Translate

Sunday, August 20, 2017

उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटना होने पर संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिले

उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटना होने पर संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिले

फ़िरोज़ाबाद-जसराना के मौहल्ला कूंचा निवासी संजू वर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा हरिद्वार दवा लेने के लिए बुधवार सायं पत्नी पूनम, बेटे श्याम के साथ अपनी बहन अनीता के यहाँ मथुरा पहुँच गए। मथुरा से आज बहन अनीता, बहनोई विजय वर्मा एवं भांजी तन्नू एवं गौरी के साथ कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए सवार हो गए। जैसे ही ट्रेन से चलकर मुजफ्फरनगर के खतौली के पास पहुँचे, तभी तेज आवाज के साथ सभी एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे, ट्रेन में चीखपुकार मच गयी। वहीँ जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उसमे संजू भी परिवार सहित शामिल थे। मामूली रूप से घायल संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिल गए। पर बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए, बहन को भी चोटें आई हैं। भाई राजू वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया उसका भाई संजू व् उसकी पत्नी पूनम, बेटा एवं भांजियां सुरक्षित हैं बहनोई व् बहन को चोटें आई हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिल जमा करने के बजाए दी जाती है सायबर कैफे पर जाने की सलाह

बिल जमा करने के बजाए दी जाती है सायबर कैफे पर जाने की सलाह

फिरोजाबाद।जनपद में वरिष्ठ आलाअधिकारियों के कमरों से चंद कदम की दूरी पर बिजली दफ्तर में मनमानी हावी है। कर्मचारी देहात से आने वाले उपभोक्ताओं के बिल जमा करने के बजाए उन्हें सायबर कैफे पर जाने की कहते हैं तो बिजली जाने के नाम पर कंप्यूटर बंद कर दिए जाते हैं। शनिवार को बिल जमा करने पहुंचे एक उपभोक्ता ने इस मामले की शिकायत सीधे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से कर दी। मंत्री के यहां से अफसरों की घंटी बजाई गई। इसके बाद एमडी दफ्तर से फीरोजाबाद मे फोन घनघनाना शुरू हो गए। इससे विभाग में खलबली मच गई। बाद में अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारी को बुलाकर फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी।बताते चले कि मामला शनिवार सुबह का है। उसायनी निवासी शिवधृष्टि रावत अपने पिता के साथ में बिल जमा करने लेबर कॉलोनी स्थित बिजली दफ्तर पर पहुंचे। यहां पर वह लाइन में लग गए। काफी देर बाद उनका नंबर आया तो कर्मचारी गप्पें मारने लगे। इस दौरान लाइन को छोड़ कर कर्मचारियों ने अंदर से बिल जमा करना शुरू कर दिया। साढ़े 11 बजे करीब कर्मचारी ने कह दिया कि बिजली चली गई है अब कंप्यूटर बंद हो गए हैं। इस पर जब उपभोक्ता ने कहा कि पंखे चल रहे हैं तो कंप्यूटर क्यों नहीं चल रहे हैं। उन्होंने कहा 6939 रुपये का बिल है। इतने रुपये लेकर कहां जाएंगे। दो घंटे खड़े-खड़े हो गए तो कर्मचारी ने कहा ज्यादा जल्दी है तो सायबर कैफे पर चले जाओ। पिता को परेशान देख शिवधृष्टि रावत ने ऊर्जा मंत्री का फोन मिला कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वह अभी बात करते हैं। इसके बाद में शिव के मोबाइल पर ऊर्जा मंत्री के दफ्तर से फोन आया। कुछ देर बाद एमडी दफ्तर से फोन आया तथा शिव से पूरे मामले की जानकारी लेकर फीरोजाबाद के विद्युत अधिकारियों को फोन किया। वही मामला  जब ऊर्जा मंत्री तक पहुंचने से विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में अधिकारी उपभोक्ता की जानकारी में जुट गए और उपभोक्ता को बुलाकर उन्होंने पूरी बात समझी। इसके बाद में संबंधित कर्मचारी को बुलाकर अधीक्षण अभियंता बीके गुप्ता ने डांट लगाते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*** अधिकारियों से शिकायत करने का किया था प्रयास ****

कर्मचारियों की मनमानी की एक वजह यह भी है विभागीय अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं। जबकि अधिशासी अभियंता देहात का भी कार्यालय यहीं पर स्थित है। अगर अधिकारी उपभोक्ताओं की लंबी लाइन देख बिल जमा होने में देरी की वजह जानने का प्रयास करते तो शायद उपभोक्ताओं को इतनी परेशानी नहीं होती।उपभोक्ता का कहना है ऊर्जा मंत्री को फोन मिलाने से पूर्व उसने अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया। दफ्तर के बाहर नौ से 12 बजे तक जनता से मिलने का बोर्ड होने पर भी अधिकारियों ने मिलने से इन्कार करते हुए कहा कि कुछ देर बाद बात करेंगे।अफसरों के सामने धूप में पसीना-पसीना होते उपभोक्ता  बिजली दफ्तर में उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए धूप में खड़ा होना पड़ता है। एक तरफ सब स्टेशनों पर टिनशैड पड़े हुए हैं, लेकिन जहां पर अधिकारी बैठते हैं  वहां पर बिल काउंटर पर कोई टिनशेड नहीं है। तपती धूप में कई बार उपभोक्ताओं को चक्कर भी आ जाते हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील हरकतें करने वाले रोमियो को दबोचा

पुलिस ने फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील हरकतें करने वाले रोमियो को दबोचा

फ़िरोज़ाबाद । टूंडला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो दल ने एक लड़की की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील हरकतें करने वाले रोमियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला टूंडला थाने के ओईएफ फैक्ट्री का है जहां पर पड़ोस के ही एक लड़के को गिरफ्तार किया है लड़का ओईएफ कॉलोनी की पड़ोस की ही लडक़ी की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फ़ोटो और मैसेज भेजता था जिसकी जानकारी होने पर लड़की ने फरवरी में मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी आज रात तड़के रोमियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बारिश के लिए तप पर बैठी 95 वर्षीय महिला

बारिश के लिए तप पर बैठी 95 वर्षीय महिला

आगरा ।। नाई की सराय के जंगल मे बारिश के लिए तप पर बैठी 95 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी। आज सुबह हल्की वारिश होने के बाबजूद भी उन्होंने नही छोड़ा तपना लोगो ने सारी रात भजन कीर्तन गाकर इन्द्रदेव को खुश किया जा रहा है गाँव के कापी लोग भजन कीर्तन कर रहे है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

सिंथेटिक दूध के मामले में लखनऊ लैब में पास हुए सैम्पल, कोलकाता लैब में सारे सैम्पल फेल

सिंथेटिक दूध के मामले में लखनऊ लैब में पास हुए सैम्पल, कोलकाता  लैब में सारे  सैम्पल फेल

आगरा । बरहन कुम्हरेलिया सिंथेटिक दूध के  मामला में विनीत कुमार सहायक खाद्द आयुक्त ने सिंथेटिक दूध पकड़ा था जिस पर कार्यवाई के बाद विनीत कुमार पर लगे थे कई आरोप परन्तु सभी आरोपो को कोलकाता की लैब ने खारिज कर दिया किन्तु लखनऊ लैब में पास हुए सैम्पल पर शक होने के कारण दोबारा जांच कोलकाता  लैब में  भेजी गई जहाँ सारे  सैम्पल फेल हो गए वही सैम्पलों में कोलकाता लेब की रिपोर्ट में यूरिया डिटरजेंट भी पाया गया जिसकी शासन से लखनऊ लैब और आरोप लगाने वालों की जांच की मांग की ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

Saturday, August 19, 2017

डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मासूम की मौत

डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मासूम की मौत

आगरा।। थाना एत्मादौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित चाहक चाइल्ड केयर सेंटर का मामला जहाँ दो दिन पूर्व ग़लत इंजेक्शन की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गयी परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पर लापरवाही के कारण दो दिन पूर्व ग़लत इंजेक्शन की वजह से मासूम बच्चे की मौत हुई क्योंकि 8 क्लास फेल डॉक्टरों के कंपाउंडर ग़लत इंजेक्शन लगते है तथा साथ ही हॉस्पिटल के अंदर आईसीयू में स्टाफ़ सोता है व मोबाइल पे गाने सुनने में मस्त रहता है उसे मरीजो से कोई लेना देना नही और न ही मरीजों पे गम्भीरता से ध्यान दिया जाता है। बताते चले गम्भीर तत्व यह है कि यमुना पार तमाम फ़र्ज़ी हॉस्पिटल खुले है जिनका कोई मानक है या नहीं परन्तु यमुना पार का एरिया हॉस्पिटल देख कर मेडिकल हब में तबदील लगता है जहाँ डॉक्टरों की लापरवाही के कर रोज जाने जाती है जिसे स्वस्थ्य विभाग के बड़े आला अधिकारियों पे कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है कि बिन मानक के इतने हॉस्पिटल ? साथ ही हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही ,आख़िर कब जागेंगे शहर के सीएमओ साहब ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार

आगरा । जनपद के  थाना एत्माद्दौला इलाके में झरना नाले के जंगल में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ ।पुलिस द्वारा बताया गया कि यह बदमाश बीते दिनों सिपाही हत्या के मामले में चल रहा था फरार मुठभेड़ के दौरान आगरा पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Friday, August 18, 2017

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा

आगरा।।जनपद के  कलेक्ट्रेट कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर, मेरठ कमिश्नर की कार्यवाई से  खफा है कर्मचारी, मेरठ कमिश्नर ने 5 कर्मचारियों के खिलाफ कराई थी एफआईआर, उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा, कर्मचारी संघ ने शासनादेश 19/7/2005 का दिया हवाला, कर्मचारी बोले नही हो सकती सीधी एफआईआर, पूरे प्रदेश भर में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

भारी पड़ा मजिस्ट्रेट की टेबल ठोकना

भारी पड़ा मजिस्ट्रेट की टेबल ठोकना

आगरा ।। एएसआई की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में बुलाये गए थे दो पक्ष जिसमे एक पक्ष ने अपनी दबंगई दिखाते हुए मजिस्ट्रेट की टेबलेट ठोकना शुरू कर दिया अभद्रता देखते हुये मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुला धारा 151 में युवक का चालान कराया उसके बाद माफीनामे के साथ 5 लाख के मुचलका पर जमानत दी गयी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

71 वीं वर्षगांठ जिले भर में धूमधाम से मनाई गई

71 वीं वर्षगांठ जिले भर में धूमधाम से मनाई गई

फिरोजाबाद।।देश की आजादी की 71 वीं वर्षगांठ जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। पूर्व संध्या से सरकारी कार्यालयों में रोशनी की गई और अगले दिन सुबह ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया। सरकार के आदेश पर मदरसों में भी तिरंगा फहराया गया और आजादी के तराने सुनाए गए। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला मुख्यालय एवं शहीद स्मारक पर तिरंगा फहराते हुए आजादी का संदेश दिया। इसके बाद जिले भर के सरकारी, गैर सरकारी और शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।शहीद स्मारक पर सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान, वीर अब्दुल हमीद, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, रानी लक्ष्मीबाई , रविंद्रनाथ टैगोर आदि देश भक्तों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम की अनमोल धरोहर बताते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी देश में फैली रूढिवादी बेड़ियां हमें आगे नहीं बढ़ने दे रही। इसलिए हम सबको यह बेड़ियां तोड़ते हुए देश को तरक्की की राह पर ले जाना है। कार्यक्रम के दौरान एडीएम उदय सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज तिवारी सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने रसूलपुर स्थित शहीद चौक पर तिरंगा फहराते हुए स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम का संयोजन मो. हनीफ खाकसार ने किया। पुलिस लाइन में एसएसपी अजय कुमार पांडे ने ध्वजारोहण कर विभागीय कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर एडीजी अजय आनंद द्वारा क्राइम ब्रांच टीम को प्रशंसा चिन्ह से अलंकृत किए जाने पर एसएसपी ने एसआइ शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल आशीष शुक्ला, राहुल यादव, अरूण कुमार, दिनेश कुमार को सम्मानित किया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शपथ भी दिलाई।

** स्कूल कॉलेजों में लहराया तिरंगा **

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ उन्मीत अरोरा ने किया। इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संयोजन डॉ.रूमा चटर्जी ने तथा संचालन डॉ माधवी सिंह ने किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र