मोहम्मदी में फिर देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। 26 सितंबर को श्री रामचंद्र जी की बारात और मोहर्रम की पाचवी का जुलूस संपन्न होने है जिसमें दोनों जुलूसों के मार्ग लगभग एक ही थे इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली मोहम्मदी में मेला कमेटी और मोहर्रम कमेटी के मुख्य लोगों के साथ नगर के संभ्रांत लोगों की की बैठक बुलाई जिसमें मेला कमेटी की ओर से अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला और मेला प्रभारी कन्हैया कुशवाहा मोहर्रम कमेटी की ओर से कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी मौलाना हैदर हुसैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे मोहर्रम कमेटी की ओर से अलम का जुलूस निर्धारित समय से 3 घंटा पूर्व यानी 2:00 बजे दिन में बाजार खुद इमामबाड़े से निकाला जाएगा जो 9:30 तक समाप्त हो जाएगा वही मेला कमेटी की ओर से श्री रामचंद्र जी की बारात मेला मैदान से 9:00 बजे निकाली जाएगी उपस्थित सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यही मोहम्मदी की गंगा जमुनी तहजीब की विरासत है ईश्वर एक है मानने का तरीका अलग अलग है इस कमेटी बैठक में प्रमुख रूप से कस्बा इंचार्ज जे पी यादव व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी ,मनोज गुप्ता, दीपक अग्निहोत्री ,विजय राठोर, मोहम्मद हसन नकवी एडवोकेट, आलिम रजा, इब्बन जैदी , मोहम्मद हसन ,इमरान अली जमीर हसन अफजल जैदी मो, विमल सिह मो ,इलियास रानू जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र