Translate

Monday, August 21, 2017

ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया

ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया

आगरा । थाना बरहन के ग्राम पंचायत सुजानपुर के राजस्व ग्राम चमरौलl में माननीय सांसद जी के प्रतिनिधि श्री टीकमसिंह तोमर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने लोगों की समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं को समाधान के लिए अनुशासन दिया बहुत जल्द ही आप लोगों की समस्याओं का समाधान होगा इसके पश्चात ही भाजपा कार्यकर्ताओं प्रधान सचिव एवं सफाई कर्मी एवं अन्य ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

पत्नी ने घर में तो पति ने चंदवार के जंगल में पेड़ से लटक कर दी जान

फ़िरोज़ाबाद।। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र तिवारी गड़ी निवासी एक 30 वर्षीय युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर वह चंदवार के जंगल में पहुँच गया और पेड़ से लटक कर जान दे दी और पत्नी ने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों की चार बेटियां हैं। ये जानकारी बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र थानाध्यक्ष अमोल शर्मा ने दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, August 20, 2017

दो पक्षों में हुआ झगड़ा ,मौके पर पहुंची 100 नंबर

दो पक्षों में हुआ झगड़ा ,मौके पर पहुंची 100 नंबर

आगरा।। सिकंदरा के.के नगर शिवाकुँज गली न. 7 में  दो पक्षों में झगडा  हो गया जिसकी सूचना पर पुलिस की  पी.आर.वी 17,18,27,29, 11 नंबर और थाना सिकंदरा पुलिस पहुँची । प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा पुत्री दुलीचन्द शर्मा की शादी 13 जुलाई 2016 को पवन पुत्र रामशंकर निवासी पवन बिहार फाउन्ड्री नगर टेढ़ी बगिया से हुयी थी लड़की के ससुराल पक्ष के लोग आये दिन लड़की के साथ मारपीट करते थे जिससे तंग आकर लड़की आपने मायके में आ गयी आज लड़का पक्ष के लोग एक वेगनार स.UP80 EA 6264 से आये और लड़की और उसके भाई माँ ओर बहिन और बाप के साथ मारपीट कर दी और  लड़की का पति फाँसी लगाने लगा  जिसकी सूचना लड़की की बहिन ने 100 पर फोन कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस को ससुराल पक्ष के लोग भाग गये दोनो पक्षों को पुलिस थाने ले गयी पीडिता का कहना है कि  उसका पति और सास ससुर और ननद  फुफीया सास ने लड़की को जान से मारने का प्रयास किया और देवर विपिन और अमन हरिओम श्रीओम सनी कुलदीप आदि लोगों ने लड़की के साथ मार पीट की  है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार
पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर गेट नबंर दो पर धरना प्रर्दशन

हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर गेट नबंर दो पर धरना प्रर्दशन

आगरा ।। जनपद की दीवानी पर हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर गेट नबंर दो पर धरना प्रर्दशन करते हुये संघर्ष समिति के सचिव अरूण सोलंकी ,मीडिया प्रभारी मनीष सिंह ,आर.के.ऱाघव,राजेन्द्रं कर्दम,बिजेन्द्र राठौर,अचल शर्मा,आदि मौजूद थे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी प्रधान

बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी प्रधान

आगरा।। बरहन  ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक मे उपस्थित ग्राम प्रधानों ने अपने अपने  विचार  रखे व् ग्राम प्रधानों ने एक स्वर मे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए  बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी है ,उपस्थित रहे धर्मध्वज प्रधान न बेल, प्रोमद दिवाकर न• बरी, विजय सिंह बघेल प्रधान बरहन, भागीरथ प्रधान इशेपुर, रामू प्रधान चूहरपुर , निरोत्तम सिंह कुशवाह प्रधान  सराय जय राम , शैलेंद्र कुमार प्रधान सेवरा , कृष्ण वीर त्यागी प्रधान मौसनाबाद , प्रेमपाल सिंह कुशवाह प्रधान कुरगवां , रामकिशन प्रधान न• स्वरुप ,व् अमित शाह बीडीसी ,अंकित कुमार बीडीसी , बीरेंद्र कुमार बीडीसी , चरणसिंह ,  ओमप्रकाश तिवारी , भारत यादव , किशन यादव , मुख्तियार अली , छदामी कुशवाह , मुकेश पहलवान, सूरजभान, गुड्डन त्यागी, आदि। समति के संयोजक दिनेश यादव ने कहा की अगली बैठक 27,08,2017 दिन रविवार  को होगी जिसमें पूर्व प्रधान , बीडीसी सदस्य ,जिलापंचायत सदस्य ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य ,की बैठक बुलाई गयी है समय दोपहर 12 बजे शुरू होगी ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

कार्य करते हुये ऊपर से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी

कार्य करते हुये ऊपर से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी

आगरा। थाना सिकंदरा के रुनकता चौकी के पास फेक्टरी का निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक वहां कार्य कर रहे मजदूर जो की काफी ऊपर बताया जा रहा है वहां से नीचे की ओर गिर गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी मौके पर पहुची PRV 19

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिए पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं की सूची बनाने के निर्देश

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिए पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं की सूची बनाने के निर्देश

फिरोजाबाद।।पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दुकानों और हथठेलों पर कार्रवाई के बाद अब थोक की दुकानें निशाने पर हैं। थोक दुकानों की सूची तैयार कराई जा रही है, जिन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस के बाद भी पॉलीथिन की बिक्री होती पाई जाने पर सील करने की कार्रवाई होगी।हाईकोर्ट ने पॉलीथिन के चलन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व में भी पॉलीथिन विक्रेताओं के यहां छापेमार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से इनकी फिर से बिक्री होने लगी है। नगर आयुक्त कमलेश कुमार ने टीम बनाते हुए छापामार कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में दुकानों और हथठेल वालों से पॉलीथिन जब्त की जा चुकी है। अब निगम के निशाने पर पॉलीथिन के थोक विक्रेता हैं। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। अब तक करीब आधा दर्जन थोक विक्रेताओं का ब्यौरा निगम ने जुटा लिया है, जिन्हें जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। नगर आयुक्त कमलेश कुमार का कहना है कि नोटिस के बाद भी अगर कोई पॉलीथिन बिक्री अथवा स्टॉक में रखता है तो दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। यह है हाईकोर्ट का आदेश शासन के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट की गाइड लाइन जारी की है। इसमें कहा गया है प्लास्टिक कैरीबैग, कप-प्लेट, ग्लास आदि के फुटकर विक्रेताओं की सूची तैयार करते हुए इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इनकी बिक्री करने वालों को नोटिस जारी किए जाएं। आदेश का अनुपालन न करने की स्थिति में उत्पादक, थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेताओं की दुकानों को नगर आयुक्त स्वयं जाकर सील करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने नमामि गंगे जाग्रति होम गार्ड मोटर साईकिल रैली को किया हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने नमामि गंगे जाग्रति होम गार्ड मोटर साईकिल रैली को किया हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया

फिरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबद में 20 अगस्त को जिला मुख्यालय दवरई से जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने नमामि गंगे जाग्रति होम गार्ड मोटर साईकिल रैली को किया हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया जिला मुख्यालय स कोटला चुंगीे के हाईवे होते हुए तिलक इण्टर कालेज पर समाप्त हुई। जिसमें जिले के सभी होमगार्डो ने भड़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा मंडल अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फिरोजाबाद

सांसद महेश गिरी के हस्तक्षेप के कोंडली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति बेहतर

सांसद महेश गिरी के हस्तक्षेप के कोंडली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति बेहतर



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । कोंडली स्थित 45MGD का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पिछले कई सालों से स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। वहाँ से आने वाली बदबू व वायु प्रदूषण था। स्थानीय निवासियों व आर. डब्लू ए. पदाधिकारियो ने हस्ताक्षरित पत्र द्वारा स्थानीय सांसद को हस्तक्षेप हेतु निवेदन किया। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने बताया कि पहले इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को वर्ष 2013 में आरम्भ किया गया था। पर सही प्रकार से रखरखाव व व्यवस्थित न होने के कारण आसपास के लगभग 3000 परिवार इससे प्रभावित हो रहे थे। इस विषय को उन्होंने गंभीरता ले लिया गया व तुरंत दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ कई बैठके की गई। सांसद ने प्लांट में रोज कीचड़ उठाने ओर अधिक मात्रा में पेड़ लगाने के साथ साथ अन्य तरह से भी बदबू व प्रदूषण पर रोक लगाने की योजना बनाने का निवेदन अधिकारियों से किया। दिल्ली जल बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए संबंधित अधिकारियों को इसके हेतु तुरंत कारवाही करने के निर्देश दिए। सांसद महेश गिरी ने बताया कि अब इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति पहले से कही अधिक बेहतर है। काफी हद तक इससे निकलने वाली बदबू व प्रदूषण पर नियंत्रण पा लिया गया है व आगे भी इसके लिए कार्य किया जा रहा है। महेश गिरी ने कहा कि इस प्लांट में पिछले 6 माह से हज़ारो पेड़ पौधे लगाए गए है जिससे बदबू को नियंत्रित किया जा सके। आधुनिक मशीनों से अब प्लांट में नियमित  ग्रिड की सफाई की जा रही है। स्लज हैंडलिंग जोन को काफी सुधार किया गया है व टाइल्स लगाई जा चुकी है। सांसद ने अब वह बदबू रोकने की आधुनिक मशीनों  को लगाने की भी मांग की है। सांसद ने इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की वर्तमान स्थिति की लिए जल बोर्ड अधिकारियों को धन्यबाद दिया है व कहा कि में आशा करता हूं कि जल्द ही इससे निकलने वाली बदबू व प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया जाएगा जिससे स्थानीय निवासियों को सुंदर वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया ।। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा जनपद देवरिया में हो रही मोटरसाइकिल चोरी लूट को देखते हुए ।जिले में एक टीम गठित किया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षकए  क्षेत्राधिकारी नगर संदीप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नितीश कुमार श्रीवास्तव मय हमराही कर्मचारीगण के साथ क्षेत्र भ्रमण पर कसया ओवर ब्रिज पर पहुंचे वहा पर पहले से प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना मय हमराही कर्मचारीगण के साथ मौजूद थे, जो आपस में वाहन चोरी के सम्बन्ध मे विचार विमर्श के दौरान ही मुखबिर की सूचना मिली कि चार सक्रिय चोर जो दो पहिया व चार पहिया वाहन को चोरी करके बिहार ले जाकर बेचते हैं। आज उदयपुरा के बगीचे में दो पहिया वाहन लाकर बिहार बेचने के लिए ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर पूरी टीम को तीन भागों में बाटते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान पर एकबारगी दविश दी गयी, जहां पर 06 मोटरसाइकिल व 04 व्यक्ति दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा 02 मौके से फरार हो गये। नाम पता पूछने पर अपना नाम सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र रमाकान्त पाण्डेयए निवासी रामनाथ देवरियाए थाना कोतवालीए जनपद देवरियाए ,सोहन सैनी पुत्र जवाहर लाल मालीए निवासी दरैलाए थाना गुठनीए जनपद सिवानए बिहार बताये। वाहनों का पेपर मांगा तो दिखाने में असमर्थता जाहिर किये। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि उक्त सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैंए जिसे हमलोग बेचने हेतु बिहार ले जाने वाले थे और यह भी बताये कि हमलोग दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी कर बिहार में ले जा कर बेच देते हैं तथा 9/10.08.2017 की रात्रि में आनन्द नगर मुसहरी रोडए थाना रामपुर कारखाना से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन नं0 यूपी 52 डब्लू.0791 तथा 13/14.08.2017 की रात्रि में विशुनपुरा गांव से सिल्वर रंग की बोलेरो वाहन नं0 यूपी 52 एए.4269 को चोरी कर बिहार में ले जाकर बेच दिये तथा मिले रूपये आपस में हमलोग बांट लिये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली मंे मु0अ0सं0 611/2017 धारा 41/411/414/467/468/471  में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों जेल भेज दिया गया ।