Translate

Sunday, September 24, 2017

घोटालों ओर भ्रष्टाचार की जांच की कब्रगाह बना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

घोटालों ओर भ्रष्टाचार की जांच की कब्रगाह बना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

आगरा ब्रेकिंग ।। घोटालों ओर भ्रष्टाचार की जांच की कब्रगाह बना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय। बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास तमाम शिकायतों की फ़ेहरिस्त के बाबजूद नही हो रही कार्यवाही। नामनेर विद्यालय व फर्जी शिक्षकों को बेशिक शिक्षा अधिकारी का अभय दान। लम्बे अरसे से लम्बित पड़े प्रकरणों का निर्णय लेने से बच रही बेशिक शिक्षा अधिकारी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पत्रकार आशु तिवारी व रण विजय सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पत्रकार आशु तिवारी व रण विजय सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उन्नाव, नवाबगंज। विगत दिवस एक मार्ग दुर्घटना में नेशनल  वाईस न्यूज़ के युवा पत्रकार आशु तिवारी व कैमरामैन रण विजय सिंह की आकस्मिक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।जिन्हे नवाबगंज के ए.बी.एस. अकादमी में पत्रकार साथियों ने  नागरिको, छात्र,छात्राओं सहित नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुएे शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना की। पत्रकार आशु तिवारी व रण विजय दोनों उन्नाव जिले के होनहार पत्रकार थे जिनकी कमी तो हमेशा पत्रकार जगत में रहेगी।पत्रकारिता के क्षेत्र में ही नही वो असल जिंदगी में भी हीरो थे। उनका व्यवहार सबके लिए बहुत ही दयालु और जिंदादिली था जिसके लिए उन्हें हमेशा याद  किया जाएगा।

नवाबगंज, उन्नाव अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 23, 2017

बिना लाइसेंस बिना डिग्री के लूट रहे भोली भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टर ,प्रशासन मौन

बिना लाइसेंस बिना डिग्री के लूट रहे भोली भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टर ,प्रशासन मौन

भरतपुर । पीपला।।अब आप भी सुनिए फर्जी डॉक्टरों की जुबानी इनसे मिलिए ये हैं भरतपुर के थाना चिकसाना के पीपला देहात के फर्जी चिकित्सक महोदय । इनको सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसा चाहिए अगर लापरवाही से किसी मासूम की जान जाती हैं तो इन पर कोई  फर्क नही पडता है । लगातार मिलने बाली जन शिकायतों की पुष्टि करने के लिए जब मीडिया ने इनकी जांच पडताल की तो सच निकल कर सामने आया यहाँ पर खुले आम सभी बीमारियों का इलाज एलोपेथिक दवाओं से किया जा रहा हैं बीमारियों के नाम पर भोली भांली जनता तो लूटा जा रहा हैं बिना लाइसेंस के सभी प्रकार की जांचे भी की जा रही हैं आर्युवैद और होम्योपेथिक चिकित्सक भी इंजेक्शन और ड्रिप बोतल कीे एलोपेथिक पद्धति को अपनाकर जनता को लूट रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा हैं ।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

लखीमपुर खीरी ।। पं.दीन दयाल उपाध्याय जी का जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन नगर के वंदन गार्डेन में हुआ। जिसका शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी और विधायक सदर योगेश वर्मा ने फीताकाट कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी आकाशदीप, पुलिस अधीक्षक डा.एस0चन्नप्पा उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों के बैण्ड द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक पण्डाल में पहुंचकर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर पं0दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण किया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और डायट की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय श्रेष्ठ लेखक, पत्रकार, विचारक, प्रभावी वक्ता और प्रखर राष्ट्रभक्त थे, सादा जीवन उच्च विचार के वह सच्चे प्रतीक थे, उन्होनें कहा पं0दीन दयाल उपाध्याय गरीबो के मसीहा थे, उनके पद चिन्हों पर चलकर हम सब आगे बढ़ सकते है। उन्होनें कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय जी ने ग्राम स्वरोजगार का जो सपना देखा था, उस पर प्रदेश सरकार द्वारा अमल किया जा रहा है और देश के अन्नदाताओं के साथ-साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है। उनके उत्थान के लिए सरकार ने तमाम प्रभावी कदम उठाये है। उन्होनें कहा कि तमाम बहुआयामी योजनाओं को चलाकर जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है। पं0दीन दयाल जी के कार्यो को कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके विचारों को हम सब शत प्रतिशत आत्मसात कर ले। निश्चित ही हमारे देश का चहुमुखी विकास होगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के प्रथम दिन माध्यामिक और परिषदीय विद्यालयों केे बच्चों ने अंत्योदय मशाल रैली निकली

जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के प्रथम दिन माध्यामिक और परिषदीय विद्यालयों केे बच्चों ने अंत्योदय मशाल रैली निकली

लखीमपुर खीरी ।। पं0दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी के प्रथम दिन शाम को राजकीय इण्टर कालेज मैदान से माध्यामिक और परिषदीय विद्यालयों केे बच्चों ने अंत्योदय मशाल रैली निकाली। जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी गुप्ता और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मशाल रैली जीआईसी ग्राउण्ड से होते हुयी सौजन्या चौराहा, वंदन गार्डेन होती हुयी पुनः जीआईसी ग्राउण्ड पहुंची। मशाल रैली में मौजूद बच्चों के हाथों में पं.दीन दयाल उपाध्याय के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नगर में निकले। इस मौके पर डीआईओएस ओपी गुप्ता ने पं.दीन दयाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग, शिक्षक उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी में फिर देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

मोहम्मदी में फिर देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। 26 सितंबर को श्री रामचंद्र जी की बारात और मोहर्रम की पाचवी का जुलूस संपन्न होने है जिसमें दोनों जुलूसों के मार्ग लगभग एक ही थे इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली मोहम्मदी में मेला कमेटी और मोहर्रम कमेटी के मुख्य लोगों के साथ नगर के संभ्रांत लोगों की की बैठक बुलाई जिसमें मेला कमेटी की ओर से अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला और मेला प्रभारी कन्हैया कुशवाहा मोहर्रम कमेटी की ओर से कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी मौलाना हैदर हुसैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे मोहर्रम कमेटी की ओर से अलम का जुलूस निर्धारित समय से 3 घंटा पूर्व यानी 2:00 बजे दिन में बाजार खुद इमामबाड़े से निकाला जाएगा जो 9:30 तक समाप्त हो जाएगा वही मेला कमेटी की ओर से श्री रामचंद्र जी की बारात मेला मैदान से 9:00 बजे निकाली जाएगी उपस्थित सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यही मोहम्मदी की गंगा जमुनी तहजीब की विरासत है ईश्वर एक है मानने का तरीका अलग अलग है इस कमेटी बैठक में प्रमुख रूप से कस्बा इंचार्ज जे पी यादव व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी ,मनोज गुप्ता, दीपक अग्निहोत्री ,विजय राठोर, मोहम्मद हसन नकवी एडवोकेट, आलिम रजा, इब्बन जैदी  , मोहम्मद हसन ,इमरान अली जमीर हसन अफजल जैदी मो,  विमल सिह मो ,इलियास रानू जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिवसीय मेले में कस्तूरबा के बच्चों ने प्रस्तुत किये सास्कृतिक कार्यक्रम

तीन दिवसीय मेले में कस्तूरबा के बच्चों ने प्रस्तुत किये सास्कृतिक कार्यक्रम

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित तीन दिवसीय मेला अंबेडकर प्रेक्षागृह आईटीआई रायबरेली आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के द्वारा रिबन काटकर किया गया उन्होंने जिला  अधिकारी संजय कुमार खत्री तथा मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला के संरक्षण में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कई स्टॉल लगाए गए जिसमें जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमावा एवं डलमऊ द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसका अवलोकन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया उससे पूर्व जनपद के सुयोग्य जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से इस साल देखा गया सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गई  सामग्री एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय प्रयोग से संबंधित प्रेरणादाई फ्लाइट से बनाई गई थी जिसके माध्यम से जन जन तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा सके केजीबीवी स्टॉल का संयोजन बालिका शिक्षा से जुड़े रिसोर्स पर्सन ष्याम सुन्दर पाण्डेय द्वारा किया गया स्टॉल नियोजन में अमावा वार्डन गीतांजलि बर्मा डलमऊ  वार्डन सीता यादव एवं विद्यालय स्टाफ निधि शुक्ला पूनम यादव अर्चना गौतम एवं छात्रा सौम्या तिवारी विनय कुमारी मुस्कान तथा कृष्ण कुमार रामबरन चैकीदार ने सहयोग किया कस्तूरबा विद्यालय द्वारा लगाए गए स्टाल को सभी ने जनहित में प्रभावशाली कदम बताया गया दर्शकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गांव गांव घर घर तक  आसानी से  पहुंचाई जा सकती है।

बीईओ के अभियान मे चार दो शिक्षिका समेत चार मिले अनुपस्थिति

बीईओ के अभियान मे चार दो शिक्षिका समेत चार मिले अनुपस्थिति

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत शनिवार के दिन बीईओ के द्वारा प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों मे चलाये गये अभियान में दो शिक्षिका व दो शिक्षक अनुपस्थित मिले है जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया गया है। ब्लाक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर मे शिक्षिका महिमा शुक्लाय प्राथमिक विद्यालय हटवा मे ज्योत्सना पालय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवा मे सहायक अध्यापक ज्ञानचन्द्र व अनुदेशक सोनकर अनुपस्थिति मिले है। जिसमे अभियान रिपोर्ट आने पर बीईओ अनिल त्रिपाठी ने अनुपस्थिति मिले शिक्षको को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और साथ ही एक एक दिन का वेतन कटौती करने के लिये बीएसए को संस्तुती रिपोर्ट भेजा है। जिसमे विभाग के अनुपस्थिति रहने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं मे हडकंप मचा हुआ है। बीईओ अनिल त्रिपाठी ने पुश्टि करते हुए बताया कि उसकी रिपोर्ट बी.एस.ए. को भेज दिया गया है।

भाजपा सरकार में खुले आम हो रही गुण्डा गर्दी, अपराध को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

भाजपा सरकार में खुले आम हो रही गुण्डा गर्दी, अपराध को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

-अपने पुलिस कप्तान की भी नहीं सुन रहे थानेदार

- अपराध को नियन्त्रित करने में फेल हो गयी जिले की पुलिस

-अपने आपकों सुरक्षित महसूस नहीं कर रही जनता

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली
। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जनता में यह आश जगी थी की अब प्रदेश से गुण्डा राज, भ्रश्टाचार, का खत्मा होगा। भाजपा द्वारा इसी को चुनावी मुद्दा भी बनाया गया था (न गुण्डा राज न भ्रश्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार) का जोरदार प्रचार प्रसार जनता में किया गया था। इसी को जनता ने स्वीकार करते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवाई। लेकिन यहा तो सब उल्टा ही नजर आ रहा है। यहीं जनता अब अपने आपकों ठगी हुई महसूस कर रही है। जनता अपने आपकों सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। भाजपा सरकार में भी पूर्व सरकार की भाॅति खुले आम गुण्डागर्दी, भ्रश्टाचार हो रहा है। सरकार इन गुण्डो, और भ्रश्टाचारियों पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिखाई पड रही है। प्रदेश में योगी के मुख्य मंत्री की शपथ लेते ही नवजवानों में यह आष जगी थी की कही न कही प्रदेश के युवा मुंख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ युवाओं के बारे में सोचेंगे और युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन यहाॅ भी पढे लिखे बेरोजगार नौजवानों के साथ धोखा हुआ। प्रदेश में खुले आम घर में घुसकर मर्डर हो रहे है और पुलिस को पता तक नहीं चल पाता। पुलिस खुलेआम गुण्डो को संरक्षण प्रदान करती है बिना पुलिस के सांठ गांठ के कोई भी अपराध मुमकिन नहीं है। वही पुलिस के आलाधिकारी कोई बडा काण्ड हो जाता है तो सिर्फ छोटे पुलिस कर्मचारियेां को सस्पेन्ड कर के खानापूर्ति कर लेती है। अपराध कैसे हुआ क्यों हुआ इस तह तक जाना उचित नहीं समझती है। भाजपा की सरकार बनते ही रायबरेली में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढा है उससे साफ नजर आता है कही न कही कुछ तो दाल में काला है। सोचने वाली बात यह है कि रायबरेली से भाजपा के तीन बिधायक है उसके बाद भी वह शासन और प्रशासन पर दबाव बना पा रहे है। यही नही जिले के प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल नंन्दी भी जिले में अपराध को रोकने में असमर्थ हो गये है। क्योकि उनके आदेश के बाद भी जिले का प्रषासन अपराध को रोक पाने में कामयाब नहीं हो रहे है। आये दिन हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार जैसी घटनायें घट रही है। और पुलिस इन घटनाओं की एफ0आई0आर दर्ज करने में हीला हवाली करती रहती है। अगर मामला उच्चअधिकारियों तक पहुॅच जाता है तो एफ0आई0आर दर्ज होती है। नही ंतो मामले लेन देन करके ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है। यहीं से अपराध की बुनियाद शुरू हो जाती है अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते है। पुलिस अगर शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करे तो काफी हद तक अपराध को रोका जा सकता है। परन्तु ऐसा पुलिस किसी भी कीमत में करने को तैयार नहीं होती है। भाजपा सरकार में पुलिस में भी भाजपा के नेताओं की नहीं सुनी जाती है। भाजपा विधायकों का आलम यह की उनके जनता दरबार में कोई पीड़ित या फिर कोई गम्भीर प्रकरण आता है और अगर विधायक सम्बन्धित विभाग को फोन करके मामले से अवगत कराता है तो फोन पर तो आश्वासन दे दिया जाता है कि काम हो जायेगा लेकिन जनता जब सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के पास जाती है तो उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है। यहीं नहीं आलम तो यहा तक है थानेदार अब अपने पुलिस कप्तान की भी नहीं सुन रहे है।

क्या कहते है पुलिस कप्तान


जब जिले में बढ़ रहे अपराध के बारे में पुलिस कप्तान शिवहिर मिणा से बात की गई तो उन्होंने कहा की सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करे। और उन पर नजर रखे। अपराध को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। अपराध को रोकने के लिए पुलिस रात्रि में गस्त करेंगी।

07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान

07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं नियमित टीकाकरण पर जिला स्तरीय अधिकारियों स्वयंसेवी संगठन पत्रकार बन्धु रोटेरियन आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों यूनीसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कोर प्रशासनिक अधिकारी डिफेन्स के पदाधिकारियों के साथ अन्तर विभागीय समन्वय हेतु अभिमुखीकरण कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी।अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में भारत सरकार द्वारा महत्वकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इन्द्रधनुष जनपद में 07 अक्टूबर से विशेष टीकाकरण अभियान के रूप में प्रारम्भ किया जा रहा है। जो निरन्तर माह जनवरी 2018 तक संचालित रहेगा। इसमें राष्ट्र, देश-प्रदेश एवं जनपद की भौतिक, समाजिक, आर्थिक विकास के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत पूर्ण करना है। इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का सहयोग  अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग की भूमिका समुदाय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभियान से पूर्व प्रत्येक दशा में हैंड काउन्ट सर्वे द्वारा घर-घर जाकर आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पूर्ण कर लिया जाये। सर्वे में किसी प्रकार का गतिरोध न आये इसके लिए सर्पोटिंग, सुपरविजन एवं मानीटरिंग अति आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक, सफाईकर्मी, ग्राम प्रधान एवं स्वयंसेवी संगठन का सहयोग लिया जाये। कम्युनिकेशन प्लान को धरातल पर जाकर पूर्ण किया जाये। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान से पूर्व सुनिश्चित की जाये। बुलावा पर्ची लाभार्थी तक सुनिश्चित की जाये। टीकाकरण की गुणवत्ता हेतु जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड लाभार्थी को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्येक 09 जानलेवा बीमारी के लाभ पर प्रकाश डाला जाये। जनपद के मिर्जापुर, कलांन एवं जलालाबाद क्षेत्र हाई रिस्क पर हैं इन पर कडी़ नजर रखी जाये। प्रत्येक दिन क्षेत्र में टीकाकरण कार्यवाही का विवरण मुख्यालय पर भेजा जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं उत्तर दायी होंगे। आज बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन बाधित किया गया। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार भटनागर ने किया।इस अवसर पर डा0 लक्ष्मन सिंह, डा0 संजय अग्रवाल, डा0 नरेश पाल, डा0 हिकमतुल्ला, डा0 दीपा सक्सेना, यूनीसेफ से हुदा जहरा, डी0पी0एम0 के0के0 शर्मा, डा0 वी0के0 मिश्रा0 डा0 रमाकान्त, डी0एम0सी0 रंजन श्रीवास्तव, रोटेरियन अजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।