटा राम जी की आरती उतारी राम बारात में  मौजूद रहे ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने महासम्मेलन ने केंद्र सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने महासम्मेलन में केंद्र सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

आगरा। जनपद के संजय पैलेस स्थित अवध बैंकट हॉल में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने महासम्मेलन में केंद्र सरकार के खिलाफ भरी हुंकार प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी व नोटबंदी को लेकर गर्म तेवर दिखाए कार्यक्रम में व्यापारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बजरंगी व प्रशासन के सहियोग से मृतकबन्दर का हुआ अंतिमसंस्कार

बजरंगी व प्रशासन के सहियोग से मृतकबन्दर का हुआ अंतिमसंस्कार

आगरा ।। डीएम ऑफिस से फोन के बाद भी नही उठाया गया मृत बंदर बताते चले कि कलेक्ट्रेट की बाउंड्री पर तारों में फस एक बंदर की दर्द नाक मौत हो गयी थी जिसकी किसी भी आलाधिकारी ने उठवाने की जुर्रत नही की वही
मृत बंदर को लेकर बजरंगी एडीएम सिटी के कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी करने लगे और कहा कि सुबह से सूचना देने के बाद भी मृतकबन्दर नही उतारा गया था। बजरंगियों का फूटा गुस्सा जमकर लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे वही बजरंगियों के आक्रोश के आगे एडीएम सिटी ने कुर्सी छोड़ पूरे मामले का संज्ञान में लिया और मृत बंदर के तत्काल विधिवत अन्तिम संस्कार कराने की बात करते कही। और बजरंगी व प्रशासन के सहियोग से मृतकबन्दर का अंतिम संस्कार विधिवत कराया गया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)