Translate
Thursday, August 17, 2017
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड खुदागंज के परिसर में सम्पन्न हुआ
इण्डिया टीम से चयनित हुए उत्तर प्रदेश से चार खिलाड़ियों ने झटके चार पदक
इण्डिया टीम से चयनित हुए उत्तर प्रदेश से चार खिलाड़ियों ने झटके चार पदक
पार्टी की सदस्यता दिलाने का अभियान चलायेगी काॅग्रेस
पार्टी की सदस्यता दिलाने का अभियान चलायेगी काॅग्रेस
कस्बे में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक , स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प
कस्बे में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक , स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प
डाक विभाग नही दे रहा ध्यान लैटर वॉक्स पर लैटर वॉक्स में पड़े रहते है लैटर नही आता कोई वॉक्स को विभाग का कर्मचारी देखने भी।
डाक विभाग नही दे रहा ध्यान लैटर वॉक्स पर लैटर वॉक्स में पड़े रहते है लैटर नही आता कोई
वॉक्स को विभाग का कर्मचारी देखने भी।
फ़िरोज़ाबाद ।।एक समय था जब डाक विभाग द्वारा लगाये गए ये लेटर वॉक्स पूरे देश ही नही बल्कि विदेशों तक चिट्ठी पहुचाने का जरिया हुआ करते थे लोग अपनो तक अपना संदेश भेजने के लिए अपना पत्र इस लेटर बॉक्स में डाल देते थे मगर आज कुछ पोस्ट मैनो की लापरवाही अथवा कोरियर सेवा ने इन लेटर बोक्सो को केवल शोपीस बनाकर रख दिया है क्यों कि अगर कोई इसमे पत्र डाल भी आये तो उसे कोई उसमे से निकलेगा भी या नही इसकी कोई गारन्टी नही और जहाँ भेजा है वहाँ पहुँचने की तो दूर की बात है अगर ऐसी ही लापरवाही विभाग करता रहा तो ये बॉक्स ऐसे ही टंगे हुए लुप्त होते जायेंगे ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
स्वतंत्रता दिवस पर सेकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने रोड शो कर आजादी का जश्न मनाया।
स्वतंत्रता दिवस पर सेकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने रोड शो कर आजादी का जश्न मनाया।
फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर सेकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने बाइको से रोड शो किया जिसमें हर युवा वर्ग के लोग के हाथो में तिरंगा लिए हुए थे हर युवा जोर जोर से नारा लगा रहा था हिंदुस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान जिन्दाबाद इस उत्सहा को लोगो से देखा नही गया और हर समाज के लोग इस बाइक रोड शो में शामिल होते चले गए और जगह जगह इस रैली का व्यपारियो ने स्वागत किया ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्राइम ब्रान्च टीम को किया अलंकृत
क्राइम ब्रान्च टीम को किया अलंकृत
फिरोजाबाद।। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रदत्त कमाण्डेशन डिस्क (प्रशंसा चिन्ह) 2017 उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, आरक्षी आशीष शुक्ला, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी अरूण कुमार, आरक्षी दिनेश कुमार, क्राइम ब्रान्च, जनपद फिरोजाबाद को उनके द्वारा उल्लेखनीय एवं असाधारण कार्यो के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जौन, आगरा, उ0प्र0 श्री अजय आनन्द के द्वारा उपरोक्त क्राइम ब्रान्च टीम को अलंकृत किये जाने पर एवं जनपद फिरोजाबाद पुलिस का गौरव एवं मान बढ़ाने पर मेरे द्वारा टीम को भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य किये जाने पर उत्साहवर्धन किया जायेगा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तहसील में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता-दिवस
तहसील में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता-दिवस
एस.डी.एम ने किया झण्डा रोहण
फिरोजाबाद । शिकोहाबाद स्वन्त्रता-दिवस के उपलक्ष्य में आज तहसील में झण्डा रोहण संगम लाल यादव एस.डी.एम व्दारा करके स्वन्त्रता संग्राम सैनानियों को याद कर शहीद स्तम्भ पर एस.डी.एम.व तहसीदार व अन्य कर्मचारियों व्दारा फूल-माला अर्पित कर शहीदों को नमन किया !! तदोपरान्त सभागार में एक संगोष्टी का आयोजन संगम लाल यादव एस.डी.एम की अध्यक्षता में किया गया जिसमें वक्ताओं नें स्वन्त्रता दिलाने में क्रान्तकारियों के योगदान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के समापन पर अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में एस.डी.एम श्री यादव ने कहा कि आज भारत का 71 वा स्वतंत्रता दिवस है जो की हमारे लिए बहुत ही उत्साह और ख़ुशी की बात है। मैं आज के इस महान दिन में आप सभी लोगों को भारत के स्वतंत्रता दिवस के विषय में संक्षेप में कुछ बातें बताना चाहता हूँ। भारत को ब्रिटिश सरकार / हुकूमत से 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली थी यानि की पूर्ण स्वराज। इस वर्ष 2017 को हम भारतवासी, हमारे देश भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस आज मना रहे हैं। स्वतंत्रता और आजादी का मतलब होता है एक ऐसा वातावरण जहाँ किसी भी प्रकार का जोर व जबरदस्ती न हो और हर एक गरीब व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक़ हो स्वतंत्र रूप से मिले !! हमारे महान स्वतंत्रता सेनानीयों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया ताकि हमें वो जुल्म सहना न पड़े और हमारा देश भारत आगे बढ़ सके | इस अवसर पर एस.डी.एम ने यह भी कहा कि हम सब का दायित्व है कि गरीब पात्र व्यक्ति को केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें , हम जो भी सरकारी कार्य करते है उसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को मिले सके।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अवैध खनन और पुलिस पर फायरिंग करने वाले को पुलिस ने दबोचा
अवैध खनन और पुलिस पर फायरिंग करने वाले
को पुलिस ने दबोचा
फ़िरोज़ाबाद। टूंडला पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध खनन और पुलिस पर फायरिंग करने वाले को टूंडला में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने मय पुलिस फ़ोर्स के साथ दबोच । 2 महीने पूर्व पुलिस पर फायरिंग करने वाले और अवैध खनन के आरोपी को बीरी सिंह इंटर कॉलेज के पास से किया गिरफ्तार,मुकदमा अपराध संख्या 513/17 में वांछित था आरोपी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी प्रतियोगिता में सराय जयराम टीम विजय
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी प्रतियोगिता में सराय जयराम टीम विजय
आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर कस्बा बरहन के खेरा मोहल्ला में हर साल की भांति इस बरस भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई साथ ही साथ मटकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मटकी फोड़ने के लिए 4 टीमों ने हिस्सा लिया ग्वालटोली के रूप में श्री कृष्ण के भक्तों ने मटकी फोड़ माखन खाने की लीला को रखकर सबका मन मोह लिया और मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता में 4 टीमों में से सराय जयराम टीम विजय हुई जिनको पुरस्कार के रुप में 500रुपए और एक बाल्टी सप्रेम भेंट की गई।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)